Chhapra: छपरा नगर निगम आयुक्त के आदेश के बाद नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर शहर के गुदरी बाजार में सैकड़ो घरों द्वारा सरकारी नालों पर बनाये गये अवैध ओटा / ऊंचा फ्लैन्क पर बुलडोजर चलाया गया. ये सभी घर और दुकान अवैध निर्माण करा पानी के बहाव को अवरुद्ध कर रहे थे. बुधवार को जब निगम ने जब अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चलाना शुरू किया तो इस दौरान गुदरी बाजार में अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गई. साथ निगम अधिकारियों व स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में निगम ने जेसीबी से सैकड़ों घरों के ओटा को तोड़ डाला.
भगवान बाजार थान रोड में अगली कार्यवाई
अभियान का अगला पड़ाव शहर का भगवान बाजार थाना रोड होगा. थाना रोड में निगम द्वारा विशेष अभियान चलाकर नालों पर बने अवैध निर्माण घरों के ओटा आदि तोड़े जाएंगे, सड़को पर जलजमाव छपरा नगर निगम के लिए बड़ा सर दर्द बन गया है. शहर में 1 दिन बारिश होती है तो भगवान बाजार में 1 हफ्ते तक होने लगा रहता है आम दिनों में भी यहां सड़कों पर नाले का पानी बहता रहता है हालांकि निगम द्वारा काफी कम ही अवसर पर यहां नालों की साफ-सफाई कराई गई है. आपको बता दें कि शहर के भगवान बाजार थाना रोड में बने हॉस्पिटल, होटल, दुकान व कई घरों ने नालों पर ही अवैध निर्माण कराया है.
ये था आदेश
छपरा नगर निगम क्षेत्र के सभी गृह स्वामियों को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि जिन लोगों के द्वारा सड़क के फ्लैन्क को ऊंचा कर सरकारी जमीन अथवा नाला पर ओटा का निर्माण कर नाले के बहाव को अवरुद्ध किया गया है. वे 24 घंटो के अंदर अवैध ओटा तथा फ्लैन्क संरचना तोड़कर हटा ले. अन्यथा नगर निगम द्वारा अवैध ओटा, फ्लैन्क संरचना तोड़कर हटाने की कार्रवाई की जाएगी. इन संरचनाओं को तोड़ने में हुए राशि का खर्च संबंधी गृह स्वामी से वसूली की जाएगी. साथ ही अतिक्रमण ओटा का निर्माण करने के आरोप में नगर पालिका नियम वाली के तहत अर्थ दंड लगाते हुए सुसंगत धाराओं के आलोक में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.