Chhapra: लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन के आदेशानुसार जिला आपातकालीन संचालन केंद्र बनाया गया है. जो 24×7 कार्य कर रहा है.

 

किसी भी दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति की सूचना इस केन्द्र पर अविलंब दी जा सकती है.

केन्द्र पर कार्यरत कर्मियों के दूरभाष नम्बर निम्नलिखित हैं:
06152-245023

6AM-2PM तारक नाथ सिंह- 6206391704
2PM-10PM विशाल कुमार- 8340497820
10PM-6AM संजीव कुमार यादव- 9110129998

इसके साथ ही जिले के सभी SDO, CO और BDO को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी हुए है. जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने दी.

0Shares

Chhapra: शारदीय नवरात्र का शुभारंभ आज से होने के साथ-साथ देवी दुर्गा के नौ रूपों की आराधना भी धूमधाम से शुरू हो जाएगी. आज शहर के विभिन्न स्थानों पर कलश स्थापना कर पूजा पाठ शुर हो जाएगा. 8 को विजयादशमी है.

नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है. मां दुर्गा को सर्वप्रथम शैलपुत्री के रूप में पूजा जाता है.

इस बार शारदीय नवरात्र में जगत जननी मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है. पंडितों के अनुसार आज कलश स्थापना का मुहूर्त सुबह 6:27 से लेकर सुबह 10:27 तक है. इस बीच श्रद्धालु विभिन्न स्थानों पर कलश स्थापना कर सकते हैं.

भक्तिमय हुआ शहर, बढ़ गयी रौनक

नवरात्रि के आगमन के साथ ही पूरे शहर में रौनक बढ़ गयी है. विभिन्न घर तथा पूजा पंडाल देवी गीतों से गुलजार है. शहर में के सैकड़ों स्थानों पर मूर्ति पूजा भी आज से शुरू हो जाएगी. पूजा पंडालों में भी कलश स्थापना कर देवी की आराधना शुरू की जाएगी. इसको लेकर काफी दिनों से तैयारियां चल रही थी नवरात्र के आगमन के साथ लोग 9 दिनों का उपवास व्रत भी रखेंगे और मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की भक्ति में लीन रहेंगे. नवमी के दिन कुंवारी कन्याओं को व्रतियों द्वारा भोजन भी कराया जाएगा.

आज नवरात्र का पहला दिन है. आज के दिन देवी के शैलपुत्री रूप की आराधना की जाएगी.

लोग कहते हैं मां की ममता जहां सृजन करती है वही मां का विकराल रूप दुष्टों का संहार भी कर सकता है. नवरात्र में देवी के विभिन्न रूपों की श्रद्धाभाव से पूजा कर खुद को सभी कष्टों से मुक्त किया जा सकता है.

शक्तिपीठों में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

शहर के विभिन्न मन्दिरो व शक्तिपीठों पर भी विशेष रूप से तैयारी की गयी है. जिले के दिघवारा प्रखण्ड में स्थित शक्तिपीठ अम्बिका भवानी में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन को आते हैं. जहां माता के दर्शन कर लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं.

0Shares

  • बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए कई टीमें कर रही है काम: रूडी

Chhapra: तीन दिन से लगातार भारी वर्षा के कारण राज्य की सभी नदियों में जलस्तर बढ़ गया है. भारी वर्षा में गंडक और गंगा नदी से सारण को अधिक खतरा रहता है. ये दोनों नदियां भी कई स्थानों पर खतरे के निशान से उपर बह रही है. सारण के दियारा क्षेत्र में और नदी के तट पर बसे गांवों में स्थिति ज्यादा भयावह है.

शहरी क्षेत्रों में भी लगातार वर्षा काफी अधिक जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. भारी वर्षा के कारण हरे-भरे खेत, लहलहाती फसलें पानी में विलीन हो गई है.

सारण जिले के पीडितों को राहत सामग्री व चिकित्सा सुविधा की कमी नहीं होने दी जायेगी. उक्त बातें सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने जिले में भारी वर्षा के कारण संभावित बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते हुए सारण के उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, सिविल सर्जन मधेश्वर झा, नगर निगम के अधिकारियों समेत जिले के अन्य वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही.

बैठक में श्री रूडी ने अधिकारियों के बचाव और चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी कई दिशा निर्देश दिये.

श्री रुडी ने बैठक में अधिकारियों को 24 घंटे निगरानी के लिए कहा और बताया कि, डोरीगंज, दिघवारा, रिविलगंज आदि स्थानों पर स्थिति भयावह हो रही है. इन स्थानों पर प्रशासन को निगरानी रखते हुए राहत कार्यों को सुदृढ़ रखना चाहिए.

सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोगों का भी आह्वान किया कि ऐसी स्थिति में वे बढ़ चढ़कर लोगों प्रशासन व लोगों की मदद करें. श्री रुडी ने अधिकारियों से बताया कि गड़खा प्रखंड के मौजमपुर, नरांव व कोठियां पंचायत के नये इलाकों में भी पानी तेजी से फैल रहा है. जिन इलाकों में पहले से पानी फैला हुआ था वहां पानी का स्तर ऊंचा होता जा रहा है, जिसे लेकर बाढ़ पीड़ित परिवारों की मुश्किलें लगातार गंभीर होती जा रही है. पानी की सफेद चादरों के बीच जलमग्न पूरी तरह टापू में तबदील होकर रह गया है.

लोगों के घरों में पानी प्रवेश करना लगभग शुरू हो गया है. लोग पक्के मकानों की छत पर शरण लिए हुए है. जिसके आसपास चारों तरफ पानी ही पानी का मंजर दिखाई पड़ रहा है.सांसद ने सभी अधिकारियों को मुस्तैद रहने को कहा है.

0Shares

Chhapra: रविवार से नवरात्र शुरू हो रहे है. ऐसे में मौसम के बदले मिजाज और नगर निगम की नाकामी से शहर का हाल बुरा है. शहर की सड़कों से लेकर गलियों में जलजमाव है. नवरात्र के दौरान साफ सफाई की जगह शहर में गंदगी और जलजमाव का अंबार है.

नवरात्र के पहले साफ सफाई का हवाला देकर नगर निगम की मेयर के साथ अधिकारियों ने खूब वाह वाही लूटी है पर हकीकत लोगों के सामने है.

पूजा पंडाल समितियों के द्वारा खुद से साफ सफाई की जा रही है. वही लोग नवरात्र की तैयारी में खुद से मुहल्लों में सफाई करते नजर आ रहे है. शहर की साफ सफाई की जिनकी जिम्मेवारी है वे अपनी जिम्मेवारियों से इतर अपनी कुर्सी के लिए ज्यादा जिम्मेवारी निभाने में व्यस्त है.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: छपरा समेत पूरे उत्तर बिहार में पिछले 3 दिन से हो रही बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दी है. शनिवार को छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया, दरअसल समस्तीपुर मंडल के दरभंगा रेलखंड के आसपास पुल धंसने से रेल आवागमन ठप हो गया. जिसके बाद कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया तो कुछ को निरस्त कर दिया गया. इसमें छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें शामिल रही.

छपरा से होकर गुजरने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट को छपरा के बदले मुजफ्फरपुर से डायरेक्ट मोतिहारी होकर गोरखपुर की ओर डायवर्ट कर दिया गया. वहीं दिल्ली से आने वाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति को गोरखपुर से डायरेक्ट मुजफ्फरपुर निकाला गया.

बताया जा रहा है कि रात 12:30 बजे से ही ट्रैक बाधित होने के कारण 11061 लोकमान्य तिलक दरभंगा पवन एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित रहा, 15530 आनंद विहार सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस के साथ कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा.

सारण के साथ बिहार के कई जिलों में 28 तारीख तक भारी बारिश की चेतावनी है. जिसके बाद रेल यात्रियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. कई स्थानों पर ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है.

0Shares

Chhapra: सांतवी आर्थिक गणना सर्वेक्षण 2019 के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर के प्रगणक और पर्यवेक्षकों का जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश एवं कॉमन सर्विस सेन्टर के जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें: त्योहार के दौरान सक्षम स्वीकृति के बिना कोई पदाधिकारी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे: जिलाधिकारी

मोबाईल ऐप के माध्यम से पेपरलेस होगा सर्वेक्षण कार्य
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि गणना कार्य में संलग्न प्रगणक एवं पर्यवेक्षक मोबाईल ऐप के माध्यम से पेपरलेस कार्य करेंगे. सर्वेक्षण एक पंचायत में पांच से दस प्रगणक करेंगे एवं इनके कार्य का पर्यवेक्षण कॉमन सर्विस सेन्टर के संचालक करेंगें.

द्वितीय स्तर पर जिला स्तर के आधिकारी इसका पयवेक्षण करेंगे जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति का गठन इस गणना के त्वरित संचालन एवं उत्पन कठिनाईयों के निराकरण हेतु किया गया है. आर्थिक सर्वेक्षण जिले स्थित सभी उद्यमां एवं उनमे कार्यरत श्रम बल, रोजगार के सबंध में आकड़े एकत्रित करने का कार्य करेगा इस आर्थिक गणना के दौरान सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक जिले के प्रत्येक घर, चाहे वह गाँव में हो या शहर में, जाकर लोगों के आर्थिक क्रियाकलाप का आँकड़ा एकत्रित करेंगे. जिले के प्रत्येक घर से जो आँकड़ा एकत्रित किया जाएगा उसके लिए लोगो का सक्रिय योगदान आवश्यक होगा.

इसे भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र: हाथी पर होगा माता का आगमन, नवरात्र 29 सितंबर से प्रारंभ

प्रत्येक घरेलु आर्थिक क्रियाकालाप का आँकड़ा किया जाएगा एकत्रित
उन्होंने लोगों से अपील किया कि जब प्रगणन घर जाएँ, तो पूछे गए सवालों का सही से उत्तर देकर उनका सहयोग करें, जिससे सरकार सभी लोगों के संबंध में लाभकारी नीतियाँ बना सके.

सातवीं आर्थिक गणना पहली बार पुरी तरह से पेपरलेस है, यह गणना पूरी तरह से मोबाईल ऐप पर आधारित है. इसके लिए भारत सरकार ने कॉमन सर्विस सेन्टरों को गणना की जिम्मेदारी दी है.

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि इस आर्थिक गणना में प्रत्येक घरेलु आर्थिक क्रियाकालाप का आँकड़ा प्रगणकों द्वारा एकत्रित किया जाएगा, जिससे यह पता चल सकेगा कि जिले में कितने तरह के आर्थिक क्रियाकलाप हो रहे है, और कितने लोग इसमें सम्मिलित है, इससे इनको कितना आय होता है. इससे सरकार को देश में चल रहे आर्थिक क्रियाकलापों और उससे लाभान्वित होने वाले का आँकड़ा प्राप्त होने से बजट बनाते समय सभी का ध्यान रखने में सहुलियत होगी.

इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के आलावा जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार, विवेक कुमार, जिला समन्वयक रवि शंकर सिंह एवं सी0एस0सी0भी0एल0ई विशाल कुमार, प्रकाश रंजन, दिनेश कुमार, विकेश कुमार एवं प्रगणक की मौजूद रहें.

0Shares

Dharm Desk: शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में देवी का आगमन और गमन की सवारी महत्वपूर्ण मानी गयी है. अश्विन शुक्ल प्रतिपदा दिन रविवार 29 सितम्बर को शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है.

पंडित हरेराम शास्त्री के अनुसार रविवार को प्रारम्भ होने से देवी का आगमन गज अर्थात हाथी से हो रहा है. जिसका फल सुखद वृष्टि है और गमन 8 अक्टूबर मंगलवार को हो रहा है इसलिए भगवती पैरों से युद्ध करने वाले पक्षी पर सवार होकर जाएंगी. जिसका फल, राष्ट्र में अराजकता और युद्ध की सम्भावना है.

0Shares

Chhapra: छपरा में मौसम एक बार फिर से खराब हो गया है. बुधवार की रात से जिले में रुक रुक कर बारिश हो रही है. गुरुवार को भी दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रही. साथ ही बुधवार को छपरा में धूप भी नहीं खिली. जिसे तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को दिनभर हुई बारिश के बाद छपरा में जनजीवन पूरी अस्त व्यस्त हो गया. इस वजह से छपरा कक सडक़े पानी मे डूबी हुई नजर आई. यही नही सरकारी भवनों व कार्यालय परिसरों में भी बुरा हाल रहा.


गुरुवार को दिनभर हुई बारिश ने छपरा नगर निगम क्षेत्र की सूरत बिगाड़ कर रख दी. वर्षा की वजह से शहर के कई स्थानों पर जगह जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. छपरा के विभिन्न मुहल्लों, गिलियों व मुख्य सड़कों पर पानी लगने से लोगों को काफ समस्या का सामना करना पड़ा. नालों की सफाई ससमय नहीं होने से कई स्थानों पर बारिश का पानी लग गया था. इससे आने जाने वालों को काफी परेशानी हुई. शहर के छपरा भगवान बाजार थाना रोड पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

बारिश के बाद इस रोड पर लबालब पानी भर गया. देर शाम तक यहां से पानी की निकासी नही हो सकी थी. पानी लगने से एक तरफ जहां राहगीरों को काफी समस्या हुई. वहीं शहर के बिचला तेलपा में भी सड़कों पर पानी बहता नजर आया. यहां भी नालों की सफाई न होने से जलमाव देखने को मिला. सबसे ज्यादा समस्या गांधी चौक से भिखारी चौक की ओर जाने वाले लोगों को हुई. इस सड़क पर चल रहे डबल डेकर निर्माण कार्य के कारण कीचड़ पर फिसलन जैसी स्थिति उतपन्न हो गई है. इस वजह से कई बाइक सवार सड़को पर फिसलन की वजह से गिर कर मामूली रूप से घायल हो गए.

छपरा नगर निगम परिसर, थाना रोड, सदर अस्पताल, दारोगा राय चौक आदि जगहों पर भी वृहद जलजमाव देखने को मिला.एक तरफ बारिश ने जहां शहर में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी तो दूसरी तरफ कीचड़ लगने से सड़कों पर गलियों में चलना मुश्किल हो गया. लोगों का कहना है कि बारिश के बाद शहर पूरी तरह नर्क में तब्दील हो जाता है. फरभी निगम व जिला प्रशासन द्वारा पहले से कोई उचित कदम नहीं उठाया जाता है. लोगों का कहना है कि त्योहार शुरू होने वाले हैं अगर स्थित ऐसी ही रही तो फिर बाहर से आने वाले लोगों को काफी समस्या होने वाले हैं.

0Shares

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बुधवार को सिताबदियारा के गरीबा टोला एवं अन्य जगहों पर पहुंचकर के बाढ़ पीड़ित लोगो से मुलकात की एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया. विगत कुछ दिनों से सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण सिताबदियारा की निचली बस्तियों में बाढ़ का पानी भर गया था.

विधायक के साथ प्रशासनिक अमला बाढ़ पीड़ितों के पास पहुंचा और इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी तत्काल आवश्यकता को पूरा करवाया गया और उनके बीच आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया. वहीं विधायक ने अन्य व्यवस्थाएं के लिए सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिया की बाढ़ पीड़ितों की प्रत्येक समस्या का हल प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले करें.

इस दौरान विधायक ने लोगो के घर घर जाकर मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना, साथ ही बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव राहत दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं बाढ़ पीड़ितों ने बाढ़ के पानी से हो रही परेशानी के साथ-साथ व्यापक नुकसान से विधायक डॉ गुप्ता को अवगत कराया.

विधायक ने कहा कि बाढ़ के पानी से घिरे निचली बस्तियों के पीड़ितों को सरकारी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. सरकार और प्रशासन बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। राहत व बचाव कार्य में कोई कमी नहीं रहेगी. इस दौरान रिविलगंज सीओ प्रभात कुमार सिन्हा, चन्दन सिंह, डॉ ददन महतो, दीपक गुप्ता, राजकुमार, करण सिंह, संजय समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर बिना टिकट यात्रियों /अनियमित यात्रियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा द्वारा टिकट जाँच अभियान चलाया गया. इसके  अंतर्गत 25 सितम्बर को सहायक वाणिज्य प्रबंधक ए.के.सुमन के नेतृत्व में वाराणसी-गाजीपुर सिटी, छपरा-थावे  रेल खण्ड के मध्य, सघन टिकट जाँच अभियान  आयोजित किया गया.

इस बस रेड अभियान में  वाराणसी-गाजीपुर सिटी,छपरा-थावे   रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों को जाँच दल- टिकट जाँच कर्मियों एवं रेलवे सुरक्षा बल कि सहायता से नाकाबंदी कर जाँच किया गया ताकि बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराए भारी सामान लिया हुआ कोई यात्री बच कर ना निकल पाए .

इस टिकट जाँच अभियान के दौरान कुल 297 यात्री पकड़े गये जिनमे से 95 यात्रियों को रेल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. जिसमें से 03 यात्रियों को जेल भेजा गया शेष 92 यात्रियों से पेनाल्टी के साथ किराया वसूल कर छोड़ा गया. पकड़े गए यात्रियों से  रेल राजस्व के रूप में (सत्तासी हजार रूपये ) 87000 रु वसूल किया गया . अभियान के दौरान टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी .

वाराणसी मंडल के  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा  ने बताया कि उक्त अभियान के दौरान स्वच्छ भारत स्वच्छ रेल अभियान के अंतर्गत विभिन्न गाड़ियों के पैंट्रीकार  एवं बेस किचन  यूनिटों में साफ-सफाई के परिप्रेक्ष्य में निरिक्षण भी किया गया. श्री शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है  कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें और प्लास्टिक का प्रयोग न करें , उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें एवं स्टेशनों तथा ट्रेनों में खानपान के सामग्री अधिकृत लाइसेंस होल्डरों से प्राप्त किया करें. यात्रियों  के सुखद यात्रा हेतु वाराणसी मंडल हर संभव प्रयास करने हेतु प्रतिबद्ध है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त तथा महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने पटना में पुनाईचक पार्क में भामाशाह की आदम कद प्रतिमा की स्थापना करनें के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधान पार्षद ललन सर्राफ एवम विधायक संजीव चौरसिया के प्रति आभार प्रकट किया हैं तथा धन्यवाद प्रेषित किया हैं.

सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त तथा महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने छपरा में महाराजा अग्रसेन तथा भामाशाह के आदम कद प्रतिमा के लगाने की मांग बिहार सरकार से की हैं. राजेन्द्र काॅलेज में साह बनवारी लाल की आदम कद प्रतिमा की स्थापना की जाए, जिन्होंने राजेन्द्र काॅलेज की स्थापना करनें के लिए अपनी जमीन दान में दे दीं.

इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण प्रसाद अधिवक्ता, राजेन्द्र प्रसाद, अश्विनी प्रसाद, प्रोफेसर सिया शरण प्रसाद, अनन्त प्रसाद, बैधनाथ प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश स्वर्णकार, प्रभु जी अग्रहरि, योगेन्द्र प्रसाद, बिजय ब्याहुत, राजेश फैशन, अजय कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, दिलीप चौरसिया, चंदन कुमार ब्याहुत, राजु ब्याहुत, अरूण कुमार रौनियार, राजेश नाथ प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार ब्याहुत आदि ने धन्यवाद ज्ञापित किया हैं तथा प्रतिमा लगाने की मांग की हैं.

0Shares

Chhapra: दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने द्वारा कहा कि पूजा पण्डालों के अन्दर सुरक्षा मानकों पर ध्यान रखा जाय एवं पण्डाल संचालको से उसे पूरा करायी जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि मूर्ति जहाँ स्थापित की जा रही है वहाँ की ठोसता के साथ-साथ यह भी देखे कि पण्डाल के अंदर के रास्ते बहुत टेढ़ा-मेढ़ा नहीं हो. पण्डाल के अंदर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगायी जाय. पण्डाल संचालकों से यह सुनिश्चित करायी जाय कि पूजा अवधि में पण्डाल कभी भी खाली नहीं रहे वहाँ पूजा समिति के लोग जरूर रहें.

रात्रि में गश्ती दल भी पण्डालों के आस पास विशेष नजर रखें. सभी पण्डालों में अग्निशमन यंत्र जरूर लगाया जाय. थाना प्रभारी इसे सुनिश्चित करायेंगे. सभी पण्डालों के लिए बिजली का अस्थायी कनेक्शन देने का निदेश कार्यपालक अभियन्ता पूर्वी एवं पश्चिमि को दिया. पण्डालों के सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा कर लेने का निदेश तीनों अनुमण्डल पदाधिकारी को दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि मूर्ति बैठने के लिए लाइसेन्स निर्गत किया जाय और यह सुनिश्चि किया जाय कि कोई भूर्ति बिना लाइसेस के नही बैठायी जाय. मूर्ति विर्सजन के लिए मार्ग और तिथि निर्धारित कर दी जाय और यह सुनिश्चिच किया जाय कि इसका सही तरीके से अनुपालन हो.

जिलाधिकारी ने कहा कि विसर्जन स्थल पर पर्याप्त व्यवस्था की जाय जिसमें गोताखोर, नाव एवं प्रकाश की व्यवस्था शामिल रहे. बैठक में रावण दहन के समय बरतने वाली चौकसी के सम्बंध में निदेश दिया गया कि यह कार्यक्रम वहाँ सम्पन्न करायी जाय जहाँ निकास की व्यवस्था ठीक हो, बिजली के तार नहीं हो और स्थल रेलवे लाईन के समीप न हो.

जिलाधिकारी के द्वारा संवेदनशील स्थलों पर विशेष नजर रखने एवं सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को अपने प्रतिनियुक्ति के स्थल पर मुस्तैद रहने का निदेश दिया गया.

 

0Shares