प्रभारी प्राचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को किया ख़ारिज, कहा समय से आने और पढ़ाने के लिए कहने पर लगता है प्रताड़ना का आरोप

Chhapra: गंगा सिंह महाविद्यालय में शिक्षक और प्रभारी प्राचार्य के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आया है. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महाविद्यालय में शिक्षकों को पढ़ाने की बात कहने पर प्रताड़ना का आरोप लगता है, शिक्षकों को समय से आने और समय से जाने के लिए कहने पर प्रताड़ना का आरोप लगता है दैनिक प्रतिवेदन मांगने पर प्रताड़ना का आरोप लगता है. इन सब कारणों से गलत आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

गंगा सिंह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा आदित्य चंद्र झा ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में विगत 23 मई को स्टॉफ कौंसिल की बैठक में शिक्षकों को 10:30 में आने और 3:30 में जाने का आदेश जारी की गया, प्रतिदिन दैनिक शिक्षण प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया, इसके अलाव अन्य 8 मुद्दों पर शिक्षकों को लिखित निर्देश बैठक में दिया गया. इस निर्देश के बाद गतिरोध शुरू हो गया. प्रताड़ना का आरोप लगा. शिक्षक जब मन आए जब मन चले जाए इस परिस्थिति को लेकर कई बार शिक्षकों को मौखिक निर्देश दिया गया. विश्विद्यालय के नियमों के तहत किए गए कार्यों पर प्रताड़ना का आरोप लगा दिया गया.

प्रभारी प्राचार्य ने खा कि कॉलेज में बायोमेट्रिक उपस्थित मशीन उनके पदग्रहण के पहले से लगा है लेकिन वह सुचारू नही है. शिक्षकों ने इस बात के लिए कभी नहीं कहा. विगत बैठक में संज्ञान में आने के बाद मशीन को ठीक कराने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही ठीक हो जायेगे.

वही वित्तीय मामलों के आरोप पर उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में किसी तरह का भुगतान चेक के माध्यम से होता है जिसमे दो लोग हस्ताक्षर करते है उक्त स्थिति में अनियमितता का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने बताया कि विश्विद्यालय द्वारा डीसीआर नही देने के एवज में पूर्व बर्सर को हटाया गया उसमे मेरा कोई रोल नहीं. अनर्गल आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है. शिक्षक अपनी किसी तरह को समस्याओं को प्राचार्य के समक्ष रखें निदान नही होने पर वह स्वतंत्र होकर आगे बढ़ें. महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल में सुधार हो रहा है इसमें सभी शिक्षक सहयोग करें.

0Shares

Chhapra: ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत छपरा जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान यात्री सामानों की चोरी करने वाली एक शातिर महिला चोर को रेसुब पोस्ट प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह और सीआईबी के उप निरीक्षक संजय कुमार राय के नेतृत्व में पकड़ा गया है.

गिरफ्तार महिला के पास से यात्रियों से चोरी किये गए एक अदद VIVO मल्टीमीडिया मोबाइल व दो अदद सोने के मंगलसूत्र बरामद किया गया है.

शातिर महिला ने मोबाइल को ट्रेन संख्या – 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के रेलयात्री व लेडीज पर्स सहित मंगलसूत्र को ट्रेन संख्या – 12553 वैशाली एक्सप्रेस के रेलयात्री से चोरी किया गया था.

शातिर महिला चोर रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों में यात्रियों के चढ़ते व उतरते समय भीड़भाड़ का फायदा उठाकर महिला यात्रियों के बिल्कुल नजदीक सटकर उनके हैंड बैग (लेडीज पर्स) से कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि को निकालकर चोरी कर लेती थी.

आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि प्रायः इसमें एक साथ 2 या 3 महिला अपराधियों का गैंग रहता है जिसमें से एक यात्री का सामान चुराता है और अन्य उसे छिपा लेती हैं ताकि पकड़ में न आ सके.

गिरफ्तार महिला अभियुक्त सुनीता देवी w/o सुनील राम, r/o भगतपुरा मैरवा, थाना- मैरवा, जिला- सिवान की निवासी है.

महिला चोर के खिलाफ रारेपु/छपरा अपराध संख्या- 96/22 u/s 379, 411, 414 IPC s/v सुनीता देवी दिनाँक – 30.05.22 दर्ज किया गया है.

0Shares

बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ भाकपा माले, सीपीआई ने निकाला प्रतिरोध मार्च, किया पुतला दहन

Chhapra: देश में बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी एवं संप्रदाय वाद के खिलाफ सीपीएम, भाकपा माले, सीपीआई द्वारा संयुक्त रुप से प्रतिरोध मार्च निकाला गया. प्रतिरोध मार्च छपरा नगर निगम परिसर से निकलकर थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक पहुंची. जहां सीपीएम, भाकपा माले, सीपीआई के नेताओं ने संयुक्त रुप से पुतला दहन किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में सीपीआई नेता ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है, प्रतिदिन खाने पीने की वस्तुओं से लेकर अन्य जरूरत के सामानों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे मध्यम एवं गरीब तबका काफी चिंतित है.

वही देश में लगातार सरकारी कार्यालयों में निर्धारित पदों को समाप्त किया जा रहा है. जिससे युवा बेरोजगार हो रहे हैं, युवाओं की बढ़ती संख्या और नौकरियों की कमी से देश में बेरोजगारी संकट गहराने लगा है.

देश में नेतृत्व कर रही सरकार देश के विकास को अछुन्य रखते हुए संप्रदाय सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है. जिसका विरोध होता रहेगा.

पुतला दहन करने वालों में दर्जनों की संख्या में महिलाओं के साथ सीपीआई भाकपा माले सीपीएम के नेता मौजूद थे.

0Shares

रोटरी सारण ने सारण पुलिस को सौंपा यातायात निर्धारण ट्रॉली, एसपी ने कहा यातायात सुचारू करने में मिलेगी सहायता

Chhapra: शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए रोटरी सारण द्वारा सारण पुलिस को यातायात निर्धारण ट्रॉली प्रदान किया गया. समाजसेवी संस्था रोटरी सारण द्वारा इसके पूर्व भी कई बार शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर सारण पुलिस को सहयोग प्रदान करने के लिए कई अविस्मरणीय कार्य किए गए हैं.

सोमवार को शहर के थाना चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार को क्लब के सदस्यों ने 5 अदद यातायात निर्धारण ट्रॉली समर्पित किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस तत्पर रहती है. रोटरी सारण द्वारा यातायात निर्धारण ट्रॉली देकर पुलिस का सहयोग किया गया है. यातायात निर्धारण ट्रॉली के सहारे शहर की सड़कों पर यातायात सुचारु करने में पुलिस को काफी सहूलियत होगी.

पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा एक पुलिस सेड भी सारण पुलिस को समर्पित किया गया है. जिससे कड़ी धूप में पुलिस को अपनी ड्यूटी करने में काफी सहूलियत होगी. पुलिस और प्रशासन के बीच इस सहयोगात्मक कार्य से ही पुलिस 24 घंटे अपनी ड्यूटी करती है.

श्री कुमार ने रोटरी सारण को धन्यवाद देते हुए इसे एक अच्छी पहल बताया. मौके पर डीएसपी मुख्यालय सौरभ जायसवाल, नगर थानाध्यक्ष, रोटरी सारण के श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, राजेश फैशन सहित दर्जनों क्लब के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Google से ली हथियार बिक्री की जानकारी, मुंगेर से खरीददारी कर कर्नाटक में कर दिया कांड

Munger: आधुनिकता के इस दौर में हम इंटरनेट पर पूरी तरह आश्रित हो गए है. गूगल द्वारा हाल में चलाए जा रहे एक विज्ञापन जिसमे किसी भी जानकारी के लिए गूगल से कहने बोलकर सर्च करने की बात कही गई. उसका प्रयोग कर युवाओं ने अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे दिया.

गूगल से जानकारी एकत्रित करने के बाद मुंगेर में बननेवाले अवैध हथियार कर्नाटक तक पहुंचे रहे हैं. एसटीएफ द्वारा मुंगेर से तीन हथियार तस्करों की गिरफ्तारी के बाद यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पिछले महीने कर्नाटक के सिगांव में एक व्यवसायी पर जानलेवा हमला हुआ था. उस हमले को अंजाम देने में जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया वह मुंगेर से खरीदी गई थी.

एसटीएफ के मुताबिक कर्नाटक के हावेरी स्थित सिगांव का रहनेवाला बदमाश मंजुनाथ उर्फ मलिक ने वहीं के रहनेवाले व्यवसायी बसंत कुमार पर 19 अप्रैल 2022 को हत्या की नीयत से हमला किया था. उसने गोली मारने के लिए जिस हथियार का इस्तेमाल किया उसे मुंगेर से खरीदकर ले गया था. मुंगेर तक हथियार लेने के लिए वह खुद पहुंचा. गूगल पर पहले उसने सर्च किया और उसके बाद मुंगेर आया.

 

स्थानीय अपराधी मो. शमशाद आलम, मो. शाहिद चांद (दोनों मिर्जापुर वर्धा, मुफस्सिल, मुंगेर) और मो. आसिफ (कल्याण चक, मुफस्सिल, मुंगेर) से संपर्क कर उसने हथियार खरीदा. इसके बाद वह वापस कर्नाटक चला गया. यह वाक्या बसंत कुमार को गोली मारने के कुछ दिन पहले की है.

बसंत कुमार पर हुए जानलेवा हमले की तफ्तीश के दौरान कर्नाटक पुलिस को मंजुनाथ उर्फ मलिक (सिगांव, हावेरी, कर्नाटक) के मुंगेर से हथियार खरीदने की बात सामने आई. कर्नाटक पुलिस की एक टीम हथियार मुहैया करानेवाले को पकड़ने के लिए बिहार पहुंची. इसके बाद एसटीएफ की एक टीम को उनकी मदद में लगाया गया. दो दिनों की रेकी के बाद मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों को कर्नाटक पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. ट्रांजिट रिमांड पर उन्हें कर्नाटक ले जाया जा रहा है. पूछताछ के दौरान हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर और भी खुलासे हो सकते हैं.

0Shares

मशरक: मशरक स्टेशन रोड अवस्थित विशाल ट्रेवल्स में रविवार को गुजरात से आई रेल पुलिस ने मशरक पुलिस के साथ छापेमारी की ।

रेलवे टिकट की कालाबाजारी का कनेक्शन गुजरात से मशरक अवस्थित इस दुकान से जुड़े होने की बात अधिकारियों द्वारा बताया गया।

जिसे लेकर दुकानदार विशाल गुप्ता के गिरफ्तारी की लिए छापेमारी में गुजरात रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी नरेंद्र सिंह यादव , इमरान पठान सहित अन्य के साथ मशरक पुलिस के सअनि सुमन कुमार के साथ पुलिस बल पहुंचा । लेकिन दुकानदार विशाल गुप्ता दुकान पर नही मिला ।

दुकान के कर्मचारी की उपस्थिति में अधिकारियों ने कम्प्यूटर एवम अन्य डिवाइस की घंटो जांच किया । इंस्पेक्टर आर पी एफ पश्चिम रेलवे गोधरा गुजरात के अनुसार गुजरात में बड़ोदरा मंडल के गोधरा पोस्ट पर रेलवे ई टिकट कालाबाजारी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई।

आरोपी फुलिंदर महतो पिता विद्या महतो पर मामला दर्ज किया गया एवम इसके सहयोगी विशाल गुप्ता पिता सुदर्शन प्रसाद के विशाल ट्रेवल्स स्टेशन रोड मशरक के यहां गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई लेकिन फरार हो गया।

गुजरात रेल पुलिस ने मशरक पुलिस से फरार आरोपी के गिरफ्तारी का सहयोग मांगा। जिससे टिकट कालाबाजारी रैकेट का खुलासा हो सके।

0Shares

Chhapra: सारण में विगत 48 घंटों में विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 123 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

इस दौरान डकैती के कांड में एक, हत्या के प्रयास के कांडो में 24, महिला उत्पीड़न के कांड में दो, शस्त्र अधिनियम के कांड में दो, अनु 0 जाति / जनजाति अधिo के कांड में दो, पुलिस पर हमला के कांड में एक, अपहरण के कांड में दो एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 49 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया.

वही 488 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. पिछले 48 घंटों में विशेष अभियान चलाकर 32 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग लगभग 10800 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण,परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई.

अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी पिस्टल – 01 , जिंदा कारतूस 05 , मोटरसाईकिल – 04 , मोबाईल – 02 , गैस सिलेन्डर- 03 , नगद राशि – 2400 रू० एवं 488 लीटर देशी शराब जब्त किया गया.

0Shares

Chhapra: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यक्रम, योजनाओं के प्रतिभागियों को वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे.


जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि इस अवसर पर सारण जिला स्तरीय कार्यक्रम, आयोजनों के प्रतिभागियों को भी प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किया जाएगा.

जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, मातृत्व वन्दना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी एवं ग्रामीण), जल-जीवन मिशन, स्व-निधि योजना, एक देश एक राशन कार्ड, गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत, आयुष्मान भारत स्वस्थ्य एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे.
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि यह संवाद कार्यक्रम दो भागों में आयोजित होना है। जो पूर्वाह्न 10:15 बजे से पूर्वाह्न 10:50 तक आयोजित होगा. कार्यक्रम के प्रथम भाग में किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त लाभुकों के खाते में भेजी जाएगी. इससे संबंधित कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र मांझी में आयोजित किया जाएगा. जिला कृषि पदाधिकारी को इससे संबंधित लाभुकों को कृषि विज्ञान केन्द्र मांझी में उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम में भाग लेने हेतु निदेशित कर दिया गया है.
संवाद कार्यक्रम के दूसरे भाग में जिला स्तर पर यह कार्यक्रम मजहरुल हक एकता भवन में आयोजित किया जाएगा. जहाँ से प्रधानमंत्री के द्वारा अन्य योजनाओं के लाभुकों से संवाद स्थापित करेंगे.

उप विकास आयुक्त सारण को निदेशित किया गया है कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंने हेतु वर्णित योजनाओं के दस-दस प्रतिभागियों को आमंत्रित करेंगे. साथ ही सांसद, सारण एवं महाराजगंज, सभी विधायक, विधान पार्षद, सभी प्रमुख, जिला के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यगण, जिला के सम्मानित नागरिकगण, सभी प्रशासनिक पदाधिकारी तथा सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने हेतु निदेश दिया गया है.

इसके अलावे सभी बैकर्स को निदेशित किया गया है कि वे प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के दस-दस लाभुकों को इस संवाद कार्यक्रम में भाग लेंने हेतु अपने स्तर से सूचित कर उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित करेंगे. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण को निदेशित किया गया है कि इस कार्यक्रम के मद्देनजर एम्बुलेंस, आवश्यक मानव दवा एवं चिकित्सा दल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक मदद मिल सके.

0Shares

Chhapra: दरोगा राय चौक से सदर अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क की मरम्मती की गई है, ताकि जलजमाव ना हो.

निर्माण कार्य लंबा चलने से स्थानीय लोगों ने उस दौरान काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. उम्मीद थी कि मरम्मती के बाद सड़क पर जलजमाव नही होगा. लेकिन ये हो ना सका.

रविवार सुबह हुई बारिश के बाद एक बार फिर से इस जगह पर जलजमाव है. तस्वीर जिम्मेवारों की कार्यशैली को बयां करने के लिए काफी है. लाखों रुपये मरम्मती के नाम पर खर्च हुए, पर व्यवस्था जस के तस है. तमाम बैठकों में नेता पदाधिकारियों को निर्देश देते दिखते है पर धरातल पर स्थिति कैसी है इसकी जानकारी कोई नही लेता. इस सड़क से नेता से लेकर पदाधिकारी रोज गुजरेंगे पर शायद ही उनकी निगाह इस पर पड़े. लेकिन, आम लोग तो परेशान थे अब भी परेशान ही रहेंगे.

इस जलजमाव के बगल में देश के प्रथम राष्ट्रपति का विद्यालय भी है जहां उन्होंने शिक्षा हासिल की थी. उनकी प्रतिमा भी लगाई गई है. वही पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की प्रतिमा भी स्थापित है. आज़ादी के अमृत महोत्सव को जोर शोर से मनाने वाली सरकार के नुमाइंदों को इसकी भी परवाह नही है कि उनकी प्रतिमा के पास से जलजमाव हटाया जाए.

0Shares

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम ऊर्जा भरने वाला: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

जलालपुर : पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम नई ऊर्जा और ताकत भरने वाला है, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने आवास पर कहीं. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे थे.

प्रधानमंत्री के 89 में एपिसोड को रेडियो पर सुनने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की हर बात काफी प्रेरक और ऊर्जा भरने वाली है.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के पार पहुंच गई है, पिछले कुछ ही दिनों में 14 नए यूनिकॉर्न बने हैं. भारत का स्टार्टअप आगे बढ़ रहा है.

पीएम ने कहा कि भारत का स्टार्टअप नई उड़ान भरेगा आने वाला समय भारत का होगा. पीएम ने कर्नाटक के कल्पना की सफलता का जिक्र किया. बताया कि उत्तराखंड की रहने वाली कल्पना कुछ समय पहले तक कन्नड़ भाषा नहीं आती थी. 3 महीने में न सिर्फ कन्नड़ भाषा सीखी बल्कि बालवीर नंबर भी लाकर अपने आपको साबित किया. कल्पना जब तीसरी कक्षा में थी तभी उसकी आंख की रोशनी भी चली गई थी.

पीएम ने कहा कि जहां चाह वहां राह अपने मन की बात कार्यक्रम में डॉल का भी जिक्र किया. पीएम ने बताया कि इस वर्ष योग दिवस खास होगा. देश के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए देश के 75 प्रमुख स्थानों पर भी योग दिवस का आयोजन होगा.

उन्होंने कहा कि हर किसी को जोक दिवस के कार्यक्रम में जुड़ने के लिए सांसद सिग्रीवाल ने लोगों से आग्रह किया कि योग दिवस के कार्यक्रम में सभी जुड़े तथा एक दूसरे को प्रेरित करें और तैयारियां शुरू कर दें. मन की बात कार्यक्रम में नेता प्रमोद सिग्रीवाल, विजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, रितेश पांडे,उमेश तिवारी उपस्थित थे.

0Shares

नेपाल में विमान लापता,  22 यात्री थे सवार, 4 भारतीय भी शामिल, सेना का हेलीकाप्टर सर्च आपरेशन में

Nepal: नेपाल में तारा एयर के एक विमान का संपर्क टूट गया है. विमान ने रविवार सुबह उड़ान भरी थी. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, तारा एयर के डबल इंजन विमान ने रविवार सुबह पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी. सीपीआर 2022 आखिरी बार विमान से सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर संपर्क हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि विमान केवल 15 मिनट की उड़ान पर था और इसमें 22 यात्री सवार हैं.

बारिश में शहर की स्थिति पांव रखने के लिए जगह खोज रहे है पैदल चलने वाले राहगीर

बताते चले कि तारा एयर कंपनी मुख्य रूप से कनाडा में निर्मित ट्विन ओटर विमानों को उड़ाता है. नेपाल के स्थानीय मीडिया के अनुसार लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी सवार हैं. बाकी सभी शेष नेपाली नागरिक थे और विमान में चालक दल सहित कुल 22 यात्री हैं. मीडिया के अनुसार अधिकारी लगातार संपर्क साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं. बता दें कि जोमसोम विदेशी पर्वतारोहियों के लिए एक लोकप्रिय मार्ग है जो पर्वतीय इलाकों पर ट्रेकिंग करते हैं. यहां भारतीय और नेपाली तीर्थयात्री काफी संख्या में श्रद्धेय मुक्तिनाथ मंदिर जाते हैं. नेपाली सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने बताया कि नेपाली सेना का एक एमआई-17 हेलीकाप्टर हाल ही में लेटे, मस्टैंग के लिए रवाना हुआ है. वहीं नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदींद्र मणि पोखरेल के अनुसार मंत्रालय ने लापता विमान की तलाश के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो निजी हेलीकाप्टर भी विमान के सर्च में तैनात किए हैं.

माउंट धौलागिरी पहुंचने के बाद से संपर्क टूटा

वहां के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने एएनआइ को बताया कि विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया था. उन्होंने बताया कि इसके बाद से यह संपर्क में नहीं आया है.

डाकघरों में अब क्यू आर कोड से करे भुगतान

0Shares

बारिश में शहर की स्थिति पांव रखने के लिए जगह खोज रहे है पैदल चलने वाले राहगीर

Chhapra: शहर में विगत रात्रि हुई बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. सूचना मिलने के बाद 24 घंटे के अंदर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के दावे खोखले निकल रहे हैं. शहर की अमूमन कई सड़कों पर जलजमाव है.

विगत रात्रि से हो रही बारिश के बाद जल मग्न सड़कों से पैदल चलना मुश्किल है. वही शहर की व्यवसायिक मंडी पूरी तरह से कीचड़ से लथपथ है. उधर डबल डेकर निर्माणाधीन सड़क पर पैदल चलने के लिए स्थान खोजा जा रहा है. कुल मिलाकर शहर की स्थिति नरक से भी बदतर है.

छपरा नगर निगम क्षेत्र के छोटा तेलपा बस स्टैंड से लेकर राजेंद्र सरोवर के समीप स्थित बस स्टैंड तक डबल डेकर निर्माणाधीन है. गांधी चौक से मौना चौक नगरपालिका चौक होते हुए यह डबल डेकर बस स्टैड तक जाती है.

बस स्टैंड जाने वाली सड़कों पर कई स्थानों पर यही स्थिति है कि वहां पांव रखने के लिए भी जगह नहीं है, बमुश्किल इस सड़क पर बाइक चल रहे हैं, पूरी सड़क मिट्टी के कीचड़ से लथपथ है. जिस पर लोगों का गिरना बदस्तूर जारी है.

छपरा शहर के मौना चौक से लेकर साहेबगंज तक सब्जी मंडी पूरी तरह कीचड़ से लथपथ है, भले ही इस सड़क पर डबल डेकर का निर्माण कार्य ना हो लेकिन यह व्यवस्था पूरे वर्ष लागू रहती है. सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण इस सड़क पर बारिश के बाद पैदल चलना मुश्किल है. वही मोना साढा रोड, दरोगा राय चौक, गुदरी बाजार, भगवान बाजार, स्टेशन रोड, थाना रोड जलमग्न है.जहां कहीं से भी पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं है. सड़कों पर साइकिल, रिक्शा, ठेला वाले ही जा रहे हैं. हालांकि रविवार का दिन है छुट्टी के कारण सभी कार्यालय व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद है.

जिससे आम जनता को थोड़ी राहत है, लेकिन प्रतिदिन कमाने खाने वाले दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के लिए यह आफत की बारिश है. शहर की कई सड़कें जलमग्न है और नगर निगम की सफाई व्यवस्था नदारद है.A valid URL was not provided.

0Shares