कपल्स के लिए Facebook ने लॉन्च किया नया ऐप, जानिए
फेसबुक ने एक नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है जो कपल्स के लिए है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही फेसबुक में डेटिंग फीचर की शुरुआत की है. हालांकि ये फीचर अभी भारत में उपलब्ध नहीं है. फेसबुक का नया ऐप जिसे कंपनी ने Tuned का नाम दिया है. ये दरअसल कंपनी की नई प्रॉडक्ट एक्सपेरिमेंशन टीम ने बनाया है. इसके तहत कपल्स अपने लिए सोशल नेटवर्क तैयार कर सकते हैं. ये ऐप सिर्फ iOS के लिए है.
इस ऐप के जरिए म्यूजिक, मूड और अपनी दिलचस्पी के हिसाब से कॉन्टेंट कपल्स एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि ये कपल के लिए प्राइवेट स्पेस की तरह होगा. हालांकि यहां के चैट्स एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होंगे. डिजिटल स्क्रैपबुक के तरह ही कपल्स इस Tuned ऐप को म्यूजिक से लेकर स्टिकर्स, जिफ और वीडियोज एक दूसरे के साथ शेयर कर सकेंगे.
ऐप पॉलिसी की बात करें तो ये ऐप भी Facebook की ही डेटा पॉलिसी पर काम करता है. यानी जो डेटा फेसबुक यूजर्स से कलेक्ट करता है ये ऐप भी उसी तरह डेटा कलेक्ट करेगा. हालांकि इसे यूज करने के लिए फेसबुक पर आपका अकाउंट होना जरूरी नहीं है. Facebook के Tuned ऐप पर इंडिपेंडट प्रोफाइल ई-मेल के जरिए क्रिएट की जा सकती है. फिलहाल ये ऐप आईफोन यूजर्स के लिए अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध होगा.







स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी से रवाना होकर औड़िहार, नंदगंज, सैदपुर, भीतरी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सहतवार, सुरेमनपुर, छपरा, पचरुखी स्टेशनों पर रुकते हुए सीवान तक गयी.
इस ट्रेन में उपस्थित मेडिकल टीम में डा नीरज कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें कोरोनॉ से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों को व्यवहार में लाने तथा सुरक्षित दूरी बनाकर अपना कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया.









उधर थोक विक्रेताओं का कहना है कि मुख्य बाजार मौना चौक पर फिलहाल बाजार लगाने की मनाही है, इस कारण सैकड़ो दुकानदार सब्जी नही बेच रहे है. प्रशासन ने ठेले पर सब्जी बेचने का निर्देश जारी किया है जिनके पास ठेला है वही सब्जियों की खरीददारी कर बेच रहे है. जितनी सब्जियों की जरूरत है उतना ही सब्जियों की खरीददारी किसानों से की जा रही है और बेची जा रही है. सब्जियों के भाव मे इन दिनों गिरावट आई है.
खुदरा बाजार में भिंडी 30 रुपये किलो, करेला 30 रुपये किलो, परवल 40 से 50 रुपये किलो, टमाटर 15 से 20 रुपये किलो, हरी मिर्च 40 से 60 रुपये किलो, सेम 30 से 40 रुपये किलो, सहजन 40 से 60 रुपये किलो, आलू 20 से 25 रुपये किलो, प्याज 25 से 28 रुपये किलो गलियों में घूम घुमघुमकर बेचा जा रहा है.




