Chhapra: देश के सबसे कठिन तीर्थों में से एक माने जाने वाला अमरनाथ यात्रा के लिए छपरा से पहला जत्था रविवार की शाम को रवाना हो गया. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए छपरा जंक्शन से बड़ी संख्या में अमरनाथ यात्री रवाना हुए. पहले जत्थे 350 यात्रियों का समूहछपरा से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष और युवा भी मौजूद रहे.

जंक्शन पर गूंजे जय भोले के नारे

यात्रा को लेकर छपरा जंक्शन पर सुबह से अमरनाथ यात्रियों की भीड़ लगी रही. जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था।. इस दौरान बम बम भोले के जय घोष के साथ पूरा जंक्शन परिसर गूंज उठा. हर तरफ श्रद्धालु ही नजर आ रहे थे. जो अमरनाथ बाबा के दर्शन पर जाने से पहले काफी उत्साहित नज़र आये.

यह भी पढ़ें: सारण SP ने शिशु पार्क में लगाया पेड़, शहर को हरा-भरा करने के मुहीम की हुई शुरुआत

आपको बता दें कि ये सभी श्रद्धालु मौर्य ध्वज एक्सप्रेस से रवाना हुए. सभी श्रद्धालु 1 जुलाई की शाम तक जम्मू पहुंचेंगे. फिर वहां से अमरनाथ की यात्रा प्रारंभ होगी. जम्मू से पहलगाम के रास्ते यह सभी रात्रि बाबा बर्फानी गुफा की ओर प्रस्थान करेंगे. एक श्रद्धालु ने बताया कि पहली बार अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं जिसको लेकर वह काफी उत्साहित है सभी बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आतुर हैं. इस यात्रा में बड़ी संख्या में छपरा से महिलाएं भी जा रही हैं.

इस दौरान छपरा जंक्शन पर नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह भी पहुँची और लोगों के बीच भंडारे का वितरण किया. वहीं डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी भी मौजूद रहीं. इसके साथ साथ शहर के कई अन्य लोग भी मौजूद रहे. इसके पहले दो दिनों पहले ही छपरा से पहली बार विशाल भंडारा अमरनाथ यात्रियों के लिए भेजा गया था जो 45 दिनों तक जम्मू के 1 जिले में चलेगा. भंडारे में खाना पीना समेत तमाम सामान भेज गए हैं.

12 जुलाई को दूसरा जत्था

छपरा से अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था 12 जुलाई को जाएगा. जिसमें 150 श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इस दौरान जंक्शन पर यात्रियों की सेवा के लिए भोजन, पानी ,भंडारा चाय आदि की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा मेडिकल जांच की सुविधा भी थी. यह सारे इंतजाम जय भोले भंडारी दल द्वारा किए गए थे.

0Shares

कोपा: प्यार जब परवान चढ़ता है तो अंजाम नही देखता. थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में एक प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें परिजनों द्वारा शादी से प्रेमी और प्रेमिका को रोके जाने से दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. फिलहाल परिजनों ने आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल भर्ती कराया, जहां बेहतर इलाज के लिए दोनों को डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था. प्रेमी ने प्रेमिका को अपने घर लाया, वही प्रेमिका के परिजन ढूंढते ढूंढते प्रेमी के घर पहुंचे. प्रेमिका को परिजनों द्वारा लाख मनाने के बावजूद अपने घर जाने से इनकार कर दिया. परिजनों ने नाबालिग बताते हुए दोनों को शादी करने से मना कर दिया, तो प्रेमी युगल ने जहर खा लिया.

0Shares

Chhapra: स्वच्छ छपरा अभियान के सदस्यों ने रविवार को शहर के शिशु पार्क में दर्जनों पेड़ लगाए. इस दौरान सारण एसपी हरकिशोर राय ने शिशु पार्क में पीपल का पेड़ लगाकर शहर तथा जिला को हरा भरा करने की मुहीम की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को पेड़ो के महत्व की भी जानकारी दी. सारण एसपी ने कहा की पर्यावरण में संतुलन बनाये रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से भी पेड़ लगाने की अपील की. साथ ही आगे भी इस तरह के कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता को भी सुनिश्चीत करने की बात कही.

