Chhapra: सदर प्रखंड भाग-3 की पार्षद जयमित्रा देवी को जिला परिषद उपाध्यक्ष चुना गया है. बुधवार को सारण समाहरणालय सभागार में जिला परिषद उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण की अध्यक्षता में बैठक की गई .जिसमें जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर पार्षदों ने जयमित्रा देवी को जिला परिषद उपाध्यक्ष चुना. जय मिश्रा देवी सारण की पहली महिला जिला परिषद उपाध्यक्ष हैं.

इसको लेकर जानकारी देते हुए जिला परिषद अध्यक्ष ममीना अरुण ने बताया कि जय मित्रा देवी के पक्ष में 27 वोट पड़े, वहीं विपक्ष में 15. जबकि जीत के लिए उन्हें 24 मतों की जरूरत थी. वही कुछ पार्षद अनुपस्थित भी थे. इसके बाद बहुमत मिलने पर जय मित्रा देवी सारण जिला परिषद की उपाध्यक्ष चुनी गयी.

इस मौके पर सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उन्हें सर्टिफिकेट दिया. इस दौरान जय मित्रा देवी ने कहा कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगी और जो भी योजनाएं हैं उसे धरातल पर लागू करके पूर्ण कराने का काम करेंगी. उपाध्यक्ष चुने जाने पर समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और बधाइयां भी दी.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अतिथि सहायक प्राध्यापकों द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया.

विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में की गई हुए इस एकदिवसीय धरना में 2 मांगों पर चर्चा की गई. जिसमे पहला यह कि सभी अतिथि सहायक अध्यापकों का सेवा का नियमितीकरण किया जाए और दूसरा ₹50000 प्रत्येक महीने के हिसाब से अविलंब भुगतान किया जाए. साथ-साथ धरना में यह भी मुद्दा उठाया गया कि विगत 6 महीने से बकाया राशि को अविलंब भुगतान की जाए.

धरने को देखते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत) श्रीकृष्ण ने अतिथि सहायक अध्यापकों के साथ वार्ता की और यह आश्वासन दिए कि विगत 6 महीने का वेतन का भुगतान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अभिलंब की जाएगी. साथ ही अतिथि सहायक प्राध्यापकों के नियमितीकरण हेतु बिहार सरकार को अविलंब लिखा जाएगा.

डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने इस धरने की सकारात्मक पक्ष को रखते हुए कहा की बहुत जल्दी सभी अतिथि प्राध्यापकों को 6 महीने का वेतन भुगतान मिल जाएगा इस धरने में आगामी 3 सितंबर 2020 को पटना होने में होने वाली धरने के कार्यक्रम के ररूपरेखा के विषय में भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई है. साथ-साथ आर्थिक सहायता हेतु सिवान छपरा गोपालगंज के तीनों जिलों के लिए विभिन्न प्रकार के अधिकारियों का चयन भी किया गया.

एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में अतिथि सहायक प्राध्यापकों ने अपने विचार रखे. मुख्य तौर पर डॉ मनोज कुमार पांडे, डॉ कमलेश सिंह, डॉ दिलीप कुमार, डॉ सरोज कुमार राम, डॉ वशिष्ठ कुमार शर्मा, डॉ शिव प्रकाश जाधव, डॉ सरोज कुमार सिंह, डॉ अली अंसारी, डॉ अमन कुमार, डॉ मनीष कुमार सिंह, डॉ प्रवीण कुमार झा, डॉ देवराम, डॉ विवेक कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ सुरेश कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉराजेश कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ पंकज कुमार, डॉ विकास कुमार सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ इंद्रकांत बबलू, डॉ सूर्य देव राम, डॉ संजय कुमार, डॉ कमलेश कुमार सिंह, डॉ हरी मोहन कुमार पिंटू, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार यादव, डॉ शशि शेखर सिंह, उपेंद्र गिरि, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ प्रियंका सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राज्य सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के 97 पदाधिकारियों का तबादला किया है. इसे लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

जारी अधिसूचना के अनुसार सोनपुर, छपरा सदर के एसडीपीओ और सोनपुर रेल उपाधीक्षक का तबादला किया गया है. साथ ही पुलिस उपाधीक्षक (प्रशासन), क्षेत्रीय उप-महानिरीक्षक कार्यालय सारण, डॉ राकेश कुमार का तबादला करते हुए उन्हें जमुई का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. वही छपरा सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह का तबादला करते हुए उन्हें पुलिस उपाधीक्षक यातायात पटना के पद पर तैनात किया गया है.

जबकि मुनेश्वर प्रसाद सिंह को छपरा सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. वही अंजनी कुमार को सोनपुर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और शैलेन्द्र कुमार को रेल पुलिस उपाधीक्षक सोनपुर का कमान दिया गया है. पुलिस उपाधीक्षक रेल सोनपुर, तनवीर अहमद का तबादला, पालीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर किया गया है.

इसके साथ ही सहायक पुलिस अधीक्षक (परिक्ष्यमान) सारण, संदीप सिंह (IPS 2018) का तबादला करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सदर बनाया गया.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में सोमवार को 148 नए मरीज कोरोनावायरस पाए गए. कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है. अब तक 3838 मरीज में 3181 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 72205 सैंपल लिए गए. जिसमें 3838 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें 3181 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 648 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 287 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 72 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

0Shares

Chhapra: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बिहार विभूति बी.पी मण्डल की 102वीं जयंती रामजयपाल कॉलेज परिसर स्थित लक्ष्मीनारायण यादव अध्ययन केन्द्र में मनायी गयी.

जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए जे.पी. विश्वविद्यालय के कुलसचिव सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण ने कहा कि बी पी मण्डल ने इस देश के करोड़ों-करोड़ शोषित, पीड़ित, अभिवंचित पिछड़ों को समाज में गरिमापूर्ण ढंग से जीवन यापन करने के लिए एक ऐसा विधि सम्मत अवसर प्रदान किया है, जिससे आप हम भारत सरकार की नौकरियों में इन वर्गों का प्रतिनिधित्व देख पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ज्ञान का क्षेत्र निश्चित रूप से प्रतिस्पर्धा का क्षेत्र है, परन्तु विशेषाधिकार प्राप्त लोग उन्हें गरीबों-पिछड़ों से छीनते रहे हैं किंतु मण्डल की सिफारिशों के बाद अब सामाजिक, राजनैतिक और नौकरशाही में अमूल-चूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है. उन्होंने जे पी विश्वविद्यालय की कई समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनके समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं.

जयंती समारोह के आयोजक-संयोजक विधान पार्षद प्रो वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि आरक्षण एक ऐसा हथियार है जिसने विकास की धारा में पिछड़ गए लोगों के लिए मुक्ति का मार्ग खोल दिया है. डॉ लाल बाबू यादव ने कहा कि उत्तर भारत के हिन्दी भाषी क्षेत्र में राज्य के मुख्यमन्त्रियों एवं नौकरशाही के बड़े पदों पर अगर दलित-पिछड़े देखे जा रहे हैं तो यह बी पी मण्डल के मिशन का ही प्रभाव है.

इस अवसर पर एक प्रस्ताव पारित कर निजी क्षेत्रों के नौकरियों में भी आरक्षण का प्रावधान लागू करने के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. एक अन्य प्रस्ताव के द्वारा उच्चतम न्यायालय के अवमानना का दंश झेल रहे देश के प्रख्यात विधिवेत्ता प्रशान्त भूषण के प्रति एकजुटता प्रकट की गई और उनके विचारों से पूर्ण रजामंदी जाहिर की गई. एक अन्य प्रस्ताव में सिवान जिला के चैनपुर में स्थापित बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की तीव्र भर्त्सना की गई और प्रशासन से इस पर कानूनी कार्यवाई करने की मांग की गई.

समारोह को अन्य लोगों के अलावे प्राचार्य अरुण कुमार, ईश्वर राम, सत्य प्रकाश यादव, प्रो धनजंय कुमार आजाद, विद्या सागर विद्यार्थी, अरविंद कुमार यादव, बच्चा प्रसाद यादव, बृज बिहारी यादव, रमेश चन्द्र राय, जहांगीर आलम, अवधेश कुमार, अजय कुमार खरवार, प्रो राकेश कुमार, चन्द्रकान्त आदि ने अपना विचार प्रकट किया. समारोह का संचालन डॉ. दिनेश पाल ने किया.

0Shares

Patna: बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच सरकार ने बसों के परिचालन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने मंगलवार यानी कि 25 अगस्त सूबे में बसों के परिचालन की अनुमति दे दी है. एसओपी का ख्याल रखते हुए बस से सफर करने की इजाजत दी गई है. बिहार सरकार की ओर से बस मालिक, ड्राइवर, कंडक्टर, जिला प्रशासन और यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है.

बसों के परिचालन के क्रम में परिवहन सचिव ने निम्नलिखित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है –

1. वाहनों में सफर करते समय मास्क अवश्य पहनें अथवा मुंह को ढंककर रखें।

2. बिना मास्क पहने बस में सफर की अनुमति नहीं होगी।

3. वाहनों में चढ़ने से पूर्व सेनिटाइजर का उपयोग करें।

4. वाहनों की रेलिंग का उपयोग कम से कम करें।

5. वाहनों में चढते-उतरते समय भीड़ नहीं करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें।

6. वाहनों के अंदर पान, खैनी, तम्बाकू, गुटखा आदि का उपयोग वर्जित होगा। पकड़े जाने पर दण्ड के भागी होंगे।

7. बस स्टैण्ड/टैक्सी स्टैण्ड में यत्र-तत्र थूकना वर्जित होगा। पकड़े जाने पर दण्ड के भागी होंगे एवं कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

0Shares

Patna: बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच सरकार ने बसों के परिचालन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने मंगलवार यानी कि 25 अगस्त सूबे में बसों के परिचालन की अनुमति दे दी है. एसओपी का ख्याल रखते हुए बस से सफर करने की इजाजत दी गई है. बिहार सरकार की ओर से बस मालिक, ड्राइवर, कंडक्टर, जिला प्रशासन और यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है.

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश जारी किया है. सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू कराने के लिए सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया है.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिहार में लागू अनलाॅक- 3 के क्रम में सार्वजनिक परिवहन (ऑटो, टैक्सी, कैब को छोड़कर) पर रोक थी. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिये गए निर्णय के आलोक में 25 अगस्त से राज्य में बसों और अन्य सार्वजनिक परिवहन का परिचालन कोविड-19 के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार किया जायेगा.

0Shares

• एचडब्ल्यू-सी मोबाइल ऐप किया गया है लांच

• जूम एप के माध्यम से दिया जाएगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

Chhapra: आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। विगत दिनों एक एचडब्ल्यू- सी मोबाइल एप्प विकसित किया गया है। जिसके द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर पेपरलेस कार्य किए जाएंगे। एचडब्ल्यू सी मोबाइल ऐप के बारे में सभी चिकित्सा कर्मियों जैसे- चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, एएनएम, स्टाफ नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायकों को इसके विषय में जूम एप के प्लेटफार्म पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एके शाही ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि विगत दिनों एचडब्लू सी मोबाइल ऐप विकसित किया गया है। जिसको एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कर्मियों पदाधिकारियों द्वारा ही उपयोग किया जाएगा। पत्र में बताया गया है कि प्रमंडलवार प्रशिक्षण की तिथि समय एवं प्रतिभागियों की सूची भेजी गई है। सारण प्रमंडल में 26 अगस्त को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पेपरलेस कार्य कर रही है एएनएम

हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत एएनएम भी अब पेपर लेस कार्य कर रही है। एएनएम को भी तकनीक से लैस किया गया है। एएनएम को एनसीडी(गैर संचारी रोग) एप के बारे में विस्तार से बताया गया है। अगर परिवार में किसी को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, यक्ष्मा (टीबी) या कैंसर हुआ है, तो उस घर के युवकों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। प्रशिक्षित आशा को एक सी-बैक फॉर्मेट दिया जाता है, जिसे वह भरती है।

रजिस्टर संभालने से मुक्ति

स्वास्थ्य योजनाओं की गाँव में क्या-क्या प्रगति हो रही है इसकी एक रिपोर्ट एएनएम बनाती है। इस पूरी रिपोर्ट को एक रजिस्टर में दर्ज कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में समय लगता है । ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अब सारी जानकारी स्क्रीन पर उपलब्ध रहती है। टेबलेट में ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन डाटा दर्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध है।

हर जानकारी टेबलेट में दर्ज

ब्लड प्रेशर, शुगर तथा कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों की हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर एक फैमिली फोल्डर बनेगी । जन आरोग्य प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में उसके पोषक क्षेत्र के परिवारों की फैमिली फोल्डर तैयार की जाएगी और रखा जायेगा।

आशा बनाती है फ़ैमिली हेल्थ फोल्डर

समुदाय स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर क्षेत्र के सभी लोगों का सर्वेक्षण किया जाता है। सभी परिवारों के लिए फेमिली हेल्थ फोल्डर विकसित किया जाता है, जिसमें 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी स्त्री-पुरुष का सीबैक (कम्युनिटी बेस्ड असेसमेंट चेकलिस्ट) फार्म के जरिए गैर संचारी रोगों हेतु रिस्क असेसमेंट किया जाता है।

0Shares

Chhapra: सारण में कोविड-19 मामलों की रफ्तार धीमी हो गई है. जिले में कोविड-19 के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं लेकिन अब मामलों के बढ़ने की रफ्तार कम हो गयी है. पिछले चार-पांच दिनों से सारण में कोरोनावायरस के मामले पहले के मुकाबले कम आ रहे हैं. वही एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हो गई है.

बिहार सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सारण में कोविड-19 मरीजों के आंकड़े पिछले 4-5 दिनों में कम हुए हैं. पांच दिन पहले जिले में कोविड-19 एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1030 था. लेकिन सोमवार को लगातार चौथे दिन एक्टिव मरीजों संख्या घटकर 755 हो गई है. इसका मतलब मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं और हर रोज नए केस मिलने के मुकाबले उससे ज्यादा लोग प्रतिदिन ठीक हो रहे हैं

यहीं नहीं बिहार में रिकवरी रेट भी काफी सुधर गया है. बिहार में रिकवरी रेट 82 प्रतिशत पहुंच गया है.

छपरा सदर अस्पताल के एसएमओ डाक्टर रंजीतेश ने बताया कि हर दिन सारण 2 से 2.5 हजार लोगों का टेस्टिंग हो रहा है. सोमवार को छपरा में 27 कोविड-19 मरीजों की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि अभी भी कोविड-19 की लड़ाई लम्बी है. डॉक्टर इससे निबटने के लिए हर तरह से कार्य कर रहे हैं.

SMO में बताया कि सारण के सभी PHC में टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही साथ शहर के प्रत्येक इलाके में टेस्टिंग हो रही है. छपरा के सभी कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों का सैंपल टेस्टिंग हो गया है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला मे गड़खा प्रखंड के मीठेपुर पंचायत के उच्च माध्यमिक विधालय मीठेपुर कदना में वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा नये भवन का उद्घाटन किया गया. इसके साथ ही सारण जिले के 180 पंचायतों में उच्च विद्यालयों के कक्षा का संचालन प्रारंभ हो जाएगा.

इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन हो जाने पर अब बच्चों को खास कर छात्राओं को कही दूर 12 वीं के पढ़ाई हेतु जाने की जरूरत नहीं होगी. अब उन्हें यह सुविधा अपने पंचायत में ही मिलेगी. प्रायः यह देखा जा रहा था कि छात्राओं को दूरी की वजह से आठवीं तक की ही पढ़ाई कर आगे की पढ़ाई छोड़ देनी पड़ती थी. अब यह स्थिति नही रहेगी और अब सभी बच्चों के लिए 12वीं तक की पढ़ाई की सुविधा अपने पंचायत में ही मिल जाएगी. इसका दूरगामी प्रभाव देखने को मिलेगा.

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 323 पंचायत हैं जिसमें पूर्व से 143 पंचायतों में उच्च विद्यमान थे. जिले के 71 विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण किया गया है, 180 विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था की गई है, 225 विधालयों में हैंड पंप की व्यवस्था, 163 विद्यालयों में हाथ धोने के लिए बेसिन की व्यवस्था, 14 में रनिंग वाटर की व्यवस्था, 9 में विधुतीकरण एवं नए 180 उच्च माध्यमिक विधालयों में उन्नयन बिहार के तहत टेलिविजन एवं अन्य उपकरण के साथ स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गयी है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, अजय कुमार सिंह, जिला क्रार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ गरखा के विधायक मुनेश्वर चौधरी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बैद्यनाथ विकल एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पुलिस अधीक्षक, प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं आखाड़ा समिति के सदस्यगण तथा अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा मुहर्रम पर्व पर जारी अपील को लेकर शांतिपूर्ण ढ़ंग से मुहर्रम पर्व मनाये जाने के संबंध में बैठक हुई.


बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार द्वारा 6 सितम्बर तक के लिए अनलॉक-3 को विस्तारित किया गया है. इस अवधि में सभी धार्मिक स्थलों को आमलोगों के लिए बंद रखा गया है तथा किसी भी तरह के धार्मिक जमावड़े को प्रतिबंधित किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि सरकार के स्पष्ट गाईडलाईन के बावजूद भी धार्मिक अवसरों या पर्व-त्योहार के अवसर पर लोगों का छिटपुट जमावड़ा देखा जा रहा है जो कोरोना संकट के समय में मानव जीवन के लिए खतरनाक है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि धार्मिक अवसरों पर लोगों का सार्वजनिक स्थलों या धार्मिक स्थलों पर इकट्टा होना प्रतिबंधित है.

इस वर्ष मुहर्रम का पर्व 30.8.2020 को मनाये जाने की संभावना है. इसको लेकर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड, पटना तथा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के द्वारा कोरोना संकट के समय अनलॉक-3 के गाईड लाईन का पूर्णतः पालन करते हुए मुहर्रम पर्व मनाये जाने के संबंध में अपील भी जारी की गयी है.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलों एवं थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक भी की जा रही है. जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट कर दिया गया कि मुहर्रम के अवसर पर अलम, ताजिया, सिपर अथवा अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकाला जायेगा. शस्त्र प्रदर्शन भी नही होगा तथा लाउडस्पीकर अथवा डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नही रखा जायेगा तथा अखाड़े का आयोजन भी नही किया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि इमामबाड़ा में उसके प्रबंध समिति के सदस्यगण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित रह सकते हैं. लोग अपने घरों में अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस पर्व को मनायेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा जारी अपील की प्रति सभी थानों एवं अंचलों में चिपका दी जाय.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोवडि-19 के समय पर्व-त्योहार के अवसर पर क्या करना है और क्या नही करना है इसे युवा वर्ग के लोगों को बताया जाय ताकि किसी को कोई भ्रम नहीं रहे.

बैठक में उपस्थित जामा मस्जिद, छपरा के अध्यक्ष जिलानी मोबिन ने कहा कि जिले के सभी ईमाम एवं लाईसेंसधारियों को वक्फ बोर्ड द्वारा जारी अपील की प्रति उपलब्ध करा दी गयी है और जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को शत-प्रतिशत अनुपालन करने के लिए कहा गया है. बैठक में उपस्थित आखाड़ा समिति के सदस्यगण द्वारा भी सहमति व्यक्त की गयी.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, टाउन थाना एवं भगवान बाजार थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मी एक बार फिर हड़ताल पर चले गए. विगत दिनों हड़ताल समाप्ति को लेकर सरकार और संघ के प्रतिनिधियों से हुई वार्ता पर किसी तरह की सकारात्मक पहल नही होने से क्षुब्ध स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है.

हड़ताल पर बैठें कर्मियों का कहना है कि कोरोना और बाढ़ जैसी आपदाओं में स्वास्थ्य कर्मी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे है. लेकिन सरकार अपने वादों से ही मुकर गयी है.

संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मी 20 जुलाई से हड़ताल पर थे. 21 को प्रतिनिधिमंडल की प्रधान सचिव से वार्ता हुई पुनः 22 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों के साथ वार्ता हुई. जिसमे मांगो के संदर्भ में प्रतिनिधि और सरकार के समक्ष कई मांग पर सहमति बनी. संघ द्वारा वार्ता के बाद बनी सहमति के आधार पर 22 अगस्त तक पत्र निर्गत का समय देते हुए जनहित में हड़ताल समाप्त किया गया लेकिन सरकार द्वारा अबतक कोई पहल नही की गई जिसके कारण संविदा स्वास्थ्य कर्मी पुनः हड़ताल पर है.

हड़ताली कर्मियों की मांग है कि जबतक सरकार हमारी मांगों को नही मानती तबतक हड़ताल जारी रहेगा.

0Shares