कोपा: प्यार जब परवान चढ़ता है तो अंजाम नही देखता. थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में एक प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें परिजनों द्वारा शादी से प्रेमी और प्रेमिका को रोके जाने से दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. फिलहाल परिजनों ने आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल भर्ती कराया, जहां बेहतर इलाज के लिए दोनों को डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था. प्रेमी ने प्रेमिका को अपने घर लाया, वही प्रेमिका के परिजन ढूंढते ढूंढते प्रेमी के घर पहुंचे. प्रेमिका को परिजनों द्वारा लाख मनाने के बावजूद अपने घर जाने से इनकार कर दिया. परिजनों ने नाबालिग बताते हुए दोनों को शादी करने से मना कर दिया, तो प्रेमी युगल ने जहर खा लिया.