Chhapra: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता को पत्र निर्गत करते हुए महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के अनुश्रवण का जिम्मा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया है.

जारी पत्र में कहा गया है कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रतिनियुक्त शिक्षक एसआरजी एवं शिक्षक केआरपी के पदमुक्त होने के बाद खाली स्थान पर चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक जिला मुख्यालय के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एसआरजी एवं प्रखंड में पदस्थापित बीईओ को केआरपी के रिक्त स्थान पर अनुश्रवण करने का निर्देश जारी किया गया है. निर्गत पत्र में यहां कहा गया है कि यह कार्य संपादित किये जा रहे कार्यो के अतिरिक्त होगा. इसके लिए कोई भी अतिरिक्त राशि देय नही होगी.

बताते चले कि सारण जिले के 20 प्रखंड में सिर्फ मकेर प्रखंड को छोड़कर शेष 19 प्रखंड में शिक्षक केआरपी के हटने के बाद पद रिक्त है. जहां अब इस पत्र के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अनुश्रवण का कार्य करना होगा.

0Shares

Chhapra: जिले में कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के उद्देश्य से टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। सुबह छह बजे से अभियान की शुरुआत की गयी।

महाअभियान में उत्साह के साथ महिला-पुरुष, बुजुर्ग ,दिव्यांग आदि ने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर अपना टीकाकरण कराया। सुबह छह बजे से हीं लोग टीकाकरण केंद्रों पर कतार में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसमें युवा ही नहीं, महिलाओं और बुजुर्गों ने खूब उत्साह दिखाया। सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई। तेज धूप के बाद भी लोग टीका लगवाने के लिए घर से निकलकर बूथ तक पहुंचे। टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन तथा आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी थी।

टीकाकरण केंद्रों पर बैठने के लिए कुर्सी, पीने के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी। लोगों ने उत्साह के साथ अपना टीकाकरण कराया। महाअभियान में केंद्रों पर उत्सवी माहौल बनाया गया। हर केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए आये लोगों ने उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया। सभी लोग लाइन में लगकर अपना परिचय पत्र लेकर पंजीयन कराने के बाद वैक्सीन लगवा रहे थे। भीड़-भाड़ से निपटने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी थी।

गर्भवती महिलाओं ने भी लिया टीका
टीकाकरण महाअभियान के दौरान गर्भवती महिलाएं भी घर की दहलीज को पार कर केंद्रों पर पहुंची और बिना किसी डर के टीकाकरण कराया । इस दौरान गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया गया। ताकि किसी तरह की परेशानी न हो और नहीं उन्हें लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़े। टीककारण केंद्रों पर दिव्यांग, बुजुर्ग तथा गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया। टीकाकरण के इस महाअभियान में बुजुर्गों और दिव्यांग भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। केंदों पर नियुक्त नोडल अधिकारी, वालिंटियर द्वारा बुजुर्ग तथा दिव्यांग के आने पर उन्हें स्वयं केंद्र के पंजीयन केंद्र तक व वैक्सीनेशन टेबल तक ले जाकर टीका लगवाने में सहयोग किया गया।

सेकेंड डोज पर दिया गया विशेष जोर
कोविड टीकाकरण महाअभियान के दौरान सेकेंड डोज पर विशेष जोर दिया गया। सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों को विशेष रूप से टीकाकरण किया गया। टीकाकरण केंद्रों पर अधिक से अधिक सेकेंड डोज के ड्यू लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अगर आप वैक्सीन की एक डोज लेकर कोरोना से लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपकी बड़ी भूल है। एक डोज वाले कोरोना की लड़ाई में पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। सरकार का कहना है कि एक अधूरा दो से ही पूरा होगा। संकल्प लिया गया है कि 6 माह में 6 करोड़ व्यस्कों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसमें तेजी से बिहार आगे बढ़ रहा है। यह भी दावा किया जा रहा है यह संकल्प पूरा होगा, इसके लिए स्लोगन दिया गया है कि कर दिखाएगा बिहार।

लगातार मॉनिटरिंग करते रहे अधिकारी
इस महाअभियान के दौरान जिलाधिकारी से लेकर सिविल सर्जन तक लगातार अभियान की मॉनिटरिंग करते रहे । सत्रों का प्रत्येक स्तर पर सघन अनुश्रवण किया गया। इसके लिये प्रति 3 सत्र पर एक पर्यवेक्षक तथा 10 सत्र स्थलों पर एक सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे। आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, पंचायत सदस्य, शिक्षकों द्वारा लक्षित लाभार्थियों को महाअभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी तथा उनके माध्यम से लाभार्थियों का उत्प्रेरण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया गया। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया गया था। जिसके आधार पर जिले में महाटीकाकरण अभियान चलाया गया।

0Shares

Samastipur: समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट रेलवे स्टेशन के पास रेल पुल संख्या 16 पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से रेल परिचालन मंगलवार से बन्द कर दिया गया है.

समस्तीपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र के अनुसार मंगलवार को इस पुल पर बागमती नदी का पानी का दबाव बढ़ गया है. इसकी वजह से समस्तीपुर दरभंगा रेल खण्ड पर सभी ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक बन्द कर दिया गया है.

रेल यातायात बाधित होने के कारण इस रेलखण्ड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों का रद्दीकरण/आंशिक समापन/मार्ग परिवर्तन किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

1. दिनांक 31.08.21 एवं 01.09.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05554 जयनगर – भागलपुर विशेष गाड़ी

2. दिनांक 01.09.21 एवं 02.09.21 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर – जयनगर विशेष गाड़ी

3. दिनांक 31.08.21 एवं 01.09.21 को समस्तीपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05593 समस्तीपुर – जयनगर सवारी गाड़ी

4. दिनांक 31.08.21 एवं 01.09.21 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05594 जयनगर – समस्तीपुर सवारी गाड़ी

5. दिनांक 01.09.21 को समस्तीपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05589 समस्तीपुर – दरभंगा सवारी गाड़ी

6. दिनांक 01.09.21 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा – समस्तीपुर सवारी गाड़ी

7. दिनांक 01.09.21 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05549 जयनगर – पटना विशेष गाड़ी

8. दिनांक 01.09.21 को पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05550 पटना – जयनगर विशेष गाड़ी

9. दिनांक 01.09.21 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05284 जयनगर – मनिहारी विशेष गाड़ी

10. दिनांक 01.09.21 को मनिहारी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05284 मनिहारी – जयनगर विशेष गाड़ी

11. दिनांक 01.09.21 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03225 जयनगर – राजेन्द्रनगर विशेष गाड़ी

12. दिनांक 01.09.21 को राजेन्द्रनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03226 राजेन्द्र नगर  – जयनगर विशेष गाड़ी

13. दिनांक 01.09.21 को सहरसा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03227 सहरसा – राजेन्द्रनगर विशेष गाड़ी

14. दिनांक 01.09.21 को राजेन्द्र नगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03228 राजेन्द्रनगर – सहरसा विशेष गाड़ी

इनको किया गया है शार्ट टर्मिनेट

1. दिनांक 30.08.21 एवं 31.08.21 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष गाड़ी का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में.

2. दिनांक 31.08.21 को मनिहारी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05283 मनिहारी – जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन समस्तीपुर में.

3. दिनांक 30.08.21 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04650 अमृतसर – जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन समस्तीपुर में.

4. दिनांक 31.08.21 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04674 अमृतसर – जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन समस्तीपुर में.

5. दिनांक 31.08.21 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03185 सियालदह – जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन बरौनी में.

6. दिनांक 31.08.21 को राउलकेला से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 08605 राउलकेला – जयनगर विशेष गाड़ी का आंशिक समापन बरौनी में.

आंशिक प्रस्थान

1. दिनांक 01.09.21 एवं 02.09.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01062 जयनगर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी.

2. दिनांक 01.09.21 एवं 02.09.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04673 जयनगर – अमृतसर विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी.

3. दिनांक 01.09.21 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03186 जयनगर – सियालदह विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी.

4. दिनांक 01.09.21 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 08606 जयनगर – राउलकेला विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर बरौनी से राउलकेला के लिए प्रस्थान करेगी.

मार्ग परिवर्तन

1. दिनांक 31.08.2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02577 दरभंगा – मैसुर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर होकर चलायी जायेगी.

2. दिनांक 31.08.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01062 जयनगर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर होकर चलायी जायेगी.

3. दिनांक 31.08.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03186 जयनगर  – सियालदह विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर होकर चलायी जायेगी.

4. दिनांक 01.09.2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09166 दरभंगा – अहमदाबाद विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर होकर चलायी जायेगी.

5. दिनांक 01.09.2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05559 दरभंगा – अहमदाबाद विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर होकर चलायी जायेगी.

6. दिनांक 01.09.2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05234 दरभंगा – कोलकाता विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलायी जायेगी.

7. दिनांक 31.08.2021 एवं 01.09.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02561 जयनगर – नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर होकर चलायी जायेगी.

8. दिनांक 30.08.21 एवं 31.08.2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02562 नई दिल्ली – जयनगर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर – दरभंगा के स्थान पर मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी – दरभंगा होकर चलायी जायेगी.

9. दिनांक 29.08.21 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09165 अहमदाबाद – दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर – दरभंगा के स्थान पर मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी – दरभंगा होकर चलायी जायेगी.

10. दिनांक 31.08.2021 को पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05550 पटना – जयनगर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर – दरभंगा के स्थान पर मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी – दरभंगा होकर चलायी जायेगी.

11. दिनांक 31.08.2021 को आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04058 आनंद विहार – जयनगर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर – दरभंगा के स्थान पर मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी – दरभंगा होकर चलायी जायेगी.

12. दिनांक 01.09.2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा – नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर -छपरा – गोरखपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – सिकटा- नरकटियागंज – गोरखपुर होकर चलायी जायेगी.

13. दिनांक 01.09.2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02565 दरभंगा – नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा – समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर -छपरा – गोरखपुर के स्थान पर दरभंगा -सीतामढ़ी – सिकटा- नरकटियागंज – गोरखपुर होकर चलायी जायेगी.

14. दिनांक 30.08.2021 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05212 अमृतसर – दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग नरकटियागंज – मुजफ्फरपुर – समसतीपुर – दरभंगा के स्थान पर नरकटियागंज – सिकटा -सीतामढ़ी – दरभंगा होकर चलायी जायेगी.

15. दिनांक 31.08.2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02566 नई दिल्ली – दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर – मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर – दरभंगा के स्थान पर गोरखपुर- नरकटियागंज – सिकटा – सीतामढ़ी – दरभंगा  होकर चलायी जायेगी.

16. दिनांक 31.08.2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली – दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर – मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर – दरभंगा के स्थान पर गोरखपुर- नरकटियागंज – सिकटा – सीतामढ़ी – दरभंगा  होकर चलायी जायेगी.

0Shares

Chhapra: होली क्रॉस स्कूल में उत्सवी नजारा देखने को मिला. डेढ़ साल बाद आज छोटे बच्चे अपने स्कूल पहुंचे तो बच्चों के स्वागत में स्कूल प्रबंधन ने पूरा स्कूल सजा कर रखा था और विद्यालय के गेट पर ही बच्चों का स्वागत टॉफी देकर किया गया.

कोरोना को लेकर स्कूलबन्दी के लंबे समय बाद आज स्कूल पहुंचे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिले. पहले दिन बच्चों ने काफी एंजॉय किया और शिक्षकों ने भी बच्चों के साथ पहला दिन काफी अच्छा बिताया और उनसे लॉकडाउन की बातें साझा की.

स्कूल प्रबंधक प्रो एडी मसीह ने बताया की लंबे समय बाद स्कूल में बच्चों को देखकर काफी खुशी हुई. बच्चे भी आपस में एक दूसरे से मिलने के लिए काफी परेशान थे.  क्लास में भी कोविड-प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया. विद्यालय के गेट पर बच्चों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी. विद्यालय प्रबंधन है अभिभावकों से भी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की और कहा कि सब के सहयोग से ही तीसरे लहर को रोका जा सकता है. इस मौके पर प्राचार्य नीरा इस्माइल, पॉल इस्माइल समेत शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिले में चलाये जा रहे मेगा वैक्सीनेशन कैम्पेन के तहत सदर अस्पताल तथा बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ट्रस्ट केन्द्र पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया कि आज जिले में मेघा वैक्सीनेशन कैम्पेन में वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा हैं. जिले के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक तथा सांसद अपने निकटवर्ती केन्द्रों पर इस कैम्पेन का हिस्सा बन रहे है. यह कैम्पेन कल बुधवार तक चलेगा. इस कैम्पेन के तहत जिले में सवा लाख लोगो को वैक्सीन देने का लक्ष्य है.

इस अवसर पर बिहार के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रजेश रमण, मंत्री सत्यानंद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, आई टी सेल संयोजक निशांत राज, सोशल मीडिया प्रमुख नितिन राज वर्मा, बलवंत सिंह आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: सारण जिला में समकालीन अभियान के तहत 81 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि 29 और 30 अगस्त को जिले में समकालीन अभियान चलाकर विभिन्न कांडों में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, बलात्कार, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन कांडों में संलिप्त 30 और अन्य कांडों में 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

जिनमें हत्या कांड में एक, हत्या के प्रयास में 15, एससी एसटी उत्पीड़न में पांच, महिला उत्पीड़न में 6, लूट कांड में दो और आर्म्स एक्ट में एक गिरफ्तारी हुई है.

0Shares

Chhapra: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों को कोविड 19 के टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु छः माह में छः करोड का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 31 अगस्त को कोविड 19 टीकाकरण के महाअभियान का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

जारी पत्र में कहा गया है कि इस महाअभियान के लिये अधिक से अधिक लाभार्थियों को कोविड 19 टीका से आच्छादित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये जिलों द्वारा लाभार्थियों की संख्या का आकलन करते हुये पर्याप्त संख्या में सत्रों का आयोजन करते हुये प्रति सत्र कम से कम 150 लाभार्थियों को कोविड 19 टीका से आच्छादित किया जाना सुनिश्चित किया जाय तथा इसके लिये पर्याप्त संख्या में एएनएम जीएनएम एवं वैरिफायर की व्यवस्था की जायेगी।

 

पर्यवेक्षक और सेक्टर पदाधिकारी की होगी तैनाती:
जिलों में सभी स्तर पर संचालित किये जा रहे सत्रों का प्रत्येक स्तर पर सघन अनुश्रवण किया जाना अति आवश्यक है| इसके लिये प्रति 3 सत्र पर एक पर्यवेक्षक तथा 10 सत्र स्थलों पर एक सेक्टर पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जायेगा। आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, पंचायत सदस्य, शिक्षकों द्वारा लक्षित लाभार्थियों को महाअभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की जाय तथा उनके माध्यम से लाभार्थियों का उत्प्रेरण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाय।

सेकेंड डोज के लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन:
महाअभियान के आयोजन के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना इस प्रकार तैयार की जाय ताकि अधिक से अधिक संख्या में द्वितीय खुराक के लिए ड्यू लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार शुरू किया गया है। महाअभियान के सफल संचालन के लिए टीकाकरण कार्य में लगाये जाने वाले नये टीकाकर्मी, पर्यवेक्षकों एवं वैरिफायर को अभियान के पूर्व प्रशिक्षित करना सुनिश्चित किया जाय।

सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा टीकाकरण:
महाअभियान के दिन सत्र का आयोजन प्रातः 7:00 बजे प्रारम्भ किया जायेगा। सभी आच्छादित लाभार्थियों का कोविन पोर्टल पर वैरिफायर द्वारा संध्या 6:00 बजे तक प्रविष्ट कराना सुनिश्चित किया जायेगा। प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन , सिरिंज एवं अन्य लॉजिस्टिक्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।

पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती:
इस महाअभियान के दिन कोविड 19 टीकाकरण सत्र स्थलों पर कोविड 19 के कोविड अनुरूप व्यवहार के अनुपालन के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल उपलब्ध कराई जायेगी, जिसके लिये स्थानीय थानों को आवश्यक निदेश निर्गत किया गया है।

सहयोगी संस्थाओं का लिया जायेगा सहयोग:
अभियान के सफल संचालन के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी यथाः जीविका, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग के साथ -साथ सहयोगी संस्थाओं यथाः डब्ल्यू.एच.ओ. यूनिसूफ, केयर, पिरामल, जे.एस.आई. आदि का सहयोग प्राप्त किया जाय। अभियान का सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण सभी स्तर पर कराना सुनिश्चित किया जाये तथा टीकाकरण के लिए निधारित मापदंडों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही टीकाकरण के दौरान वैक्सीन का अपव्यय न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना नीम मुहल्ला निवासी दवा व्यवसायी रघुवर दयाल शर्मा (78) की अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या के बाद वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. https://fb.watch/7HyC344Yw6/ 

अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी की हत्या उस वक्त कर दी थी जब वे सुबह ट्रेन से उतरकर रिक्शा से अपने घर छपरा शहर के मौना नीम मुहल्ले आ रहे थे. इसी दौरान लूटपाट के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया जिसके बाद उनकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दवा व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने की हत्या

सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि कैसे अपराधी पहले बाइक पर बैठकर घटना वाली जगह पर पहुंचते है और फिर रिक्शा से आ रहे व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देना शुरू करते है. अपराधियों की संख्या 4 से 5 रही होगी इसके बावजूद भी व्यवसायी रघुवर दयाल अपनी हिम्मत नहीं हारते है और बहादुरी के साथ लूटेरों का डटकर सामना करते हुए देखें जा सकते है. इस दौरान अपराधियों ने उनसे उनका बैग छिनकर उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया जिससे उनकी जान चली गयी. https://fb.watch/7HyC344Yw6/   

इसे भी पढ़ें: सड़कों और नालों को अतिक्रमण मुक्त कर जाम और जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की कवायद तेज

देखिये ViDEO

इस घटना के बाद व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है. व्यवसायियों और आम लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जाम भी किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्या में संलिप्त अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. लेकिन जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं ने सभी के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी है.

0Shares

Chhapra: विगत कई वर्षों से छपरा दो बड़ी समस्याओं जलजमाव और जाम से जूझ रहा है. दोनों ही  समस्याओं से शहरवासी परेशान दिख रहे थे, लेकिन अब जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को इन दोनों समस्याओं से निजात दिलाने की पहल शुरू की गयी है. जिसका असर भी दिखने लगा है.   

देखिये VIDEO

जलजमाव और जाम की समस्या के मद्देनजर प्रशासन एक्शन में दिख रहा है. जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कई बड़े और कड़े  कदम उठाए हैं.

 

छपरा शहर की ड्रेनेज व्यवस्था की लाइफ लाइन कहे जाने वाले खानुआ नाले की सफाई के लिए नाली पर बने कई दुकानों की अनुज्ञप्ति को रद्द करने के कड़े फैसले के साथ ही उन्हें तोड़ने की कार्रवाई भी की गयी है. वही कई अन्य दुकानदारों को नोटिस भी थमा दिया गया है. जबकि जाम की समस्या को देखते हुए साधा ढाला ओवर ब्रिज के समीप पूरब और पश्चिम दिशा में अवैध कब्जा किए गए अतिक्रमण को हटाने के बाद सड़क अब पहले से 3 गुना चौड़ी दिखाई दे रही है.

जिला प्रशासन के द्वारा जाम की समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. साढ़ा से लेकर बाजार समिति तक रोड के चौड़ीकरण को लेकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. आने वाले दिनों में नए सड़क और नाला का निर्माण होगा जिससे जलजमाव और जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. वही इस सडक पर पहले बड़े वहां एक ही लेन में आते और जाते थे जिसे अब बदला गया है. अतिक्रमण मुक्त होने से सड़कें चौड़ी हुई है जिससे अब नयी व्यवस्था के तहत शहर में प्रवेश करने वाले बस अब फ्लाईओवर के निचे बायीं ओर से आकर यू टर्न लेकर बस स्टैंड जायेंगे. वही शहर से बाहर जाने वाले वाहन दायीं ओर से जा सकेंगे. जिससे ओवर ब्रिज से उतरने वाले वाहनों और बस स्टैंड जाने वाले वाहनों  के बीच जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. 

