Chhapra: इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सारण ब्रांच के द्वारा होली फादर स्कूल में शिक्षक सम्मान एवं बच्चों के दांतो के रखरखाव संबंधित गोष्ठी का आयोजन किया गया.

READ ALSO: गोताखोरी के लिए नहीं है पर्याप्त संसाधन, हादसों के बाद बुलानी पड़ती है NDRF की टीम

बच्चों के दांतो के रखरखाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और बच्चों को कॉपी पेंसिल आदि का वितरण किया गया.

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित करने वालों में डॉ विवेक कुमार, डॉक्टर ओपी गुप्ता, डॉक्टर सुधांशु सौरव आदि थे.

0Shares

Chhapra: सोनपुर मंडल के भगवानपुर एवं सराय स्टेशन के बीच पूल संख्या 52 पर निर्माण कार्य होने के कारण छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को डायवर्ट कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर मंडल में भगवानपुर-सराय स्टेशन के मध्य दोहरीकरण परियोजना के कार्य में पुल संख्या 52 पर आवश्यक निर्माण कार्य के कारण 6 सितंबर को 7:00 बजे से 13:30 बजे तक 6 घंटे का ट्रैफिक एवम पावर ब्लाक लिया जाएगा.

इसके मद्दनज़र 6 सितम्बर को हाजीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन को अस्थाई रूप से बदलाव किया गया है. इस वजह से छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को भी डायवर्ट कर दिया गया है.

इसके तहत 5 सितंबर को ग्वालियर से खुलने वाली 11124 ग्वालियर बरौनी मेल बरौनी छपरा में ही समाप्त हो जाएगी. यह गाड़ी बरौनी तक जाती है. लेकिन छपरा ही रह जाएगी गाड़ी. यह गाड़ी छपरा से ही 6 सितंबर 11123 बनके खुलेगी.

साथ 6 सितम्बर को 55022 सिवान समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन का आंशिक समापन हाजीपुर में किया जाएगा. तथा यही से 55021 बनकर सिवान के लिए खुलेगी.

5 सितंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या के 12566 नई दिल्ली दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट गोरखपुर-छपरा के बदले गोरखपुर-पनियहवा मुजफ्फरपुर होकर चलेगी.

6 सितंबर को दरभंगा से खुलने वाली 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट छपरा के बदले मुजफ्फरपुर – पनियहवा गोरखपुर होकर चलेगी.

5 सितंबर को टाटा से खुलने वाली गाड़ी 18181टाटा छपरा एक्सप्रेस, बरौनी मुजफ्फरपुर बीच 30 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी.

6 सितंबर को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15028 मौर्य एक्सप्रेस छपरा और हाजीपुर के बीच 30 min नियंत्रित करके चलाई जाएगी.

इसके अलावा 6 सितंबर को खुलने वाली जयनगर अमृतसर से सरयू यमुना एक्सप्रेस जयनगर से अपने निर्धारित समय से 76 मिनट की देरी से चलेगी.

0Shares

Chhapra: विगत कुछ दिनों में जिले में डूबने से मौत की कई घटनाएँ हुई है. इन घटनाओं में कई लोगों ने अपनी जान गवाई है. डूबने से मौत के बाद सबसे पहली प्राथमिकता शव की तलाश की होती है. कई बार प्रशासन स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश करने का प्रयास करती है. स्थानीय गोताखोर संसाधन के आभाव में कई मामलों में अपने हाथ खड़े कर देते है और फिर प्रशासन को NDRF या SDRF की टीम को बुलानी पड़ती है.

ताजा मामले में नगर थाना क्षेत्र के रूपगंज में एक युवक डूब गया. युवक के शव को ढूढने के लिए प्रशासन ने स्थानीय गोताखोर अशोक कुमार से मदद मांगी. अशोक कुमार ने भी अपनी क्षमता के अनुसार प्रयास किये अंत में उन्होंने यह कह कर और प्रयास करने से मना कर दिया कि बिना Scuba Diving Equipments के शव को नहीं खोजा जा सकता. जिसके बाद अगले दिन NDRF की टीम को बुलाया गया. हालांकि शव को अशोक कुमार की टीम ने ही खोज निकाला. इससे जिला प्रशासन के पास संसाधनों की कमी साफ़ झलकती है.

गोताखोर अशोक कुमार बताते है कि प्रशासन के पास छोटी मोटरबोट भी है. जो फिलहाल ख़राब है. जिससे कोई मदद नहीं मिलती और तो और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं है. उन्होंने बताया कि अगर इस सब सामानों को प्रशासन उपलब्ध करा दे तो किसी भी डूबे हुए व्यक्ति को खोजना आसान हो जायेगा. फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से नाव आदि का जुगाड़ होता है.

0Shares

Chhapra: छपरा मंडल कारा में कैदी के बर्थडे मनाने के वीडियो फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेल प्रशासन की नींद टूटी है.

मंडल काराधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए चार जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया है. कारा अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने चार जेल कर्मियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही वीडियो में दिख रहे चार कैदियों के खिलाफ भगवान बाजार थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

काराधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस मामले में चार जेल कर्मियों को दोषी पाया गया है. इनमें उच्च कक्षपाल कमलेश कुमार प्रसाद, अमरजीत कुमार तथा कक्षपाल सुनील कुमार और राज किशोर पासवान शामिल हैं. वही कैदी आनंद समेत 4 पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें: मंडल कारा में हुई कैदी की बर्थडे पार्टी, फ़ोटो वायरल
आपको बता दें कि छपरा मंडल कारा में 21 अगस्त को वार्ड कैदी ने अपना बर्थडे केक काटकर मनाया था और वीडियो सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया गया था. इस वीडियो फोटो के वायरल होने के बाद मंडल कारा की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ‘गिफ्ट ऑफ साइट’ का आयोजन किया गया. जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता, विधान पार्षद प्रोफेसर विरेन्द्र नारायण यादव तथा विशिष्ट अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, डाॅक्टर संजीव कुमार गुप्ता, डाॅक्टर शम्भु कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस अवसर पर विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता ने अपनें सम्बोधन में कहा कि मनुष्य जीवन में नेत्र दान रक्तदान से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, जो किसी के अंधेरे जीवन में उजाला ला देता हैं. इस अवसर पर विधान पार्षद प्रोफेसर विरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि नेत्रदान के लिए युवा आगें आएं तो एक नई पीढ़ी का निर्माण होगा.

विशिष्ट अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपनें सम्बोधन में कहा कि जीते जीते रक्तदान जातें जातें नेत्र दान बहुत आवश्यक हैं, नेत्रदान करनें से दो व्यक्तियों को अंधेरे से रोशनी में ला सकतें हैं. अपनें साथ-साथ अपनें आस पास के पड़ोसियों को भी प्रोत्साहित करें नेत्रदान के लिए. अपनें परिवार के सभी सदस्यों को प्रेरित करना होगा नेत्रदान करनें के लिए तभी हमारे देश से नेत्रहीनता समाप्त होंगी. डाॅक्टर संजीव कुमार गुप्ता ने नेत्रदान के लाभ को विस्तार से बताया तथा कहा मरने के छः घंटे बाद तक आँखें सलामत रहतीं हैं, समय रहते हीं नेत्रदान करना आवश्यक हैं.  डाॅक्टर शंभू कुमार ने कहा मनुष्य के मृत्यु के पश्चात कुछ सावधानियाँ भी जरूरी हैं, मृत्यु के पश्चात आँखों पर रूई को गिला करके लगाने से आँखें बची रहतीं हैं, जो किसी भी व्यक्ति को लगाने पर लाभकारी होगा.

रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया इस जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर 22 युवाओं तथा युवतियों ने नेत्रदान के लिए अपनी सहमति प्रदान की हैं. इस कार्यक्रम में बेहतर सहयोग के लिए कुलदीप कुमार को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक कुमार सिंह ने की. मंच संचालन निकुन्ज कुमार ने किया तथा स्वागत उज्जवल रमण ने एवम धन्यवाद ज्ञापन सचिव सैनिक कुमार ने किया. इस अवसर पर पर अवध बिहारी प्रसाद, कुणाल कुमार, सत्यम कुमार आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: सूबे के जिलों में अपराधी कितने मस्त है इसकी बानगी अन्य जिलों से आयी खबरों से पता चलती है. ताज़ा मामले में छपरा मंडल कारा में भी कैदियों द्वारा जन्मदिन की पार्टी आयोजित की जाने की बातें सामने आई है. बर्थडे पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

जानकारी के अनुसार जेल से वायरल हो रही तस्वीर 21 अगस्त की हैं. जिसमे आपराधिक मामले में बंद एक कैदी आनंद जेल में अपना जन्मदिन मनाता दिख रहा है. सबसे हैरानी की बात यह है कि बर्थडे पार्टी की तस्वीर को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया गया है.

जांच में सही पाई गई तस्वीर

जेल में पार्टी की तस्वीरों के सामने आने के बाद एसपी ने मामले की जांच करवाई, जिसमें घटना सही पाई गई. एसपी हर किशोर राय ने कहा कि जांच में पाए गए दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. जेल में कैदी के द्वारा पार्टी की घटना सामने आने के बाद जेल प्रशासन भी संदेह के घेरे में है.

24 घंटे के अंदर दो बार हुई थी छपरा मंडल कारा में छापेमारी

आपको बता दें कि सारण जिला प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर दो बार छपरा मंडल कारा में छापेमारी की थी. रविवार को पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने छापेमारी की गई. वहीं सोमवार की सुबह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

हालांकि लगातार दो दिन जेल में हुए छापेमारी को लेकर लोग कुछ ना कुछ गड़बड़ी के कयास लगाए रहे थे. जिला प्रशासन ने इसे रूटीन छापेमारी बताया था.

0Shares

Chhapra: मुंबई समेत पूरे देश में गणेश पूजा महोत्सव की धूम है. शहर के साहेबगंज सोनारपट्टी स्थित पंडाल में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है. सोमवार की देर रात शुभ मुहूर्त होते ही पूजा के बाद पट खोल दिया गया. भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

श्री गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से यह पूजा होती आ रही है. हमारे पूर्वजों द्वारा शुरू की गई थी जो आज हम सब मिलकर इस पूजा को करते हैं. जहां 10 दिनों तक भगवान विराजमान रहते हैं. उस बीच भंडारा का भी आयोजन किया जाता है.

गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है. यह त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है. पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था. गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा 55 लेखापाल-सह-आईटी सहायकों को डीआरडीए के सभागार मे नियोजिन पत्र प्रदान किया गया. नियोजन पत्र पाकर सभी अभ्यर्थियों की ऑखों में खुशी की चमक आ गयी.

इसे भी पढ़ें: छपरा मंडल कारा में लगातार दूसरे दिन भी हुई छापेमारी, DM ने कहा-नही मिला कोई आपत्तिजनक सामान

नियोजन पत्र प्रदान करने के बाद जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अच्छे से कार्य करेंगे. विभागीय दिशा-निदेश का अनुपालन करेंगे. कल ही संबंधित प्रखंड में अपना योगदान समर्पित करेंगे. जिस पंचायत में आपको कार्य करना है नियोजन पत्र में अंकित है. आप सभी वहाँ पंचायत सचिव को अभिलेखों की तैयारी में सहयोग करेंगे.

प्रखंड विकास पदाधिकारी के अधीन कार्य करते हुए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और पंचायत सचिव के सम्पर्क में रहेंगे. कोई गड़बड़ी नही करेंगे. अनियमितता संबंधी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि आपके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी जा रही है. शीघ्र ही पटना से एक टीम आएगी जो प्रशिक्षण देने का कार्य करेगी.

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की मनाई गई जयंती, प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

ज्ञातब्य है कि लेखापाल-सह-आईटी सहायक के लिए विभाग के द्वारा जुलाई 2018 में ऑन-लाईन आवेदन प्राप्त की गयी थी और नवम्बर 2018 में काउन्सिलिंग की गयी थी. 4 जून 2019 को मेरिट लिस्ट का ड्राफ्ट पब्लिकेशन किया गया था. जिस पर दावा-आपत्ति भी प्राप्त किया गया था, प्राप्त दावा आपतियो की समीक्षा के उपरांत अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को जाँच संबंधित बोर्ड, विश्वविधालय, संस्थान से कराया गया.


कुल 81 पद की रिक्ति थी. अभी तक 62 अभ्यर्थियों का सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त हुआ. जिसके आलोक में इन सभी का नियोजन पत्र तैयार किया गया. आज 55 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिन्हें जिलाधिकारी के द्वारा नियोजन पत्र दिया गया. शेष 19 अभ्यर्थी जिनका सत्यापन प्रतिवेदन अप्राप्त है, प्राप्त हेतु ही उसपर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए सुनिल कुमार पाण्डेय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा, डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के रुपगंज घाट पर रविवार को सरयू नदी में डूबे युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया. युवक के कपड़े नदी किनारे बरामद हुए थे जिससे उसके डूबने से मौत की आशंका व्यक्त की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबा युवक, तलाश में जुटे गोताखोर

घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे खोजना शुरू किया. वही अशोक कुमार के नेतृत्व में गोताखोर भी लगाये गए थे. देर शाम तक शव बरामद नहीं किया जा सका था. सोमवार को फिर से शव की तलाश शुरू की गई जिसके बाद अशोक कुमार की टीम ने शव बरामद कर लिया. हालांकि NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी.

