Chhapra: घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाइयों के कारण  छ्परा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ का आंशिक निरस्तीकरण,आवृति में कमी एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है. इन ट्रेनों पर रेलवे का यह निर्णय 16 दिसम्बर 2019 से दिनांक-31.जनवरी 2020 तक लागू रहेगा.

पूर्ण रूप से निरस्तीक की गई गाड़ियां

गाड़ी सं-15111/15112 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी, गाड़ी सं-15105/15106 छपरा-नौतनवाँ-छपरा इंटरसिटी, गाड़ी सं-14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस , गाड़ी सं-14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिक्ष्वी एक्सप्रेस 17 दिसम्बर 2019 से 01फरवरी 2020 तक तक रद्द.

गाड़ी सं-14524 अम्बाला बरौनी हरिहर नाथ एक्सप्रेस 17 दिसम्बर 2019 से 28जनवरी 2020 तक एवं गाड़ी सं-14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर नाथ एक्सप्रेस 19 दिसम्बर 2019 से 30 जनवरी 2020 तक रद्द रहेगी.

गाड़ी सं- 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 17 दिसम्बर 2019 से 31जनवरी 2020 तक एवं गाड़ी सं-14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 19 दिसम्बर 2019 से 03 फरवरी 2020 तक  अपने ओरिजनेटिंग स्टेशनों से निरस्त रहेगी.

निम्न गाड़ियों के फेरो में हुई कमी

गाड़ी सं-12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक बृहस्पतिवार यथा 19 एवं 26दिसम्बर, 2019 तथा 02 ,09,16,23 व 30 जनवरी,2020 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

II.        गाड़ी सं -12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार यथा 20 व 27 दिसम्बर,2019 एवं 03,10,17,24 व 31 जनवरी,2020 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

III.        गाड़ी सं-15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार यथा 17,24 व31 दिसम्बर,2019 एवं 07,14,21 व 28 जनवरी,2020 को बरौनी से निरस्त रहेगी ।

IV.        गाड़ी सं- 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार 18 व 25 दिसम्बर,2019 एवं 01,08,15,22 व 29 जनवरी,2020 को लखनऊ स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

V.        गाड़ी सं-15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार 18 व 25 दिसम्बर,2019 एवं 01,08,15,22 व 29 जनवरी,2020 को दरभंगा से निरस्त रहेगी ।

VI.        गाड़ी सं-15212 अमृतसर- दरभंगा एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार यथा 20 व 27 दिसम्बर,2019 एवं 03,10,17,24 व 31 जनवरी,2020 को अमृतसर स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

VII.        गाड़ी सं-15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस प्रत्येक बृहस्पतिवार यथा 19 एवं 26दिसम्बर,2019 तथा 02,09,16,23 व 30 जनवरी,2020 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन रक्सौल से निरस्त रहेगी ।

VIII.        गाड़ी सं-15274 आनंद विहार- रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार यथा 20 व 27 दिसम्बर,2019 एवं 03,10,17,24 व 31 जनवरी,2020 को आनंद विहार ट  स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

IX.        गाड़ी सं-12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार 18 व 25 दिसम्बर,2019 एवं 01,08,15,22 व 29 जनवरी,2020 को मुजफ्फरपुर स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

X.        गाड़ी सं-12558 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस प्रत्येक बृहस्पतिवार यथा 19 एवं 26दिसम्बर,2019 तथा 02,09,16,23 व 30 जनवरी,2020 को आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

XI.        गाड़ी सं-12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार यथा 17,24 व31 दिसम्बर,2019 एवं 07,14,21 व 28 जनवरी,2020 को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन  से निरस्त रहेगी ।

XII.        गाड़ी सं-12524 नई दिल्ली -न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस प्रत्येक प्रत्येक बुधवार 18 व 25 दिसम्बर,2019 एवं 01,08,15,22 व 29 जनवरी,2020 को नई दिल्ली स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

XIII.        गाड़ी सं-15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक बृहस्पतिवार यथा 19 एवं 26दिसम्बर,2019 तथा 02,09,16,23 व 30 जनवरी,2020 को कटिहार स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

XIV.        गाड़ी सं-15706 दिल्ली- कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार यथा 20 व 27 दिसम्बर,2019 एवं 03,10,17,24 व 31 जनवरी,2020 को दिल्ली  स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

XV.        गाड़ी सं-15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार,बृहस्पतिवार एवं शनिवार यथा 17,19,21,24,26,28 व 31 दिसम्बर,2019 एवं 02,04,07,09,11,14,16,18,21,23,25,28 तथा 30 जनवरी,2020 को अपने ओरिजनेटिंग स्टेशन लखनऊ से निरस्त रहेगी ।

XVI.        गाड़ी सं-15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार एवं रविवार यथा 18,20,22,25,27 व 29 दिसम्बर,2019 एवं 01,03,05,08,10,12,15,17,19,22,24,26,29 तथा 31 जनवरी,2020 को अपने ओरिजनेटिंग छपरा जं स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

Xvii.        गाड़ी सं- 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार यथा 16,19,23,26 व 30दिसम्बर,2019 एवं 02,06,09,13,16,20,23,27 व 30 जनवरी,2020 को ग्वालियर से निरस्त रहेगी ।

xviii.        गाड़ी सं- 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार यथा 17,20,24,27 व 31 दिसम्बर,2019 तथा 03,07,10,14,17,21,24,28 व 31 जनवरी,2020 तक बरौनी जं से निरस्त रहेगी ।

 

0Shares

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में वाराणसी मंडल पर बिना टिकट यात्रियों /अनियमित यात्रियों की रोकथाम के लिए सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक जंगबहादुर राम द्वारा टिकट जाँच अभियान चलाया गया.

इसके  अंतर्गत शनिवार को सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक जंगबहादुर राम के नेतृत्व में मऊ स्टेशन को आधार बनाकर वाराणसी-गोरखपुर, आजमगढ़-भटनी-मऊ-छपरा रेल खण्ड के मध्य सघन टिकट जाँच अभियान आयोजित किया गया.इस जाँच टीम में 05 टिकट जाँच कर्मचारी शामिल थे.

इस अभियान में मऊ रेल खण्ड से गुजरने वाली गाड़ियों 15104 मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14005 लिक्ष्चवी एक्सप्रेस,12538 बापूधाम एक्सप्रेस, 11056 गोदान एक्सप्रेस, 19046 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस को जाँच दल- टिकट जाँच कर्मियों की सहायता से नाकाबंदी कर जाँच किया गया ताकि अवैध वेंडर, बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराए भारी सामान लिया हुआ कोई यात्री बच कर ना निकल पाए.

इस टिकट जाँच अभियान के दौरान अवैध वेंडर समेत कुल 21 यात्री बिना टिकट पकड़ाए एवं 298 यात्री अनियमित टिकट के साथ पकड़े गए कुल 325 यात्रियों से  रेल राजस्व के रूप में ( एक लाख पचास हजार नौ सौ सत्तर रूपये ) 1,50,970 रु वसूल किया गया.

0Shares

हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है, ताकि वह काम सफलतापूर्वक पूर्ण हो और उसका पूरा लाभ व्यक्ति को प्राप्त हो. हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार जब भी सूर्य गुरु की राशि धनु या मीन राशि में प्रवेश करता है, उस अवधि को खरमास कहा जाता है.

इस बार 13 दिसंबर, शुक्रवार को सूर्योदय के साथ ही खरमास शुरू हो जाएगा. इस दौरान सूर्य पूरे एक माह 14 जनवरी 2020 तक धनु राशि में रहेगा. इस अवधि में कोई भी मांगलिक कार्य जैसे- विवाह, नए घर में गृह प्रवेश, नए वाहन की खरीद, संपत्तियों का क्रय-विक्रय, मुंडन संस्कार आदि नहीं होंगे. 14 जनवरी को जब सूर्य, मकर राशि में प्रवेश करेगा उसी के साथ खरमास समाप्त हो जाएगा.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति रेलवे प्रशासन संकल्पित हैं. उक्त बातें मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने शुक्रवार को छपरा जंक्शन पर पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि यात्रियों सुरक्षा के साथ सुखद यात्रा उपलब्ध कराने के प्रति रेलवे प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि दोहरीकरण, विद्युतीकरण, स्टेशनों का उन्नयन, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है और छपरा तथा बलिया में सेकेंड इंट्री गेट ,वाशिंग पिट का निर्माण प्रगति पर है.

उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं के विकास तथा विस्तार कार्यों की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. इसके पहले उन्होंने इंदारा -रसड़ा- इंदारा-फेफना -बलिया-सुरेमनपुर-बकुल्हा रेल खंड का निरीक्षण किया और इस रेल खंड पर चल रहे दोहरीकरण के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.

महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल माह जनवरी 2020 में उक्त खण्ड के वार्षिक निरीक्षण करने के लिए आयेंगे. इसके पहले तैयारी का जायजा लेने के लिए मंडल रेल प्रबंधक यहां पहुंचे थे. उन्होंने स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यो एवं यात्री सुविधाओं के कार्यों को की समीक्षा की और जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ काम को पूरा कराने का निर्देश दिया.

मुख्य भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन मास्टर कक्ष, बुकिंग काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय, छाजन, साफ-सफाई, पीने के पानी और विद्युत प्रकाश व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और इस बावत कई निर्देश दिये. उन्होंने संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों का चिकित्सकीय परीक्षण एवं पुनश्चर्या प्रशिक्षण के विवरणिका को चेक किया. लाईन कर्मचारियों के अवकाश, साप्ताहिक विश्राम, सुविधा पास, पेंशन, स्वास्थ्य सेवा, रेलवे आवास आदि की भी जांच की.

इसके पहले मंडल रेल प्रबंधक ने इंदारा,रसड़ा, चिलकहर, फेफना, बलिया, बांसडीह रोड, सुरेमनपुर, बकुल्हा, गौतम स्थान स्टेशनों का भी निरीक्षण किया.

0Shares

Chhapra: शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के 25 वर्ष पूरा होने पर रजत जयंती समारोह 15 दिसंबर को मनाया जाएगा. इसे लेकर विद्यालय प्रबंधन ने काफी भव्य तैयारी की है.

सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह के अनुसार उक्त अवसर पर शहर के और राज्य के माननीय अतिथियों और शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम को मनोरंजक और संगीतमय बनाने के लिए विद्यालय के विद्यार्थीओं जीतोड़ तैयारी की है.

रजत जयंती समारोह में शिक्षाविदों, स्वयंसेवी संस्थाओ, खेल संगठनों, मीडिया संस्थाओं और पिछले 25 वर्षों में विद्यालय के विकास में सहयोग करने वाले साथीयों को भी सम्मानित किया जाएगा. समस्त विद्यालय में हर्ष का माहौल है तथा बच्चे अपना प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित है.

प्राचार्य मुरारी सिंह और प्रबंधक विकाश कुमार सिंह ने कर्यक्रम की सफलता की कामना की.

0Shares

Chhapra: ठंड में दस्तक दे दी है. बीती रात हुई बारिश ने पारा और गिरा दिया है. बारिश होने के बाद ठंड हवाएं चल रही है. रुक-रुककर कई इलाकों में रिमझिम बारिश जारी है.

शनिवार की सुबह पारा 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने अगले 24 घंटे तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

0Shares

Chhapra: बिहार में शराबबंदी की तरह प्लास्टिक कैरी बैग पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लग गया है. साल भर पहले दिसंबर में ही राज्य सरकार ने सूबे में प्लास्टिक के कैरी बैग के इस्तेमाल, खरीद- बिक्री भंडारण आदि पर रोक लगा दी थी. साल भर बीतने के बाद भी प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक नहीं लग सकी है. छपरा शहरी क्षेत्र में भी प्लास्टिक कैरी बैग का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि बार-बार दुकानों में छापे पड़ रहे हैं और बड़ी संख्या में प्लास्टिक के कैरी बैग की बरामदगी हो रही है. गुरुवार को निगम ने शहर 210 दुकानों में छपेमारी की इस दौरान 635 किलो प्लास्टिक का कैरी बैग बरामद किया गया.

अब तक 2091 दुकानदारों में पड़ा छापा, 73000 जुर्माना

छपरा नगर निगम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 1 साल में शहरों में 2091 दुकानों में छापेमारी की गई है. जिसमें इन दुकानों में लगभग डेढ़ कुंटल प्लास्टिक का कैरी बैग बरामद हुआ है. इसके अनुसार 2091 दुकानों में छापेमारी में 1490 किलो प्लास्टिक बरामद किया. गया. साथ ही साथ प्लास्टिक बरामदगी के साथ-साथ इन दुकानदारों को फाइन भी किया गया है. इसके तहत अब तक ₹73000 जुर्माने के रूप में वसूला गया है. इसके बाद भी दुकानदार नहीं मान रहे हैं. वहीं प्लास्टिक के कैरी बैग का इस्तेमाल चोरी छुपे खूब कर रहे. हालांकि नगर निगम का कहना है कि प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल को लेकर दुकानदारों पर नजर रखी जा रही है. किराना दुकान, ठेले, हल सब्जी दुकान आदि में हमेशा छापेमारी होती रही है.

अब हुई कार्यवाई की डिटेल

प्लास्टिक प्रतिबंध लागू होने के बाद निगम ने सितंबर 2019 तक 1776 दुकानों में छापेमारी की थी. जिसमें 845 किलो ग्राम प्लास्टिक कैरी बैग बरामद हुआ था.वहीं इस दौरान ₹48400 जुर्माना भी वसूला गया था. इसके बाद 18 सितंबर को नगर निगम ने 105 दुकानों में छापेमारी की. जिसमें 10 किलो प्लास्टिक कैरी बैग बरामद हुआ. इस दौरान ₹14100 जुर्माना लगाया गया. इसके बाद गुरुवार को 12 दिसंबर को भी छपरा नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की और 210 दुकानों में छापेमारी की गई. जिसमें 635 किलो प्लास्टिक कैरी बैग बरामद हुआ. जिससे ₹10500 जुर्माने के रूप में वसूले गए अभी तक कुल की गई कार्रवाई में 2091 दुकानों में छापेमारी हुई, जिसमें ₹73000 जुर्माने के रूप में वसूले गए, वहीं1490 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जप्त किए गए.


किराना दुकान, फल , सब्जी व ठेले पर हो रहा इस्तेमाल

आपको बता दें कि बिहार में प्रदूषण, जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए बिहार सरकार ने राष्ट्रीय के कैरी बैग पर बैन लगाया है. हालांकि कई जगह पर दुकानदार व आम लोग प्लास्टिक के इस्तेमाल से बाज नहीं आ रहे हैं. आपको बता दें कि शहरी क्षेत्र में छोटे बड़े दुकानदार चोरी छुपे प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल कर ही रहे हैं. हालांकि निगम ने इसके लिए सिटी स्क्वाड टीम बनाई है. जो हमेशा इन दुकानों में छापेमारी कर प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कार्य करती है. ज्यादातर ठेले वाले, छोटे दुकानदार, फल बेचने वाले सब्जी बेचने वाले, राशन के दुकानदारों द्वारा प्लास्टिक का कैरी बैग का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं कुछ अन्य दुकानों में भी इस तरह के इस्तेमाल की बातें सामने आ रही हैं.

मौना चौक और लाह बाजार में हैं कैरी बैग का भंडारण

वहीं प्लास्टिक बेचने वालों में ज्यादातर मौना चौक व लाह बाजार में छापेमारी हो रही है. जहां से प्लास्टिक के कैरी बैग की होलसेलिंग की जा रही है. लाह बाजार व मौना चौक इलाके में कुछ व्यपारियों द्वारा अवैध रूप से प्लास्टिक के भंडारण की बात सामने आ रही है. यही से

छोटे दुकानदारों को अवैध रूप से प्लास्टिक के कैरी बैग बेचे जा रहे हैं. आपको बता दे कि प्लास्टिक कैरी बैग के बदले में कपड़े के कैरी बैग को प्रमोट किया जा रहा है. बाजारों में कपड़े के कैरी बैग बेचे जा रहे हैं. हालांकि प्लास्टिक की तुलना में कपड़े के कैरी बैग थोड़े महंगे हैं. इस वजह से सस्ती कीमतों के चक्कर में दुकानदार चोरी- छुपे प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल कर रहे हैं.

0Shares

Chhapra: जिला उर्दू भाषा कोषांग के तत्वावधान में डीआरडीए के सभागार में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार सह मुशायरा का आयोजन हुआ.

सेमिनार का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर करते हुए डीएम के ओएसडी सह सदर डीएसएलआर संजय कुमार ने कहा कि उर्दू एक ऐसी जबान है जिसका समावेश सभी भाषाओं में मिलता है. यह सुनने और बोलने में बहुत मीठी, प्यारी और मखमली लगती है.

उन्होंने कहा कि हमारी बोलचाल से लेकर साहित्य, सिनेमा, न्यायालय, शासन व प्रशासन का काम उर्दू के प्रयोग के बिना नहीं चल सकता. उन्होंने उर्दू भाषा के विकास के लिए लोगों को आगे आने और अपने बच्चों को इसे सिखाने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह उर्दू भाषा कोषांग प्रभारी उपेंद्र कुमार यादव ने कहा कि उर्दू का प्रयोग करने वालों की बातें अधिक प्यारी और प्रभावी होती हैं. उन्होंने कहा कि यह किसी धर्म विशेष की भाषा नहीं बल्कि विशुद्ध रूप से भारतीय भाषा है. उन्होंने उर्दू के विकास के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर रोशनी डाली.

मौके पर डेलिगेट के रूप में डॉ इर्शाद अहमद, जहांगीर आलम, अब्दुल रहीम रायीन, जिलानी मोबीन आदि ने विचार व्यक्त किए.

दूसरे सत्र में मुशायरा का आयोजन किया गया. जिसमें डॉ मोअज्जम अज्म, प्रो. शमीम परवेज, खुर्शीद साहिल, प्रो. शकील अनवर, सोहैल अहमद हाशमी, रिपुंजय निशांत, ऐनुल बरौलवी, रमजान अली रौशन, सेराज नादिर, सागर आनंद, समी बहुआरवी आदि ने अपने कलाम पेश किए.

मौके पर उपस्थित सभी शायरों को मिर्जा गालिब अवार्ड से सम्मानित किया गया वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता में कुल 48 छात्र छात्राओं को मेडल प्रदान किया गया. छात्रों को नकद राशि और प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा.

कार्यक्रम की सफलता में उर्दू कोषांग के मो रे‍याजूद्दीन अहमद, अब्दुल जब्बार, मो अफजल, मो शाहिद जमां, मो जुबैर आलम, अख्तर इकबाल आदि ने सहयोग किया.

0Shares

Chhapra: शहर में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. अपराधियों के हौसले बुलंद है. उनमे पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है.

ताज़ा मामले में बताया जा रहा है कि  मंगलवार देर रात शहर के मौना साढ़ा ढाला के पास अपराधियों ने एक राहगीर से 10 हज़ार रुपये लूट लिए और भागने लगे. राहगीर के द्वारा शोर मचाने के बाद कुछ स्थानीय युवकों ने अपराधियों का पीछा किया और पकड़ने की कोशिश की पर अपराधी चकमा दे फरार हो गए.

हालांकि इस दौरान अपराधियों ने अपनी बाइक वही छोड़ फरार हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस जांच में जुट गयी है. वही अपराधियों के बाइक को जब्त कर लिया है.

0Shares

Siwan: सीवान स्टेशन पर विगत 8 दिसंबर को दिनदहाड़े प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई हत्या मामले का खुलासा हो गया है. इस हत्याकांड पीछे जो तथ्य पुलिस को हाँथ लगे है वे चौकाने वाले है. रेल पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई है. पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल शुरू की तो शक की सूई मृतक की पत्नी की ओर भी घूमी. प्रेम-प्रसंग में ही फैजल की हत्या की गयी. हत्या को उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने मिलकर प्लान के तहत अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी हत्यारे अजहर उर्फ अज्जू दुलारे को सीवान नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक शादी के बाद फिर भी फैजल इमाम की पत्नी से बातचीत करता था. इसी दौरान उसने युवती के पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें कि 8 दिसंबर को फैजल इमाम नाम के यात्री की हत्या उस वक्त कर दी गई थी जब वो अपनी पत्नी के साथ ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर बैठा था. इस हत्याकांड के बाद क़ानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए थे. घटना के दौरान गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक के साथ उसकी पत्नी भी घटनास्थल पर मौजूद थी और वो चीख-चीखकर लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. हत्या के मामले में पुलिस के खुलासे ने सभी को चौकाया है.

0Shares

Chhapra: जमीनी विवाद में सगे देवर ने अपने परिनजो के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की पत्नी की हत्या पीट पीट कर दिया है. घटना मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र लालबाजार के नट टोली की है.

जहाँ मात्र साढ़े तीन धुर पर बने मकान में रहने के विवाद में अशोक नट की पत्नी 38 वर्षीया मुनचुन देवी की हत्या बांस बल्ले से पीट पीट कर अशोक नट के भाई भतीजो ने कर दिया. मृतिका के पुत्र गोविंदा की माने तो आज दोपहर में उसके चाचा विनोद और उसके बेटों ने घर मे अकेली मुनचुन की इस कदर पीटा की उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई.

वही खुद गोविंदा भी बीच बचाव करने के दौरान घायल हुआ है. महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच हाहाकार मच गया. बहरहाल घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. वही पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है.

0Shares

Chhapra: सारण प्रमण्डलीय आयुक्त आर.एल. चोंग्थु ने प्रमंडल के तीनों जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर 19 जनवरी 2020 को बनने वाले मानव श्रृँखला की तैयारी पर विचार-विमर्श किया.

बैठक में आयुक्त ने कहा कि मानव श्रृँखला राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन पर केन्द्रित रहेगा. जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है. इस मानव श्रृँखला को ऐतिहासिक बनाना है. इसके लिए एक जिला से दूसरे जिले के संधि स्थलों पर एवं मार्ग के निर्जन स्थलांे पर विशेष तैयारी करनी होगी.

इसे भी पढ़ें: फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे ने जिम्मेदार सांसद की कैटेगरी में MP सिग्रीवाल को दिया पहला स्थान

आयुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार विशेष टीम भी वहाँ लगानी होगी ताकि श्रृँखला लगातार हो. आयुक्त ने कहा कि जिले के सभी जन प्रतिनिधियों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. सभी वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद अपने-अपने क्षेत्रांे में नेतृत्वकारी भूमिका में रहेंगे. सभी सरकारी कर्मी, संविदागत कर्मी, सरकारी एवं गैरसरकारी, उच्च विद्यालय, उच्चतर विद्यालय, महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी, जीविका दीदी, आशा दीदी, सेविका सहायिका, छात्र-छात्राएँ मानव श्रृँखला के निर्माण में पूर्णं भागीदारी करेंगी.

इसे भी पढ़ें: राजद जिलाध्यक्ष ने नागरिकता संसोधन बिल का किया विरोध, कहा- भारत को इजराइल नहीं बनने दिया जाएगा

आयुक्त ने कहा कि मानव श्रृँखला के लिए मार्ग का निर्धारण कर लिया जाय तथा 2018 में बनी श्रृँखला की कुल मार्ग लम्बाई में 20 प्रतिशत अतिरिक्त लम्बाई में मार्ग का निर्धारण किया जाय. मानव श्रृँखला की मार्ग पर सभी लोग आपस में हाथ से हाथ जोड़कर सड़क पर बाँयी ओर कतारवद्ध होकर खड़े रहेंगे एवं सरकार की महत्वाकाक्षी योजना पर एकजुटता प्रदिर्शित करेंगे.

मानव श्रृँखला के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता अभियान चलायी जाय तथा इससे संबंधित सभी गतिविधियांे की दस्तावेजीकरण, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी करायी जाय. इसके जिलाधिकारी अपने स्तर से एक दल का गठन करेंगे. मानव श्रृँखला के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने का प्रयास किया जाय ताकि किसी को कोई कठिनायी नहीं हो.

जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मानव श्रृँखला की तैयारी से संबंधित पदाधिकारियांे के साथ बैठक कर जरूरी निदेश दिया गया है. पूर्व के वर्षों में जिस मार्ग पर मानव श्रृँखला बनायी गयी थी उसी मार्ग का चयन इस वार भी किया गया है.

आयुक्त के साथ सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सिवान की जिलाधिकारी रंजीता, गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज सहित आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे.

0Shares