मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान हुई घोषणाओं के कार्यान्वयन की जिलाधिकारी ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान हुई घोषणाओं के कार्यान्वयन की जिलाधिकारी ने दी जानकारी

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा में सारण जिले में की गई घोषनाओं के कार्यान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि जो भी घोषणाएं हुईं थी उसकी स्वीकृति हो गई है।  

प्रगति यात्रा के क्रम में सारण जिला से 8 महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई थीं। जिनमें 239.00 करोड़ की लागत से सारण तटबंध पर 40 वें किलोमीटर से 80वें किलोमीटर तक पूर्व से स्वीकृत सिंगल लेन पथ के चौड़ीकरण का कार्य स्वीकृत हो गया है।

वहीं सोनपुर में अवस्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र का समग्र विकास कार्य होगा। जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

साथ ही पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत सदर प्रखंड में डोरीगंज बाजार से विशुनपुरा तक एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य की घोषणा। इससे राजधानी पटना से छपरा आने वाले वाहनों का आवागमन सुगम होगा।

89.95 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत एन.एच-19 के छूटे हुए छपरा सेक्शन पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की घोषणा कार्य को 10 जनवरी को पारित कर दिया गया है।  

इसके साथ ही 41.66 करोड़ की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत एकमा से डुमाइगढ़ (कि.मी. 0.00 से 10.00) तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की घोषणा। इस पथ पर छोटे-बड़े एवं भारी वाहनों का आवागमन होता है। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

93.62 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत एकमा-मशरख पथ का चौड़ीकरण एवंमजबूतीकरण कार्य की घोषणा। इसके निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

40.53 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत खैरा बिन टोलिया पथ का चौड़ीकरण कार्य की घोषणा। छपरा शहर के लोगों को रेलवे स्टेशन तक आने-जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। इन सभी योजनाओं के डीपीआर तैयार कर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत छपरा शहर में सुगम आवागमन हेतु क्रमशः भिखारी ठाकुर ढाला, जगदम कॉलेज ढाला, गड़खा ढाला तथा रामनगर ढाला पर चार नए आर.ओ.बी. (रेलवे ओवर ब्रिज) के निर्माण कार्य की घोषणा के कार्य को पारित करते हुए रेलवे से पत्राचार किया गया है।

  

यहाँ देखें video 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें