6 को हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखण्ड पर ब्लॉक के कारण छपरा जं के ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, देखिये डिटेल

6 को हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखण्ड पर ब्लॉक के कारण छपरा जं के ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, देखिये डिटेल

Chhapra: सोनपुर मंडल के भगवानपुर एवं सराय स्टेशन के बीच पूल संख्या 52 पर निर्माण कार्य होने के कारण छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को डायवर्ट कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर मंडल में भगवानपुर-सराय स्टेशन के मध्य दोहरीकरण परियोजना के कार्य में पुल संख्या 52 पर आवश्यक निर्माण कार्य के कारण 6 सितंबर को 7:00 बजे से 13:30 बजे तक 6 घंटे का ट्रैफिक एवम पावर ब्लाक लिया जाएगा.

इसके मद्दनज़र 6 सितम्बर को हाजीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन को अस्थाई रूप से बदलाव किया गया है. इस वजह से छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को भी डायवर्ट कर दिया गया है.

इसके तहत 5 सितंबर को ग्वालियर से खुलने वाली 11124 ग्वालियर बरौनी मेल बरौनी छपरा में ही समाप्त हो जाएगी. यह गाड़ी बरौनी तक जाती है. लेकिन छपरा ही रह जाएगी गाड़ी. यह गाड़ी छपरा से ही 6 सितंबर 11123 बनके खुलेगी.

साथ 6 सितम्बर को 55022 सिवान समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन का आंशिक समापन हाजीपुर में किया जाएगा. तथा यही से 55021 बनकर सिवान के लिए खुलेगी.

5 सितंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या के 12566 नई दिल्ली दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट गोरखपुर-छपरा के बदले गोरखपुर-पनियहवा मुजफ्फरपुर होकर चलेगी.

6 सितंबर को दरभंगा से खुलने वाली 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट छपरा के बदले मुजफ्फरपुर – पनियहवा गोरखपुर होकर चलेगी.

5 सितंबर को टाटा से खुलने वाली गाड़ी 18181टाटा छपरा एक्सप्रेस, बरौनी मुजफ्फरपुर बीच 30 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी.

6 सितंबर को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15028 मौर्य एक्सप्रेस छपरा और हाजीपुर के बीच 30 min नियंत्रित करके चलाई जाएगी.

इसके अलावा 6 सितंबर को खुलने वाली जयनगर अमृतसर से सरयू यमुना एक्सप्रेस जयनगर से अपने निर्धारित समय से 76 मिनट की देरी से चलेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें