फेसबुक ने एक नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है जो कपल्स के लिए है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही फेसबुक में डेटिंग फीचर की शुरुआत की है. हालांकि ये फीचर अभी भारत में उपलब्ध नहीं है. फेसबुक का नया ऐप जिसे कंपनी ने Tuned का नाम दिया है. ये दरअसल कंपनी की नई प्रॉडक्ट एक्सपेरिमेंशन टीम ने बनाया है. इसके तहत कपल्स अपने लिए सोशल नेटवर्क तैयार कर सकते हैं. ये ऐप सिर्फ iOS के लिए है.

इस ऐप के जरिए म्यूजिक, मूड और अपनी दिलचस्पी के हिसाब से कॉन्टेंट कपल्स एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि ये कपल के लिए प्राइवेट स्पेस की तरह होगा. हालांकि यहां के चैट्स एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होंगे. डिजिटल स्क्रैपबुक के तरह ही कपल्स इस Tuned ऐप को म्यूजिक से लेकर स्टिकर्स, जिफ और वीडियोज एक दूसरे के साथ शेयर कर सकेंगे.

ऐप पॉलिसी की बात करें तो ये ऐप भी Facebook की ही डेटा पॉलिसी पर काम करता है. यानी जो डेटा फेसबुक यूजर्स से कलेक्ट करता है ये ऐप भी उसी तरह डेटा कलेक्ट करेगा. हालांकि इसे यूज करने के लिए फेसबुक पर आपका अकाउंट होना जरूरी नहीं है. Facebook के Tuned ऐप पर इंडिपेंडट प्रोफाइल ई-मेल के जरिए क्रिएट की जा सकती है. फिलहाल ये ऐप आईफोन यूजर्स के लिए अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध होगा.

0Shares

Chhapra: Lockdown के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर सारण जिला के दो कुष्ट आश्रमों, साई कुष्ठ आश्रम, छपरा एवं श्रीनाथ अनाथ कुष्ठ आश्रम सेमरिया, रिविलगंज को अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा के द्वारा राशन एवं खाद्य सामग्री उपलबध करायी गयी. इसे भी पढ़ें: Covid19: सारण में अब तक 13 हज़ार से अधिक लोगों को दी गयी चिकित्सकीय सहायता: डीएम

दरअसल जिलाधिकारी को यह पता चला कि लॉकडाउन के कारण इन कुष्ठ आश्रमों में राशन एवं खाद्य सामग्रियों की कमी हो रही है. उस पर जिलाधिकारी द्वारा तुरंत सदर अनुमंडल पदाधिकारी को जरूरी इंतजाम करने का निदेश दिया गया.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इन कुष्ठ आश्रमों में पहुँच कर जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया. सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने बताया कि साई कुष्ठ आश्रम छपरा में कुल 52 परिवार से 300 लोगों के लिए तथा श्रीनाथ अनाथ कुष्ठ आश्रम सेमरिया रिविलगंज में कुल 11 लोगों के लिए सहायता उपलब्ध करायी गयी. इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक

अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की प्रशासन पूरी तरह ऐसे लोगो के साथ है जिन्हे इस वक्त समस्या का सामना करना पड़ रहा है. राहत केंद्र का स्थापना भी जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है. इस कार्य में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अंचल अधिकारी एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, सदर भी मौजूद थे.इसे भी पढ़ें: Lockdown: दूरदर्शन पर लौट रहा है 90 की दशक में लोकप्रिय ‘मोगली’

0Shares

Chhapra/ Varanasi: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी- औड़िहार- गाजीपुर सिटी- बलिया- छपरा रेल खण्ड पर मंगलवार को वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार द्वारा एक विशेष आपातकालीन स्पेशल ट्रेन चलाया गया.

ट्रेन में मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डा नीरज कुमार एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ओ एण्ड एफ अरविंद कुमार व वरिष्ठ पर्यवेक्षक शामिल थे.स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी से रवाना होकर औड़िहार, नंदगंज, सैदपुर, भीतरी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सहतवार, सुरेमनपुर, छपरा, पचरुखी स्टेशनों पर रुकते हुए सीवान तक गयी.

इस ट्रेन से चल रहे मंडल रेल प्रबंधक पंजियार ने कोरोना वायरस से जारी जंग में कर्मचारियों की तैयारी को देखा और जानकारी ली. साथ ही उन्होंने इन कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे लाइन कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए फल, बिस्कुट, फेस मास्क, साबून, हैण्ड ग्लब्स और सेनिटाइजर वितरित किया.इस ट्रेन में उपस्थित मेडिकल टीम में डा नीरज कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें कोरोनॉ से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों को व्यवहार में लाने तथा सुरक्षित दूरी बनाकर अपना कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया.

इस अवसर पर थर्मल जांच मशीन से सभी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई.

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के समाप्त होने पर संभावित परिचालन को चालू करने के लिए एवं मंडल में वर्तमान में चल रही मालगाड़ियों जो देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन कर रहीं है, इनके लिए कर्मचारियों स्वास्थ्य होना और पटरियों को सुरक्षित स्थिति में रखना आवश्यक है. यह कार्य मंडल के सभी स्टेशनों पर विभिन्न पदों पर लगातार कार्यरत कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के कारण ही संभव हो पा रहा है. ऐसे में मंडल रेल प्रबंधक ने अपनी टीम के साथ इन कर्मचारियों का संज्ञान लिया उनके स्वास्थ्य की जाँच कराई और उनसे औपचारिक भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया.

इनमें परिवहन का काम करने वाले लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, परिचालन, सिगनल, विद्युत /विद्युतीकरण एवं इंजीनियर के स्टाफ समेत गैंग मैन, सफाई कर्मी, गेट मैन, ग्रुप डी स्टाफ, रेल सुरक्षा बल और सभी स्टेशन कर्मचारियों को कवर करने और आवश्यक सामग्रियों को पहुंचाने के उद्देश्य से यह आपातकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई गई.

0Shares

Gorakhapur: रेल मंत्री से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रत्येक क्षेत्रीय रेलवे द्वारा प्रतिदिन अपने क्षेत्र में एक पार्सल स्पेशल गाड़ी का संचलन किया जाना है. इससे लोगो को आवश्यकता के अनुसार कम मात्रा में भी सामान पहुचाने या मांगने में सुविधा मिलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मंडुवाडीह से काठगोदाम के बीच एक पार्सल स्पेशल गाड़ी 8 अप्रैल से 15 अप्रैल 2020 तक प्रतिदिन चलाई जायेगी जिसमें एक वी.पी.यू. तथा एक एस.एल.आर. होगा.

ट्रेन के परिचालन का यह है समय

पार्सल ट्रेन नंबर- एन. ई. आर.01

मंडुवाडीह- काठगोदाम पार्सल विशेष गाड़ी 8 अप्रैल, 10 अप्रैल, 12 अप्रैल एवं 14 अप्रैल 2020 को मंडुवाडीह से 6 बजे प्रस्थान कर
गाजीपुर सिटी से 07.05 बजे,  बलिया से 08.05 बजे,
छपरा से 09.25 बजे,
सीवान से 10.20 बजे,
देवरिया सदर से 11.25 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे,
बस्ती से 13.15 बजे,
गोंडा में 14.20 बजे,
लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 16.30 बजे,
बरेली से 19.30 बजे,
रामपुर से 20.15 बजे,
रुद्रपुर सिटी से 21.05 बजे तथा लालकुआं से 21.35 बजे छूटकर काठगोदाम 22.00 बजे पहुंचेगी.

वही एन.ई.आर.02

काठगोदाम- मंडुवाडीह पार्सल विशेष गाड़ी 9 अप्रैल, 11अप्रैल, 13 अप्रैल एवं 15 अप्रैल, 2020 को
काठगोदाम से 06 बजे, लालकुआं से 06.30 बजे,
रुद्रपुर सिटी से 07.00 बजे, रामपुर से 07.50 बजे,
बरेली से 08.40 बजे,
लखनऊ ( उत्तर रेलवे) से 11.40 बजे,
गोंडा में 13.45 बजे,
बस्ती से 14.50 बजे,
गोरखपुर से 15.45 बजे,
देवरिया सदर से 16.40 बजे, सीवान से 17.45 बजे,
छपरा से 19.05 बजे,
बलिया से 20.00 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 21.00 बजे छूटकर मंडुवाडीह 22.00 बजे पहुंचेगी.

यह सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख शहरों जैसे कि वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ, बरेली, रामपुर इत्यादि में उपलब्ध होगी.

इसी प्रकार दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित 00608 गोरखपुर- यशवन्त पुर पार्सल विशेष गाड़ी गोरखपुर से 8 एवं 15 अप्रैल 2020 को 13.00 बजे प्रस्थान कर पटना, दीन दयाल उपाधयाय ज., सतना जबलपुर, इटारसी, नागपुर बल्लारशाह, सिरपुर, कागजनगर, विजयवाड़ा, गुदुर, चेन्नई, जोलापैट होते हुए तीसरे दिन यशवंतपुर पहुंचेगी.

0Shares

Chhapra: लॉक डाउन से गरीब, असहाय, बेघर एवं दिहाड़ी मजदूरों पर खासा असर पड़ रहा है, रोज कमाने-खाने वाले लोगों को इन दिनों काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: छपरा में संघ के स्वयंसेवकों ने जरुरतमंदों तक पहुंचाई राहत सामग्री

ऐसे में लोगों की मदद के लिए श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति ने अपनी कमर कस ली है. लॉकडाउन की वजह से परेशान दिहाड़ी मजदूरों एवं गरीब जरूरतमंद लोगों तक खाने-पीने की वस्तुएं जैसे- आटा, चावल, तेल, आलू-प्याज आदि का राहत पैकेट तैयार कर घर-घर तक पहुंचाने की पहल की जा रही है.इस संबंध में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि समाज के सहयोग से श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के सदस्य राहत सामग्री का पैकेट तैयार कर रहे हैं.

अभी तक 1000 राहत पैकेट तैयार किये जा चुके हैं. जिनका वितरण जिले के विभिन्न इलाकों में समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा. यह पहल हालात के सामान्य होने तक जारी रहेगी. हम छपरा के सभी लोगों से अपील करतें हैं कि वो इस पुण्य काम में सहयोग करें. ताकि प्रत्येक जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जा सके.

0Shares

Chhapra: कोरोना संकट में दूसरे राज्यों में फंसे हुए लोगों को मदद दिलाने में राज्य में सारण जिला प्रथम स्थान पर चल रहा है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि अभी तक सारण जिला के कुल 27102 अप्रवासियों के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किये गये लिंक पर आधार सहित फोटो अपलोड कर सहायता की माँग की गयी है जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा 17847 आवेदनों की अनुशंसा कर राज्य सरकार को भेजी गयी है.

राज्य सरकार के द्वारा इन सभी के खातों में एक हजार रूपया डाला जा रहा है. दिनांक 6.4.2020 को 8703 आवेदन अनुशंसित कर राज्य सरकार को भेजे गये थे. राज्य सरकार के द्वारा एक क्लीक पर सभी के खातों में 1000 रूपये की राशि डाल दी गयी. इसे भी पढ़ें: Corona: छपरा जंक्शन पर 7 आइसोलेशन कोच बनकर तैयार, हर तरह की मेडिकल सुविधा उलब्ध

जिलाधिकारी के द्वारा इस कार्य को तीव्र गति से संपादित कराने के लिए एक सेल का गठन किया गया है और प्राप्त आवेदनों का शीघ्रताषीघ्र निष्पादन कर अनुशंसा राज्य सरकार को भेजने का निदेश दिया गया है.

कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा सारण जिला की उत्तर प्रदेश से लगने वाली सीमा को सील करने का निदेश दिया गया है ताकि दूसरे प्रांत से कोई भी व्यक्ति सारण में प्रवेश नही कर सके. अगर कोई व्यक्ति प्रवेश कर जाता है तो उसे सीमा पर ही स्थापित क्वेरान्टाइन सेन्टर में रखा जाय. इसके लिए सभी थानाध्यक्ष, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निदेष दिया गया है. इसे भी पढ़ें: विदेश या दूसरे राज्यों से आये लोगों के दरवाजे पर चस्पाया जा रहा होम क्वारेंटाइन का पोस्टर

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर सभी पिछले 12 दिनों से लॉक डाऊन का पालन करते हुए अपने घरों में है. प्रशासन द्वारा जारी निर्देशो के अनुरूप अपने अपने घरों की साफ सफाई में ध्यान दे रहे है. लेकिन घर के बाहर की स्थिति को लेकर उन्हें अब अपने स्वास्थ्य की चिंता सता रही है.

खासकर अब जब जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का जानकारी लोगों को मिली है, तब यह चिंता और बढ़ गयी है. कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मरीज जिले में मिलने के बाद जिले के छोटे छोटे प्रखंडों को सैनेटाइज करने का काम स्थानीय सरकारी कार्यालयों द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है लेकिन छपरा नगर निगम सिर्फ फॉगिग से ही कोरोना वायरस भगाने के प्रयास में है.

रिविलगंज नगर पंचायत, मढ़ौरा नगर पंचायत और इसुआपुर, बनियापुर के पंचायतों में भी सैनेटाइज करने का काम शुरू हो चुका है. लेकिन छपरा नगर निगम इस बात पर चिर निद्रा में सोई है.

शहर के लोगों का कहना है कि नगर निगम बनने के बाद सफाई के नाम पर एक वर्ष में करोड़ों रुपये खर्च किये जाते है. लेकिन वर्तमान परिस्थिति में इस वैश्विक महामारी के रोकथाम को लेकर कोई योजना फिलहाल नही दिखती है.

नगर निगम द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर फॉगिग कराई लेकिन वह सिर्फ दिखाने के लिए कुछ मिनटों में पूरे वार्ड में फॉगिग का कार्य समाप्त हो जा रहा है. घरों में फोगिंग नहीं हो रही है. गाड़ी आती है और तेजी से निकल जाती है.  लोगों का कहना है कि उसमें भी केमिकल की बजाय किरोसिन तेल की स्मैल ज्यादा आती है. एक बार के बाद फॉगिग का कार्य भी नही हुआ. खासकर गलियों की स्थिति और बद्दतर है जहां ना सफाई होती है ना ही फॉगिग.

शहर को सैनेटाइज करने के सवाल पर नगर निगम के कर्मियों का कहना है कि नगर निगम द्वारा शहर की सफाई कराई जा रही है. सभी वार्डो में मच्छरों से बचाव को लेकर एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया है. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराया गया है. हालांकि ये कार्य कहा हो रहे है यह नगर निगम के पदाधिकारी ही बता पाएंगे क्योंकि आम लोग तो अभी भी अपने शहर के सैनेटाइज करनी की मांग करते नजर आ रहे है.  

बहरहाल कोरोना महामारी ने सारण में दस्तक दी है. अभी स्थिति सामान्य है. जिला प्रशासन की मुस्तैदी निश्चित तौर ओर इस महामारी पर विराम चिन्ह लगाएगी. लेकिन नगर निगम की स्थिलता आम जनता को अपनी सुरक्षा के प्रति चिंता करने पर विवश कर रही है.

0Shares

Chhapra: श्री हनुमज्जयन्ती समारोह समिति सारण के सचिव सत्यनारायण शर्मा के द्वारा कोरोना संक्रमितों के हितार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख एक रुपया की सहायता राशि का चेक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को प्रदान किया गया.

सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि श्री हनुमज्जयन्ती समारोह समिति कोरोना संक्रमितों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करती है एवं उनके जल्द स्वास्थ लाभ की कामना श्री हनुमान जी से करती है.उन्होंने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की और कहा कि सामर्थ्यवान लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए. इस अवसर पर मानस मंदिर के व्यवस्थापक सी के वर्मा एवं जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन में खेतीबाड़ी करने वालो पर संकट गहराने लगा है. खेतों में काम करने वाले मजदूर नही मिल रहे है और फसल धीरे धीरे बर्बाद हो रही है.

सब्जी की खेती करने वालो की स्थिति और भी खराब है. सब्जियों की खेती करने वालो का कहना है कि लॉक डाउन में सभी लोग अपने घरों में है. खेतों में सब्जियां लगी है. उपज भी हो रही है लेकिन उपज के अनुसार खपत नही हो रही है. उनका कहना है कि खेतों से सब्जियों को लेकर थोक बाजार में बेचा जा रहा है लेकिन जिस अनुपात में पूर्व में सब्जियों को बेची जाती थी उस अनुपात में बाजारों में खरीददार कम है. बाजार जाने में भाड़ा भी इन दिनों ज्यादा लग रहा है. सब्जियों का उत्पाद ज्यादा है और खपत कम जिसके कारण इसके भाव गिर गए है.उधर थोक विक्रेताओं का कहना है कि मुख्य बाजार मौना चौक पर फिलहाल बाजार लगाने की मनाही है, इस कारण सैकड़ो दुकानदार सब्जी नही बेच रहे है. प्रशासन ने ठेले पर सब्जी बेचने का निर्देश जारी किया है जिनके पास ठेला है वही सब्जियों की खरीददारी कर बेच रहे है. जितनी सब्जियों की जरूरत है उतना ही सब्जियों की खरीददारी किसानों से की जा रही है और बेची जा रही है. सब्जियों के भाव मे इन दिनों गिरावट आई है.खुदरा बाजार में भिंडी 30 रुपये किलो, करेला 30 रुपये किलो, परवल 40 से 50 रुपये किलो, टमाटर 15 से 20 रुपये किलो, हरी मिर्च 40 से 60 रुपये किलो, सेम 30 से 40 रुपये किलो, सहजन 40 से 60 रुपये किलो, आलू 20 से 25 रुपये किलो, प्याज 25 से 28 रुपये किलो गलियों में घूम घुमघुमकर बेचा जा रहा है.

हालांकि फलों के भाव मे उछाल है दुकानदारों का कहना है कि फल की गाड़ियां कम आ रही है. गाड़ियों का भाड़ा भी अधिक है. ऐसी स्थिति में उनके दामों में उछाल है. फलों की बिक्री भी कम हो गयी है.

0Shares

Chhapra: कोरोना से उत्पन्न वैष्विक महामारी के कारण घोषित लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत पूर्वीकताप्राप्त गृहस्थी एवं अन्तयोदय परिवारों के प्रत्येक लाभुक को माह अप्रैल एवं माह मई के 5 किलोग्राम मुफ्त चावल का वितरण कराने का निर्देश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा दिया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि सारण जिला में लक्षित जन वितरण अंतर्गत कुल 2825418 लाभुकों के लिए 141270.90 क्वींटल चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न की मात्रा के अतिरिक्त है. जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी डीलर जन वितरण प्रणाली की दूकान प्रत्येक दिन प्रातः 07ः00 बजे से लेकर 04ः00 बजे संध्या तक खुला रख कर खाद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे. डीलर खाद्यान्न वितरण के लिए टोकन की व्यवस्था अपना कर टोकन के अनुसार सामाजिक दूरी को मेंटेन कराते हुए खाद्यान्न वितरण करेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण कराने हेतु पंचायतवार पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर पूरी पारदर्शिता के साथ वितरण सुनिश्चित करायेंगे. जिलाधिकारी ने कहा है कि अनुमंडल पदाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बिहार राज्य खाद्य निगम कें गोदाम पर या किसी डीलक के यहाँ सरकारी खाद्यान्न से लदी हुई वाहन खड़ी ना रहे. प्रतिदिन खाद्यान्न का उठाव तथा वितरण नियमानुसार कराकर वाहन खाली कराया जाय. इन कार्यो में संलग्न गोदाम प्रबंधक, परिवहन अभिकर्ता एवं डीलर के स्तर पर किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय.

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल इत्यादी का प्रकाश जलाने का आह्वान किया है. ऐसे में इस दौरान लोग सड़क पर ना निकल जाए इसको लेकर प्रशासन सख्त है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने सारण के सभी नागरिकों को सख्त हिदायत दी है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेंगे और कोई भी घर से बाहर न निकले. सभी अपने अपने घर में हीं प्रकाश जलाएंगे. किसी भी प्रकार का कोई जूलूस इत्यादि निकालेगा तो उस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

गौरतलब है कि पिछली बार प्रधानमंत्री के द्वारा स्वास्थ्य सेवा में जुटे लोगों के सम्मान में शाम में ताली, ताली बजाने के आह्वान के समय लोग सोशल डिस्टनसिंग को धत्ता बताते हुए सड़कों पर निकल गए थे. इसके मद्देनजर इस बार पुलिस प्रशासन कोई कसर नही छोड़ना चाहती. इसी कारण इस बार प्रशासन ने पहले से ही लोगों को आगाह कर दिया है.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए आपदा राहत केंद्र का विधायक और विधान पार्षद ने निरीक्षण किया. विधायक डॉ सी एन गुप्ता और विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव के द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आपदा राहत केन्द्र का निरीक्षण किया गया. विधायक और विधान पार्षद ने छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंच कर वहां पर रह रहे लोगों को मिल रही सुविधा की जानकारी ली. साथ ही मौके पर मौजूद चिकित्सक, कर्मियों और बीडीओ से उन्होंने आवश्यक पूछताछ की.

इसके बाद कैंप में रह रहे लोगों से बारी-बारी सुविधा और किसी प्रकार की कमी को लेकर सवाल किया. जिसपर सभी ने व्यवस्था से संतुष्टि जतायी. इस दौरान विधायक और विधान पार्षद ने आपदा राहत केन्द्र के किचन का भी निरीक्षण किया और वहां पर बन रहे खाना के बारे में जानकारी ली.

निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि यहाँ के केन्द्र की व्यवस्था काफी संतोषजनक है. उन्होंने चिकित्सक और अधिकारियो और कर्मियों से कहा कि हम सभी मिलकर इस महामारी की स्थिति से लड़ सकते है. उन्होंने सबके सहयोग के लिए धन्यवाद किया. विधायक ने कहा की सभी के सहयोग से ही हम इस आपदा से निजात पा सकते है, इसलिए हर कोई अपना सहयोग दे.

0Shares