STET पुनर्परीक्षा: जानिए छपरा में कहां-कहां बनाए गए परीक्षा केंद्र

STET पुनर्परीक्षा: जानिए छपरा में कहां-कहां बनाए गए परीक्षा केंद्र

Chhapra: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2019 की पुनर्परीक्षा (Computer Based Test) बेल्ट्रॉन द्वारा चयनित एजेंसी TCS iON द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रां पर ऑनलाईन विधि से दिनांक 9 से 21 सितंबर 2020 तक तीन पालियो में संचालित की जाएगी.

ये है परीक्षा केंद्र
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि रोशनी इन्टीच्युट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, दहियावाँ टोला पानी टंकी, बाईपास रोड, टाँड़ी, छपरा, निलम इन्फोटेक, साढ़ा ढाला, नियर टीभीएस शो रुम, ओभर ब्रिज के स्टार्टिंग प्वाइंट के दहिनी तरफ, छपरा एवं एहु केयर इन्फोटेक, कौशल कम्पलेक्स बड़ा तेलपा, नई बस्ती, भीखारी ठाकुर चौक के पास, छपरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

तीन पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली पूर्वाह्न 8 बजे से पूर्वाह्न 10ः30 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 12ः00 बजे से 2ः30 बजे तक एवं तृतीय पाली अपराह्न 4ः00 बजे से 6ः30 बजे तक आयोजित होगी. प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व केन्द्र पर पहॅुचकर रिर्पोटिंग करना अनिवार्य होगा अन्यथा परीक्षा केन्द्र की गेट को रिर्पोटिंग के बाद बंद कर दिया जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त कराई जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर को परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने संबंधि निदेश दे दिये गये है. परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन हेतु 1/4 सशस्त्र बल एवं छः गृह रक्षक के साथ स्टैटिक, गस्ती एवं उड़नदस्ता दण्डाधिकारी-सह-जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जो परीक्षा शुरु होने के दो घंटा पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के उपरांत परीक्षा से संबंधित प्रतिवेदन भेजेगें. परीक्षा केन्द्र की विडियोग्राफी होगी. परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाईल फोन लेकर नही जाएगें.

परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर के कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 6ः00 बजे से 7ः00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगी जिसपर परीक्षा से संबंधित शिकायत प्राप्त की जाएगी. नियंत्रण कक्ष के प्रभार में वंदना पाण्डेय, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, छपरा मोबाईल नं0 9431005031 रहेंगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें