अगर आपका भी बाढ़ आपदा कार्य की राशि है बकाया तो 3 जून को होगी जिलाधिकारी की जन सुनवाई
Chhapra: विगत वर्षो के आनुग्रहिक राहत (जी0आर0) अनुग्रह अनुदान, नाव मालिकों, नाविकों राहत शिविर, सामुदायिक रसोई केन्द्रों के संचालन से संबंधित बकाया एवं आपूर्तिकर्त्ताओं को भुगतेय बकाया राशि से संबंधित मामलों की जिला पदाधिकारी समक्ष सुनवाई को लेकर 3 जून को जनसुनवाई का आयोजन किया गया है.
बाढ़ जैसे आपदा में किये गये राहत कार्य अथवा अन्य प्रकार के दावा करने वाले लोगों अपने लंबित बकाया से संबंधित आवेदन एवं संबंधित कागजात/साक्ष्य के साथ जन सुनवाई में शामिल होकर जिलाधिकारी के समझ अपनी बातो को रख सकते है.
सुनवाई में आवश्यक अभिलेखों के आधार पर सभी बकाया का नियमपूर्वक भुगतान जिला पदाधिकारी, महोदय के आदेशोपरांत किया जाएगा.