छपरा हाजीपुर पथ के लिए मिलेंगे 300 करोड़, 14 प्रतिशत बचा हुआ है कार्य, दिसंबर तक होगा पूर्ण: रूडी 

छपरा हाजीपुर पथ के लिए मिलेंगे 300 करोड़, 14 प्रतिशत बचा हुआ है कार्य, दिसंबर तक होगा पूर्ण: रूडी 

छपरा हाजीपुर पथ के लिए मिलेंगे 300 करोड़, 14 प्रतिशत बचा हुआ है कार्य, दिसंबर तक होगा पूर्ण: रूडी 

दिल्ली: हाजीपुर-छपरा के बीच निर्माणाधीन एनएच 19 के बचे शेष भाग का कार्य युद्धस्तर पर होगा. 14 प्रतिशत बचे इस भाग के निर्माण के लिए एनएचएआई लगभग 300 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान करेगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ दिल्ली के ट्रांसपोर्ट भवन में हुई विशेष बैठक के बाद सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने उक्त जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य दिसम्बर माह तक विलंबित इस परियोजना को पूरा कराने का लक्ष्य है. रुडी ने कहा कि छपरा प्रमंडलीय मुख्यालय को राजधानी से जोड़ने वाली इस सड़क की आवश्यकता सोनपुर-दीघा और छपरा-आरा सड़क पुल चालू हो जाने से बढ़ गया है.

इसके साथ ही शेरपुर-दिघवारा गंगा पथ के निर्माण से इस सड़क का महत्व और बढ़ जायेगा.

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की इस विशेष बैठक में विभाग के सचिव गिरधर अरमाने, चेयरमैन अलका उपाध्याय के अलावा एनएच 19 से जुडे़ सभी अधिकारी, एजेंसी एवं उसके अधिकारी और सांसद रुडी शामिल हुए.

1 घंटे तक चली बैठक में एनएच 19 के निर्माण कार्य को पूरा कराने में आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री गडकरी और सांसद रुडी का जोर इस साल के अंत तक कार्य को पूरा कराने पर था. इसलिए समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई और कई निर्णय लिए गये.

विदित हो कि सांसद रुडी ने अपने प्रयास से समय-समय पर एनएचएआई से निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराते रहे है. जिसके कारण 90 प्रतिशत काम पूरा हो पाया है और केवल 14 प्रतिशत कार्य ही शेष हैं.

यह कार्य बचा है शेष

पिछले कई वर्षों से सांसद रुडी केंद्रीय मंत्री से मिलकर आमी में रेलवे उपरिगामी पथ, दिघवारा में 3 किलोमीटर का डबरा नदी पर पुल निर्माण, बेला में रेल फैक्ट्री के नजदीक रेलवे लाइन का पुल और हाजीपुर गंडक नदी पर पुल आदि के निर्माण के लिए चर्चा करते रहे है और मंत्री की स्वीकृति भी प्राप्त करते रहे है पर किसी न किसी कारण यह परियोजना लंबित रही. यही वो काम है जो शेष रह गये है.

यह परियोजना हमेशा के लिए लंबित न रह जाये इसलिए सारण सांसद रुडी लोकसभा से लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी तक मामला उठाते रहे. इसका परिणाम है कि आज यह बैठक हुई और इसमें इस योजना को पूरा करने संबंधी विविध बिंदुओं पर निर्णय लिया गया जिससे अब यह योजना अपने अंजाम तक पहुंचेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें