दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत पर मना जश्न

दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत पर मना जश्न

Chhapra:  दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में नगरपालिका चौक पर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई।

भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोगों को नरक से आजादी मिली। अब दिल्ली के लोगों को पता लगेगा कि राजधानी कैसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की कथनी और करनी में अंतर नहीं हैं। दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जबरदस्त विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है। इस देश की जनता का भरोसा मोदी की विश्वसनीयता और भाजपा की सुशासन और विकास की राजनीति में है।

इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अशोक सिंह, प्रकाश रंजन निक्कू, शांतनु सिंह, विवेक सिंह, अरुण सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, उज्जवल श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह, अर्धेंदु शेखर समेत भाजपा के नेता उपस्थित थें। 

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें