Chhapra: महिला का अश्लील फोटो एवं विडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को सारण साइबर थाना ने झारखंड के धनबाद जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, साइबर थाना, अमन, ने बताया कि दिनांक 30.01.2025 को साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि वादी के पुत्री का अश्लील फोटो एवं विडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किया जा रहा है, एवं कॉल कर बार-बार धमकी दिया जा रहा है कि तुम्हारी बेटी का शादी नहीं होने देंगें एवं उसका अपहरण कर जान से मार देगें।
इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं०-29/25, दिनांक 30.01.25, धारा-75/77/78/79/356(2)/352/351(3)/351 (4) बी०एन०एस० एवं 66(e)/67/67(a) आई०टी०एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर अभियुक्त को झारखंड के धनबाद जिले से गिरफ्तार किया गया।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान हुई घोषणाओं के कार्यान्वयन की जिलाधिकारी ने दी जानकारी
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मनीष कुमार, पिता राजेश्वर भगत, साकिन- बकवाँ, थाना- पानापुर, जिला-सारण है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में अमन, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, साइबर थाना, पु०नि० शशिरंजन कुमार, म०सि०/317 कल्पना कुमारी, सि0/516 ललटु कुमार एवं सि0/275 विकाश कुमार, तकनिकी शाखा शामिल थें।