छ्परा-थावे रेलखण्ड व अन्य रेलखंडों पर बस रेड में 297 यात्री धराय

छ्परा-थावे रेलखण्ड व अन्य रेलखंडों पर बस रेड में 297 यात्री धराय

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर बिना टिकट यात्रियों /अनियमित यात्रियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा द्वारा टिकट जाँच अभियान चलाया गया. इसके  अंतर्गत 25 सितम्बर को सहायक वाणिज्य प्रबंधक ए.के.सुमन के नेतृत्व में वाराणसी-गाजीपुर सिटी, छपरा-थावे  रेल खण्ड के मध्य, सघन टिकट जाँच अभियान  आयोजित किया गया.

इस बस रेड अभियान में  वाराणसी-गाजीपुर सिटी,छपरा-थावे   रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों को जाँच दल- टिकट जाँच कर्मियों एवं रेलवे सुरक्षा बल कि सहायता से नाकाबंदी कर जाँच किया गया ताकि बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराए भारी सामान लिया हुआ कोई यात्री बच कर ना निकल पाए .

इस टिकट जाँच अभियान के दौरान कुल 297 यात्री पकड़े गये जिनमे से 95 यात्रियों को रेल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. जिसमें से 03 यात्रियों को जेल भेजा गया शेष 92 यात्रियों से पेनाल्टी के साथ किराया वसूल कर छोड़ा गया. पकड़े गए यात्रियों से  रेल राजस्व के रूप में (सत्तासी हजार रूपये ) 87000 रु वसूल किया गया . अभियान के दौरान टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी .

वाराणसी मंडल के  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा  ने बताया कि उक्त अभियान के दौरान स्वच्छ भारत स्वच्छ रेल अभियान के अंतर्गत विभिन्न गाड़ियों के पैंट्रीकार  एवं बेस किचन  यूनिटों में साफ-सफाई के परिप्रेक्ष्य में निरिक्षण भी किया गया. श्री शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है  कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें और प्लास्टिक का प्रयोग न करें , उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें एवं स्टेशनों तथा ट्रेनों में खानपान के सामग्री अधिकृत लाइसेंस होल्डरों से प्राप्त किया करें. यात्रियों  के सुखद यात्रा हेतु वाराणसी मंडल हर संभव प्रयास करने हेतु प्रतिबद्ध है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें