Chhapra: दारोगा राय चौक से आगे जेल अधीक्षक के आवास के बगल से होते हुए जगदम ढाला तक ROB सहित डबल लेन पथ निर्माण होगा।

इस हेतु प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में जिलाधिकारी अमन समीर जिला स्तरीय पदाधिकारियों, तकनीकी विभाग एवं जिला परिषद के अभियंताओं के साथ खैरा – बिनटोलिया पथ के चौड़ीकरण तथा छपरा जंक्शन के पीछे DRCC के बगल में अत्याधुनिक बस पड़ाव निर्माण के संबंध में सभी स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए।

 

0Shares

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता की पहल पर बने स्नेही छात्रावास का केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू एवं सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने फीता काटकर उद्घाटन किया.

इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा की विधायक डॉ सी एन गुप्ता संघ के स्वयंसेवक है और जमीनी स्तर पर कार्य करना इनके संस्कार में है जिसका बेहतरीन उदाहरण आज छात्रावास के रूप में दिख रहा है.

डॉ सी एन गुप्ता जैसा विधायक क्षेत्र के लिए अमूल्य होता है.वही सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा की डॉ सी एन गुप्ता सर्वोच्च स्तर की सोच समाज के लिए रखते है और मेरे से कदम मिलाकर क्षेत्र विकास हेतु चलते है.छात्रावास का बनना छात्रों के लिए हितकारी कदम है.डॉ सी एन गुप्ता ने बताया की आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों के लिए स्नेही छात्रावास की व्यवस्था की गई है.मेरा प्रयास बिना दिखावे के जमीनी स्तर पर ठोस कार्य करने का होता है.

जेपीयू के कुलपति परमेन्दर वाजपेई एवं एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा की विधायक डॉ सी एन गुप्ता के प्रयाश से निर्मित यह छात्रावास गरीब बच्चों को शिक्षा और आवास की सुविधा प्रदान करेगा,जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें।जो काफी शानदार कदम है.मंच संचालन राजन गुप्ता एवं राजेश फैशन ने किया है.

गरीब बच्चों के लिए स्नेही छात्रावास का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण कदम है जो उनके भविष्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जिनमें पूर्व सांसद सुनील पिंटू, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, मुजफ्फरपुर के महापौर निर्मला साहू और जीपीयू के वीसी परमेन्दर बाजपेई,राजेश फैशन उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: शहर के विकास कार्यों को गति लाने हेतु सभी वार्डो के पार्षद द्वारा नगर आयुक्त के समक्ष अपनी अपनी बातों को रखा। ताकि शहर के विकास कार्यों मे गति लायी जा सके.

वार्ड पार्षद रमाकांत सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह द्वारा नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के समक्ष शहर के सभी वार्ड मे सड़क और नाला का निर्माण हेतु अपनी बाते रखी. नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने टेंडर के लिए नगर विकास प्रमंडल 1 के कार्यपालक अभियंता धीरेन्द्र कुमार को आदेश दिया गया.

नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा कहा गया कि जिस वार्ड में अति महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण हेतु सूची दें। ताकि उस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू किया जा सके। सभी वार्डो के पार्षद के द्वारा अपने अपने वार्डो मे अतिदुर्लभ सड़क, कच्ची सड़क का निर्माण हेतु सूची कार्यपालक अभियंता को दे दे ताकि उसका बजट का प्राकलन तैयार हेतु आदेशा दिया गया.

शहर के सभी वार्डो मे स्ट्रीट लाइट, मास्ट लाइट लगाने हेतु सूची उपलब्ध कराने हेतु सभी वार्ड पार्षद से अनुरोध किया गया. सभी वार्डो मे विकास हेतु सभी वार्ड पार्षद एक होकर नगर आयुक्त से मिले और कार्यों मे गति लाने हेतु बैठक में बाते रखी.

बैठक में पार्षद श्याम, संतोष कुमार, अनिल सिंह, साकिर, सुल्तान इदरीशी, पप्पू चौहान, अजय प्रसाद, नीरज, प्रहलाद राम, सुजीत कुमार मोड़, राजू श्रीवास्तव, विजय चौधरी, सकल देव यादव, विक्रम सिंह, कार्यपालक अभियंता, धीरेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता, प्रभारी उप नगर आयुक्त, अरविन्द कुमार, सिटी मैनेजर, वेद प्रकाश वर्णवाल, सिटी मिशन मैनेजर, सुधीर कुमार हिमांशु, लेखपाल, उपेंद्र यादव, आदि उपलब्ध थे।

0Shares

Chhapra: श्री राम जानकी मंदिर, छत्रधारी बाजार के मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष धर्मनाथ पिंटू की अध्यक्षता में मंदिर समिति की बैठक आयोजित की गई।  जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। 

बैठक में श्री राम जानकी मंदिर से महाशिवरात्रि के पावन अवसर 26 फरवरी को निकलने वाले शिव बारात शोभा यात्रा को इस बार पिछले बार की अपेक्षा और भी भव्य तरीका से निकालने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही बारात को सफल बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया।

उक्त बैठक में राजेन्द्र सिंह, किशन, टिंकू जी, पप्पू सिंह, संजय चंद्रवंशी, मनीष मिश्रा, प्रशांत गोलू, यश गुप्ता, विवेक कुमार, अनिल कुमार, विद्यासागर तिवरी, भूपेन्द्र पांडेय, अंश आदि लोग शामिल हुए। 

0Shares

Chhapra: दरियापुर थानांतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की एक टेम्पू एवं एक मोटरसाईकिल बरामद कर तीन अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

दिनांक-19.01.25 को दरियापुर थाना टीम के द्वारा अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से थानान्तर्गत बेला चक्का फैक्ट्री के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था।

वाहन चेकिंग के क्रम में चोरी गयी एक टेम्पू एवं एक मोटरसाइकिल बरामद कर तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाये मोटरसाइकिल की जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल मढ़ौरा थाना कांड सं0-531/24 में छीनी गयी मोटरसाइकिल है।

इस संदर्भ में दरियापुर थाना कांड सं0-33/25, दिनांक-19.01.25, धारा-317(5)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1 . मिथिलेश कुमार, पिता-रविन्द्र राय, साकिन सरनारायण, थाना-दरियापुर, जिला-सारण।

2. अंकज कुमार, पिता-राजु राय, साकिन दुधैला कृषि फार्म, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

3. नितीश कुमार, पिता-परमेश्वर राय, साकिन पहलेजा धाट, थाना-पहलेजा, जिला-सारण।

जब्त/बरामद सामानों की विवरणी :-

1. मोटरसाइकिल-01, 2. टेम्पू-01

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी री एवं कर्मी :-

1. पु०नि० कामेश्वर प्रसाद थानाध्यक्ष दरियापुर थाना।

2. पु०अ०नि० बिन्देश्वर राम

3. सि0/254 विनोद कुमार

4. सि0/1174 नितीश कुमार

5. चालक सिपाही संजीव कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा आगामी 23 जनवरी 2025 को होने वाले स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा के समापन व पराक्रम दिवस के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा एवं युवा मंथन कार्यक्रम का पोस्टर का विमोचन राजेंद्र महाविद्यालय के खेल मैदान में किया गया।

विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा आगामी 23 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जयंती पखवाड़े के समापन व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती (पराक्रम दिवस) के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा तथा युवा मंथन का आयोजन किया गया है।

जिसमें सभी युवा विवेकानंद और नेताजी के वेशभूषा में शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे। छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में युवा मंथन कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें शैक्षणिक, सामाजिक व अन्य विषयों पर छात्र युवा अपना विचार रखेंगे।

इस पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रविशंकर चौबे, प्रांत एसएफएस सह संयोजक सचिन कुमार चौरसिया, जिला सहसंयोजक अमर पांडे ,अर्पित कुमार, साक्षी कुमारी, आस्था कुमारी, अर्चना भारती, अर्पणा भारती, ज्ञानवी कुमारी, दीप्ति कुमारी, रवि पांडे, पुरुषोत्तम कुमार आदि शामिल थे।

0Shares

Chhapra: सारण लोकसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद कार्यालय प्रभारी एवं भाजपा कार्यकर्ता स्वर्गीय कमलेश कुमार सिंह की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।  जहां आज लोकसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही गमगीन माहौल में कार्यालय प्रभारी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा में सारण के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कार्यालय प्रभारी स्वर्गीय कमलेश सिंह को याद करते हुए कहा कि मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, कमलेश जी मेरे संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के दिलों में रहते थे, वह रात दिन क्षेत्र एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव जागरूक रहते थे। वे कार्यालय प्रभारी के साथ एक कर्मठ भाजपा कार्यकर्ता भी थे। उनकी कमी सदैव सारण की जनता के लिए बनी रहेगी। 

पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय कमलेश सिंह सदैव सारण के विकास एवं कार्यकर्ताओं की समस्या को लेकर जागरूक रहते थे यह हम इस सबके लिए पारिवारिक क्षति है। पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि कमलेश जी नेक एवं सच्चे इंसान थे 

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने किया। संचालन मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने एवं जिला मंत्री सत्यानंद सिंह ने किया।

श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि ई सत्येंद्र कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह सिंह, पूर्व एम एल सी प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता मनोज कुमार, विजय कुमार सिंह, अवध किशोर मिश्रा, पुरुषोत्तम मिश्रा, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र शाह, शत्रुध्न भक्त, मदन कुमार सिंह, भाजपा नेता कौशल किशोर सिंह, डॉ चरण दास, ममता मिश्रा, शांतनु कुमार, प्रकाश रंजन निकु, अनिल कु सिंह, जिला मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, समाजसेवी नवीन मुन्नू, नगर पूर्वी अध्यक्ष अनूप यादव, वार्ड पार्षद पप्पू चौहान, पूर्व नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष रिंकू सिंह, प्रो कमल किशोर सिंह, उपनिवेश सिंह, पप्पू चौहान, अनूप यादव, चंदन सोनी, पी डी बाबा, आदि थें। जानकारी मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने दी।  

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस के द्वारा दिनांक-17.01.2025 को विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल-29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-05, शराब सेवन-13, वारंट में-04, दहेज हत्या में-04 एवं एस०सी०/एस०टी० में-03 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-81 वाहन से 1,75,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-104 ली0 एवं ट्रैक्टर-03 बरामद किया गया है।

0Shares

Chhapra: छपरा में विभिन्न मार्गों में ऑटो/ई-रिक्शा के अनियंत्रित परिचालन के कारण आमलोगों को आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

इससे निजात दिलाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सार्थक पहल की जा रही है। विभिन्न चिन्हित रुट पर क्षमता एवं आवश्यकता के अनुरूप ऑटो, ई-रिक्शा की संख्या निर्धारित की जायेगी।

इस उद्देश्य से गुरुवार संध्या में जिलाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। सभी पूर्व से चिन्हित रुट पर वर्त्तमान ट्रैफिक लोड एवं क्षमता का आकलन 4 दिनों में सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

लोड, क्षमता का आकलन होने के उपरांत विभिन्न रूट पर परिचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किया जायेगा। प्राप्त आवेदन के आधार पर विभिन्न रूट के लिये निर्धारित संख्या में ऑटो, ई-रिक्शा के परिचालन की अनुमति दी जायेगी।

बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

0Shares

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार,  होटल खाना जक्शन सील

Chhapra:  मुफ्फसिल थाना को गुप्त सूचना मिली कि मुफ्फसिल थानान्तर्गत नवाजी टोला के समीप खाना जक्शन होटल के संचालक संजय कुमार सिंह के द्वारा अपने होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है।

प्राप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय एवं परि० पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठन कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त होटल के 2 कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में कुछ लोग पकड़ायें एवं कमरे से कई आपत्तिजनक सामग्री को बरामद किया गया।

इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-26/25, दिनांक-16.01.25 धारा-3/4/5/6 Immoral Traffic Prevention act दर्ज किया गया है। इसी कड़ी में अग्रतर कार्रवाई करते हुए उक्त खाना जक्शन होटल को सील किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. महावीर यादव, पिता भुलन राय, साकिन बड़ा तेलपा, थाना- नगर, जिला- सारण।

2. पिंटु कुमार उर्फ पिकू कुमार, पिता- धगेन्द्र राय उर्फ धर्मनाथ राय, साकिन- सोनहो, थाना- भेल्दी, जिला- सारण।

3. पंकज मांझी, पिता- रामस्वारथ मांझी, साकिन- सनाठी, थाना बोचहाँ, जिला मुज्जफरपुर।

जब्त/ बरामद सामानों की विवरणी

1. मोबाइल- 01 2. कांडोम-12, 3. डी०वी०आर०-01

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :

परि० सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बसंती टुड्डु, परि० पुलिस उपाधीक्षक ईशा गुप्ता, पु०नि० विशाल आनंद थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना एवं अन्य कर्मी।

0Shares

Chhapra: विगत दिनों मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान छपरा केंद्रीय विद्यालय की जमीन की मांग छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने की थी। जिसके बाद त्वरित रूप से केंद्रीय विद्यालय के लिए भवन के लिए जमीन चिन्हित करने का कार्य आगे बढ़ा है.

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने गुरुवार को छपरा में केंद्रीय विद्यालय के लिए चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चयनित भूमि की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए।

निरीक्षण के क्रम में विधायक डॉ गुप्ता ने दरोगा राय चौक से आगे, जेल अधीक्षक के आवास के बगल से होते हुए केंद्रीय विद्यालय की चयनित भूमि के पीछे से जगदम ढाला तक दो लेन की सड़क निर्माण की योजना पर भी चर्चा की।

इस दौरान विधायक ने कहा की एनडीए की सरकार प्रगति की सरकार है, जो हमेशा से जनसुविधा के बारे में जमीनी स्तर पर कार्य करती है. विशेष रूप से क्षेत्रवासियों के तरफ से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ की उन्होंने पहल करते हुए मेरी मांग को पूर्ण किया.

निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ अंचलाधिकारी सदर, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है, क्योंकि इससे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास और यातायात में सुधार की उम्मीद है।

0Shares

Chhapra: काम काजी महिलाओं के 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की देख-रेख के हेतु सारण समाहरणालय के सामने विकास भवन में पालनाघर का निर्माण किया गया है। जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा पालनाघर का उद्घाटन किया गया।

पालनाघर में रह रहे बच्चों की देख-भाल हेतु दो कर्मी गुड्डी कुमारी, क्रेच वर्कर, एवं कुमारी शान्ता, सहायक क्रेच वर्कर को नियुक्त किया गया है।

समाहरणालय या उसके आप-पास के कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मियों के बच्चों के लिए कार्यालय अवधि या जब तक वो कार्यालय में कार्य कर रही हों, तब तक पालनाघर खुला रहेगा।

छोटे बच्चों की मायें जो समाहरणालय या उसके आस-पास में कार्यरत है, उन्होंने काफी खुशी जताई कि पालनाघर खुलने से बच्चों को रखने की समस्या दूर होगी। समाहरणालय स्थित कार्यरत महिला कर्मियों के द्वारा उद्घाटन के समय 04 बच्चों का पंजीकरण कराया गया।

जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी कार्यालयों में भ्रमण कर सूची तैयार कर लें। समाहरणालय स्थित कोई कार्यरत महिला अपने बच्चों को पालनाघर में रखना चाहें तो रख सकती है, उन बच्चों का वहाँ पूर्ण ध्यान रखा जायेगा।

पालनाघर के उद्घाटन के समय उप विकास आयुक्त, निदेशक, ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, केन्द्र प्रशासक, मनोसमाजिक परामर्शी, जेन्डर स्पेशलिस्ट, डाटा ऑपरेटर, क्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर एवं अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।

0Shares