रोटरी सारण ने सारण पुलिस को सौंपा यातायात निर्धारण ट्रॉली, एसपी ने कहा यातायात सुचारू करने में मिलेगी सहायता

रोटरी सारण ने सारण पुलिस को सौंपा यातायात निर्धारण ट्रॉली, एसपी ने कहा यातायात सुचारू करने में मिलेगी सहायता

रोटरी सारण ने सारण पुलिस को सौंपा यातायात निर्धारण ट्रॉली, एसपी ने कहा यातायात सुचारू करने में मिलेगी सहायता

Chhapra: शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए रोटरी सारण द्वारा सारण पुलिस को यातायात निर्धारण ट्रॉली प्रदान किया गया. समाजसेवी संस्था रोटरी सारण द्वारा इसके पूर्व भी कई बार शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर सारण पुलिस को सहयोग प्रदान करने के लिए कई अविस्मरणीय कार्य किए गए हैं.

सोमवार को शहर के थाना चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार को क्लब के सदस्यों ने 5 अदद यातायात निर्धारण ट्रॉली समर्पित किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस तत्पर रहती है. रोटरी सारण द्वारा यातायात निर्धारण ट्रॉली देकर पुलिस का सहयोग किया गया है. यातायात निर्धारण ट्रॉली के सहारे शहर की सड़कों पर यातायात सुचारु करने में पुलिस को काफी सहूलियत होगी.

पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा एक पुलिस सेड भी सारण पुलिस को समर्पित किया गया है. जिससे कड़ी धूप में पुलिस को अपनी ड्यूटी करने में काफी सहूलियत होगी. पुलिस और प्रशासन के बीच इस सहयोगात्मक कार्य से ही पुलिस 24 घंटे अपनी ड्यूटी करती है.

श्री कुमार ने रोटरी सारण को धन्यवाद देते हुए इसे एक अच्छी पहल बताया. मौके पर डीएसपी मुख्यालय सौरभ जायसवाल, नगर थानाध्यक्ष, रोटरी सारण के श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, राजेश फैशन सहित दर्जनों क्लब के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें