Chhapra:  दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में नगरपालिका चौक पर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई।

भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोगों को नरक से आजादी मिली। अब दिल्ली के लोगों को पता लगेगा कि राजधानी कैसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की कथनी और करनी में अंतर नहीं हैं। दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जबरदस्त विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है। इस देश की जनता का भरोसा मोदी की विश्वसनीयता और भाजपा की सुशासन और विकास की राजनीति में है।

इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अशोक सिंह, प्रकाश रंजन निक्कू, शांतनु सिंह, विवेक सिंह, अरुण सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, उज्जवल श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह, अर्धेंदु शेखर समेत भाजपा के नेता उपस्थित थें। 

 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय पर बिंदुवार विचार किया गया।

बैठक में महापौर ने कहा कि सभी वार्डो में सड़क एवं नाला निर्माण के लिए प्राक्कलन को कार्यपालक अभियंता को जल्द पूर्ण करा कर निविदा निकालने के लिए आदेश दिया।  जिसमें सभी वार्डो में गर्मी को ध्यान रखते हुए स्थायी प्याऊ की व्यवस्था कराने का निर्णय हुआ। जिसकी स्वीकृति सभी सदस्यों के द्वारा दिया गया।

नगर प्रबंधक के द्वारा पूर्व में बने हुये नाले की उड़ाही तेल नदी से, दूधिया पोखरा, रामपुर, जो ग्रामीण क्षेत्रो से होकर शहर का पानी निकालने के लिए लगभग 9 किलोमीटर तक ड्रेन की उड़ाही में होने वाले खर्च के बारे में सशक्त स्थायी कमिटी के समक्ष बात रखी। ताकि शहर के जलजमाव की स्थायी निकासी की जा सके।  सभी सदस्यों के द्वारा इस पर सहमति व्यक्त की गई।  उस ड्रेन की सफाई अगर ससमय हो जाएगी तो हमारे शहर के जल जमाव की समस्या ख़त्म हो जाएगी। 6 पोकलेन की आवश्य्कता होंगी जिससे लगातार एक महीने मे बने हुये ड्रेन की सफाई की जाएगी।

मानसून के पहले रोड का निर्माण हो पूर्ण

सशक्त स्थायी समिति सदस्य कृष्णा शर्मा द्वारा कमिटी के समक्ष कहा गया कि पिछले साल नाले उड़ाही को पूर्ण नहीं किया गया। जिससे मेरे वार्ड मे जल जमाव बन गया था। इस साल नाला उड़ाही जब होंगी उस समय सबकी जिम्मेदारी भी निर्धारित होंगी। ताकि कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति मे उस कर्मी, सफाई निरीक्षक एवं पदाधिकारी को दण्डित किया जा सके। जिस वार्ड में जलजमाव हो रहा है वैसे रोड निर्माण का कार्य जल्द से जल्द निविदा कराये ताकि आगामी मानसून के पहले रोड का निर्माण पूर्ण हो सके। 

कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सहायक अभियंता के लिए जो गाड़ी मिल रही उसको 24 घंटे दिया जाये। ताकि ससमय कार्य का निष्पादन किया जा सके। उसका नियंत्रण सहायक अभियंता के अधीन रहेगा। जिसके लिए समिति के द्वारा सहमति व्यक्त की गई। 

गर्मी को देखते हुये ख़राब हुये चापाकल की मरमती के लिए स्थायी समाधान के लिए एजेंसी का चयन करा ले। ताकि उसका समाधान ससमय कराया जा सके। वार्ड 6 के सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अजय कुमार के द्वारा कहा गया कि प्रत्येक माह 15 तारीख या 30 तारीख को सभी कार्यों की समीक्षा सशक्त स्थायी कमिटी के समक्ष की जाय ताकि शहर का विकास किया जाये। वार्ड 26 के पार्षद सशक्त स्थायी समिति के सदस्य संजय प्रसाद द्वारा कहा गया कि हथुआ मार्किट मे इसके अतिरिक्त उस बिल्डिंग के ऊपर एक और तल बनाया जाये।  राजेंद्र सरोवर, साह बनवारी लाल पोखरा को सौंदर्य कराने हेतु विभाग को पत्र भेजनें हेतु सहमति व्यक्त की गई।

संतोषजनक कार्य नहीं होने के कारण निगम से हटाए गए दो कर्मी 

महापौर के द्वारा कहा गया कि रौशनी कुमारी, कार्यालय कर्मी के कार्य संतोषजनक नहीं होने के कारण, होल्डिंग निर्धारण में बहुत सारी शिकायत महापौर के कार्यालय मे आने के कारण रौशनी कुमारी को तत्काल प्रभाव से हटाने हेतु सशक्त स्थायी कमिटी के द्वारा निर्णय लिया गया।  कनीय अभियंता अभय कुमार के कार्य संतोषजनक नहीं होने के कारण, तत्काल प्रभाव से हटाने हेतु सशक्त स्थायी समिति के सहमति व्यक्त की गई। सफाई निरीक्षक सुमित कुमार को तत्काल नगर आयुक्त के द्वारा सर्किल 18 एवं 19 दिया गया है, परन्तु सशक्त स्थायी समिति के द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा 18 लाख का पूर्व में गबन का आरोप लगा था जिसके लिए उनको फिर से वसूली के कार्यों को नहीं देने हेतु सहमति सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई।

महापौर के द्वारा कहा गया कि निगम के अन्य संविदा कर्मी, दैनिक कर्मी की सेवा से संतुष्ट होने के कारण उनके सेवा में विस्तार किया गया, जिसकी स्वीकृति सशक्त स्थायी समिति कमिटी की बैठक मे स्वीकृति दी गई। 

बैठक मे उप महापौर रागीनी देवी, सशक्त स्थायी समिति, नेहा देवी, कृष्णा शर्मा, हेमंत राय, संजय प्रसाद, अजय साह, गुड्डू सिंह प्रतिनिधि, तदर्थ कमिटी के सदस्य अमित कुमार,कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, नगर प्रबधक अरविन्द कुमार, सिटी मिशन प्रबंधक, सुधीर कुमार हिमांशु, प्रधान लिपिक तारकेश्वर नाथ मिश्रा, लेखापाल, उपेंद्र कुमार, लिपिक दीपक कुमार उपस्थित थें।  

0Shares

Chhapra: महिला का अश्लील फोटो एवं विडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को सारण साइबर थाना ने झारखंड के धनबाद जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, साइबर थाना, अमन, ने बताया कि दिनांक 30.01.2025 को साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि वादी के पुत्री का अश्लील फोटो एवं विडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किया जा रहा है, एवं कॉल कर बार-बार धमकी दिया जा रहा है कि तुम्हारी बेटी का शादी नहीं होने देंगें एवं उसका अपहरण कर जान से मार देगें।

इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं०-29/25, दिनांक 30.01.25, धारा-75/77/78/79/356(2)/352/351(3)/351 (4) बी०एन०एस० एवं 66(e)/67/67(a) आई०टी०एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर अभियुक्त को झारखंड के धनबाद जिले से गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान हुई घोषणाओं के कार्यान्वयन की जिलाधिकारी ने दी जानकारी

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मनीष कुमार, पिता राजेश्वर भगत, साकिन- बकवाँ, थाना- पानापुर, जिला-सारण है। 

गिरफ्तार करने वाली टीम में अमन, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, साइबर थाना, पु०नि० शशिरंजन कुमार, म०सि०/317 कल्पना कुमारी, सि0/516 ललटु कुमार एवं सि0/275 विकाश कुमार, तकनिकी शाखा शामिल थें।

0Shares

Chhapra: गरखा थानान्तर्गत सी०एस०पी० संचालक से लूट की घटना में संलिप्त एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सारण पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी इस कांड में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त पवन नट के विरूद्ध जिलांतर्गत कई कांड दर्ज है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 25.10.24 को गरखा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत मिर्जापुर चौक पर स्थित पी०एन०बी० के सी०एस०पी० संचालक उज्जवल प्रसाद निराला उर्फ मुन्ना सिंह के साथ कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा दो लाख पचहत्तर हजार रू लूट लेने की घटना कारित की गई थी। जिस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर गरखा थाना कांड सं0-680/24, दिनांक-25.10. 24, धारा-310 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पूर्व में भी इस कांड में 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इसी क्रम में कांड के अग्रतर अनुसंधान में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त 01 और अभियुक्त पवन नट, पिता- पांडा नट, साकिन- घोघवलिया, थाना- कोपा, जिला- सारण को बड़हरिया थाना, जिला-सिवान से गिरफ्तार किया गया है। कांड में संलिप्तों के विरूद्ध अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त पवन नट का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास 

1. गरखा थाना कांड सं0-701/24, दिनांक-09.11.24, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. भेल्दी थाना कांड सं0- 356/24, दिनांक-09.11.24, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

3. भेल्दी थाना कांड सं0- 335/24, दिनांक-22.10.24, धारा-309 (4) बी०एन०एस० ।

4. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-592/24, दिनांक-29.09.24, धारा-134/303(2) बी०एन०एस० ।

5. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-649/24, दिनांक-17.11.24, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

6. रिविलगंज थाना कांड सं0- 390/24, दिनांक-27.12.24, धारा-310 (4)/310(5)/317(3)/317(4)/338/336(3)/318 (4) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

7. दाउदपुर थाना कांड सं0-239/24, दिनांक-17.10.24, धारा-309 (4) बी०एन०एस० ।

 

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा में सारण जिले में की गई घोषनाओं के कार्यान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि जो भी घोषणाएं हुईं थी उसकी स्वीकृति हो गई है।  

प्रगति यात्रा के क्रम में सारण जिला से 8 महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई थीं। जिनमें 239.00 करोड़ की लागत से सारण तटबंध पर 40 वें किलोमीटर से 80वें किलोमीटर तक पूर्व से स्वीकृत सिंगल लेन पथ के चौड़ीकरण का कार्य स्वीकृत हो गया है।

वहीं सोनपुर में अवस्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र का समग्र विकास कार्य होगा। जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

साथ ही पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत सदर प्रखंड में डोरीगंज बाजार से विशुनपुरा तक एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य की घोषणा। इससे राजधानी पटना से छपरा आने वाले वाहनों का आवागमन सुगम होगा।

89.95 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत एन.एच-19 के छूटे हुए छपरा सेक्शन पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की घोषणा कार्य को 10 जनवरी को पारित कर दिया गया है।  

इसके साथ ही 41.66 करोड़ की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत एकमा से डुमाइगढ़ (कि.मी. 0.00 से 10.00) तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की घोषणा। इस पथ पर छोटे-बड़े एवं भारी वाहनों का आवागमन होता है। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

93.62 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत एकमा-मशरख पथ का चौड़ीकरण एवंमजबूतीकरण कार्य की घोषणा। इसके निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

40.53 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत खैरा बिन टोलिया पथ का चौड़ीकरण कार्य की घोषणा। छपरा शहर के लोगों को रेलवे स्टेशन तक आने-जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। इन सभी योजनाओं के डीपीआर तैयार कर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत छपरा शहर में सुगम आवागमन हेतु क्रमशः भिखारी ठाकुर ढाला, जगदम कॉलेज ढाला, गड़खा ढाला तथा रामनगर ढाला पर चार नए आर.ओ.बी. (रेलवे ओवर ब्रिज) के निर्माण कार्य की घोषणा के कार्य को पारित करते हुए रेलवे से पत्राचार किया गया है।

  

यहाँ देखें video 

0Shares

Chhapra: रसूलपुर थानान्तर्गत प्रिंस कुमार हत्याकांड के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक निरीक्षण किया। साथ ही सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

बात दें कि दिनांक- 05.02.25 रात्रि करीब 08 बजे रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव स्थित श्रवन पंडित के घर हो रहे शोर शराबे को सुनकर जब राहुल कुमार महतो, ग्राम-नवादा, थाना-रसूलपुर, जिला- सारण अभियुक्त पक्ष के छत पर गये तो देखा की अभियुक्तों द्वारा उनके भाई प्रिंस कुमार को चाकू एवं डंडे से मारकर जख्मी कर दिया गया।  घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा जख्मी को उचित इलाज हेतु प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र, एकमा में भर्ती करवाया गया।  जहाँ चिकित्सकों के द्वारा प्रिंस कुमार को मृत घोषित कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में राहुल कुमार के फर्द बयान के आधार पर रसूलपुर थाना कांड संख्या-15/25, दिनांक-05.02.25, धारा- 103 (1)/3 (5) बी० एन०एस० दर्ज किया गया है।

इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा, थानाध्यक्ष रसूलपुर थाना, एफएसएल टीम और स्वान दस्ता द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।

इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप कुमार पंडित, पिता श्रवण पंडित, साकिन नवादा, थाना- रसुलपुर, जिला-सारण और  गोविन्दा पंडित, पिता- विजेन्द्र पंडित, साकिन- जलालपुर, थाना डोरीगंज, जिला-सारण शामिल हैं। 

0Shares

टेलीग्राम का मैसेज मिलने के बाद महिला आई शातिरों के झांसे में, गवां बैठी 11 लाख 

जोधपुर:  शहर के महामंदिर स्थित बीजेएस कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ शातिरों ने टास्क पूरा करने के नाम पर 11 लाख की ठगी कर ली। पीडि़ता ने अब महामंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। उसे टेलीग्राम एपे पर संदेश मिला जिसमें उसे टास्क पूरा करने के नाम पर बड़े मुनाफे का प्रलोभन दिया गया।

मामले के अनुसार महामंदिर बीजेएस कॉलोनी की रहने वाली समिता साक्षी पत्नी शिवेंदु सिन्हा ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके मोबाइल पर टेलीग्राम ऐप का मैसेज आया था। तब उसे टास्क बेस्ड काम दिया गया। पहला टास्क पूरी करने के बाद शातिरों ने 23 जनवरी को 210 रुपए दिए। उसके बाद 1110 रूपए ट्रांसफर करने को कहा ये बोलकर कि उसे 1643 रूपए मिलेगे। बाद में उन्होंने धीरे धीरे पैस इंवेस्ट करने को बोला और धमकी दी कि एक भी टास्क नहीं करने पर अपने सारे पैसे खो दूंगी। टास्क करते समय उन्होंने कहा कि एक जगह मैने गलती कर दी जिसके कारण लाखों की पेनल्टी लगेगी। पेनल्टी नहीं भरने पर एक रुपया नहीं मिलेगा। ये कहकर धीरे धीरे कुछ ना कुछ बहाने से 11 लाख लगभग की धोखाधड़ी कर दी।

0Shares

किसान हितैषी भाजपा की डबल इंजन सरकार अन्न दाताओं का रख रही पूरा ख़्याल: मंगल पांडे

भागलपुर: आगामी 24 फरवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी भागलपुर जिले के हवाई अड्डा में आयोजित किसान सम्मान जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर गुरुवार को भाजपा लोकसभा की बैठक जवारीपुर में आयोजित की गयी। जिसमे बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे उपस्थित होकर कार्यकर्ता को सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा किया गया।

मौके पर बिहार सरकार मे क़ृषि मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के जीवन में खुशहाली एवं तरक्की लाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिसमें किसान सम्मान निधि, हेल्थ कार्ड, खाद पर सब्सिडी, किसान कर्ज माफ ऐसे अनेक कार्य जुड़े हुए हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य है समाज के हर व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करना। इस दौरे से बिहार के विकास को गति मिलने की उम्मीद है। किसानों को भी कई लाभ मिल सकते हैं। वे विकास और प्रगति की नई राह खुलने की आशा कर रहे हैं। किसानों को नए संसाधन और योजनाओं का लाभ मिलने की उम्मीद है।

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, विधायक ई शैलेन्द्र, पवन यादव, विधान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव, जिला प्रभारी रामानंद चौधरी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

0Shares

नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाते मानव तस्कर को एसएसबी ने दबोचा

पूर्वी चंपारण: एसएसबी की 47वीं बटालियन की मानव तस्करी रोधी इकाई और प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर की संयुक्त टीम ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहे मानव तस्कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।उक्त कारवाई रक्सौल में इंडो-नेपाल बार्डर पर स्थित मैत्री पुल पर हुई है, जहां नाबालिग लड़की को लेकर नेपाल जाने की फिराक में मानव तस्कर को पकड़ा गया है। संदेह होने पर एसएसबी टीम ने रोका और पूछताछ शुरू किया।

काउंसलिंग के दौरान लड़की ने बताया कि कुछ दिनों से उसकी फोन पर युवक से बातचीत हो रही थी और इसी दौरान दोस्ती हो गई। युवक ने उसे शादी और घुमाने के बहाने नेपाल चलने को कहा था। उसने लड़की से बैंक अकाउंट में पैसे भेजने की बात भी कही थी। युवक ने उसे स्कूल जाने के बहाने घर से निकलने के लिए कहा, जिसके झांसे में आकर वह घर से निकल गई थी।पूछताछ में सामने आया कि युवक पहले से शादीशुदा है।

एसएसबी अधिकारियों की सूचना पर रक्सौल के हरैया थाना पुलिस ने लड़की को महिला जवानो की अभिरक्षा में सौंप दिया है।वही इस मामले को लेकर प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर के सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा की ओर से हरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

गिरफ्तार आरोपी पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का निवासी है, जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है। नाबालिग लड़की पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र की रहने वाली है।

0Shares

जिलाधिकारी ने मंडल कारा में बंदी दरबार में जानी कैदियों की समस्या, समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिया निदेश
chhapra : जिलाधिकारी अमन समीर ने आज मंडल कारा , छपरा में बंदी दरबार में कैदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना तथा इन समस्याओं के निदान हेतु उचित कार्रवाई का निदेश दिया।
मंडल कारा में लगाये गए सीसीटीवी कैमरों का लॉगबुक संधारित करने को कहा गया। लॉगबुक में प्रतिदिन कार्य कर रहे एवं बंद कैमरों की प्रविष्टि की जायेगी। एक सहायक अधीक्षक को इसका प्रभारी बनाने का निदेश दिया।
कैदियों की सहूलियत हेतु जेल में जगह जगह पर शिकायत पेटी लगाने को कहा गया।
जेल परिसर में क्रियाशील “रेडियो दोस्ती” को वृहत स्वरूप देते हुए इसे व्यवस्थित करने को कहा गया। जेल के अंदर स्थित पोखरा का सौंदर्यीकरण कराने का निदेश नगर आयुक्त को दिया गया। जेल परिसर के कोर्टरूम के हाजत में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया। मुख्य द्वार के पास “क्या करें, क्या नहीं करें” से संबंधित जानकारी प्रदर्शित करने का निदेश काराधीक्षक को दिया गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल, काराधीक्षक, गोपनीय शाखा प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
0Shares

छपरा में पहली बार जादूगर सिकंदर का मायाजाल, जादू के हैरतअंगेज कारनामें

 

 

 

 

0Shares

नगर थानान्तर्गत गिरोह बनाकर चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाले 08 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उक्त अभियुक्तों के पास से 06 चाकू, 03 लोहे का रॉड, 01 हेक्सा ब्लेड, 01 हथोड़ी, 01 लोहे का खंती एवं 01 इलेक्ट्रिक कटर मशीन बरामद।

Chhapra: नगर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत चोरों और लूटेरों का गिरोह टोली बनाकर धातक हथियार के साथ घुम रहे हैं और कोई बड़ी घटना कारित करने वाले हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना द्वारा थानान्तर्गत विशेष गस्ती प्रारंभ कि गयी। विशेष गस्ती के दौरान जब थाना टीम महमुद चौक कि और जानेवाली सड़क के पास पहुँचा तो देखा की थाना टीम को देखकर 02 मोटरसाइकिल सवार 08 लड़के भागने का प्रयास करने लगे जिसे उपस्थित बल के सहयोग से घेर कर पकड़ लिया गया।

तत्पश्चात पकड़ाये सभी व्यक्त्तियों की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्तियों के पास से 06 चाकू, 03 लोहे का रॉड, 01 हेक्सा ब्लेड, 01 हथोड़ी, 01 लोहे का खंती एवं 01 इलेक्ट्रीक कटर मशीन (ग्राइंडर मशीन) बरामद किया गया। पकड़ाये अभियुक्तों से उक्त सामानों के बारे में पुछ-ताछ किया गया तो उक्त सभी के द्वारा बताया गया कि हमलोग चोरी एवं लूट करने का अपना एक गिरोह बनाये हुए हैं जो शहरी क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर चोरी करते हैं और चोरी के क्रम में कोई व्यक्ति आड़े आता है तो उनके उपर चाकू से हमला कर देते हैं।

इनके द्वारा ये भी बताया गया कि चोर गिरोह का सरदार रवि कुमार है जो कहाँ चोरी करना है इसके संबंध में हमलोगों को बताता है और हमलोग इनके बताये हुए जगहों पर जाकर चोरी करते हैं। नगर थानान्तर्गत पी०एन०बी० बैंक, डाकबंगला रोड में भी रात्रि में ताला काटकर बैंक के अन्दर घुसकर चोरी करने का प्रयास हमलोगों के द्वारा किया गया था तथा थाना चौक स्थित भारत गन हाउस एवं नगरपालिका चौक स्थित आकाश गन हाउस का ताला हम सभी के द्वारा ही इलेक्ट्रीक कटर मशीन से काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया था।

नगर थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ताला काटकर बैंक के अन्दर घुस गये थे तथा बैंक का अलार्म बजने के बाद वहाँ से भाग गये थे। इस संबंध में पकड़ाये सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नगर थाना कांड सं0-39/25, दिनांक 05.02.25, धारा 307/313 बी०एन०एस० दर्ज किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में  1. रोहन कु० सिंह,साकिन-बड़ा तेलपा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 2. अंकित कुमार, साकिन-बड़ा तेलपा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 3. पंकज कु० सिंह, साकिन रौजा पोखड़ा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 4 . रोशन कुमार, साकिन रौजा पोखड़ा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 5. रितिक कु० सिंह, साकिन बड़ा तेलपा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 6. कुणाल यादव, साकिन रौजा पोखड़ा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 7. विकाश कु० सिंह, साकिन बड़ा तेलपा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 8. रवि कुमार, साकिन दहियावाँ ब्राह्मण टोला, थाना-नगर, जिला-सारण।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी
1. चाकू-05
2. लोहे का रॉड-03
3. हेक्सा ब्लेड-01
4. हथोड़ी-01
5. लोहे का खंती-01
6. इलेक्ट्रीक कटर मशीन-01
7. मोटरसाइकिल-02

0Shares