Chhapra: छ्परा के धर्मंनाथ मंदिर के पीछे दियारा इलाके में एक युवक की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. यह इलाका रिवीलगंज थाना क्षेत्र में आता है. रविवार की सुबह शौच करने गए लोगों ने एक शव को झाड़ियों में पड़ा देखा. वहीं आसपास खून के धब्बे नजर आ रहे थे. अपराधियों ने बेदर्दी से युवक का गला रेत दिया था.
जैसे ही हत्या की बात पता चली. पूरे इलाके के लोग शव को देखने के लिए पहुंचने लगे. हालांकि शव का अभी तक पहचान नहीं हो सका है. यहां नहीं बार बार सूचना के बाद भी पुलिस भी अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी.

इसके अलावें घटनास्थल के आसपास शराब के अंग्रेजी पाउच गिरे नजर आय. युवक की हत्या के कारणों का पता पुलिस इंवेस्टिगेशन के बाद ही चल सकेगा.

लोगों ने कहा कि हत्या रात में ही हुई है.लोगों ने कहा कि इस इलाके में खूब शराब बेची जाती है. लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती. आय दिन अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है.

0Shares

Chhapra: शनिवार को जन्माष्टमी के मौके पर हर तरफ मंदिरों में धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान विभिन्न स्कूलों में भी भव्य तरिके से जन्माष्टमी मनाई गई. इसी अवसर पर शहर के वात्सल्य प्ले स्कूल में बेहद धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व मनाया गया. स्कूल की संचालिका सीमा सिंह के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई.
इस अवसर पर बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा के बाल रूपों की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की. नन्हे बच्चों ने विभिन्न रूप सज्जा में श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम ,में कृष्ण और राधा को प्यार के दर्शाते हुए तमाम झलकियां प्रस्तूत की गई. कार्यक्रम के अंत में आरती करके महोत्सव का समापन किया गया.

संस्कार विद्यापीठ में दिखी जन्माष्टमी की धूम

वहीं दूसरी तरफ शहर के संस्कार विद्यापीठ प्ले स्कूल में बेहद भव्य तरीके से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें राधा कृष्ण ड्रेस कंपटीशन, डांस और मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने श्री कृष्ण और राधा के रूप में प्रस्तुति दी. साथ ही साथ राधा कृष्ण डांस कंपटीशन का भी आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे.

बच्चों ने जम के मस्ती की मटकी. फोड़ कार्यक्रम में भी बच्चो ने ही हिस्सा लिया. एक छोटे बच्चे ने मटकी फोड़ी तो सभी तालियां बजाकर उसका स्वागत किया. इस दौरान स्कूल में दर्जनों बच्चे रंग बिरंगे तरीके से राधा कृष्ण के लिबास में नजर आए. साथ ही साथ शिक्षकों ने बच्चों का खूब हौसला बढ़ाया.

0Shares

Chhapra: बिहार विकास मिशन की माह जून की रैकिंग में सारण जिला वर्ष 2016 से पहली बार शीर्ष के पाँच जिलों में आया है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत इस जिला में गत माह तक कुल 2856 छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता के अंतर्गत कुल 32647 लाभार्थियों को प्रतिमाह राशि उपलब्ध करायी जाती है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के एक अन्य महत्वपूर्ण घटक कुशल युवा कार्यक्रम के तहत अबतक 43249 लाभार्थियों का निबंधन किया गया है. जिसमें से अधिकांश को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में हर घर तक नल का जल और घर तक पक्की गली-नली योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कार्यो की गुणवर्त्ता सुनिश्चित करने के लिए लागातार प्रखंडों की जाँच करायी जा रही है तथा जाँच प्रतिवेदन में वर्णित त्रुटिओं के निराकरण करने के लिए जिला पंचायत कार्यालय में एक कोषांग का गठन किया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के अंतर्गत जिला में लगभग 25000 छूटे हुए परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए लागातार प्रेरित किया जा रहा है एवं कई महादलित टोलों में शौचालय निर्माण के लिए भूमि की समस्या का भी निराकरण करने के लिए प्रखंड एवं जिला स्तर पर लागातार प्रयास किये जा रहे हैं.

जिला के इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी ने जिला एवं प्रखंडों के सभी पदाधिकारीयों, कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है तथा जिला को शीर्ष 3 की स्थिति में लाने एवं कार्यो में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लागातार प्रयास किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया है.

0Shares

Chhapra: शनिवार को छपरा शहर में नगर थाना क्षेत्र के योगिनिया कोठी के समीप हुए सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार नीतू कुमारी (25) जो छपरा के कटरा मोहल्ले में ज्ञानी शाह के मोड़ के समीप किराए के मकान में रहती थी. वह शनिवार की सुबह सुबह अपने संबंधी के यहां साढ़ा ढाला जा रही थी. इसी दौरान योगिनिया कोठी के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. इस घटना में उनकी मौत हो गई.

जानकरी के अनुसार वाहन के टक्कर से वह बुरी तरह घायल हो गईं थी. आनन फानन में आसपास के लोग उन्हें सदर अस्पताल ले गए. इसके तुरंत बाद दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए. घायल को गम्भीर हालत में डॉक्टरों ने तुरंत PMCH रेफर कर दिया. इसी दौरान पटना जाते समय घायल महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सीसीएस स्कूल की शिक्षिका थी. वाह जलालपुर के लखनपुरा गांव के मूल निवासी थी. उसकी एक बेटी भी है. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल फिर से भेजा गया. जहां उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी घटना की सूचना मिलते हैं. अन्य लोग व शिक्षक व संबंधी भी सदर अस्पताल पहुंचे.

छपरा में सड़क हादसे पर लगाम लगाना मुश्किल हो गया है आए दिन सड़क हादसों में किसी न किसी की जान जा रही है. इस घटना के बाद महिला के आवास पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं मोहल्ले का माहौल भी गमगीन नजर आ रहा था.लोगों ने बताया कि महिला के पिता वीरेंद्र कुमार राय एस डी एस कॉलेज में प्रोफेसर हैं वही उसका पति अखिलेश कुमार कहीं बाहर रहते है.

0Shares

Surabhit/Santosh/Aman/Kabir: छपरा के नगरपालिका चौक पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. 30 फीट ऊंची बांधी गई मटकी को गोविंदा का फोड़ा गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे बाहर से आये कलाकारों ने अपने नृत्य से लोगों का दिल जीत लिया.

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो…

Facebook पेज पर तीन कैमरा एंगल से देखिये वीडियो

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/2395902000667242/

पहला कैमरा

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/480894859140268/

दूसरा कैमरा

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/521161795094022/

तीसरा कैमरा

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/2289410004722713/

 

Youtube चैनल को Subscribe करें

 

0Shares

छपरा: छपरा में दूरसंचार कंपनी BSNLने हाई स्पीड फाइबर कनेक्शन (टू द होम सेवा) शुरू कर दी गई है. यह सेवा बहुत जल्द ही जिले के अन्य जगहों मसरख, एकमा, सोनपुर, दिघवारा में भी बड़े पैमाने पर शुरू कर दी जाएगी. यह सेवा छपरा के अलावा सिवान एवं गोपालगंज में भी शुरू की जा रही है.
इस ब्रॉडबैंड सेवा में हाई स्पीड इंटरनेट होगा. जिसमें ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से लोगों तक बीएसएनएल की विभिन्न सेवाएं पहुंचाई जाएंगी. इसके तहत ग्राहक को 50 एमबीपीएस से 100 एमबीपीएस तक इंटरनेट स्पीड के साथ-साथ और असीमित डाटा तथा नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए लोग बीएसएनएल कार्यालय में जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. आवेदन के बाद म 2 से 3 दिन के भीतर का सेवा शुरू कर दी जा रही है. इसके तहत तमाम प्लान्स भी लांच किए गए हैं जो ₹300 से लेकर ₹5000 तक के महीने के प्लान है. महाप्रबंधक ने बताया कि यह काफी किफायती भी है.

0Shares

छपरा: बिहार सरकार ने जल संचयन/संरक्षण की ओर एक नया कदम उठाया है. इसके तहत विभिन्न नगर निकायों को अपने अपने क्षेत्र में स्थित भवनों के ऊपर रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट लगाने का निर्देश दिया गया है.
विभाग के निर्देश अनुसार छपरा में भी सभी नव निर्मित निजी/ सरकारी भवनों पर अब रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाना अनिवार्य हो गया है.

इसके तहत छपरा शहर में जो भी नए भवन बने हैं या बनेंगे उस भवन पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना जरूरी है. अगर कोई इसका पालन नहीं करता है. तो वहां के निर्माण के लिए नक्शा पास नहीं किया जाएगा.

छपरा के विभिन्न सरकारी इमारतों पर प्लांट लगाने के कार्य शुरू

जल संरक्षण के लिए शहर के विभिन्न सरकारी इमारतों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए जिला प्रशासन कार्य कर रहा है. इसके तहत वर्षा जल का संग्रहन किया जाएगा. इसके लिए सोकपिट का भी निर्माण हो रहा जिसके जरिये जल जमीन में अंदर संग्रहित हो सकेगा. छपरा के तमाम सरकारी भवनों पर वर्षा जल संचयन के लिए कार्य तेजी से हो रहा है.

0Shares

Chhapra: सारण प्रमंडल में BSNL की विभिन्न सेवाओं का उपयोग करने के बाद हजारों लोगों ने बिल नहीं चुकाया है. इसको लेकर गुरुवार को महाप्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि सारण, सिवान गोपालगंज में 4000 से अधिक उपभोक्ताओं ने 10 साल से अधिक समय से बीएसएनल सर्विस का इस्तेमाल करके भुगतान नहीं किया है अब उनमें से टॉप 500 बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सबके ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाएगा.

12 करोड़ का है बकाया

इन ग्राहकों के ऊपर बीएसएनल के लैंडलाइन, मोबाइल, ब्रॉडबैंड, वाईमैक्स सुविधाओं को मिलाकर कुल 12 करोड़ रुपये बकाया है. इसके बाद कंपनी ने बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है. गुरुवार को बीएसएनएल के महाप्रबंधक उप महाप्रबंधक समेत तमाम पदाधिकारियों ने छपरा कार्यालय में प्रेस वार्ता की. और बताया कि 500 लोगों की सूची तैयार की गई है. इन सभी के खिलाफ एफआईआर किया जाएगा.


14 तक जमा करें बकाया

महाप्रबंधक ने बताया कि बकायेदारों को कई बार व्यक्तिगत शिविर लगाकर एवं लोक अदालत के जरिए छूट देकर जमा बकाया के लिए आग्रह किया गया. इसके बावजूद उपभोक्ताओं ने पैसे जमा नहीं कराए. महाप्रबंधक ने बताया कि 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में फिर से शिविर लगाया जाएगा. यह अंतिम मौका होगा जिसे भी अपना बकाया बिल जमा करना है. वह आकर बिल जमा करे. साथ ही साथ बिल में 10 से 50% की छूट भी दिया जाएगी. यदि राष्ट्रीय लोक अदालत के पश्चात भी बिल नहीं जमा कराया गया तो संबंधित ग्राहकों पर एफ आई आर दर्ज करा कर वसूली की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी.

9 साल से है बकाया

बीएसएनल के अनुसार सारण मंडल में कई ऐसे बकायेदार हैं जिन्होंने 2010 से ही लाखों रुपए बकाया लगाकर रखा है. इसमें छपरा, सीवान, गोपालगंज के कई निजी प्रतिष्ठान भी शामिल है .

प्रबंधक ने सभी बकायेदारों को जल्द से जल्द बकाया चुकाने को कहा है. उन्होंने बताया कि सभी लोगों का कनेक्शन भी काट दिया गया है. अब अगर पैसे जमा नहीं हुए तो कानूनी कार्यवाई होगी. प्रेस वार्ता के दौरान उप प्रबंधक जमील अजहर उदय कुमार सिंह एचडी अंसल एचडी अमन समेत तमाम बीएसएनएल के कर्मचारी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: अपराधकर्मियों के कायरतापूर्ण हमले में शहीद पुलिस अवर निरीक्षक तथा जवान के परिजनों की मदद के लिए पुलिस अधीक्षक के पहल पर सारण पुलिस के सभी पदाधिकारी और सिपाही अपना एक दिन का वेतन कटवाएँगे और परिजनों को समर्पित करेंगे.

 

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार तथा सिपाही मो० फारुख एवं घायल पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार तथा सिपाही रजनीश कुमार के परिवार के मदद के लिए सारण पुलिस के सभी पदाधिकारी और सिपाही अपना एक दिन का वेतन कटवाएँगे.

उन्होंने कहा कि अपराधियों के कायरतापूर्ण हमले में शहीदों एवं घायलों के परिवार के साथ सारण पुलिस की गहरी संवेदना है. सभी का आचरण तथा ड्यूटी के प्रति समर्पण सराहनीय रहा है. विशेष रूप से पुअनि मिथिलेश कुमार तथा सिपाही मो० फारुख ने हमेशा स्वेच्छा से अपराधकर्मियों के विरुद्ध ज्यादातर अभियान में बढ चढ कर हिस्सा लिया है.

उन्होंने कहा कि पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार की बेदाग छवि, ईमानदारी और कर्त्तव्य परायणता सभी सरकारी सेवकों के लिए अनुकरणीय है. हमेशा अनुशासन में रहना और काम के लिए सब कुछ भूल जाना उनके विशेष गुण थे, जो उन्हें सभी से अलग करते थे. उनके हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए सारण पुलिस दृढसंकल्प है. सारण पुलिस के सभी पदाधिकारी और सिपाही अपना एक दिन का वेतन कटवाकर शहीदों तथा घायलों के परिजन को समर्पित करेंगे.

इसे भी पढ़ें: मिलनसार, हरदिल अजीज और तेजतर्रार थे ASI मिथिलेश साह

बता दें कि जिले के मढ़ौरा थानाक्षेत्र के मढ़ौरा बाज़ार स्थित एलआईसी शाखा के समीप मंगलवार की शाम विशेष जांच दल (एसआईटी) के दरोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक आलम की हत्या अपराधियों ने कर दी थी.

 

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के क्लास ए स्टेशन में शुमार छपरा जंक्शन पर इन दिनों सारण के प्राचीन पौराणिक स्थल की पेंटिंग देखने को मिल रही है. छपरा जंक्शन पर पूछताछ काउंटर की ओर एंट्री के पास दीवाल पर काफी भव्य पेंटिंग बनाई गई है. जिसमें छपरा के गौतम स्थान को दर्शाया गया है.
गौतम स्थान सारण के लिए एक बेहद प्राचीन धार्मिक धरोहर है. जो पुरातन काल से काफी प्रसिद्ध है. सारण की यह वही धरती है, जहां भगवान श्री राम ने अहिल्या का उद्धार किया था. वॉल पेंटिंग में गौतम ऋषि का पूरा आश्रम दिखाया गया है. साथ आश्रम के परिसर को पेंटिंग के जरिये दिखाया गया है.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

छपरा जंक्शन पर गौतमस्थान के पेंटिंग बनने के बाद यह रेल यात्रियों को काफी आकर्षित कर रहा है. साथ ही साथ यह पेंटिंग सारण में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा. प्रवेश द्वार के समीप दीवाल पर बड़ी सी पेंटिंग दूर से ही देखने में काफी भव्य लग रही है. साथ ही साथ स्टेशन से बाहर निकलने वाले लोगों को एक नजर इस पेंटिंग को देख रहे हैं. इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.

ऐतिहासिक धरोहरों की बनाई जाएगी पेंटिंग

रेल अधिकारियों की मानें तो पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर उसी स्थान से सम्बंधित पेंटिंग बनाने का कार्य किया जा रहा है. आने वाले दिनों में छपरा जंक्शन के अन्य दीवारों पर भी सारण के ऐतिहासिक व प्राचीन धरोहरों की पेंटिंग बनाई जाएगी. जिससे यहां आने वाले लोग यहां के धरोहरों के बारे में जान सकेंगे साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकेगा.

वहीं छपरा जंक्शन के एसएस एसके राठौर ने बताया कि रेल अधिकारियों द्वारा बेहद आकर्षक पेंटिंग बनवाया गया है. रेल यात्रा को सुगम और सुखद बनाने के साथ साथ अन्य चीजों पर भी ध्यान दिया जा रहा है. इसके तहत ट्रेनों की बोगियों पर पेंटिंग के साथ स्टेशनों पर दीवारों पर पेंटिंग कराई जा रही है. जिससे यात्रा के दौरान लोगो को एक अलग ही अनुभूति महसूस होगी.

मधुबनी पेंटिंग से चर्चा में आई बिहार सम्पर्क क्रांति

पिछले साल ही छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगियों को मधुबनी पेंटिंग से सुसज्जित किया गया. उसके बाद पूरे ट्रेन का लुक बदल गया. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों में एक अलग ही रोमांच का एहसास हो रहा है. रेलवे द्वारा ऐसे पहल से ना सिर्फ यात्रियों का अनुभव बदल रहा वही संस्कृति को भी बढ़ावा मिल रहा.

0Shares

टिक टॉक पर वीडियो बनाने को लेकर एक युवक की जमकर पिटाई हुई है. मामला पूर्वी कर्नाटक के हैदराबाद इलाके के यादगिर जिले का है. यहां एक युवक की पिटाई सिर्फ इस बात को लेकर की गई है कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ टिक टॉक पर वीडियो बनाया है. युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. युवक को भीड़ ने पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा और इस घटना का वीडियो भी बनाया.

लड़के का नाम बुगप्पा बताया जा रहा है और ये हैदराबाद के यादगिर जिले हालिगेरा गांव का रहना वाला है. लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ टिक टॉक पर वीडियो बनाया करता था और इसी को लेकर उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई की गई है. आपको बता दें कि यादगिर पिछड़ा इलाका है और यहां के लोगों के लिए सोशल मीडिया नया है. इसी वजह से इनमें सोशल मीडिया का क्रेज भी काफी ज्यादा है.

लड़का टिक टॉक ऐप के जरिए वीडियो बनाया करता था और फिर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड किया करता था. उसका एक वीडियो काफी वायरल हो गया, जिससे लड़की के घर वालों को भी उनके रिलेशनशिप के बारे में पता चल गया. वीडियो के बारे में पता लगने और उसके वायरल होने के कारण लड़की के परिवार वाले काफी गुस्से में आ गए और उन लोगों ने युवक की पिटाई कर दी. परिजनों ने युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पिटा. वहीं वीडियो के कारण रिलेशनशिप जगजाहिर होने से लड़की का भी गुस्सा लड़के पर ही फूट पड़ा और उसने कथित तौर पर लोगों से कहा कि उसे मालूम नहीं था कि लड़का टिक टॉक पर वीडियो रिकॉर्ड करता है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा में मंगलवार की शाम पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एसआईटी के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारुख शहीद हो गए थे. जिसके बाद बुधवार को पुलिस लाइन में दोनों को अंतिम सलामी दी गयी. इस दौरान मिथिलेश के परिजनों ने घटना में साजिश की आशंका जताई और पूरी घटना की CBI से जांच कराने की मांग की.

वही DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने परिजनों की CBI जाँची की मांग को यह कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि बिहार पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम है और हर पहलू की जांच करेगी और अपराधियों पर कार्रवाई करेगी.


DGP ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में जितने भी हथियार के लाइसेंसधारी है सभी की जांच होगी, शस्त्रों का दुरुपयोग करने वालों के लाइसेंस रद्द किये जायेंगे. यह कार्रवाई तीन महीने के अन्दर होगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा में भावुक हुए DGP, बोले- अपराधियों के खिलाफ शंखनाद करने का समय है, जनता साथ दे

श्री पांडे ने कहा कि अगर किसी भी गलत परिवार के पास शस्त्र लाइसेंस है तो उसे रद्द किया जाएगा. पुलिस यह जांच करेगी कि लाइसेंस धारियों के परिवार में अगर कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं जो इसका दुरुपयोग कर सकता है. ऐसे लोगों का लाइसेंस रद्द किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: मिलनसार, हरदिल अजीज और तेजतर्रार थे ASI मिथिलेश साह

DGP गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार में कश्मीर और नागालैंड से फर्जी लाइसेंस बनवा कर यहां लाया जा रहा है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. सारे लोगों का हथियार जमा कराया जाएगा और सबकी जांच की जाएगी हमारी टीम जम्मू-कश्मीर जाएगी नागालैंड जाएगी सबकी जांच करेगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दरोगा और सिपाही की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

0Shares