सारण की बेटी दिव्या शक्ति सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 58वां स्थान लाकर बनी आईएएस

 

Chhapra/Jalalpur: जलालपुर कोठेयां की दिव्या शक्ति संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 58वां स्थान प्राप्त कर आईएएस बनकर सारण को गौरवान्वित किया है.

वे 2019 में पहले प्रयास में 79वां स्थान लाकर आईपीएस बनी थी और फिलहाल ट्रेनिंग कर रहीं हैं.

डा धीरेन्द्र कुमार सिंह की पुत्री दिव्या की प्रारंभिक से दसवीं तक की शिक्षा मुजफ्फरपुर में हुई तथा इंटर की शिक्षा डीपीएस बोकारो में हुई है. उसने बीआईटी पिलानी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है तथा वही से अर्थशास्त्र में एमएससी भी किया है. तत्पश्चात अमेरिकी कंपनी में 2 साल कार्य करने के बाद सिविल सेवा की 2019 की परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त किया था.

आईएएस बनने का सपना संजोने वाली दिव्या इस बार की परीक्षा में भी शामिल हुई तथा अखिल भारतीय रैंकिंग मे 58वां स्थान प्राप्त कर आईएएस बनने का सपना साकार कर दिया है.

दिव्या की सफलता पर जलालपुर हाई स्कूल मे पदस्थापित शिक्षक, बड़े भाई डॉ अखिलेंद्र कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्या का शुरू से ही सपना आईएएस बनने का था. 2019 की परीक्षा में हालांकि उसने 79 वां स्थान प्राप्त किया था तथा आईपीएस बनी थी. फिलहाल वह हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रही है. उसने हिम्मत नहीं हारी तथा 2021 की परीक्षा में पुनः शामिल हुई. इस बार उसने ऑल इंडिया रैंकिंग में 58वां स्थान प्राप्त कर अपने आईएएस के सपने को साकार किया है. फिलहाल दिव्या दिल्ली में हैं.

उन्हे बधाई देने वालों में डा आजाद ब्रजेन्द्र, नरेंद्र सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, सविंदर सिंह, राजीव सिंह, राजदेव सिंह, उमेश तिवारी, पूर्व मुखिया मुन्ना मिश्र, मनोज मिश्र, उमेश कुमार सिंह, अखिलेश्वर कुमार पांडेय, मणीन्द्र कुमार पांडेय, धीरज तिवारी, प्रशांत दूबे, मनीष कुमार, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, समाजसेवी कन्हैया सिंह तूफानी, प्रभातेश पांडेय सहित कई अन्य भी शामिल हैं.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें