गिरोह बनाकर चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाले 8 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरोह बनाकर चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाले 8 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नगर थानान्तर्गत गिरोह बनाकर चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाले 08 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उक्त अभियुक्तों के पास से 06 चाकू, 03 लोहे का रॉड, 01 हेक्सा ब्लेड, 01 हथोड़ी, 01 लोहे का खंती एवं 01 इलेक्ट्रिक कटर मशीन बरामद।

Chhapra: नगर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत चोरों और लूटेरों का गिरोह टोली बनाकर धातक हथियार के साथ घुम रहे हैं और कोई बड़ी घटना कारित करने वाले हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना द्वारा थानान्तर्गत विशेष गस्ती प्रारंभ कि गयी। विशेष गस्ती के दौरान जब थाना टीम महमुद चौक कि और जानेवाली सड़क के पास पहुँचा तो देखा की थाना टीम को देखकर 02 मोटरसाइकिल सवार 08 लड़के भागने का प्रयास करने लगे जिसे उपस्थित बल के सहयोग से घेर कर पकड़ लिया गया।

तत्पश्चात पकड़ाये सभी व्यक्त्तियों की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्तियों के पास से 06 चाकू, 03 लोहे का रॉड, 01 हेक्सा ब्लेड, 01 हथोड़ी, 01 लोहे का खंती एवं 01 इलेक्ट्रीक कटर मशीन (ग्राइंडर मशीन) बरामद किया गया। पकड़ाये अभियुक्तों से उक्त सामानों के बारे में पुछ-ताछ किया गया तो उक्त सभी के द्वारा बताया गया कि हमलोग चोरी एवं लूट करने का अपना एक गिरोह बनाये हुए हैं जो शहरी क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर चोरी करते हैं और चोरी के क्रम में कोई व्यक्ति आड़े आता है तो उनके उपर चाकू से हमला कर देते हैं।

इनके द्वारा ये भी बताया गया कि चोर गिरोह का सरदार रवि कुमार है जो कहाँ चोरी करना है इसके संबंध में हमलोगों को बताता है और हमलोग इनके बताये हुए जगहों पर जाकर चोरी करते हैं। नगर थानान्तर्गत पी०एन०बी० बैंक, डाकबंगला रोड में भी रात्रि में ताला काटकर बैंक के अन्दर घुसकर चोरी करने का प्रयास हमलोगों के द्वारा किया गया था तथा थाना चौक स्थित भारत गन हाउस एवं नगरपालिका चौक स्थित आकाश गन हाउस का ताला हम सभी के द्वारा ही इलेक्ट्रीक कटर मशीन से काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया था।

नगर थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ताला काटकर बैंक के अन्दर घुस गये थे तथा बैंक का अलार्म बजने के बाद वहाँ से भाग गये थे। इस संबंध में पकड़ाये सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नगर थाना कांड सं0-39/25, दिनांक 05.02.25, धारा 307/313 बी०एन०एस० दर्ज किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में  1. रोहन कु० सिंह,साकिन-बड़ा तेलपा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 2. अंकित कुमार, साकिन-बड़ा तेलपा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 3. पंकज कु० सिंह, साकिन रौजा पोखड़ा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 4 . रोशन कुमार, साकिन रौजा पोखड़ा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 5. रितिक कु० सिंह, साकिन बड़ा तेलपा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 6. कुणाल यादव, साकिन रौजा पोखड़ा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 7. विकाश कु० सिंह, साकिन बड़ा तेलपा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 8. रवि कुमार, साकिन दहियावाँ ब्राह्मण टोला, थाना-नगर, जिला-सारण।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी
1. चाकू-05
2. लोहे का रॉड-03
3. हेक्सा ब्लेड-01
4. हथोड़ी-01
5. लोहे का खंती-01
6. इलेक्ट्रीक कटर मशीन-01
7. मोटरसाइकिल-02

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें