• नॉन कम्युनिकेबल डिजीज नियंत्रण के लिए चल रहे कार्यक्रम का लिया जायजा

Chhapra: केंद्र सरकार के दो सदस्यीय टीम ने सारण जिले में हेल्थ एंड वेनलनेस सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दैरान टीम ने नॉन कम्युनिकेबल डिजीज नियंत्रण के लिए चल रहे कार्यक्रम का जायजा लिया। इस मौके पर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के दो सदस्य टीम में शामिल डॉ सुनील कुमार ने कहा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गंभीर असाध्य बीमारियों के नियंत्रण का मुख्य आधार है, जिसका विकास व विस्तार सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है और इसकी मॉनिटरिंग राष्ट्रीय स्तर पर की जा रही है । उन्होंने कहा कि जिले में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर काफी बेहतर ढंग से काम हो रहा है तथा मधुमेह, ब्लड प्रेशर, कैंसर जैसी असाध्य बीमारियों पर नियंत्रण के लिए सरकार के प्रयासों का सार्थक परिणाम देखने को मिला है। टीम के दोनों सदस्यों ने इसके पहले जिले के सोनपुर प्रखंड के नयागांव तथा नगरा प्रखंड के खोदाईबाग में स्थापित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर निरीक्षण किया।

मरीजों व कर्मियों से लिया फीडबैक

केंद्रीय टीम ने इस दौरान एएनएम, आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों से भी विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर जानकारी हासिल की। मरीजों से भी मिलकर टीम के सदस्यों ने सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। ऑनलाइन डाटा फीड करने के मामले में एएनएम तथा सी फॉर्म भरने के मामले में आशा कार्यकर्ताओं से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की।

नियमित रूप से ऑनलाइन डाटा एंट्री करें

डॉक्टर सुनीश ने कहा कि प्रत्येक मरीजों के इलाज से संबंधित डाटा नियमित रूप से ऑनलाइन एनसीडी पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें । इसके लिए सभी एएनएम को टेबलेट उपलब्ध कराएं और उनका यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट कर उन्हें काम करने के बारे में पूर्ण प्रशिक्षित करें, जिन्हें ऑनलाइन डाटा अपलोड करने में कठिनाई हो रही हो, वह प्रखंड तथा जिला मुख्यालय के अधिकारियों से तत्काल संपर्क करें। इस दौरान टीम के दोनों सदस्यों ने सिविल सर्जन से मिलकर भी विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही जिला स्वास्थ समिति के अधिकारियों के साथ एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा की ।
इस मौके पर सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी भानू शर्मा, बीएमएनई रंजीत कुमार गिरी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रवीश कुमार, डॉक्टर अनुपम कुमार, बीसीएम सुधा कुमारी समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: सारण के कालूघाट में 1,750 करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2022 तक आधुनिक बंदरगाह बनेगा. यहां नेपाल सहित अन्य देशों से मालवाहक जहाजों पर विदेशी सामान लाये और ले जाये जा सकेंगे. यहां कस्टम जांच की व्यवस्था भी रहेगी. इस संबंध में केंद्रीय एजेंसी भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण को बिहार सरकार ने पांच हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अप्रैल में जमीन उपलब्ध होने के बाद बंदरगाह का निर्माण शुरू हो जायेगा. बुधवार को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की अध्यक्ष अमिता प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

इसके तहत जलमार्ग को बढ़ावा मिलेगा. पटना, बेगूसराय, आरा और भागलपुर में रोरो टर्मिनल भी बनाये जायेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रवीर पांडेय और जलमार्ग विकास परियोजना के चीफ इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर रविकांत मौजूद रहे.

प्राधिकरण की अध्यक्ष अमिता प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार को दो छोटे जहाज दिये जायेंगे. निर्माण कोचीन शिपयार्ड में हो रहा है. एक में 15 ट्रक और 150 यात्री एक बार में ढोये जा सकेंगे. वहीं, दूसरे में आठ ट्रक और 120 यात्री ढोये जा सकेंगे. इन जहाजों को अप्रैल तक आने की संभावना है. इनके चलने से पर्यावरण भी प्रदूषित होने से बचेगा. राष्ट्रीय जलमार्ग नं-1 के रूट हल्दिया से इलाहाबाद के बीच 1460 किमी रास्ते में ऐसे जहाज के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध है.

सदन में सांसद ने उठाया था कालूघाट का मुद्दा

बंदरगाह के निर्माण व आधुनिकीकरण के लिए सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बीते वर्ष 18 जुलाई को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया था सांसद ने कहा था इलाहाबाद हल्दिया रूट पर नेशनल वॉटरवेज वन भारत का सबसे पहला वाटर वेज है, जो गंगा नदी पर है. यह बिहार में लगभग 400 किलोमीटर में है उसमें भी 150 किलोमीटर सारण के क्षेत्र में पड़ता है. सांसद ने सवाल किया था कि आखिर कब तक सारण के कालू घाट पर टर्मिनल का निर्माण होगा, हालांकि सांसद का यह प्रयास रंग लाया है और अब यहाँ 1750 करोड़ की लागत से बंदरगाह बनेगा.

 

0Shares

Chhapra: शहर के भरत मिलाप चौक का इलाका अब पूरी तरह बदल गया है. कुछ माह पहले तक जेल से किनारे सटा यह इलाका शहर में सबसे गंदी जगह में से हुआ करता था. यहां नाले का पानी, गंदगी कीचड़ लगी रहती थी. कोई इधर से गुजरता तो जनप्रतिनिधियों को जरूर कोसा करता था.

लेकिन अब छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता के पहल पर भरत मिलाप चौक के आसपास के सटे इलाकों का सौंदर्यीकरण करा दिया गया है. बुधवार को दरोगा राय चौक के समीप भरत मिलाप चौक तक विधायक कोष से निर्मित सौंदर्यीकरण कार्य का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्घाटन किया.

पार्किंग व टहलने के लिए व्यवस्था

अब यह जगह पहले से बिल्कुल बदल गई है. सड़क किनारे लोग आराम से टहल सकते हैं. साथ ही गाड़ियों की पार्किंग भी हो सकती है. साथ ही साथ भरत मिलाप चौराहे का निर्माण किया गया है. यहां लोग पेड़ की छांव में आराम से बैठ भी सकते हैं. पहले यहां सड़क किनारे गंदी नालियां बहा करती थी और दलदल हुआ करता था. जो यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए बड़ी समस्या थी.

अब पार्किंग की जगह भी बन गई है. जिससे अब हाइवे पर जाम नहीं लगता लोगों ने सोशल मीडिया पर विधायक से इसकी शिकायत की जिसके बाद विधायक सीएन गुप्ता की पहल पर कुछ महीने पहले ही इस पर काम शुरू हुआ था. जो अब पुरा कर लिया गया है.

विधायक सीएन गुप्ता की इस पहल पर जनता भी उन्हें धन्यवाद दे रही है. सबसे पहले नाले का निर्माण कराया गया. उसके बाद चौराहे का सौंदर्यीकरण हुआ. फिर सड़क किनारे गंदगी को साफ करके वहां सोलिंग की गई. जिसके बाद यह जगह पूरी तरह बदल गया है.

विकास ही मेरा मुख्य एजेंडा: विधायक

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि आज वर्षो से चली आ रही एक समस्या का काफी प्रयास के बाद निवारण हो गया. यहाँ आए दिन जलजमाव और गंदगी से आसपास के लोगों और आमजन को काफी परेशानी होती थी लेकिन अब यह समस्या पूर्ण रूप से समाप्त हो गई.

विधायक डॉ गुप्ता ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि जरुरत है आप सभी इसको सुन्दर और साफ़ बनाए रखे, क्योंकि आसपास सफाई ही हमारे अच्छे जीवनशैली का परिचायक होता है.

इस दौरान राजेश फैशन, भाजपा नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, लोजपा नेता पर्मेन्द्रू सिंह, कुमार भार्गव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा में रेलवे टिकट के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डिजिटल स्टूडियो दुकान के कर्मी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसे आरक्षित लाईव 02 ई टिकट के साथ रेलवे टिकट के अवैध कारोबार के जुर्म में 12 बजे गिरफ्तार किया गया.

प्रेस वार्ता कर बताया गया कि प्रत्येक टिकट 100 से 200 रुपए अधिक लेकर टिकट बनाता था. रेल टिकट के अवैध कारोबार में दुकान संचालक की भी संलिप्तता प्रकाश में आई है. जिन्हें मौके पर उपस्थित नहीं होने के कारण गिरफ्तार नहीं किया गया है.

दुकान से एक लैपटॉप, एक डेक्सटॉप, दो प्रिंटर, एक मोबाइल, एक की-बोर्ड, एक सीपीयू, 4 एटीएम कार्ड, 1ड्राइविंग लाइसेंस, एक जिओ वाईफाई, एक माउस, आधार कार्ड, केनरा बैंक का मिनी स्टेटमेंट स्लिप, पैन कार्ड तथा नगद रुपया जप्त किया गया है. उपरोक्त अभियुक्त द्वारा वर्ष 2019 में लाखों रुपए का ई टिकट अवैध रूप से बनाये जाने की संभावना है जिसकी हर बिंदु पर गहन जांच की जा रही है.

उपरोक्त के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन पर मुकदमा अपराध संख्या-88/2020 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम सरकार बनाम राजा कुमार यादव आदि दिनांक 11.02.2020 पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक दिनेश केरकेट्टा, रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन द्वारा की जा रही है.

बता दें कि मंडल सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव, रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी ऋषि पांडे के निर्देशन में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, उप निरीक्षक अनिल कुमार, हेका मरजाद सिंह, हेका कुमार प्रियरंजन, हेका धर्मेंद्र मिश्रा, का बबलू कुमार यादव सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा जंक्शन द्वारा कई स्थानों पर छापेमारी की गई.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन लोकमान्य उच्च विद्यालय छपरा में आयोजित सुपर 30 बैच के समापन समारोह में उपस्थित होकर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2020 में बेहतर करने के लिए बच्चों को अपनी शुभकामनाएँ दी और कहा कि यहाँ के बच्चों में अपार संभावनाएँ हैं, उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है.

जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष बच्चों को बेहतर गाईडेंस के लिए सुपर 30 को प्रारम्भ किया गया था और इसका मैट्रिक के पिछले वार्षिक परीक्षा में अच्छा परिणाम देखने को मिला. इसी से उत्साहित होकर इस वर्ष भी यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग, सारण के द्वारा संचालित कराया गया. इसके लिए शिक्षकों की चयनित टीम के माध्यम से बच्चों की तैयारी करायी गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष अच्छी सफलता की उम्मीद की जा रही है.

जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र इमानदारी से प्रयास करें. शिक्षा संबंधी किसी प्रकार के सहयोग के लिए शिक्षा विभाग आगे रहेगा. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, डीपीओ अमरेन्द्र कुमार गोंड, लोकमान्य उच्य विद्यालय के प्राचार्य जयराम साह, सहायक अजय कुमार सहित सुपर 30 के सभी बच्चे उपस्थित थे. सुपर 30 बैच की तैयारी विभिन्न विषयों की विषेषज्ञ टीम के द्वारा करायी गयी जिसमें नसीम अख्तर (गणित), नागेन्द्र राय (भौतिकी), चंचला तिवारी (अंग्रजी), विनोद ठाकुर (समाजिक विज्ञान), मोहम्मद वलीउल्लाह (उर्दू), अंसार आलम (विज्ञान), नुमान अहमद (समाजिक विज्ञान), दीपक कुमार (हिन्दी), भैरव भक्त एवं देवता नंद दुबे (संस्कृत) शामिल हैं. मोटिवेटर के रूप में वकील अहमद का प्रयास सराहनीय रहा.

इस अवसर पर डीपीओ अमरेन्द्र गोंड ने कहा कि 12वीं की तैयारी के लिए भी आगामी अप्रैल माह से वर्ग संचालन करायी जाएगी.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक इंजीनियर विजय राज को पटना में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए बिहार रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. संस्कृति फाउंडेशन और हेल्पिंग हुमन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सारण से एकमात्र नाम चयन किया गया. जिसमें युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर विजय राज ने बताया कि मैं अपने सपने की तहत छपरा में कोई व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए एक पहल की है. युवा क्रांति रोटी बैंक परिवार के सदस्यों की कर्मठता को देखते हुए आज मुझे सम्मानित किया गया है. इस सम्मान के हकदार हमारे सभी सदस्य भी हैं जो प्रतिदिन सेवा दान करते है.


बताते चलें कि विजय राज ने छपरा में रोटी बैंक की शुरुआत की और फिलहाल युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्यों की ओर से शहर में प्रतिदिन घूम घूम कर गरीब असहाय और निर्धन लोगों को रात्रि का भोजन कराया जाता है

0Shares

Chhapra: शहर के उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षाविद व नारायण कॉलेज गोरियाकोठी सीवान के प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

उद्घाटन सत्र के बाद विद्यालय के निदेशक विकास कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गायन, योगा इत्यादि प्रस्तुत किया गया.वहीं छात्रों ने अभिभावकों के साथ लाइव चैट शो भी आयोजित किया.

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार द्वारा उन सभी अभिभावकों को सम्मानित भी किया गया जिनके बच्चे विद्यालय के पहले वर्ष से लेकर अब तक पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं उन सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने विद्यालय के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका प्रीति सिंह, प्राचार्य वर्तिका ब्याहुत, रूपेश कुमार, विशाल कुमार, पूजा तिवारी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: संत जोसेफ्स एकेडमी सराय बॉक्स गड़खा छपरा में आयोजित प्रथम सोपान परीक्षण शिविर के चौथे दिन स्काउट गाइड को राष्ट्रीय ध्वज, टोली विधि, प्राथमिक सहायता, ड्रिल, कम्पास, गॉठ का प्रशिक्षण दिया गया.

सबसे पहले शुबह में ध्वजारोहण के समय विधालय के निदेशक राज कुमार सिंह और गड़खा प्रखंड के पूर्व राष्ट्रपति स्काउट और H.WB स्काउट मास्टर हरी तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप ध्वजारोहण करके चौथे दिन के सत्र का शुरुआत किया गया.

निदेशक महोदय ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग गाइड की शिक्षा प्रत्येक विद्यार्थी को लेना चाहिए और उन्होंने सभी प्रशिक्षु स्काउट गाइड को गुरुजनों और अभिभावकों को आदर करने के साथ आगे राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त करने की अपील की. उसके बाद सभी प्रशिक्षु स्काउट गाइड के द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विधालय और शिविर स्थल का सफाई भी की. जिसमें शिविर स्थल से निकल स्काउट गाइड के कैडेटो के द्वारा स्वच्छता पे आधारित स्लोगन लगाते हुए लोगो से सफाई पे विशेष ध्यान देने की बात कही गई.

वही दोपहर में विधालय के सचिव डॉ देव कुमार सिंह ने शिविर का निरीक्षण करते हुए सभी प्रशिक्षुओ के द्वारा किया गया कार्य को सराहा और उनकी उज्ज्वल भविष्य की सराहना की.

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जिला संग़ठन आयुक्त आलोक रंजन और संयुक्त सचिव शुश्री मंजू वर्मा को शिविर प्रधान और वही शिविर सहायक के रूप में राष्ट्रपति स्काउट सह एडवांस स्काउट मास्टर अमन राज, जयप्रकास सिंह और शुश्री रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है.

ज्ञात हो कि यह शिविर जिला शिक्षा पदाधिकारी के निदेश पे 07/02/2020 (शुक्रवार) से लेकर 12/02/2020(बुधवार)तक चलेगा. जिसमे बच्चों को जीवन उपयोगी बहुत से बातों को सिखाया जाएगा.

शिविर में सहायक के रूप में राष्ट्रपति स्काउट अंकित कुमार श्रीवास्तव और राज्य पुरुस्कार स्काउट अमन सिंह, विकास कुमार, सुमित सिंह, चंदन पंडित को शिविर प्रधान के द्वारा नियुक्त किया गया है.

0Shares

• अभियान में पुरुषों ने भी दिखाई दिलचस्पी
• 8439 कंडोम का हुआ नि:शुल्क वितरण
• 14 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाया गया मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा


Chhapra: परिवार नियोजन कार्यक्रमों की सफलता सामुदायिक जागरूकता पर निर्भर करती है. इसमें महिलाओं के साथ समान रूप से पुरुषों की भी सहभागिता महत्वपूर्ण हो जाती है. परिवार नियोजन कार्यक्रमों में तेजी लाने के लिए जिले में 14 जनवरी से 31 जनवरी तक मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा चलाया गया था. जिसमें महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी दिलचस्पी दिखाई है. मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा के तहत 815 महिलाओं ने नसबंदी करायी है. वहीं 6 पुरूषों ने भी नसबंदी कराकर इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है।
विभिन्न आयोजनों से बढ़ी जागरूकता
केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़े के दौरान जनसंख्या स्थिरिकरण को लेकर समुदाय स्तर पर कई जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया था। इस आयोजन से लोगों के जागरूकता स्तर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं. इस दौरान महिलाओं व पुरूषों को परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली, परिवार नियोजन कैंप, सास-बहू सम्मेलन, दंपति संपर्क सप्ताह जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिससे लोगों में परिवार नियोजन के साधनों के प्रति काफी जागरूकता आयी है। पुरुष नसबंदी को लेकर अभी भी समुदाय में कई भ्रांतियाँ व्याप्त है. इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास भी किए जा रहे हैं. अभियान के दौरान 6 पुरूषों ने भी नसबंदी कराकर एक अच्छा संदेश समुदाय को दिया है.
पखवाड़े के दौरान यह रही उपलब्धि
महिला नसबंदी: 815
पुरूष नसबंदी: 6
अंतरा: 443
माला-एन: 914
कंडोम: 8439
छाया: 766
इमरजेंसी कंट्रास्पेटिप पिल्स (इसीपी): 151
आईयूसीडी: 211

क्या है मिशन परिवार विकास अभियान
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कुल प्रजनन दर(प्रति महिला बच्चों की कुल संख्या) में कमी, आधुनिक गर्भ-निरोधक साधनों के उपयोग को बढ़ाने, गर्भ-निरोधक साधनों की सामुदायिक स्तर पर पहुँच सुनिश्चित करने एवं परिवार नियोजन के प्रति जन-जागरुकता को बढ़ाने के लिए उच्च कुल प्रजनन दर की सूची में शामिल बिहार में मिशन परिवार विकास की शुरुआत की गयी है। सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार अभी बिहार की कुल प्रजनन दर 3.2 है। मिशन विकास परिवार के तहत वर्ष 2025 तक बिहार के प्रजनन दर को 2.1 तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अन्तर्विभागीय सहभागिता से सफल हुआ अभियान
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ जीविका, आईसीडीएस एवं पंचायती राज की सहभागिता महत्वपूर्ण रही थी. इस अभियान को सफल बनाने में सभी संबंधित विभागों ने सराहनीय सहयोग किया है। प्रत्येक प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक की गयी थी। ताकि निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जा सके। इस अभियान में महिला नसबंदी के साथ पुरुष नसबंदी में भी इजाफा देखने को मिला है. उन्होंने पुरुष नसबंदी को महिला नसबंदी की तुलना में अधिक सरल बताया. साथ ही लोगों से पुरुष नसबंदी अपनाने की अपील भी की.

0Shares

Chhapra: वैश्य महासभा की मुख्य कार्यकारिणी की बैठक कटहरी बाग स्थित कौशल्या कॉलोनी में हुई. जिसकी अध्य्क्षता वीरेंद्र शाह ने की. बैठक में वैश्य सभा के प्रवक्ता आदित्य अग्रवाल ने यह प्रस्ताव और सुझाव रखा रखा कि वैश्य संगठन के व्यापक विस्तार हेतु वैश्य सभा युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा की नयी टीम का निर्माण करेगी और समय समय पर वैश्य महासभा की ये दोनों इकाई समय समय पर अपने सामाजिक दायित्यों का सफल निर्वहन करेगी.

प्रस्ताव को संरक्षक मंडल सहित वरीय सदस्यों ने इसे सर्वसम्मति से पारित करते हुए इसे शीघ्र गठन करने हेतु अपनी सहमति प्रदान की. प्रवक्ता श्री अग्रवाल ने बताया कि आगामी 1 मार्च को वैश्य सभा के तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया है. जिसमें शहरवासियों के साथ साथ प्रखंड,पंचायत एवं दूरदराज से हज़ारो वैश्य शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि मिलन समारोह बेहद शानदार होगा.इसकी तैयारी में अभी से ही वैश्य समाज इसे भव्य रूप देने में लगा है. इस होली मिलन के माध्यम से वैश्य शक्ति एवं वैश्य एकता का भी परिचय दिया जायेगा.

बैठक में मुख्य रूप से अध्य्क्ष वीरेंद्र साह मुखिया, सचिव छठी लाल प्रसाद, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, चीफ टीटीई आर एन सहाय, कृष्ण कुमार वैष्णवी, कन्हिया कुमार, श्याम सुंदर गुप्ता, राजेश डाबर आदि ने भी अपने अपने विचार रखे.

0Shares

Chhapra: छ्परा निगम के अधिकारियों से समझौते के बाद निगम के 400 दैनिक वेतन सफाई कर्मियों ने 9 दिनों तक चली हड़ताल को रविवार की देर शाम को समाप्त कर दिया. लोकायुक्त के आदेश के विरुद्ध सफाईकर्मी  1 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. लोकायुक्त के आदेश को समाप्त करने के लिए सफाई कर्मी लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह, डिप्टी मेयर नागेंद्र राय, उप नगर आयुक्त एवं स्थाई समिति की उपस्थिति में निगम और सफाई कर्मियों के बीच समझोता हुआ. जिसके बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी.

किसी भी कर्मी को नहीं हटाएगा निगम

निगम ने लिखित रूप से दिया कि छ्परा नगर निगम में कार्यरत 400 दैनिक सफाई कर्मी, खनुआ सफाई कर्मी, सफाई जमादार, ड्राइवर, पंप ऑपरेटर एवं कार्यालय लिपिक की सेवा पारिश्रमिक भुगतान यथावत बनी रहेगी. इनमें से किसी को भी नहीं हटाया जाएगा. इसके अलावा सभी कर्मियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्व की तरह जारी रहेगी. निगम में चल रहे प्रभारी व्यवस्था को समाप्त करने हेतु रिक्तियों के विरुद्ध प्रोन्नति स्थाई नियुक्ति की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जाएगी.

बंद के दौरान सफाईकर्मियों पर किये मुकदमे वापस लेगा निगम

वहीं हड़ताल की अवधि में सभी तरह के दंडात्मक कार्रवाई वापस लेने पर भी समझौता हुआ. हड़ताल के दौरान सफाई कर्मियों पर कार्य में बाधा के दौरान हुए एफ आई आर को वापस लिया जाएगा. इसके इसके अलावा हड़ताल की अवधि में कर्मचारियों की वेतन कटौती भी नहीं की जाएगी. वहीं हड़ताल के दौरान छपरा नगर निगम के नेता एवं अन्य कर्मचारियों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाएंगे तथा किसी कर्मी पर कार्रवाई नहीं की जाएगी. नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया की सोमवार से शहर में सभी सफाईकर्मी काम पर लौट जाएंगे.

0Shares

Chhapra: शनिवार की रात छपरा के सरकारी बाजार में चोरों ने एक साथ कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने सरकारी बाजार स्थित फल मंडी से 6 दुकान एक सलून से रुपए व अन्य सामानों की चोरी कर ली. लोगों ने बताया कि सरकारी बाजार में स्थित दुकानों के समीप निर्माणाधीन मंदिर के दान पेटी से भी चोरों ने पैसे चुरा लिया.

इस घटना में राजकुमार सुनार, दीपक कुमार परमेश्वर महतो, कन्हैया प्रसाद अनिल प्रसाद पंकज शर्मा, मुकेश मुकेश्वर महतो के दुकान से 80 हज़ार से अधिक के रकम की चोरी हुई है. वही महारानी मंदिर के दान पेटी से भी चोरी की गई है. एक साथ हुई कई दुकानों में चोरी के बाद सब्जी व फल गद्दी वाले दुकानदारों में आक्रोश है. एक दुकानदार ने बताया कि रात में वह दुकान बंद करके गए थे.सुबह आए तो दरवाजा टूटा हुआ था दुकान का गल्ला तोड़कर पैसे निकाल लिए गए थे.

इसे भी पढ़ें: सारण में CSP संचालक की हत्या और लूट मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार

पीड़ित दुकानदारों ने इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दुकानदारों ने कहा कि कई बार यहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे पहले भी चोरी की घटनाएं हुई है.  जिसके बाद प्रशासन से गार्ड की व्यवस्था करने के लिए आवेदन दिया गया था. इसके बाद भी प्रशासन में मदद नही की. जिसके बाद चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है.

प्याज भी चुरा ले गए चोर

इसके अलावें चोर ने एक सब्जी के गद्दी से कई पैकेट प्याज भी चुरा कर ले गए.  दुकानदार ने बताया कि सुबह दुकान का दरवाजा टूटा हुआ था और गल्ले से पैसे गायब हैं और समान बिखड़ा पड़ा था.  प्याज के कई पैकेट्स भी गायब हैं. फिर पता चला की पूरी मंडी में चोरी हुई है.

0Shares