30 जून तक करा लें अपना जीवन प्रमाणीकरण, अन्यथा पेंशन भुगतान हो जाएगा बंद: जिलाधिकारी

Chhapra: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वैसे लाभुकगण जिन्होंने अबतक अपना जीवन प्रमाणीकरण नही कराया है, उन्हें बिहार सरकार के द्वारा अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 30 जून 2022 तक का समय निर्धारित कर दिया है। अतएव सभी पेंशनधारी अपना जीवन प्रमाणीकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर कराना सुनिश्चित करें अन्यथा पेंशन भुगतान से वंचित रहना पर सकता है।

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा बताया गया कि सारण जिला अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विभाग द्वारा माह फरवरी 2022 से सिर्फ प्रमाणीकृत पेंशनधारियों को पेंशन भुगतान का निर्णय लिया गया है। जिले में अबतक 110552 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण नहीं हुआ है। वैसे पेंशनधारी जिनका पेंशन भुगतान जीवन प्रमाणीकरण के कारण लंबित है उनका भौतिक सत्यापन/प्रमाणीकरण 01 जून से 30 जून 2022 तक अभियान चलाकर किया जाएगा ताकि पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण शत-प्रतिशत किया जा सके। सभी प्रखंडों को प्रखंडवार जीवन प्रमाणीकरण हेतु लंबित पेंशनधारियों की संख्या और सूची उपलब्ध करा दी गयी है।

लंबित पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण के संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि वे प्रखंडवार उपलब्ध करायी गयी जीवन प्रमाणीकरण हेतु लंबित

पेंशनधारियों की सूची को विकास मित्र, पंचायत सचिव, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ गहन समीक्षा करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि सभी पेंशनधारियों को इसकी जानकारी दी जाए कि जीवन प्रमाणीकरण अवश्य करा लें ताकि उनके पेंशन का नियमित भुगतान किया जा सके।

0Shares

मिट्टी के टीले से टकराई कार, दो घायल

Doriganj: मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के शेरपुर गाँव के समीप निर्माणाधीन पुलिया के पास डोरीगंज की ओर से तेज रफ्तार मे आ रही एक बोलेनो कार सड़क पर रखे मिट्टी के एक टीले से टकरा कर डायवर्सन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमे चालक समेत दो युवक सवार थे. दोनो जख्मी बताए जाते हैं. घटना देर रात की बताई जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डोरीगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही.
बोलेगी जिसका नम्बर BR01CY 8328 शेरपुर डायवर्सन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

बताया जाता है कि उक्त गाड़ी में सवार युवक नशे मे धुत्त थे. जो देर रात डोरीगंज की तरफ से तेज रफ्तार मे कार ड्राइव कर आ रहे थे. तभी शेरपुर गेट के समीप निर्माणाधीन डायवर्सन के पास पहुचते ही कार अचानक मिट्टी के ठीले से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

घटना के बाद आस पास के लोग दौड़ पड़े व कार के अन्दर फंसे दोनो युवको को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी मे स्ट्रांग एयर बैग था, जिसके कारण दोनो की हल्की चोटे आई. जिसमे एक का सिर फट गया था दोनो सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए किन्तु दोनो शराब के नशे मे धुत्त थे.

पूछने पर अपना ठीक ठाक नाम पता भी नही बता रहे थे. कभी डोरीगंज तो कभी छपरा बता रहे थे. नशे मे धुत्त मदहोश दोनो का हाल ऐसा था कि गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी उसी कार से निकलने की जिद्द पर अड़े, दोनो घंटो स्टार्ट करने की जोर आजमाइश करते रहे.

लोगो ने बताया कि गाड़ी के फ्रन्ट शीशे पर पुलिस भी लिखा हुआ था.

वही स्थानीय लोगो के मुताबिक पिछले दो महीने से इस डायवर्सन पर पुलिया निर्माण का काम चल रहा है. लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा कोई सांकेतिक चिन्ह या बैरकेटिंग नहीं की गई है. जिसके कारण इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं.

0Shares

शिव महल के समीप गल्ला दुकान से चावल की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के शिव महल व्यवसाई मंडी में बुधवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की वारदात का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो चुका है.A valid URL was not provided.

घटना को लेकर राहुल राज ट्रेडर्स के दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को सुबह जब वह अपने दुकान पर पहुंचे. उन्होंने दुकान का ताला टूटा हुआ पाया. अंदर घुसने के बाद रखे हुए चावल की बोरियां गायब थी. जिसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी को देखा सीसीटीवी फुटेज में रात्रि करीब 2:30 बजे दुकान के अंदर से दो चोरों द्वारा ठेला पर चावल की बोरियां लादने का वीडियो सामने आया है. चोरों ने दो बार दुकान से चावल की बोरियां चोरी की है.

दुकानदार ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखे बाबा चावल की 20 से 25 बोरियों की चोरी की है. वही इस दुकान के बगल में स्थित एक अन्य दुकान का ताला भी टूटा था, लेकिन उस दुकान से चोरी की घटना सामने नहीं आई है.

बताते चलें कि शहर में इन दिनों चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. चोर शांत एवं एकांत में बने दुकानदारों को अपना निशाना बना कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

व्यवसाई मंडी में ताला तोड़कर राशन दुकान से हुई इस चोरी के बाद दुकानदार चिंतित है. उन्हे अपने व्यवसाय को लेकर चिंता सता रही है.

दुकानदारों का कहना है कि पुलिस प्रशासन वैसे स्थानों पर भी रात्रि गश्ती करें. जहां व्यवसायिक मंडी एकांत स्थानों पर बनी है. मुख्य मार्गों के साथ-साथ गली गलियारों में भी रात्रि गश्ती होने से इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सकती है.

0Shares

नैनी फकुली में किसी भी कीमत पर नहीं बनने देगे चर्च : शैलेंद्र सेंगर

Chhapra: शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी फकूली गांव में बन रहे क्रिश्चियन चर्च को लेकर विरोध शुरू हो चुका है. धर्मांतरण विरोधी मोर्चा के सदस्य सक्रिय होकर इसके निर्माण को किसी भी कीमत पर पूर्ण नहीं होने का दावा कर रहे हैं.A valid URL was not provided.

धर्मांतर विरोधी मोर्चा के बैनर तले आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि धर्म का प्रचार प्रसार संवैधानिक अधिकार है, लेकिन किसी को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आर्थिक रूप से प्रलोभन देकर धर्मांतरण का कार्य नहीं कराया जा सकता. इस कुकृत्य को मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा.

श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में देश के अंदर एक बड़ी साजिश के तहत धर्मांतरण की प्रक्रिया चल रही है. छपरा खुला क्षेत्र है और दूसरे प्रदेशों के लोग यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सुधार का प्रलोभन, पैसा देकर लोगों का धर्मांतरण करा रहे है.

श्री सिंह ने कहा कि जिले के बहुसंख्यक को अल्पसंख्यक बनाने की साजिश चल रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक रैकेट चल रहा है. जिसका प्रभाव नॉर्थ ईस्ट में ज्यादा है. उसका असर छपरा में भी दिखाने की कोशिश चल रही है, लेकिन छपरा के नैनी फकुली में किसी भी कीमत पर चर्च का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि गांव के ही डा भरत माझी द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ जनप्रतिनिधि को भी आवेदन देकर इस निर्माण को रोकने की मांग की है. उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि वह लालच और प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने वाले लोगों पर कार्रवाई करें.

0Shares

भेल्दी: छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो बाजार पर बाईक से बारात जा रहे 22 वर्षीय युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मृत युवक अमनौर थाना क्षेत्र के सुलतानगंज गांव निवासी अशोक महतो का पुत्र रंजीत कुमार बताया जाता है. घटना बीती रात की बताई गई है. अमनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

वहीं इस घटना से आक्रोशित परिजनों तथा ग्रामीणों ने सोनहो चौक पर बास-बल्ला लगा टायर जलाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और सरकारी राशि की मांग करने लगे. सड़क जाम की खबर मिलते ही भेल्दी थाना में कार्यरत एसआई के के सिंह मौके पर पहुंच परिजनों को समझा कर यातायात बहाल कराने का प्रयास करते रहे. लेकिन आक्रोशित परिजन एक भी बातें सुनने को तैयार नही थे. आक्रोशित परिजनों द्वारा घटना स्थल पर एसपी को बुलाने की मांग की जा रही थी.

सड़क जाम नही हटने की सूचना पर भेल्दी थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, महिला एसआई श्वेता कुमारी, अमनौर सीओ मृत्युंजय कुमार, अमनौर बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, नंदन कैतुका के पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार राय पहुंच परिजनों को समझा बुझा कर यातायात बहाल करने का प्रयास किया. उस दौरान करीब 2 घंटे तक सड़क जाम कर लोग प्रदर्शन करते रहे.

0Shares

छपरा: जिले के मकेर थाना क्षेत्र स्थित लाइन होटल संचालक को अपराधियों ने गोली मार दी है. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उन्हें पटना रेफर किया गया है. घटना बीती देर रात की बताई गई है. गंभीर रूप से जख्मी लाइन होटल संचालक मकेर थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव निवासी अजय सिंह बताए गए हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मकेर थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा लाइन होटल, शोभाटोला के संचालक अजय सिंह बीती देर रात्रि भोजन करने के बाद लाइन होटल पर चाय बना रहे थे. उसी बीच बाइक से कुछ युवक पहुंचे और किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ. जिसके बाद एक युवक ने उनके ऊपर गोली चला दिया. गोली अजय सिंह के पेट में लगी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया है. फिलहाल जख्मी संचालक का उपचार पटना के किसी निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है.

इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार रात में ही पटना पहुंच गया. इस मामले में मकेर थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती देर रात्रि थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा लाइन होटल पर संचालक को अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई थी. गोली उनके पेट को छेदती हुई आर पार हो चुकी थी। गंभीर स्थिति में उन्हें पटना रेफर किया गया. जहां उनका उपचार किसी निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि समाचार प्रेषण तक इस मामले में बयान दर्ज नहीं होने के कारण प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल पुलिस लाइन होटल संचालक को गोली मारने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

0Shares

छपरा: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्द्धवान मेन लाइन पर स्थित बन्डेल, आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग हेतु नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा।

निरस्तीकरण-

–      कोलकाता से 30 मई, 2022 को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      आजमगढ़ से 31 मई, 2022 को चलने वाली 13138 आजमगढ-कोलकाता़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      सियालदह से 26 से 30 मई, 2022 तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      बलिया से 27 से 31 मई, 2022 तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      गोरखपुर से 26 मई, 2022 को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      कोलकाता से 27 मई, 2022 को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      गोरखपुर से 27 एवं 29 मई, 2022 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      कोलकाता से 28 एवं 30 मई, 2022 को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      गोरखपुर से 28 मई, 2022 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

–      कोलकाता से 29 मई, 2022 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-

–      हावड़ा से 27 से 29 मई, 2022 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस हावड़ा से 21.45 बजे के स्थान पर पुनर्निधारित कर 00.20 बजे चलाया जायेगा। इस गाड़ी को रास्ते में पड़ने वाले बाली एवं कामारकुण्डू स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।

–      काठगोदाम से 26 से 28 मई, 2022 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस का कामारकुण्डू एवं बाली स्टेशनों पर ठहराव देते हुए परिवर्तित मार्ग बर्द्धवान-दानकुनी से होकर चलायी जायेगी।

0Shares

पटना: पर्यावरण मे सुधार को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आगामी 1 जुलाई से पूरे देश में सिंगल यूज पॉलिथीन को बैन कर दिया जाएगा. हालांकि इससे पहले ही सरकारी कार्यक्रमों में सिंगल यूज़ पॉलिथीन को बंद कर दिया जाएगा.

अब किसी भी सरकारी कार्यक्रम में सिंगल यूज़ पॉलिथीन और थर्मोकोल का उपयोग नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है.

बता दें कि पूर्व में भी सरकार द्वारा ऐसे फैसले लिए गए थे. लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया था. इसकी बड़ी वजह थी की सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प नहीं था. जिसकी वजह से आदेश को इंप्लीमेंट नहीं किया गया था. लेकिन अब इसका विकल्प आ गया है. जिसके बाद 1 जुलाई से सिंगल यूज थर्मोकोल और प्लास्टिक को बैन कर दिया गया है.

0Shares

PATNA: राज्यसभा मे भेजे जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है सभी अटकलों को विराम देते हुए साफ़ कर दिया है कि नीतीश कुमार ने मुझे मंत्री बनाया है और उनकी ही सहमति से मैं राज्यसभा जाऊंगा।

आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे मंत्री बनाया है किसी सांसद ने नहीं बनाया है। किसी के कहने से कुछ नहीं होगा। मैं फिर से राज्यसभा जा रहा हूँ। वहीं अपने ट्विटर हैंडल पर जेडीयू को हटाये जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि मैंने पहले ही जेडीयू हटा लिया था। जो खबर चल रही है वो सब अफवाह है। मैं जेडीयू पार्टी का नेता हूँ।

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि 31 तक नॉमिनेशन का डेट है। आज मैं पटना जा रहा हूँ। मैं उससे पहले नॉमिनेशन कर लूंगा। उनके इस बयान के बाद से बिहार में सियासी सरगर्मी तेज़ हो गई है। आरसीपी सिंह ने साफ कर दिया कि जो खबरें चल रही है वह महज अफवाह है। नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री बनाया था और नीतीश कुमार के मर्जी से ही वह राजसभा एक बार फिर से जाएंगे। आरसीपी सिंह ने कहा कि वह नीतीश कुमार के मर्जी से ही राज्यसभा जाने के लिए पटना जा रहे और वही 31 तारीख के पहले अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। जाहिर सी बात है कि बिहार में जेडीयू के अंदर मचे घमासान के बीच आरसीपी सिंह दिल्ली गए थे और एक दिल्ली में आरसीपी ने ऐसा कौन सा जुगाड़ किया है कि अब वह कह रहे हैं कि वह नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़े हैं।

0Shares

सफाई के नाम पर एक दिन में खर्च होते थे 1 लाख 40 हजार, बावजूद हल्की बारिश में डूब जाती है छपरा की व्यवसायिक मंडी

Chhapra: एक माह में छपरा नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के नाम पर करीब 42 लाख खर्च किये गए है. प्रतिदिन औसतन 1 लाख 40 हजार रुपए कचड़ा उठाने और झाड़ू लगाने के नाम पर खर्च हो रही जनता के टैक्स की राशि के सदुपयोग का अंदाजा हम इसी से लगा सकते है कि जैसे ही बारिश शुरू होती है समाप्त होने के साथ ही सड़कें जलमग्न हो जाती है. बारिश कम हो या ज्यादा सड़कों पर जलजमाव होना आम बात है. हालांकि यह बड़े शहरों में भी स्थिति यही है बारिश में सड़कें जलमग्न होती है लेकिन सिर्फ कुछ घंटों के लिए.

लेकिन छपरा नगर निगम की स्थिति थोड़ी अलग है. नगर निगम वार्ड एक से लेकर वार्ड 44 तक घरों से कचड़ा उठाने, मुख्य सड़क की साफ सफाई से लेकर कचड़ा उठाने के नाम पर प्रतिदिन अबतक करीब 1 लाख 40 हजार की राशि खर्च की जाती रही है. इसके बावजूद इसकी स्थिति जस की तस बनी है.

मंगलवार की रात तेज हवाओं के साथ बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत भले ही दे दी हो लेकिन कीचड़ से लथपथ सड़क उनकी मुश्किलों को दुगना कर गई. शहर के मुख्य बाजार मौना चौक से लेकर साहेबगंज, मौना सांढा रोड, गुदरी बाजार की हालत भगवान भरोसे है. व्यवसायिक मंडी के तौर पार पहचान स्थापित करने वाली सड़कों पर या तो जलजमाव है या कीचड़ से सनी है. निगम को टैक्स देने वाले दुकानदार व्यवसाय करने से पहले सड़कों से कीचड़ हटाते है फिर व्यवसाय शुरू करते है. शहर की कुछेक सड़कों को छोड़ बारिश में अमूमन यही हाल है रही सही कसर डबल डेकर का निर्माण कर पूरा कर देता है. जिसमे निगम को साफ सफाई में अवरोध का एक रटा रटाया बहाना मिल जाता है.

बहरहाल निगम द्वारा इस बार प्रतिमाह 96 लाख रुपए में टेंडर निकाला गया था. किन्ही कारणों से मामला अभी लंबित है.

इस अनुसार छपरा नगर निगम क्षेत्र के घरों से कचड़ा उठाने, मुख्य मार्ग पर झाड़ू लगाने एवं कचड़ा उठाने के लिए प्रतिदिन औसतन 3 लाख 20 हजार रुपए खर्च करने जा रही है. शहर को आईने की तरह चमचमाते हुए दिखाने की कवायद है. मानसून के पूर्व साफ सफाई की तगड़ी व्यवस्था के दावे और घोषणाएं भी किए जा रहे है जिससे बारिश में शहर की सड़कों पर जलजमाव ना हो सकें.

लेकिन शहरवासी इन मंसूबों से वाकिफ है. सफाई के नाम पर जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारियों तक में लूट मची है. लूट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है जिस शहर की सफाई प्रतिदिन करीब 1 लाख 40 हजार में होती थी. उसी क्षेत्र के लिए 3 लाख 20 हजार में टेंडर खोला गया. जबकि शहर की कई सड़कों पर डबल डेकर निर्माणधीन है जिससे उन सड़कों पर फिलहाल ना झाड़ू लग सकता है ना पूर्ण साफ सफाई हो सकती है.

बारिश आने वाली है सफाई व्यवस्था के लिए अबतक कोई एजेंसी नही है ऐसे में शहर का बारिश में डूबना तय है. जनता घुटनों भर पानी में चलने के लिए बाध्य है और प्रतिनिधि और शासन एयरकंडीशन रूम में बैठकर सिर्फ कागजों और शहर की दीवारों पर स्वच्छ छपरा सुंदर छपरा की तस्वीर दिखा रहे है.

0Shares

शहर में भारी ट्रक बस के प्रवेश से अंधेरी रात में टूट रही शहर की सुंदरता

Chhapra: डबल डेकर निर्माण को लेकर विगत कई महीनों से यातायात के लिए बस स्टैंड की सड़क बंद होने से शहर की सड़कों पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ा है वही दूसरी ओर सरकारी और गैर सरकारी सड़क, भवन, डिवाइडर की क्षति हो रही है.

शहर के प्रवेश स्थल साढा ढाला आरओबी से लेकर दरोगा राय चौक तक की सड़क पर बड़े बड़े वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ा है. पूरे दिन जहां सड़कों पर बड़ी बड़ी बसे चल रही है वही दूसरी ओर रात में ट्रकों का परिचालन भी आम बात हो गया है. आलम यह है कि बड़े बड़े वाहनों से आरओबी पर अनावश्यक दबाव बढ़ रहा है. वही छोटी गाड़ियों के लिए बनी शहर की सड़कें भी बड़ी गाड़ियों का दबाव नहीं झेल पा रही है.

छोटी छोटी सड़कों के बीच डिवाइडर और चौक चौराहों पर लगे गोलंबर विगत महीनों में लगातार टूट रहे है. शहर के नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक तक बड़ी गाड़ियों के टकराने से डिवाइडर टूट चुके है. वही सबसे खराब हालत नगरपालिका चौक और थाना चौक की है जहां बने गोलंबर कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुके है. वही दरोगा राय चौक के गोलंबर की भी यही स्थिति है.