पानी में डूबे व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी ओम प्रकाश प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में की गई है. नदी के किनारे पेड़ के समीप युवक का कपड़ा टंगा मिला था. उसके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.

0Shares

Chhapra: छपरा मंडल कारा में लगातार दूसरे दिन सोमवार की सुबह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस कप्तान हर किशोर राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान नहीं मिलने की बात प्रशासन ने कही है.

इसे भी पढ़ें: छपरा मंडल कारा में लगातार दूसरे दिन भी हुई छापेमारी, DM ने कहा-नही मिला कोई आपत्तिजनक सामान

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छापेमारी के बाद कहा कि राज्य सरकार के आदेश के बाद छापेमारी की गई. सभी वार्डों की और विशेषकर मंडल कारा में बने अस्पताल का निरीक्षण किया गया. कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.

बताते चलें कि रविवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय के नेतृत्व में छपरा मंडल कारा में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान जेल के विभिन्न वार्डों की तलाशी ली गई. 12 वार्डों के सघन जांच करने के बाद एक चाकू और खैनी के पैकेट बरामद किए गए थे. हालांकि लगातार दूसरे दिन छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस को कोई इनपुट मिली होगी जिसको लेकर जेल में लगातार दो दिन छापेमारी की गई है.

छापेमारी के दौरान डीएसपी, एसडीपीओ समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय की जयंती के अवसर पर शहर के दारोगा राय चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

माल्यार्पण के दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, पुलिस कप्तान हर किशोर राय, छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद थे.

विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि दारोगा बाबू ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया था. बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार का जितना भला हो सकता था आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक रूप से उन्होंने किया. मुख्यमंत्री बनने से सारण का उन्होंने गौरव बढ़ाया. दारोगा बाबू की भोजपुरी मिश्रित हिंदी लोगों को बहुत प्रभावित करती थी.

बताते चलें कि दारोगा प्रसाद राय बिहार के दसवें मुख्यमंत्री थे. वे 16 फरवरी 1970 से 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे.

0Shares

Chhapra: मालदीव में आयोजित ‘ग्लोबल यूथ पीस एंबेसडर’ कार्यक्रम में छपरा के अजित कुमार सिंह को ‘ग्लोबल पीस’ मेडल देकर सम्मानित किया गया है.

31 अगस्त को अजित सिंह को यह सम्मान मिला. अजित को मालदीव में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. वहां के युवा मंत्रालय द्वारा उन्हें यह सम्मान मिला. अजित को यह सम्मान युवा सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार के साथ साथ स्टार्टअप्स व गरीबों की मदद करने के लिए दिया गया है.

40 देशों के युवाओं को किया सम्बोधित
मालदीव में आयोजित इस कार्यक्रम में 40 देशों के डेढ़ सौ से अधिक युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. जिसमें छपरा के अस्पताल चौक निवासी विजय सिंह के पुत्र अजित सिंह भी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. अजित के साथ भारत के कई और युवा इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. उन सभी को भी ग्लोबल पीस मेडल से सम्मानित किया गया. अजित ने विभिन्न देशों के युवाओं को संबोधित करते हुए विश्व शांति से संबंधित अपनी बातें रखीं. साथ ही साथ उन्होंने युवा सशक्तिकरण व विश्व शांति में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला.

इसे भी पढ़ें: छपरा के लाल को मालदीव के राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, 40 देश के युवाओं को अजित करेंगे संबोधित

28 वर्षीय अजित सिंह ने दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्होंने दिल्ली में ही हेल्थी स्माइल फाउंडेशन का गठन करके गरीब बच्चों की काफी मदद की है. इस फाउंडेशन ने पिछले कुछ सालों में हर दिन दिल्ली एनसीआर के इलाकों में गरीब बच्चों के लिए भोजन समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराती है.

0Shares