कार्यक्रम के दौरान दर्जनों महिलाएं भी शिशु पार्क पहुंची और कई जगह पेड़ लगाए. सदस्य साकेत सिंह ने सभी लोगों के साथ साथ पेड़ लगाने आई महिलाओं को धन्यवाद दिया.

अभियान के अध्यक्ष यशवंत सिंह ने हमेशा की तरह सभीं सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा बढते हुए गर्मी तथा घटते जलस्तर पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की.

कार्यक्रम मे मुख्य रुप से कई लोग मौजूद रहे. जिसमें प्रोफेसर अशोक यादव, विवेक सिंह, कश्मीरा सिंह, वरुण प्रकाश, राजीव गुप्ता, रंगनाथ तिवारी, विकाश तिवारी समेत कई महिलाएं व बच्चे भी मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: अगर आप छपरा शहर की सड़कों पर चल रहे हैं तो आप अपने साथ पानी का बोतल जरूर रखें, जिससे कि प्यास लगने के दौरान आपकी प्यास बुझ सकें. खासकर यह जिम्मेवारी तब और बढ़ जाती है जब आपके साथ कोई छोटा बच्चा या फिर बुजुर्ग साथ मे हो. क्योकि छपरा शहर के किसी भी सड़क और आपको पानी के लिए चापाकल नही मिलेगा. अगर आपको कही चापाकल दिख भी गया तो उसमें से पानी नही निकलता है. हालांकि यह बात सिर्फ गर्मी के दिनों की नही है जाड़े और बरसात के दिनों में भी यह समस्या बनी होती है. लेकिन इस गंभीर समस्या पर ना तो नगर निगम और ना ही जिला प्रशासन कुछ कर रहा है. बीते दिनों नगर निगम द्वारा गर्मी के कारण पेयजल की आवश्यकता को देखते हुए शहर के चिन्हित 2 से 4 स्थानों पर मटका रखकर लोगो को पानी पिलाया जा रहा था, लेकिन यह हिंदी के उस कहावत के अनुसार थी कि ‘ऊँट के मुँह में जीरा के फोरन’ अब यह मटका पेयजल स्टॉल भी दिखाई नही दे रहा है. जनता प्यास और गर्मी से त्रस्त है और पदाधिकारी तथा नेता एसी और आरओ का पानी पीने में मस्त है.

भिखारी चौक…

छपरा शहर के मुख्य मार्ग के किनारों और चौक चौराहों पर पेयजल की समस्या आम बात है. शहर के पूर्वी छोड़ भिखारी ठाकुर चौक से शहर की शुरुआत होती है. शहर और ग्रामीण क्षेत्र का मिलाजुला परिवेश होने के कारण सड़क के किनारे और घर तथा दुकानों के सामने चापाकल मिल जाएगा जहाँ से आपकी प्यास बुझ जाएगी. लेकिन यह समस्या गांधी चौक से शुरू होती है.

गांधी चौक…एक

गांधी चौक पर सरकारी चापाकल देखने को तो मिलेगा लेकिन पानी शायद ही मिल जाये. इस चौराहें पर दिघवारा, डोरीगंज, भेल्दी, मकेर और गरखा जाने के लिए वाहन स्टैंड है जो अवैध है. लोगों की भीड़ और स्टैंड होने के कारण खाने पीने की दुकानों की संख्या ज्यादा है और सभी जगह दुकानों में चापाकल है जो आनेजाने वाले लोगो की प्यास बुझाते है. शाम होते ही दुकाने बंद और साथ साथ मिलने वाले पानी की व्यवस्था भी बंद. लेकिन सरकारी स्तर पर यहाँ ऐसा कुछ नही है जिससे कि इस रास्ते से होकर गुजरने वाले को चापाकल दिखे और वह अपनी प्यास बुझा ले.

मेवा लाल चौक…शून्य

यहाँ से यातायात व्यस्था के लिए एकल मार्ग शुरू होता है. मुमकिन है कि लोग भी अपनी सुविधा के लिए गाड़ी छोड़ पैदल यात्रा शुरू करते है. चौक संकीर्ण है बावजूद इसके यहाँ तीनों दिशाओं में कही भी एक चापाकल नही है. जिससे कोई पानी की जरूरत की पूरा करे. यहाँ तक कि इस चौक पर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को भी इस गर्मी में किसी दुकान से ही पानी मिलने की उम्मीद बनी रहती है. अगर दुकाने बंद रही तो किसी ना किसी घर से ही पानी को मांगकर अपनी प्यास बुझानी पड़ेगी.

मौना चौक…एक

मौना चौक शहर का व्यवसायिक केंद्र जहाँ पूरे दिन करोड़ो का कारोबार होता है. फल, सब्जी, मसाला और न जाने कितनी ऐसी चीजें जो यहाँ खरीदी और बेची जाती है. पूरे जिले से लोग खुदरा और थोक खरीददारी के लिये यहाँ पहुंचते है. लेकिन पानी का जरूरत सिर्फ एक चापाकल से पूरी होती है. चापाकल सरकारी जरूर है लेकिन इसकी देखभाल स्थानीय लोग अपने पैसे के सहयोग से करते है. यही कारण है कि इस पूरे बाजार में जहाँ सुबह 5 बजे से लेकर रात के बारह बजे तक लोग आते जाते है यह एक अकेला चापाकल लोगो की प्यास बुझाता है.

सलेमपुर चौक…एक

सलेमपुर चौक को मुख्य रूप से लोग कोर्ट कचहरी जाने के लिए प्रयोग करते है. भीड़ भी ज्यादा है. एक सरकारी चापाकल है जिससे कभी पानी निकलता है तो कभी नही.

नगरपालिका चौक…एक चापाकल

नगरपालिका चौक शासन प्रशासन का केंद्र स्थल यानी कि पूरा प्रशासनिक महकमा ही इस चौक के इर्द गिर्द दिखता है. नगर निगम कार्यालय भी इसी चौक पर है. प्रतिदिन इस चौक से होकर हजारों लोग आनाजाना करते है.धरना प्रदर्शन और राजनीतिक चर्चा भी इसी चौराहे पर होती है लेकिन सबो के बीच एक चापाकल ही लोगों की प्यास बुझाता है.

थाना चौक…शून्य

शहर का केंद्र बिंदु, नगर थाना, महिला थाना, कंट्रोल रूम, आयुक्त कार्यालय, पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय सब इसी चौक पर है. शहर का मुख्य मार्केट हथुआ मार्केट भी यही है लेकिन चापाकल की संख्या यहाँ एक भी नही है. चारों दिशाओं में किसी भी सड़क पर कई मीटर दूर तक यहाँ एक चापाकल नही है जिससे लोग अपनी प्यास बुझा सकें.

साहेबगंज चौक…शून्य

शहर का व्यवसायिक हब साहेबगंज चौक जो कपड़ो के मार्केट के रूप में जाना जाता है.थोड़ी दूर पर सोनारपट्टी भी है जिसके कारण यह खास केंद्र है.सरकारी स्तर पर यहाँ एक भी चापाकल नही है. यहाँ के मंदिर के बगल में एक चापाकल सरकारी है भी तो वह खराब अवस्था मे होने के कारण लोगो ने वहाँ अपनी दुकानें लगा दी.

साढा ढाला चौक… शून्य

ग्रामीण क्षेत्रों से आनेजाने की लिए एक मात्र चौक लेकिन सरकारी चापाकल की संख्या शून्य. यहाँ आने वाले लोगों की प्यास मिठाई दुकान के आगे लगे चापाकल से बुझती है.

योगिनियां कोठी चौक… शून्य

रेल ओवर ब्रिज बनने के बाद यह चौक शहर के लिए एक लाइफ लाइन की तरह काम करता है. ग्रामीण क्षेत्रों और बायपास सड़क से शहर में आने के लिए इसी चौक से गुजरना होता है. चौक पर मंदिर और मंदिर के बगल में एक चापाकल यही एक चापाकल लोगो की उम्मीद है जिससे उनकी प्यास बुझती है.

अस्पताल चौक और दारोगा राय चौक… शून्य

अस्पताल चौक पर भी सरकारी चापाकल की संख्या शून्य है. यहाँ से गुजरने वाले लोग या तो अस्पताल में लगे एक चापाकल या फिर पीर बाबा के मजार से ही पीने का पानी ले सकते है. दरोगा राय चौक की भी स्थिति यही है यहाँ भी सरकारी चापाकल नही है. इस चौक से पुराने पोस्टमार्टम घर जाने वाली सड़क में एक चापाकल है जो इस चौक पर बने नर्सिंग होम में ईलाज कराने आने वाले लोगो की प्यास बुझाता है.

प्रतिवर्ष लाखों खर्च के बाद भी नही हुई मुक्कमल व्यवस्था

शहर में पेयजल आपूर्ति के नाम पर प्रतिवर्ष नगर निगम द्वारा लाखों रुपये का खर्च किया जाता है. भीषण गर्मी को देखते हुए हाल ही में जिलाधिकारी ने सभी सरकारी चापाकल की मरम्मती और प्रत्येक वार्ड में चापाकल लगाने का निर्देश दिया था लेकिन यह निर्देश शायद फ़ाइल तक ही सीमित रह गया. शहर के मुख्य सड़क से गुजरने वाले लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे है. अंदर मुहल्लों की हालत तो और खराब है. किसी तरह लोग पानी की खरीददारी कर अपना जीवन व्यतीत कर रहे है. सरकार और प्रशासनिक तंत्र जमीनी हक़ीक़त को जानने का प्रयास नही कर रही है और ना ही अपने दिए आदेशों पर हुई करवाई की जांच कर रही है.

बहरहाल जनता को ही अपने हक के लिये सरकार और महकमें को जगाना होगा, उन्हें जमीनी हकीकतों से रूबरू कराना होगा, तभी जाकर चौक चौराहों और गलियों में पीने का पानी सरकारी चापाकलों से मिल सकता है.

0Shares

  • जिले में जल संचयन को लेकर DM ने की बैठक
  • नहरों, कुओं, तालाबों के जीर्णोद्धार का निर्देश
  • सरकारी भवनों के छतों पर लगेगा Water Harvesting System
  • जल संचयन के लिए नए संरचनाओं का होगा निर्माण 
Chhapra: सारण में जल शक्ति अभियान 1 जुलाई से 15 सितंबर तक चलेगा. दरसअल कम पानी वाले जिलों एवम प्रखंडो को चिन्हित कर केंद्र सरकार जल संरक्षण वाले उपायों को अपनाने के लिए जल शक्ति अभियान प्रारंभ कर रही है.इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में जिलाधिकारी ने छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त को शहरी क्षेत्र में भू-जल स्तर की स्थिति अत्यन्त गंभीर देखते हुए निर्देश दिया गया कि नगर क्षेत्र में अवस्थित ऐसे सभी पोखरा / कुओं / नहर / पईन आदि की सूची तैयार कर ली जाये. जिनका जीर्णोद्वार आवश्यक है. इसके अतिरिक्त जल संरक्षण / संचयन से संबंधित नयी संरचनाओं के निर्माण के लिए अतिशीघ्र जगह चिन्हित कर लिया जाए. तथा इससे संबंधित कार्य योजना तैयार कर एक सप्ताह के अन्दर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण में उपलब्ध कराना सुनश्चित करें.

घरों की छतों पर लगेगा Water Harvesting System
नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, छपरा को यह निर्देशित किया गया कि तीन हजार वर्ग फीट से अधीक क्षेत्र में बनने वाले घरों की छतों पर Water Harvesting System तैयार कराने हेतु आमजन को जागरूक करना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही कहा गया कि कि ऐसे सभी भवनों को चिन्हित कर सूची तैयार की जाए जिनकी छतों पर तैयार करना आवश्यक हो तथा इस सूची को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण में उपलब्ध कराया जाय.

इसे भी पढ़े: सारण में स्कूल से लौट रही छात्रा को अगवा कर चलती कार में दुष्कर्म, एक आरोपित हिरासत में

बैठक में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, परसा एकमा, सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा एवं रिविलगंज को यह निदेशित किया गया कि अपने-अपने नगर क्षेत्र के ऐसे सभी पोखरा / कुओं / नहर / पईन आदि की सूची तैयार कर ली जाये जिनका जीर्णोद्वार आवश्यक है. साथ ही जल संरक्षण / जल संचयन से संबंधित नये संरचनाओं के निर्माण हेतु जगह चिन्हित कर लिया जाए. सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को निदेशित किया गया कि जल संचयन / संरक्षण से संबंधित जीर्णोद्वार की कम से कम तीन-तीन योजनाओं के साथ ही नयी योजनाओं के संबंध में कार्य योजना तैयार कर एक सप्ताह के अंदर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

हर जगह पेड़ लगाने का निर्देश

सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को यह निदेशित किया गया कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम दो – दो जल संरक्षण / संचयन से संबंधित योजनाओं को चिन्हित कर उन्हें पूर्ण कराया जाए. प्रत्येक पंचायत में कम-से-कम तीन-तीन यूनिट वृक्षारोपण कार्य कराया जाए. इस हेतु निजी / सार्वजनिक स्थलों का चयन कर इसके संबंध में कार्य योजना तैयार कर ली जाए. वृक्षारोपण के संबंध में यह निदेशित किया गया कि सरकारी संस्थाओं (प्रखण्ड परिसर, विद्यालय परिसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर, विद्युत उपकेन्द्र परिसर, इंजिनियरिंग कॉलेज परिसर, आई0टी0आई0 परिसर, पंचायत भवन, मंदिर / मस्जिद प्रांगण आदि) में वृक्षारोपण को प्राथमिकता देने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी वृक्षारोपण कार्य कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारियों को यह निदेशित किया गया कि आवश्यकतानुसार जगह चिन्हित कर चेक डैम बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.बैठक के माध्यम से वन प्रमण्डल पदाधिकारी, सारण वन प्रमण्डल को यह निदेशित किया गया कि जिला में वनीकरण / वृक्षारोपन से संबंधित कार्य योजना तैयार कर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में उपलब्घ कराना सुनिश्चित करे.

कुओं का होगा जीर्णोद्धार

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल छपरा :- बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल छपरा को यह निर्देश दिया गया कि जिला के सभी परंपरागत कुओं को चिन्हित कर उनके जीर्णोद्वार की कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए. उपस्थित कार्यपालक अभियंता द्वारा यह बताया गया कि सभी सरकारी ट्यूबबेल पर सोखपीट बनाने से जल संरक्षण के कार्य में काफी मदद हो सकती है.नहर प्रमण्डल :- बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, नहर प्र्रमण्डल को निर्देश दिया गया कि पुराने नहरों के जीर्णोद्वार के लिए कार्य योजना तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराया जाए. इसके साथ ही नहर के पानी के अधिकतम उपयोग के लिए प्रचार – प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए.

मछली पालन :- बैठक में उपस्थित जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि 10 हेक्टेयर क्षेत्र में निजी भूमि पर नये पोखरा का निर्माण कार्य चल रहा है तथा 05 पोखरों का जीर्णोद्वार कराया जा रहा है. इस संबंध में यह निदेशित किया गया कि उनके विभाग से जहां जहां पोखरा निर्माण कार्य किया गया है उसकी सूची एवं संबंधित फोटो ग्राफ, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें साथ ही जल संचयन / संरक्षरण से संबंधित नयी संरचनाओं के निर्माण के संबंध में कार्य योजना तैयार कर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

लघु सिंचाई- बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई द्वारा यह बताया गया कि सरकारी पोखरों के जीर्णोद्वार हेतु विभाग से निदेश प्राप्त है. इस संबंध में निदेशित किया गया कि सभी अंचलाधिकारियों से सरकारी पोखरों की सूची प्राप्त कर पोखरों के जीर्णोद्वार की कार्य योजना तैयार कर कार्रवाई प्रारंभ की जाए तथा कार्य योजना से अवगत कराया जाए.

जागरूकता का  कार्य

बैठक में यह निदेशित किया गया कि जल संरक्षण / संचयन के संबंध में जन जागरूकता बढ़ाने हेतु स्वयं सहायता समूहों / पंचायती राज संस्थाओं / स्वच्छाग्रहियों / नेहरू युवा केन्द्र / स्कूल के बच्चों विश्व विद्यालय एवं इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्रों / स्थानीय छळव् को अभियान मे शामिल करना सुनिश्चित किया जाए ताकि भारत सरकार द्वारा संचालित जल शक्ति अभियान को सफल बनाते हुए भू-जल स्तर को बढ़ाया जा सके.
0Shares

Chhapra: नगर निगम ने शहर में सड़क किनारे बना रोड पर बने अवैध निर्माण तोड़ने का कार्य लगता है तीसरे दिन भी जारी रहा. भगवान बाजार थाना रोड में तीसरे दिन भी निगम का बुल्डोजर अवैध निर्माणों पर चला.

इस अभियान से सबसे ज्यादा नुकसान इस रोड में स्थित निजी नर्सिंग होम व अस्पतालों को हुआ है. निगम के ही एक अधिकारी ने बताया कि रोड में सबसे ज्यादा नर्सिंग होम व हॉस्पिटल हैं. जिन्होंने नालों पर अवैध निर्माण कराया है. निगम का मानना है कि ऐसे नर्सिंग होम और अस्पतालों की ही मनमानी की वजह से नाला जाम रह रहा है.

अगला अभियान मौना साढ़ा रोड में

नगर निगम द्वारा शुरू किए गए अतिक्रमण तोड़ने के बाद शहर में भी अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. अगला अभियान मौना साढ़ा रोड में चलाया जाएगा. इस रोड में सबसे ज्यादा लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. नालों पर ही कई दुकानों का निर्माण करा दिया गया है जिसे निगम द्वारा तोड़ा जाएगा. अवैध निर्माण की वजह से नालों की साफ सफाई नहीं हो पाती. सिटी मैनेजर आसिफ सेराज में बताया कि अगला अभियान मौना साढ़ा मोहल्ले में चलेगा.

24 घण्टे का निगम ने दिया था समय

छपरा नगर निगम द्वारा क्षेत्र के गृह स्वामियों को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि जिन लोगों के द्वारा सड़क के फ्लैन्क को ऊंचा कर सरकारी जमीन अथवा नाला पर ओटा का निर्माण कर नाले के बहाव को अवरुद्ध किया गया है. वे 24 घंटो के अंदर अवैध ओटा तथा फ्लैन्क संरचना तोड़कर हटा ले. अन्यथा नगर निगम द्वारा अवैध ओटा, फ्लैन्क संरचना तोड़कर हटाने की कार्रवाई की जाएगी. इन संरचनाओं को तोड़ने में हुए राशि का खर्च संबंधी गृह स्वामी से वसूली की जाएगी.

साथ ही अतिक्रमण ओटा का निर्माण करने के आरोप में नगर पालिका नियम वाली के तहत अर्थ दंड लगाते हुए सुसंगत धाराओं के आलोक में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. निगम के आदेश के बाद लोगों ने कोई उचित कदम नहीं उठाया जिसके बाद निगम ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.

