Chhapra: सारण जिले मांझी प्रखण्ड में स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान भारत योजना में आरोग्य मित्र पद पर कार्यरत व समाजसेवी संगठन लियो क्लब फेमिना की पूर्व अध्यक्ष स्वेता राय की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी.
दुर्घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोरिया छपरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर हुई. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी राय चौक निवासी सुरेंद्र राय की पुत्री स्वेता प्रतिदिन की तरह अपने घर गुदरी राय चौक छपरा से अपनी स्कूटी से मांझी अपनी ड्यूटी पर जा रही थी. इसी दौरान ट्रक के चपेट में आ गयी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा जहां से उसके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौप दिया गया.
क्लब के सदस्यों में दौर गयी शोक की लहर
स्वेता राय अंतरर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा महिला इकाई लियो क्लब ऑफ फेमिना, छपरा की अध्यक्ष रह चुकी थी. वे हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेती थी. उनके असामयिक निधन पर क्लब के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गयी है. लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉ एसके पांडेय, मनोज वर्मा संकल्प, कुँवर जयसवाल समेत अन्य सदस्यों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.