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना नीम मुहल्ले में अज्ञात अपराधियों ने दवा व्यवसायी की रविवार अहले सुबह हत्या कर दी. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दवा व्यवसायी रघुवर दयाल शर्मा (78) सुबह ट्रेन से उतरकर रिक्सा से अपने घर आ रहे थे, इसी दौरान लूटपाट के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया. जिसके बाद रिक्सा वाले ने उन्हें घर तक पहुंचाया और परिवार वालों को सूचना दी. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

https://fb.watch/7HysvHjkZV/

मृतक दीप सागर मेडिकल एजेंसी नामक दुकान चलाते थे. मृतक के पुत्र दीपक कुमार ने अपने बयान में कहा है कि उनके पिता दुकान के लिए समान खरीदने वे बाहर गए थे जहां से सुबह में लौट रहे थे. जिसके बाद मोबाइल पर बात भी हुई और उन्होंने कहा कि आधे घंटे में पहुंच जाएंगे. जिसके बाद घायल अवस्था में पहुंचे. रिक्सा वाले ने बताया कि अज्ञात लूटेरों ने चाकू मार दिया है. जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है.

0Shares

Chhapra: शहर के मुख्य प्रवेश द्वार साढा ढाला आरओबी के पास प्रतिदिन घंटों जाम की समस्या से जूझ रहे शहर वासी एवं अन्य राहगीरों को अब सुगम यात्रा का आनंद मिलेगा. जिला प्रशासन ने इस महाजाम की समस्या से शहर वासियों को निजात दिला दी है.

विगत दिनों से लगातार जिला पदाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवड़े के नेतृत्व में शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्य किया जा रहा था.सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के सहयोग से प्रशासन ने साढ़ा ढाला आरओबी से बाजार समिति तक सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.

जिलाधिकारी द्वारा इस अतिक्रमण मुक्त सड़क को नया रूप देने की कवायद की जा रही है. जिस पर सड़क निर्माण के साथ नाली निर्माण कर एक बड़ी सड़क का निर्माण कराने की योजना है.

सारण जिला अधिकारी डॉ देवड़े ने अपनी उपस्थिति में साढ़ा ढाला बायपास ओवरब्रिज के समीप न सिर्फ अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया बल्कि अविलंब मलवा हटाकर उक्त पथ पर वन वे ट्रैफिक नियम लागू करा दिया है. जिसके बाद आरओबी के समीप अब जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

वन वे ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद अब आरओबी के पूरब दिशा से छोटी एवं बड़ी गाड़ियां आरओबी के नीचे से होकर बस स्टैंड में आएगी जिसके कारण वहां लगने वाले जाम से अब लोगों को निजात मिलेगी.

मिली जानकारी के अनुसार साढ़ा ढाला आरओबी से बाजार समिति तक करीब 120 फीट की सड़क को अतिक्रमित कर महज 20 से 30 फीट का बना दिया गया था. उक्त पथ पर भूमालिक एवं अन्य लोगों द्वारा जबरन मकान, दुकान का निर्माण करा कर सड़क पूरी तरह अतिक्रमण कर लिया गया था. जिससे प्रतिदिन बाजार समिति से लेकर आरओबी तक घंटों महाजाम लगा रहता था. यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट जाते थे.

जिला प्रशासन की इस पहल पर शहर वासियों ने प्रशासन का धन्यवाद दिया है.साथ ही इस व्यवस्था की लगातार मोनिटरिंग करने का आग्रह किया जिससे कि यह व्यस्था सुचारू रह सके.

0Shares

Chhapra: तेलपा टैक्सी स्टैंड से तेलपा चौक तक जलजमाव की समस्या के निदान के लिए नगर निगम आयुक्त संजय उपाध्याय के निर्देश पर सिटी मैनेजर आसिफ सेराज के द्वारा निरीक्षण कर समस्या का निदान करने के लिए संबंधित नाले का उगाही का कार्य शुरू करा दिया गया.

इस समस्य से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को भाजपा नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया था. जिसके आलोक में तत्परता को देखते हुए उपमुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है.

भाजपा नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बताया कि तीन वर्ष पहले इस सड़क का शिलान्यास किया गया था, लेकिन कार्य आजतक पूरा नहीं किया जा सका.

 

0Shares