0Shares

Chhapra: छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शनिवार को आदर्श हाई स्कूल, नैनी के नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया. नवनिर्मित गेट का फीता काटकर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें: …इस वजह से मैदान पर लेट गए खिलाड़ी

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कई वर्षों के बाद इस उच्च विद्यालय को प्रवेश द्वार अब नसीब हुआ है. अब बच्चों को पढ़ने में कोई बाधा नहीं आएगी. ग्रेनाइट युक्त व लोहे के गेट से बने इस विद्यालय के मुख्य गेट के बनने के बाद इसका लूक ही बदल गया है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई के दौरान किसी तरह की समस्या बच्चों के आड़े आने नहीं दी जाएगी.

विद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मुझसे पहले के प्राचार्य ने केवल गेट की आवश्यकता बताई थी लेकिन किसी ने निर्माण कार्य शुरु नही किया. किन्तु मैंने 15 अगस्त को कहा था कि हर हाल में गेट निर्माण कराऊँगा आज वह पूरा हुआ है.

इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक व छात्र मौजूद थे.

बता दें कि विद्यालय स्थापना के बाद से ही गेट का अभाव था. गेट के नहीं होने से छात्रों और शिक्षकों को काफी परेशानी होती थी. विद्यालय के दौरान ही आवारा पशु इसमें प्रवेश कर जाते थे. जिससे पठन-पाठन का कार्य प्रभावित होता था. लेकिन अब ये समस्या दूर हो गई.

 

इसे भी पढ़ें: वस्त्र व्यवसायी श्याम बिहारी अग्रवाल ने आम बजट को लेकर वित्तमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया

इसके बाद विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मौना पंचायत में तीन मुहानी से लेकर फुल मोहम्मद के घर तक बने नवनिर्मित सड़क एवं नाले के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक ने कहा की आनेवाले दिनों में लगभग क्षेत्र की सड़कों का निर्माण हो जाएगा.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र से लूट के कई मामलों में वांछित अपराधी राजू सिंह को गिरफ्तार किया है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि एसडीपीओ और थाना प्रभारी सोनपुर की टीम ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सारण और वैशाली जिलों में लूट के दस से अधिक मामलों में संलिप्त है. वही गरखा थाना क्षेत्र के इलाहबाद बैंक से हुए लूट में भी संलिप्तता रही है. उसके उपर सोनपुर और गरखा थाना में आपराधिक मामले दर्ज है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: जय भोले भंडारी सेवा दल छपरा के तत्वाधान में शहर से प्रथम विशाल भंडारे को जम्मू भेजा गया. इस मौके पर मेयर प्रिया देवी तथा रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज सिंह ने भण्डारे के ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह विशाल भंडारा अमरनाथ यात्रा मार्ग में जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिला के सिंगुर नामक स्थान पर लगाया जाएगा. जो दिनांक 1 जुलाई से लगातार 45 दिनों तक चलेगा .

यह भंडारा छपरा से भेजा गया प्रथम भंडारा है. इस भंडारे में अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को यहां निशुल्क भोजन ,पानी ,स्नान- शौचालय, मेडिकल की व्यवस्था एवं रात्रि विश्राम के लिए ठहरने की भी उचित व्यवस्था की जाएगी.

27 जून 2019 को सेवा दल के द्वारा भंडारा लगाने हेतु सभी जरुरी सामान को संग्रहित कर ट्रक के द्वारा जम्मू कश्मीर के उधमपुर के लिए रवाना किया गया.

इस कार्य में प्रधान के रूप में शहर के पूर्व वार्ड पार्षद सह अध्यक्ष सेवा दल, पप्पू चौहान, उपाध्यक्ष आदि मुख्य रूप से उपस्थित हो ट्रक को रवाना किये.

इस सेवा दल के द्वारा प्रत्येक वर्ष बाबा अमरनाथ जी की यात्रा हेतू जत्थों को भेजा जाता रहा है, इसी क्रम में 30 जून को छपरा से सेवा दल की तरफ से बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए प्रथम जत्था को एवं 12 जुलाई 2019 को द्वितीय जत्था को रवाना किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में आगामी 1 से 5 जुलाई तक ‘कचरा उत्सव’ मनाया जाएगा. पांच दिवसीय इस कचरा उत्सव मनाने को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना के असैनिक कार्य पदाधिकारी ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा को पत्र भेजकर इस पांच दिवसीय कचरा उत्सव कार्यक्रम को शत प्रतिशत मना कर बच्चों में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया है.

