Chhapra: अंजुमन-ए-अब्बासिया द्वारा ‘जश्ने 14 मासूमिन’ का आयोजन शनिवार को होगा. यह आयोजन हर साल अंजुमन-ए-अब्बासिया द्वारा नई बाज़ार स्थित इमामबाड़ा मे होता है. जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर मारूफ शायर व मौलाना तशरीफ ला रहे है. यह आयोजन शनिवार संध्या 8 बजे शुरू होगा.

जिसमे मौलाना शमीम हैदर साहब तिलावते कलामे पाक से महफ़िल का आगाज़ करेंगे. उसके बाद मौलाना ज़करिया रिज़वी गोपालपुरी साहब तकरीर करेंगे. सदारत आली जनाब मौलाना मासूम रज़ा करेंगे. उसके बाद बिजनौर से आए मौलाना अहमद रज़ा बिजनौरी नेज़ामत कर के सारे शायरों को रूबरू करवाएंगे.

0Shares

Chhapra: शहर के होटलों में काम कर रहे बाल मजदूरों को शुक्रवार को श्रम विभाग के द्वारा गठित धावा दल ने विमुक्त कराया. सारण के श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने बताया कि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निर्देश पर श्रम विभाग के धावा दल द्वारा शहर के श्रीनंदन पथ के कई रेस्टोरेंटो में कार्रवाई की गयी.

इसे भी पढ़ें: बालश्रम के विरुद्ध चलेगा अभियान, धावा दल करेगा जाँच

उन्होंने बताया कि श्रीनंदन पथ स्थित रेस्टोरेंट से एक बाल श्रमिक को कार्यरत पाकर विमुक्त कराया गया. विमुक्त बाल श्रमिक का उम्र लगभग 13 वर्ष है और वह परसौनी सीतामढ़ी का रहने वाला है. इसके बाद स्पाइसी विंडो फास्ट फूड में भी एक 13 साल के बाल मजदूर को कार्यरत पाते हुए विमुक्त कराया गया.

धावादल द्वारा इसके बाद हथुआ मार्केट से जूस स्टाल में कार्यरत बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया. वही चाय दुकान में भी एक बाल श्रमिक उम्र लगभग 12 वर्ष को कार्य करते हुए पाया और उसे विमुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि सभी विमुक्त वाल श्रमिकों को अग्रेतर कार्रवाई होने तक बालक गृह में आवासित कर दिया गया है.

धावादल में श्रम विभाग के सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी और कार्यालय कर्मी व नगर थाना के पुलिस बल शामिल थें.

इसे भी पढ़ें: सारण के प्लस 2 स्कूलों व कॉलेजों में शुरू हुआ एडमिशन, छात्राओं के लिए निःशुल्क नामांकन

उन्होंने बताया कि धावादल द्वारा करीब 50 प्रतिष्ठानों में भी बाल एवम किशोर श्रम के खिलाफ बिहार और स्टॉप चाइल्ड लेबर के पैम्पलेट चिपका कर जन जागरूकता अभियान चलाया एवम शपथपत्र भी करवाया गया.

आपको बता दें कि जिला टास्कफोर्स की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश देते हुए जन जागरण अभियान तथा बाल श्रम विमुक्ति प्रयास साथ साथ चलाने का आदेश दिया था. उनके द्वारा समाहरणालय परिसर से प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था.

इसे भी पढ़ें: छपरा शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विधायक ने निगम को दिए कई अहम निर्देश

0Shares

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने नगर निगम के नगर आयुक्त, उपायुक्त, अपर आयुक्त समेत तमाम अधिकारीयों के साथ बैठक करके शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया है. अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने शहर में सफाई काम में गति लाते हुए प्रतिदिन चिन्हित जगहों की सफाई का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक ने निगम अधिकारियों से पूछा कि नगर निगम में सभी अधिकारीयों के रिक्त पद भर जाने के बाद भी सफाई व्यवस्था मे सुधार क्यों नहीं हो रहा है. विधायक ने नगर आयुक्त से पूछा कि बरसात के पूर्व नालों के सफाई का क्या प्लान है.


इसपर अधिकारीयों ने विस्तार पूर्वक अपना प्लान बताया. जिसपर विधायक डॉ गुप्ता ने कुछ सुझाव भी दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दो में चरणबद्ध तरीकों से सफाई में सुधार लाने का निर्देश देते हुए कहा कि आजकल सोशल मिडिया से लेकर पत्राचार के माध्यम से ज्यादातर शिकायत सफाई पर आ रही है.

बैठक के दौरान अस्पताल के आसपास एवं मुख्य मार्केटों में भी सफाई का निर्देश दिया गया.इसके बाद विधायक ने हथुआ मार्केट में यूरिनल,एवं शौचालय के निर्माण के संबंध में भी जानकारी ली. जिसपर नगर निगम के अधिकारीयों ने इसे बहुत जल्दी ही 2 महीनों के अंदर पूरा करने की बात कही. विधायक ने कहा की हथुआ मार्केट में जल्द यूरिनल लगवाया जाय. आम जन को इसका लाभ मिले और एक बड़ी समस्या दूर हो .

0Shares

Chhapra: गर्मी में ट्रेनों में यात्रियों के भीड़ भाड़ को देखते हुए रेलवे ने छपरा जंक्शन के रास्ते दरभंगा से आनंदविहार के बीच नयी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 04026/04025 आनंद विहार दरभंगा स्पेशल ट्रेन दरभंगा-हाजीपुर-छपरा-गोरखनाथ के रास्ते आनंदविहार को चलायी जाएगी.


आनंदविहार विहार से यह ट्रेन 04026 बनकर 7, 11, एवम 14 जून को सुबह 11:30 में खुलकर अगले दिन सुबह 3:40 में छपरा पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में यह गाड़ी 04025 दरभंगा-आनंदविहार स्पेशल बनकर 8, 12 एवम 15 फरवरी को दरभंगा से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर शाम 5:55 बजे छपरा पहुंचेगी. फिर छपरा से प्रस्थान कर सिवान-गोरखपुर- लखनऊ होते हुए अगले दिन दोपहर 12:4 में आनन्द विहार पहुंचेगी.बइस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 1, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के 12 एवम 4 साधारण कोच होंगे. कुल मिलाकर इस गाड़ी में 22 डब्बे होंगे.


छपरा से कोलकाता के लिए विशेष गाड़ी

छपरा जंक्शन से होकर कोलकाता जाने के लिए एक विशेष गाड़ी चलाई जाएगी. यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर छपरा के रास्ते कोलकाता को चलेगी. इसके तहत गाड़ी संख्या 03131 कोलकाता गोरखपुर स्पेशल ट्रेन कोलकाता से 9 जून को रात 23:55 में प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5:30 बजे छपरा पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 03132 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 10 जून को रात 7: 05 में प्रस्थान कर रात 22:45 में छपरा होकर अगले दिन दोपहर 13:15 में कोलकाता पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 3कोच, शयनयान श्रेणी के 5, एवम साधारण श्रेणी के 7 कोच होंगे.

0Shares

Chhapra: ज़िले के विभिन्न प्लस टू स्कूलों व कॉलेजों में इंटर में एडमिशन शुरू हो गया है. शनिवार को विभिन्न प्लस 2 स्कूलों व कॉलेजों में एडमिसन के लिए 10 वीं पास छात्र- छात्राओं की भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान शहर के जिला स्कूल, गांधी हाई स्कूल राजेंद्र कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज समेत विभिन्न स्कूलों तथा कॉलेजों में इंटर में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही. 

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटर में नामांकन के लिए चयन सूची जारी कर दिया गया है. इस बार पूरे राज्य में कुल 12 लाख 80 हजार आवेदन नामंकन के लिए आएं हैं. इस बार इंटर 889 कॉलेज और स्कूल में 81 हजार 300 सीटे बढ़ाई गई है. छात्रों को बोर्ड ने ईमेल भेज कर कॉलेज आवंटन की जानकारी दी.  इन स्कूलों में 10 जून तक नामांकन होना है. साथ ही दूसरी सूची 19 जून को जारी होगी. 

वहीं छात्राओं के लिए एडमिशन फ्री में रखा गया है. वहीं अन्य के लिए विज्ञान कॉमर्स तथा कला क्षेत्र में अलग-अलग ऐडमिशन फी निर्धारित है. नामांकन के लिए छात्रों को ओएफएसएस के वेबसाइट से सीएएफ प्रिंटआउट कर संबंधित नामांकन पदाधारी से नामांकन आदेश लेकर एडमिशन कराना होगा.

इंटरमीडिएट कला में नामांकन फीस 2190 रुपये निर्धारित है, इंटरमीडिएट वाणिज्य में 2190 और इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में 2290 निर्धारित की गई है. साथ ही एससी-एसटी के छात्रों तथा सभी कोटी के छात्राओं का नामांकन निशुल्क किया जा रहा है. 

नामांकन में जरूरी दस्तावेज

एडमिशन के लिए छात्रों को दसवीं का अंक पत्र एवं प्रवेश पत्र का छाया प्रति, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र की मूल प्रति व प्रवजन प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ-साथ जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बालश्रम के विरुद्ध जन-जागरण अभियान, विमुक्ति एवं पर्यवेक्षण हेतु गठित जिला टाक्स फोर्स की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ट में संपन्न हुयी. 

बैठक करते जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन

 जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सर्वप्रथम छपरा नगर निगम क्षेत्र में आज से हीं बालश्रम उन्मूलन के विरुद्ध अभियान चलायी जाय. इस हेतु गठित धावा दल शहर के मुख्य मार्ग के दोनो तरफ की लगी दुकान की जाँच कर वहाँ कार्यरत बाल श्रमिकों को विमुक्त करायें तथा निर्धारित प्रावधान के अनुसार नियोजक को दण्डित करते हुए बालकों के पुनर्वास की व्यवस्था करायें.

इसे भी पढ़ें: मजदूरी कर रहे बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त

इसे भी पढ़ें: हादसों का केंद्र बनता जा रहा है मेथावलिया फोरलेन चौराहा

इसे भी पढ़ें: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर

जिलाधिकारी ने कहा कि पहले नगर निगम क्षेत्र को टारगेट किया जाय. प्रत्येक दिन एक-एक स्ट्रीट (पथ) को चुना जाय और कार्रवाई की जाय. कम से कम पचास दुकानों का सर्वेक्षण प्रति दिन किया जाय. कार्रवाई के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चलायी जाय. लोगों को यह बतायी जाय कि बाल श्रम प्रतिबंधित है और दोषी नियोजकों पर बीस हजार रूपया तक की आर्थिक दण्ड लगायी जा सकती है.

जिलाधिकारी ने कहा कि बालश्रम उन्मूलन एक सामाजिक अभियान होना चाहिए. इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. इस सम्बंध में नगर आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक को सूचित किया जा सकता है.

टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप महापौर नगर निगम, छपरा, नगर आयुक्त, नगर उपायुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, डीपीओ आईसीडीएस, देवेश नाथ दीक्षित, चाइल्ड लाईन के केन्द्रीय समन्वयक आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: बिहार: सभी सरकारी बैठकों में बोतल बंद पानी पर रोक

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी गोल्ड कप प्रतियोगिता के लिए सारण की टीम रवाना
बैठक के बाद जिलाधिकारी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बालश्रम उन्मूलन जनजागरूकता रथ को रवाना किया. इस रथ के माध्यम से 20 जून तक नगर निगम क्षेत्र सहित सभी नगर पंचायतों में बाल श्रम के विरूद्ध जन चेतना का संदेश दिया जाएगा.

जानकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

0Shares

Chhapra: शहर से सटे न्यू बायपास सड़क का मेथावलिया चौराहा इन दिनों हादसों का केंद्र बनता जा रहा है. चार दिशाओं से इस चौराहे पर आने वाले वाहनों में टकराव अब आम बात होने लगी है.जिसमे वाहनों की क्षति के साथ साथ लोगो की मौत भी हो जा रही है. छपरा बायपास और छपरा मढ़ौरा मुख्य पथ के बीच बने इस चौराहे पर किसी सड़क मार्ग पर दिशा निर्देश नही लगा है, जिससे वाहन चालकों को यह पता चले कि आगे चौराहा है. जिससे वह सतर्क हो जाये और सावधानी पूर्वक इस चौराहे को पार कर सकें.

इसे भी पढ़ें:सारण: सड़क पर मई में दिखा रफ़्तार का कहर, दुर्घटनाओं में गयी 44 लोगो की जान

इसे भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल लोगों की करें मदद, बनाया Video तो मामला होगा दर्ज

जिला प्रशासन द्वारा कुछ दिनों पूर्व शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस पिकेट बनाकर वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोका जा था जिससे उस दौरान दुर्घटना नही हो रही थी. लेकिन इस सड़क पर पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के बाद से यहां दुर्घटनाओं का तांता लगा हुआ है.

एक माह के अंतराल में अब तक इस चौराहे पर एक दर्जन से अधिक बड़े वाहनों की आपस मे टक्कर हो चुकी है. वही एक दर्जन से अधिक समान लदे बड़े वाहन अनियंत्रित होकर पलट चुके है. जिससे समान और वाहन दोनों की क्षति हुई है. लेकिन जिला प्रशासन पूरी तरह अनभिज्ञ है.

विगत दिनों मेथावलिया चौराहे पर दो बड़ी घटनाएं हुई. जिनमे एक पिकअप वैन पर सवार ऑर्केस्ट्रा पार्टी की गाड़ी टकराव के बाद पलट गई जिसमें कई लोग घायल हो गए. वही हाल ही में ईद की पूर्व संध्या दो ट्रकों की आपस मे टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लग जाने से ट्रक के अंदर जलने से खलासी की मौत हो गयी.वही दूसरी ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

छपरा मढ़ौरा पथ और न्यू बायपास सड़क पर दोनों ही तरफ से तेज गति से वाहन आती है. छपरा मढौरा-मशरख सड़क पर पूरे दिन सवारी बसों का परिचालन होता है तो वही बायपास सड़क पर सवारी और ट्रक का परिचालन होता है. प्रतिदिन चलने वाले वाहन के चालक को इस चौराहे के पता है, लेकिन अंजान और लंबी दूरी वाले वाहन चालक इस चौराहे पर तेजी से आते है और दुर्घटना का शिकार हो जा रहे है.

सबसे ज़्यादा दुर्घटना रात के समय हो रही है जब गाड़ी की स्पीड ज्यादा होती है और अचानक इस चौराहे को पार करने के दौरान वाहन चालक या तो टक्कर मार देते है या फिर अनियंत्रित होकर पलट जाते है. समय रहते अगर जिला प्रशासन द्वारा अगर इस चैराहे के चारो सड़क पर दिशा सूचक बोर्ड या फिर अन्य निर्देश का बोर्ड नही लगाता है तो निश्चित तौर पर कोई बड़ी घटनाएं घट सकती है.

0Shares

यूपी: सड़क हादसे के बाद घायल की मदद ना करके उनकी विडियो बनाने वाले लोगों पर अब कार्रवाई होगी. मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस तरह की घटनाओं को देखते हुए अब यूपी के गौमतबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लोगों पर मामला दर्ज करने की तैयारी की है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस सीसीटीवी की मदद से ऐसे वाहन चालकों की पहचान करेगी और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगी.

सड़क हादसों में ज्यादातर मामलों में घायल की मौत समय पर इलाज न होने के कारण होती है. अधिकारियों के मुताबिक हादसा होने पर वहां मौजूद लोग तमाशबीन खड़े घायल को देखते रहते हैं लेकिन कोई भी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं कराता है, जिसके कारण ज्यादातर घायलों की मौत हो जाती है. यही नहीं वहां मौजूद तमाशबीन घायल का वीडियो बनाने में जुट जाते हैं. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर इस तरह के मामले देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए. इस परीक्षा में सारण के रितिक ने देशभर में 226 वां रैंक हासिल कर देशभर में नाम रौशन किया है. कल ही नीट का रिजल्ट घोषित हुआ था.

रितिक ने छपरा के दून सेंट्रल स्कूल में शुरआती पढ़ाई करते हुए सैनिक स्कूल की तैयरी की थी. जिसके बाद उन्होंने गुजरात के बलचड्डि स्थित सैनिक स्कूल से 10 वीं पास की और 2019 में उन्होंने छपरा के ही होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल से 12 वीं की परीक्षा पास की. रितिक को 12वीं में 94.2 प्रतिशत अंक मिले.उन्होंने स्कूल में सबसे ज्यादा अंक लाये थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर
इसे भी पढ़ें: शहर में नवनिर्मित दो सड़कों का विधायक ने किया उद्घाटन

जिले के जनता बाजार निवासी राजेश प्रसाद के पुत्र रितिक कुमार की इस सफलता पर उनके घर में खुशी का माहौल है. उनके पिता जनता बाजार में ही अल्ट्रासाउंड चलाते हैं. वहीं उनकी माँ कंचन देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं.

अपनी इस सफलता पर रितिक ने कहा कि उन्होंने इसकी तैयारी के लिए जी तोड़ मेहनत की. जिसका फल आज उन्हें मिला.

0Shares

Chhapra: शहर के तेलपा मोहल्ला वार्ड 41 में विधायक कोष से नवनिर्मित दो सड़कों का गुरुवार को स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्घाटन किया. एक सड़क वीरेंद्र सिंह के घर से लेकर सुदर्शन सिंह के घर तक तथा दूसरी सड़क शर्मानन्द सिंह के घर से मंटू शर्मा के घर तक बनायीं गयी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर

विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि मुहल्ले के लोग विगत 30 वर्षों से जर्जर सड़क को झेल रहे थे, लेकिन पहले के किसी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था. विगत दिनों जब ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान यहाँ पहुंचे थे तब समस्या से स्थानीय लोगों ने अवगत कराया था. जिस पर पहल करते हुए इन दोनों जर्जर सड़क के निर्माण की अनुसंशा अपने विधायक कोष से की थी. उन्होंने कहा कि विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ.

स्थानीय लोगों ने उन्होंने बताया कि यहाँ बरसात तो दूर गर्मी में भी आए दिन जलजमाव रहता था, लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई.

इस दौरान वार्ड पार्षद राजा चौधरी, मिंटू राय समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: सारण: गोल्डेनगंज स्टेशन के समीप रेल ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 31.37 करोड़ स्वीकृत

0Shares

साइकिल की सवारी, लगती है बड़ी प्यारी,
स्वस्थ को बढायें , न फैले को प्रदूषण न कोई बीमारी…

(कबीर की रिपोर्ट)
हौसला, जुनून और दीवानगी ने रिकॉर्ड तो बनाया ही साथ ही साथ दुनिया को पर्यावरण संरक्षण को लेकर बढ़ा संदेश भी दिया है. 3 दिनों में 750 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय कर गोल्डन राइड पूरा किया है. छपरा के इस युवा ने यह कारनामा 18 वर्ष की उम्र में कर दिखाया है. सारण के साथ साथ बिहार का भी नाम रौशन किया है.

18 वर्षीय इस युवा ने 45 से 50 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में 750 किलोमीटर का गोल्डन ट्रायंगल आगरा-जयपुर-दिल्ली का सफर साइकिल से तय कर दुनिया को संदेश दिया है. आदर्श बताते हैं कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व को पर्यावरण संरक्षण के बारे में एक संदेश दिया जाए और जो गाड़ियों के होने वाले प्रदूषण से आने वाले जेनरेशन को बचाया जा सके.

आदर्श बताते हैं कि गोल्डन राइड की शुरुआत उन्होंने 1 जून सुबह 4:00 बजे से आगरा से शुरू की और जयपुर, दिल्ली होते हुए फिर वह वापस 3 जून रात्रि 11 बजे आगरा पहुंचे. विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर 3 जून को उन्होने यह गोल्डेन राइड पूरा कर लिया.

फिलहाल आदर्श राज आगरा में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. छपरा के योगिनीय कोठी स्थित गंगा सिंह कॉलेज के समीप के रहने वाले अश्विनी कुमार उर्फ चुन्नु सिंह के पुत्र आदर्श राज को बचपन से ही साइकिल चलाने का शौक था, लेकिन छपरा में वैसा माहौल उन्हें नहीं मिल पाता था. लेकिन जब वह आगरा पहुंचे तो उन्होंने आगरा साइक्लिस्ट से जुड़े और महज 8 से 9 महीने के अंदर उन्होंने गोल्डन राइड पूरा किया है. उन्होंने कहा कि हमने गर्मी के मौसम में यह राइड इसलिए चुना है कि देश के सैनिक देश की सेवा करते हैं, तो वह ठंडी, गर्मी और बरसात की चिंता नही करते हैं.

आदर्श ने बताया कि उनका सपना है वह 1 दिन सबसे कम उम्र मे इंडिया राइड पूरा करें और छपरा और बिहार का नाम रौशन करें. आदर्श ने गोल्डन राइड की सुनहरी यादें को बताते हुए कहा कि जब वह यह राइड कर रहे थे तब जगह जगह पर लोगों ने उनका स्वागत किया और हौसला भी बढ़ाया.

0Shares

Chhapra: सारण के गोल्डेनगंज रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे क्रासिंग पर रेल ओवर ब्रिज सह संपर्क पथ का निर्माण होगा. इसके लिए रेल मंत्रालय ने 31.37 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है. बुधवार को बिहार के बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. श्री यादव ने कहा कि राज्य के तीन जिलों में पथ निर्माण विभाग के स्वामित्व वाले पथ पर अवस्थित रेलवे क्रोसिंग पर सड़क ऊपरी पूल और सम्पर्क पथ बनाने के लिए 107.30 करोड़ रुपये के राज्यांश की मंजूरी मिली है. 

जिसमें सारण के गोल्डनगंज रेलवे स्टेशन के निकट लेवल क्रासिंग संख्या 32 (सी) पर रेलवे ओवर ब्रिज सह पहुंच पथ बनाने के लिए 31.37 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. रेलवे क्रासिंग के ऊपर पूल और सम्पर्क पथ बन जाने से नागरिकों को गुमटी जाम की समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाएगी. साथ ही साथ रेल गाड़ियों के नियमित परिचालन में कोई व्यवधान नहीं उत्पन्न होगा.

सारण के अलावें बिहार के वैशाली,पश्चिमी चंपारण में ऐसे रोड ओवर ब्रिज बनने हैं. वैशाली में गोरौल स्टेशन के निकट ब्रिज बनाने के लिए 31.37 करोड़ और पश्चिम चंपारण में बेतिया छावनी स्टेशन के समीप ऐसे ब्रिज बनाने के लिए 46.88 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है.

श्री यादव ने कहा कि कॉस्ट शेयरिंग के आधार पर पथ निर्माण विभाग के स्वामित्व वाले पथ में उपरोक्त स्थानों पर ओवर ब्रिज व पहुंच पथ के निर्माण के लिए रेल मंत्रालय से कुल 214.63 करोड़ रुपये का डीपीआर प्रेषित किया. जिसके आधार पर राज्यांश के रूप के विभाग ने 107.30 करोड़ रुपये की राज्य योजना मद से वहन करने की प्रशासनिक स्वीकृति दी है.

0Shares