शहर में बने प्रेक्षागृह में एक साथ 600 लोग बैठकर देख सकेगे कार्यक्रम, और भी बहुत कुछ है ख़ास

Chhapra: शहर के कला प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, शहर में प्रेक्षागृह बनकर तैयार हो चुका है. जहां सुकून के साथ बैठकर शहरवासी कला, अभिनय सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठा सकेंगे. शहर के दूसरे सुंदर, सुव्यवस्थित इस प्रेक्षागृह का उद्घाटन विगत 5 मई को हो चुका है. एक अनुमान के तहत इसी सप्ताह से सारणवासी इस नवनिर्मित प्रेक्षागृह में बैठकर कार्यक्रमों का आनंद उठा सकेंगे.

शहर के डाकबंगला रोड स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में बना यह प्रेक्षा गृह कई मायनों में खास है. ऑडिटोरियम में प्रवेश निकास, मंच, ग्रीन रूम, वीआईपी रूम के साथ बैठने की व्यवस्था एवं प्रेक्षागृह में भरपूर लाइटिंग का ख्याल रखा गया है.

गर्मी से निजात दिलाने के लिए फिलहाल पंखे ही लगे हैं, भविष्य में यह पूरी तरह वातानुकूलित होगा. विद्युत और जेनरेटर की उपलब्धता के साथ इसमें फायर सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखते हुए सभी स्थानों पर पॉइंट्स दिए गए हैं.

आमतौर पर पार्किंग की समस्या से जूझते छपरा शहर के लिए इस प्रेक्षागृह में वाहनों को खड़ा करने के लिए बहुत जगह है, जहां भरपूर लाइटिंग की व्यवस्था एवं सुरक्षा के इंतजाम है.

प्रेक्षागृह की खास बात

शहर में बने इस प्रेक्षागृह में मुख्य प्रवेश द्वार के साथ-साथ दाहिने और बाएं 6 प्रवेश और निकास द्वार बने हैं. जिनसे अत्यधिक भीड़ में भी आसानी से लोग निकल सकते हैं.

प्रेक्षागृह में कुल 602 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. जहां पूरी तरह से अत्याधुनिक कुर्सियां स्लोपिंग व्यवस्था में लगी है. जिसमें पानी का बोतल भी रखा जा सकता है. कुर्सियों में अल्फाबेट लेटर और क्रमांक लिखा गया है, जिससे आवंटित सीट पर ही दर्शक बैठ सकेंगे. सीढीनुमा बने गैलरी में फ्लोटिंग लाइट्स लगे हैं. जहां अंधेरे में चढ़ने और उतरने में किसी को कोई परेशानी नहीं होगी.

2 दिशाओं में 2 सीढ़ियां बनाई गई है. जिससे सीधे ऊपर की गैलरी में पहुंच सकते हैं. इन्हीं सीढ़ियों के किनारे प्रथम एवं द्वित्तीय तल पर अमेरिकन और इंडियन महिला पुरुष शौचालय का निर्माण किया गया है. मूत्रालय और वॉश बेसिन के अलावे पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है.

गैलरी के बीचो-बीच फोकस लाइट का चेंबर है, जहां से मंच पर सीधे रोशनी प्रवाहित की जाएगी.

प्रेक्षागृह में एक बड़ा मंच है. जहां कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. मंच के दोनों ओर बने चार कमरे पूरी तरह से वातानुकूलित हैं. जिनका प्रयोग किया ग्रीन रूम एवं वीआईपी लॉज के रूप में किया जा सकता है.

पूरी तरह से सुव्यवस्थित सुंदर और आकर्षक लुक वाले इस प्रेक्षागृह में बैठकर कार्यक्रमों को देखने में शहरवासियों को अलग ही आनंद आएगा.

हालांकि मंच की बनावट को देखकर नाटक और अभिनय से जुड़े कलाकारों में उदासीनता है, उन्हें लगता है कि इतने खूबसूरत प्रेक्षागृह में नाटक के मंचन के अनुसार मंच का डिजाइन नहीं दिया गया है.नाटक के मंचन में विशेष लाइट और माइक की व्यवस्था की जरूरत होती है जिसके लिए मंच के उपर की सीलिंग नही रहती है. बावजूद इसके मंच पर अभिनय और कला प्रदर्शन की कोशिश की जाएगी.

कुल मिलाकर शहर में एक मात्र एकता भवन के बाद बने इस प्रेक्षागृह में शहरवासी अभिनव, कला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का भरपूर लुफ्त उठाएंगे.

0Shares

 

Chhapra: भारतीय पुलिस सेवा के 2006 बैच के अधिकारी पी० कन्नन सारण क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाए गए हैं.

वह निवर्तमान डीआईजी रविंद्र कुमार की जगह पदभार संभालेंगे.

आपको बता दें कि निवर्तमान डीआईजी रविंद्र कुमार मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए. जिसके बाद राज्य सरकार के गृह विभाग ने पी० कन्नन को सारण रेंज का डीआइजी नियुक्त किया है. वे फिलहाल उपमहानिरीक्षक विशेष निगरानी इकाई पटना के पद पर कार्यरत हैं.

0Shares

सोन्हों चौक पर वाहन जांच के दौरान ढाई लाख की शराब बरामद, वाहन जब्त चालक गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने सोनहों चौक पर वाहन जांच अभियान के दौरान अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक चार पहिया वाहन को पकड़ लिया. वाहन में दर्जनों बोतल अंग्रेजी शराब लदे हुए थे. जो उत्तर प्रदेश से पटना ले जाया जा रहा था. इस मामले में वाहन चालक पटना निवासी शाहनवाज को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ की.

घटना को लेकर बताया जाता है पटना के दीघा कोठी निवासी मोहम्मद शाहनवाज अपने वाहन से उत्तर प्रदेश से पटना जा रहा था. सोनहो चौक पर वाहन जांच के दौरान उक्त गाड़ी की जांच की गई. जिसके पिछले सीट के अंदर से शराब की बरामदगी हुई. जब्त शराब की अनुमानित मूल्य 2 .50 लाख रुपए है.

0Shares

छपरा हाजीपुर पथ के लिए मिलेंगे 300 करोड़, 14 प्रतिशत बचा हुआ है कार्य, दिसंबर तक होगा पूर्ण: रूडी 

दिल्ली: हाजीपुर-छपरा के बीच निर्माणाधीन एनएच 19 के बचे शेष भाग का कार्य युद्धस्तर पर होगा. 14 प्रतिशत बचे इस भाग के निर्माण के लिए एनएचएआई लगभग 300 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान करेगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ दिल्ली के ट्रांसपोर्ट भवन में हुई विशेष बैठक के बाद सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने उक्त जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य दिसम्बर माह तक विलंबित इस परियोजना को पूरा कराने का लक्ष्य है. रुडी ने कहा कि छपरा प्रमंडलीय मुख्यालय को राजधानी से जोड़ने वाली इस सड़क की आवश्यकता सोनपुर-दीघा और छपरा-आरा सड़क पुल चालू हो जाने से बढ़ गया है.

इसके साथ ही शेरपुर-दिघवारा गंगा पथ के निर्माण से इस सड़क का महत्व और बढ़ जायेगा.

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की इस विशेष बैठक में विभाग के सचिव गिरधर अरमाने, चेयरमैन अलका उपाध्याय के अलावा एनएच 19 से जुडे़ सभी अधिकारी, एजेंसी एवं उसके अधिकारी और सांसद रुडी शामिल हुए.

1 घंटे तक चली बैठक में एनएच 19 के निर्माण कार्य को पूरा कराने में आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री गडकरी और सांसद रुडी का जोर इस साल के अंत तक कार्य को पूरा कराने पर था. इसलिए समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई और कई निर्णय लिए गये.

विदित हो कि सांसद रुडी ने अपने प्रयास से समय-समय पर एनएचएआई से निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराते रहे है. जिसके कारण 90 प्रतिशत काम पूरा हो पाया है और केवल 14 प्रतिशत कार्य ही शेष हैं.

यह कार्य बचा है शेष

पिछले कई वर्षों से सांसद रुडी केंद्रीय मंत्री से मिलकर आमी में रेलवे उपरिगामी पथ, दिघवारा में 3 किलोमीटर का डबरा नदी पर पुल निर्माण, बेला में रेल फैक्ट्री के नजदीक रेलवे लाइन का पुल और हाजीपुर गंडक नदी पर पुल आदि के निर्माण के लिए चर्चा करते रहे है और मंत्री की स्वीकृति भी प्राप्त करते रहे है पर किसी न किसी कारण यह परियोजना लंबित रही. यही वो काम है जो शेष रह गये है.

यह परियोजना हमेशा के लिए लंबित न रह जाये इसलिए सारण सांसद रुडी लोकसभा से लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी तक मामला उठाते रहे. इसका परिणाम है कि आज यह बैठक हुई और इसमें इस योजना को पूरा करने संबंधी विविध बिंदुओं पर निर्णय लिया गया जिससे अब यह योजना अपने अंजाम तक पहुंचेगी.

0Shares

ईसाई मिशनरी द्वारा गांव के लोगों को बरगला कर बन रहा है चर्च, बजरंग दल नही करेगा बर्दास्त

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सदर प्रखंड के मंगाही डीह गांव में एक आपात बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उस गांव में निर्माणधीन चर्च के काम को रोकने का निर्णय हुआ.

बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने कहा कि अभी नैनी जटुआ गांव का प्रकरण खत्म भी नहीं हुआ कि यहां ईसाई मिशनरी द्वारा गांव के लोगों को बरगला कर चर्च का निर्माण किया जा रहा है.

उन्होंने लोगों से अपील की किसी भी कीमत पर चर्च का काम नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूरी तरह से हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार है.

उन्होंने कहा मिशनरी हमारे भोले भाले गरीब हिंदू भाइयों को पैसा का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाना चाहती है, ऐसे में सभी लोगों का दायित्व है वह अपने आसपास नजर रखें. ऐसा कोई भी मामला प्रकाश में आए तो तुरंत हमारे कार्यकर्ताओं को सूचित करने का काम करें. जिससे कि समय रहते हम लोग इस पर उचित कार्रवाई कर सकें.

इस अवसर पर भाजपा नेता शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि वहां के लोगों के साथ बहुत पहले से जुड़े हुए हैं और इस चर्च बनाने की कवायद को रोकने के लिए जो भी कदम उठाया जाएगा उसमें वह हर स्तर पर लोगों का साथ देंगे.

बैठक की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए युवा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह कहां की सारण में प्रशासनिक उदासीनता का नतीजा है कि लोगों का धर्मांतरण करवाया जा रहा है और जहां तहां लोगों के मर्जी के खिलाफ चर्च का निर्माण करवाया जा रहा है, इससे जिले का सामाजिक सौहार्द बिगड़ेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

इस अवसर पर बजरंग दल संयोजक वसंत कुमार सिंह ने कहा कि ईसाई मिशनरियों की मनसा बजरंग दल कभी पूरा होने नहीं देगा.

उन्होंने साफ कहा कि अगर वह लोग स्वयं चर्च बनाना नहीं छोड़े तो बजरंग दल कार्यकर्ता अपने तरीके से आंदोलन कर पूरे जिले को ईसाई मिशनरियों से मुक्त कराएंगे.

बैठक में मुख्य रूप से नगर मंत्री प्रभात कुमार सिंह, नगर संयोजक अनुज कुमार, सहसंयोजक धनंजय जी, मठ मंदिर प्रमुख विकास भारती, उप मुखिया राजू राय, रवि कुलभूषण, राहुल कुमार, रितेश कुमार, दीपक जी, गिरिधरि स्वर्णकार, संजीव उपाध्याय, रणजीत सिंह, जितन राय, रिक्की, करण, प्रितम, बबलू, अंकित, रवि, वरुण, रूपक, संजय, अजय और स्थानीय लोग काफी संख्या में मौजूद थे.

0Shares

अगर आपका भी बाढ़ आपदा कार्य की राशि है बकाया तो 3 जून को होगी जिलाधिकारी की जन सुनवाई

Chhapra: विगत वर्षो के आनुग्रहिक राहत (जी0आर0) अनुग्रह अनुदान, नाव मालिकों, नाविकों राहत शिविर, सामुदायिक रसोई केन्द्रों के संचालन से संबंधित बकाया एवं आपूर्तिकर्त्ताओं को भुगतेय बकाया राशि से संबंधित मामलों की जिला पदाधिकारी समक्ष सुनवाई को लेकर 3 जून को जनसुनवाई का आयोजन किया गया है.

बाढ़ जैसे आपदा में किये गये राहत कार्य अथवा अन्य प्रकार के दावा करने वाले लोगों अपने लंबित बकाया से संबंधित आवेदन एवं संबंधित कागजात/साक्ष्य के साथ जन सुनवाई में शामिल होकर जिलाधिकारी के समझ अपनी बातो को रख सकते है.

सुनवाई में आवश्यक अभिलेखों के आधार पर सभी बकाया का नियमपूर्वक भुगतान जिला पदाधिकारी, महोदय के आदेशोपरांत किया जाएगा.

0Shares

सारण के 4 बच्चों को मिलेगा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना का लाभ, मुफ्त शिक्षा के साथ 23 वर्ष तक आर्थिक सहायता

Chhapra: सारण जिले के 4 बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत बच्चों को मुफ्त में शिक्षा एवं 23 वर्ष तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. बच्चों का स्वास्थ्य बीमा भी किया जाएगा.

जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया गया कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना की घोषणा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 29 मई 2021 को की गयी थी. इस योजना के माध्यम से देश के उन सभी बच्चों को लाभान्वित किया जायेगा जो कोरोना महामारी के समय में अपने माता-पिता को खो चुके हैं. ऐसे बच्चों की देखभाल करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि बच्चों के लालन-पोषण की जिम्मेदारी अब सरकार के द्वारा उठायी जाएगी.

बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के माध्यम से मुफ्त में शिक्षा एवं 23 वर्ष की उम्र तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कोरोना महामारी में अपने अभिभावक को खोने वाले बच्चों को सहायता प्रदान करना है. देश में कई सारे बच्चे ऐसे है जिन्होंने कोरोना महामारी के चलते अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. इस स्थिति में उनकी देखभाल करने के लिए कोई भी सदस्य मौजूद नहीं है. ऐसे बच्चों के देखभाल करने के लिए भारत सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है.

इसी क्रम में कार्यान्वियत योजना के अंतर्गत बच्चों को जीवन निर्वाह करने के लिए विभिन्न प्रकार के वित्तीय, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य सुविधा संबंधित लाभो से लाभान्वित किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने बताया गया कि इस योजना में बच्चों को 18 साल की उम्र के बाद 05 वर्ष की अवधि तक मासिक वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी. 23 साल की उम्र पूरी होने पर पीएम केयर्स से 10 लाख रूपये का फंड मिलेगा. कोविड के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना निःशुल्क शिक्षा सुनिश्चित की जायेगी. पीएम केयर्स योजना में आयुष्मान भारत के तहत बच्चों को 18 साल तक 05 लाख रूपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलोग. जिसके प्रीमियम राशि का भुगतान पीएम केयर्स से किया जायेगा.

सारण जिले में पीएम केयर योजना के लिए 04 बच्चों की स्वीकृत मिली है. सभी स्वीकृत बच्चें वर्ष 2022 में वर्ग 6, 8, 10 एवं 12 में अध्ययन कर रहे है. सभी चारों बच्चों को आज 30 मई 2022 से इस योजना का लाभ मिलना शुरु हो गया है. जिसमें लाभुक को पीएम केयर्स फॉर चिल्डेन योजना अंतर्गत डाकघर में खाता खोला गया है. लाभुक का उम्र 23 वर्ष पूरा होने पर परिपक्वता राशि 10 लाख रुपये होगा. लाभुक को व्याज के रूप में मासिक शुद की राशि दी जायेगी. इस खाते का पासबुक प्रदान किया लाभार्थी पात्र बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कार्ड प्रदान किया जा रहा हैं. इसमें माननीय प्रधानमंत्री का स्नेह पत्र प्रदान किया गया हैं. मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना अंतर्गत 1500 रुपये प्रतिमाह एवं बाल संरक्षण योजना अंतर्गत 2000 रुपये प्रतिमाह की राशि दी जाएगी.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत दिनों सोशल मिडिया पर एक युवक का हथियार के साथ वायरल पोस्ट में शामिल युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वायरल पोस्ट को तत्क्षण संज्ञान लेते हुए सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष भेल्दी थाना को वारयल पोस्ट को सत्यापन कर नियामनुसार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था. सत्यापनोपरांत थानाध्यक्ष भेल्दी थाना द्वारा सोशल मिडिया पर वारयल पोस्ट में व्यक्ति का पहचान अकाश राय , पिता – गिरधारी राय , सा0 – कोरेया , थाना- भेल्दी , जिला- सारण के रूप में की गई.

जिसे थानाध्यक्ष भेल्दी थाना द्वारा छापामारी कर 01 देशी कट्टा , 02 जिंदा कारतुस एवं 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. पुछ – ताछ के क्रम में पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त अकाश राय , पिता- गिरधारी राय , सा0 – कोरेया , थाना- भेल्दी , जिला -सारण अवैध हरियार रखाने का शौकिन है.

इस सम्बंध में भेल्दी थाना कांड सं0-185 / 22 , दिनांक -29.05.2022 , धारा- 25 ( 1- बी ) ए / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

भारतीय रेल की कार्यप्रणाली, ट्रैक मेंटेनेंस कार्य को देखने बनारस पहुंचे बगलादेश के रेलमंत्री

वाराणसी: बांग्लादेश के माननीय रेल मंत्री नुरुल इस्लाम सुजान का अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर सोमवार की शाम बनारस स्टेशन पहुँचे. बांग्लादेश के रेल मंत्री नुरुल इस्लाम सुजान भारत के सात दिवसीय दौरे पर हैं.

रेल मंत्री श्री इस्लाम दोपहर में विशेष ट्रेन से रायबरेली से रवाना होकर बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म 08 पर शाम 6:30बजे उतरे. रेलमंत्री बांग्लादेश के आगमन के अवसर पर उनकी अगवानी करते हुए वाराणसी डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन, पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे.

रेल मंत्री नुरुल इस्लाम ने अपने आगमन के साथ ही अपने दस सदस्यीय दल को लेकर बनारस स्टेशन के भव्य स्वरूप, स्टेशन के इन्फ्रास्ट्रक्चर, विश्वस्तरीय साज-सज्जा एवं यात्री सुख-सुविधाओं का अवलोकन किया और सराहना की.

बांग्लादेश के रेल मंत्री रेल पटरियों के निरीक्षण के लिए बने विशेष निरीक्षण यान से लखनऊ से रायबरेली तदुपरांत बनारस पहुँचें.

इस दौरान उन्होंने भारतीय रेलवे के ट्रैक मेंटेनेंस, परिचालन एवं सिगनल तकनीकी का संज्ञान लिया और रेल कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का अध्ययन किया. मंगलवार को रेल मंत्री बनारस लोको मोटिव वर्कशॉप का निरीक्षण करेंगे और बांग्लादेश की आवश्यकताओं एवं गेज मानकों के अनुसार इंजन के उत्पादन के सम्बंध में अधिकारियों से विमर्श करेंगे. इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर रेल मंत्री के दल के कुछ सदस्य गण बनारस स्टेशन पर (ARME) दुर्घटना राहत मेडिकल यान का निरीक्षण कर भारतीय रेलवे की दुर्घटना एवं चिकित्सा राहत व्यवस्था देखेंगे.

0Shares

 

Chhapra/Jalalpur: जलालपुर कोठेयां की दिव्या शक्ति संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 58वां स्थान प्राप्त कर आईएएस बनकर सारण को गौरवान्वित किया है.

वे 2019 में पहले प्रयास में 79वां स्थान लाकर आईपीएस बनी थी और फिलहाल ट्रेनिंग कर रहीं हैं.

डा धीरेन्द्र कुमार सिंह की पुत्री दिव्या की प्रारंभिक से दसवीं तक की शिक्षा मुजफ्फरपुर में हुई तथा इंटर की शिक्षा डीपीएस बोकारो में हुई है. उसने बीआईटी पिलानी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है तथा वही से अर्थशास्त्र में एमएससी भी किया है. तत्पश्चात अमेरिकी कंपनी में 2 साल कार्य करने के बाद सिविल सेवा की 2019 की परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त किया था.

आईएएस बनने का सपना संजोने वाली दिव्या इस बार की परीक्षा में भी शामिल हुई तथा अखिल भारतीय रैंकिंग मे 58वां स्थान प्राप्त कर आईएएस बनने का सपना साकार कर दिया है.

दिव्या की सफलता पर जलालपुर हाई स्कूल मे पदस्थापित शिक्षक, बड़े भाई डॉ अखिलेंद्र कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्या का शुरू से ही सपना आईएएस बनने का था. 2019 की परीक्षा में हालांकि उसने 79 वां स्थान प्राप्त किया था तथा आईपीएस बनी थी. फिलहाल वह हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रही है. उसने हिम्मत नहीं हारी तथा 2021 की परीक्षा में पुनः शामिल हुई. इस बार उसने ऑल इंडिया रैंकिंग में 58वां स्थान प्राप्त कर अपने आईएएस के सपने को साकार किया है. फिलहाल दिव्या दिल्ली में हैं.

उन्हे बधाई देने वालों में डा आजाद ब्रजेन्द्र, नरेंद्र सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, सविंदर सिंह, राजीव सिंह, राजदेव सिंह, उमेश तिवारी, पूर्व मुखिया मुन्ना मिश्र, मनोज मिश्र, उमेश कुमार सिंह, अखिलेश्वर कुमार पांडेय, मणीन्द्र कुमार पांडेय, धीरज तिवारी, प्रशांत दूबे, मनीष कुमार, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, समाजसेवी कन्हैया सिंह तूफानी, प्रभातेश पांडेय सहित कई अन्य भी शामिल हैं.

0Shares

राष्ट्रीय जन जन पार्टी का स्थापना दिवस मना

Chhapra: राष्ट्रीय जन जन पार्टी सारण जिला इकाई ने जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर पार्टी का स्थापना दिवस सोमवार को मनाया. इस अवसर पर जिला के विभिन्न प्रखंड एवं पंचायतों से पार्टी के सक्रिय जनसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

पार्टी के स्थापना दिवस में सम्मिलित होने वाले सभी जनसेवकों ने एक सुर से पार्टी के विचारधारा को गांव – गांव और जन – जन तक पहुँचाने का संकल्प लिय.

राष्ट्रीय जन – जन पार्टी के जिला अध्यक्ष टुल्लू सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनावो मे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में बिहार के सभी सीटो पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. 15 जून के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार बिहार के सभी चिन्हित लोक सभा क्षेत्रों के प्रत्येक गांव में पहुँच कर ग्राम चौपाल लगाएंगे.

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव राजेश सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष पंकज चौधरी, प्रमंडल प्रभारी नवीन कुमार, जिला युवा अध्यक्ष शशि शेखर, जिला महिला अध्यक्ष अनामिका सिंह, सोनू सिंह, भिखम सिंह, राज पांडे, विकाश सिंह विश्वास, शशि भूषण सिंह वकील सहित कई जनसेवकों ने भाग लिया.

0Shares

छपरा नगर में बीईओ ने कार्य भार संभाला

छपरा. लंबी अवधि के बाद आखिरकार छपरा नगर को एक पूर्णरूपेण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिल गया. नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में योगेंद्र बैठा ने सोमवार को कार्यभार संभाला. ज्ञात हो कि इसके पूर्व तक छपरा सदर के बीईओ ही नगर के प्रभार में थे. निदेशक प्राथमिक शिक्षा के द्वारा स्थान्तरित किए जाने के बाद श्री बैठा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के यहां योगदान दिया तदुपरांत डीईओ ने उन्हें 27 मई से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु प्राधिकृत किया.

श्री बैठा सोमवार को बीआरसी पहुंचे जहां शिक्षकों ने पुष्पमाल पहना उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बताते चलें कि श्री बैठा पूर्व में भी लगभग दो वर्षों तक छपरा नगर के बीईओ के रूप में कार्यरत रहें हैं. मृदु स्वभाव वाले श्री बैठा ने भी शिक्षा और छात्र – शिक्षक हित में कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र प्रसाद सिंह संजीव कुमार सिंह, विधा प्रसाद यादव, शिक्षक लालबाबू राय, शैलेंद्र राम लेखापाल रूबी, विभा देवी, मुन्ना कुंमार, संजय कुमार दीक्षित, पूनम कुमारी आदि उपस्थित रहे.

0Shares