जिले के सभी स्तर के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं आगामी 1 जुलाई से लेकर 5 जुलाई तक कचरा उत्सव मनाएंगे.

Read Also: जल्द बदलेगी शिल्पी पोखरा की सूरत, हटेगा अतिक्रमण, जीर्णोद्धार को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण

जारी पत्र के अनुसार प्रथम दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा चेतना सत्र के दौरान बच्चों को इस उत्सव के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही साथ इसे मनाने को लेकर जारी दिशा-निर्देशों को भी बच्चों के बीच बताया जाएगा. इस दौरान बाल संसद और मीना मंच की सक्रिय भूमिका रहेगी.

5 दिवसीय इस कार्यक्रम में बच्चों को ‘कचरा महोत्सव’ क्यों मनाया जा रहा है ? अपशिष्ट प्रबंधन क्या है ? सूखा और गीला कचरा किसे कहते हैं ? तथा इन सूखे और गीले कचरा का निपटारा कैसे किया जाएगा ? इसकी जानकारी दी जाएगी.

साथ ही साथ पांचवे दिन जनमानस में जागरूकता को लेकर विद्यालय से प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी, जिसमें बच्चे कचरा के सही निपटारा को लेकर जनमानस को जागरूक करेंगे.

0Shares

Chhapra: शहर के सलेमपुर स्थित पोखरा (शिल्पी पोखरा) का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार की शाम निरीक्षण किया.

निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि भू जल संचयन का कार्य सूबे में तेजी से चल रहा है. उसके तहत आज शहर के बीचों बीच इस पोखरे का निरीक्षण किया गया है. जल्द ही इसका जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.

वाकिंग ट्रैक, बैठने की व्यवस्था

जिलाधिकारी ने नगर निगम के नगर आयुक्त को डिटेल स्टीमेट तैयार करके डीपीआर विभाग को भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगले महीने तक कार्य प्रारंभ कराने की कोशिश रहेगी. जिससे आसपास के लोगों को अच्छा वातावरण और माहौल मिल सके. जिलाधिकारी ने तालाब से मिट्टी हटाकर चारों ओर वाकिंग ट्रैक, बैठने की व्यवस्था और किड्स जोन बनाने के निर्देश भी नगर आयुक्त को दिए.

अतिक्रमण से बदहाल है पोखरा 

अगले दो से 3 महीनों में स्थिति बदली हुई नजर आएगी. पिछले कई वर्षों से कचरा फेंका जा रहा है. साथ ही अतिक्रमण भी है. पिछले कई वर्षों से नगर निगम द्वारा उस पर ध्यान नहीं दिया गया लेकिन अब जल्द से जल्द इसके सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ होगा.

निरीक्षण के दौरान एसडीओ, सदर सीओ, छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: गर्मी को देखते हुए 33 केवी के नए पावर स्टेशन को चार्ज करने के कार्य को कुछ दिन के लिए टाल दिया गया है.
इस संबंध में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विद्युत विवेकानंद ने बताया कि नए पावर स्टेशन को चार्ज करने के प्रयास में थे. दिन में ट्रैफिक के कारण काम नही हो पा रहा था जिसे रात में किया जा रहा था. परंतु गर्मी के कारण उपभोक्ताओं की दिक्कतों के मद्देनजर इसे कुछ दिन के लिए टाला जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस नए 33 केवी पावर स्टेशन के चार्ज हो जाने से ब्रह्मपुर पावर स्टेशन के लोड को राजेन्द्र सरोवर पीएसएस से कम किया जा सकेगा. इसको चार्ज करने के लिए फीडर को बंद करना पड़ेगा जिसके लिये अब मौसम के ठंडा होने का इंतजार किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो.
A valid URL was not provided.

https://youtu.be/Vw-6mzgfMq4/

0Shares