Chhapra: गर्मी को देखते हुए 33 केवी के नए पावर स्टेशन को चार्ज करने के कार्य को कुछ दिन के लिए टाल दिया गया है.
इस संबंध में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विद्युत विवेकानंद ने बताया कि नए पावर स्टेशन को चार्ज करने के प्रयास में थे. दिन में ट्रैफिक के कारण काम नही हो पा रहा था जिसे रात में किया जा रहा था. परंतु गर्मी के कारण उपभोक्ताओं की दिक्कतों के मद्देनजर इसे कुछ दिन के लिए टाला जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस नए 33 केवी पावर स्टेशन के चार्ज हो जाने से ब्रह्मपुर पावर स्टेशन के लोड को राजेन्द्र सरोवर पीएसएस से कम किया जा सकेगा. इसको चार्ज करने के लिए फीडर को बंद करना पड़ेगा जिसके लिये अब मौसम के ठंडा होने का इंतजार किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो.
A valid URL was not provided.
https://youtu.be/Vw-6mzgfMq4/
https://youtu.be/Vw-6mzgfMq4/
0Shares
ADVT-J-ALANKAR-copy copy
A valid URL was not provided.