नगरपालिका चौक स्थित प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा के गोलंबर में विगत दिनों कई जगह गाड़ियों की टक्कर से पिलर क्षतिग्रस्त हो गए. वही हालत थाना चौक के गोलंबर की भी है जहां के कई पिलर गाड़ियों के धक्के और टकराने से टूट गए है. इतना ही नहीं सभी पिलर के टाइल्स और लाइट भी टूट चुके है. हालांकि इस गोलंबर के रखरखाव का जिम्मा बैंक के पास है.

आए दिन शहर में बड़े में वाहनों के प्रवेश से पुराने मकान मालिकों को भी अब उनके मकान की चिंता सता रही है. आलम यह है कि बड़े बड़े वाहन और भारी से उनके मकान की स्थिति चिंताजनक है.

डबल डेकर निर्माण के कारण रूट डायवर्ट किया गया है. ऐसे में यह प्रक्रिया फिलहाल लागू रहने वाली है. बस स्टैंड सड़क निर्माण की प्रक्रिया में समय लगेगा जिसके बाद ही शहर को इन बड़े वाहनों के आवागमन से निजात मिलेगी.

अंधेरी रात में टूट रही शहर की सुंदरता को देखने वाला कोई नहीं है. सड़क पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस, थाना चौक पर ड्यूटी पर तैनात कर्मी से इस नुकसान का कोई वास्ता नहीं है. जिला प्रशासन मौन है और धीरे धीरे सुंदरता टूटती जा रही हैं.

0Shares

Chhapra: जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) सांसद सारण राजीव प्रताप रूड़ी की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में आहूत की गई.

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की विस्तार से समीक्षा की गई. उपस्थित सदस्यगण के द्वारा इस संबंध में निर्मित सूची के विसंगतियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया. भुगतान में पूर्ण पारदर्शिता बरतने को कहा गया. उपविकास आयुक्त सारण के द्वारा जानकारी दी गई कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में कुल 4 लाख 26 हजार शौचालयो का निर्माण करवाया गया है. सामूहिक शौचालयों में 431 लक्ष्य के विरुद्ध अबतल 375 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण करवा लिया गया है.

इस संबंध में अध्यक्ष के द्वारा निर्देशित किया गया कि सामुदायिक शौचालयों के सुचारू ढंग से कार्य करने हेतु अनुश्रवण समय-समय पर करते रहें. सभी जनप्रतिनिधियों को भी सामुदायिक शौचालयों के निर्मित स्थलों की प्रखंडवार सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. मनरेगा से सरकार के निर्देशालोक में विद्यालयों की चहारदीवारी को निर्मित किये जाने के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई । हर घर नल का जल एवं गली-नाली योजनाओं की समीक्षा के क्रम में अनेको समस्याओं की जानकारी सदस्यगणों के द्वारा दी गई.

इस संबंध में जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी समस्याओं के समाधान हेतु किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई. सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने हेतु कारगर कार्य योजना बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया. सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी जनप्रतिनिधिगणों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। निर्मित पंचायत सरकार भवन को क्रियाशील कराने की आवश्यकता पर बल देते हुए पुराने जर्जर भवनों की मरम्मति हेतु प्रस्ताव भेजने को कहा गया। प्रखंडवार सार्वजनिक कुओं के जीर्णोद्धार कार्य की विस्तृत विवरणी जनप्रतिनिधिगणों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। आँगनबाड़ी केन्द्रों से संबंधित प्राप्त शिकायतों, पैक्सों से संबंधित मामला पर विस्तार से चर्चा की गई।

शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए इस पर अलग से बैठक कर चर्चा करने का निर्णय लिया गया। दो दिवसीय बैठक में विभागवार एजेंडा की सूची काफी लम्बी होने के कारण बैठक देर शाम तक जारी रहेगी ।

बैठक में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, उपाध्यक्ष-सह-सांसद, महराजगंज, विधायक गण/विधान पार्षदगण, नगर निगम सारण की महापौर जिला परिषद अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित सभी जिलास्तरीय तथा क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।

0Shares