राज्य स्तरीय विद्यालय वुशू (बालक) प्रतियोगिता 2023–24 में सारण बना उप विजेता

Chhapra: कला, संस्कृति युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय वुशू (बालक U- 17 /19) प्रतियोगिता 2023–24 में सारण के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड 3 सिल्वर एवं 1 ब्रोंज सहित कुल 6 पदक प्राप्त कर सारण जिला का नाम फिर से गौरांवित किया है.

बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय वूशु प्रतियोगिता में सारण के खिलाडि़यों में दीपांशु कुमार, गोल्ड, कुणाल कुमार- गोल्ड, राजा कुमार- सिल्वर, आयुष राज–सिल्वर, कुणाल कुमार – सिल्वर एंव आयुष कुमार– ब्रोंज मेडल अलग अलग भार वर्ग में प्राप्त कर उप विजेता बन सारण जिले का मान फिर से बढ़ाया हैं.

निर्णायक की भूमिका में सारण के वरुण कुमार थे. वहीं टीम कोच पंडित विनय कुमार देवचंत, आशुतोष कुमार, टीम मैनेजर गोपी कुमार, हिमांशु दुबे थे.

सारण जिला खेल पदाधिकारी समीम अंसारी ने सभी खिलाडियों, टीम कोच एवम टीम प्रभारियो को बधाई दी. सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह, उपाध्यक्ष श्याम कुमार, नीलाभ गुंजन, सह सचिव अभिषेक किशोर, सदस्य आलोक कुमार, कुमार कौशलेंद्र, बंटी यादव, अनिल कार्की, आदि सदस्यों ने बधाई दी एवम आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाए दी.

0Shares

अनूठी पहल: समाहरणालय में स्थापित किया गया वाॅल ऑफ डेमोक्रेसी, डीएम अमन समीर ने फीता काट कर किया लोकार्पण

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को एक अनूठी पहल की. उन्होंने समाहरणालय परिसर में ‘वाॅल ऑफ डेमोक्रेसी’ का लोकार्पण फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के महत्वकांक्षी अभियान स्वीप के तहत इसकी शुरुआत की जा रही है. यह एक ऐसी दीवार है जिससे लोगों को चुनाव के संबंध में सभी जानकारी मिल सकती है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने से लेकर, नाम सुधार, विलोपन तथा मतदान करने तक के सभी तरह की सूचना प्राप्त हो सकेगी. यह आम आदमी के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाएगा. डीएम श्री समीर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है. इसलिए लोकतंत्र के विकास और मजबूती में युवाओं की भूमिका अहम हो जाती है. हमारा लक्ष्य है कि युवा शक्ति मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाए. सारण के 18 साल पूरा करने वाले मतदाताओं से उन्होंने आवश्यक रूप से वोटिंग करने और भावी मतदाताओं से पंजीयन कराने का आह्वान किया.

सभी अनुमंडल और प्रखंडों में भी होगी स्थापना

मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान के तहत ‘वाॅल ऑफ डेमोक्रेसी’ की शुरुआत एक नमूना के रूप में समाहरणालय परिसर से डीईओ अमन समीर द्बारा किया गया है. उन्होंने इस प्रकार की दीवार सभी अनुमंडल और प्रखंडों में भी इआरओ और एईआरओ को स्थापित करने का निदेश दिया है. डीवाईईओ श्री एकबाल ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान का प्रतिफल सारण में बेहतर दिख रहा है. इसे और भी बेहतर करने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण अभियान के तहत दो और तीन दिसंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. सारण के सभी 3029 बूथ पर बीएलओ मौजूद रहकर मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, सुधार करने और विलोपन का कार्य करेंगे. अभियान और कैंप को सफल बनाने की विशेष तैयारी की गयी है. सभी बूथों के निरीक्षण और समीक्षा के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की प्रथम मेयर प्रिया देवी का असामयिक निधन हो गया। उन्होंने पटना के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उन्हें पटना में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उनकी तबियत बिगड़ती चली गई और उनका निधन हो गया।

उनके असामयिक निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया। किसी को इस बात का विश्वास ही नहीं हो रहा कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके पार्थिव शरीर को पटना से छपरा लाए जाने के बाद छपरा नगर निगम परिसर में ले जाया जाएगा जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

प्रिया देवी 2017 में चुनी गईं थीं प्रथम मेयर

छपरा नगर परिषद के नगर निगम में परिवर्तित होने के बाद 2017 में प्रिया देवी पहली महापौर चुनीं गईं। लगभग तीन वर्ष के अपने कार्यकाल में उन्होंने निगम को बखूबी चलाया। 2020 में कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में उन्होंने जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री का वितरण करवाया। 2020 में अविश्वास प्रस्ताव आया, जो पास हो गया। 

2021 में हुए नगर निगम चुनाव में भी वे मेयर पद की प्रत्याशी थीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने समाजसेवा का अपना दायित्व नहीं छोड़ा। हाल ही में छठ पूजा के समय उन्होंने व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण भी किया था।

पूर्व मेयर की तबियत अचानक बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें पटना भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

0Shares

लापरवाही बरतने वाले 58 BLO का वेतन स्थगित, 72 घंटे के अंदर देना होगा स्पष्टीकरण का जवाब

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रयुक्त किए जाने वाले मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के दौरान लापरवाही बरतने वाले जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रतिनियुक्ति 58 बीएलओ का वेतन स्थगित करते हुए 72 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.

डीएम द्वारा निर्गत पत्र में जिले के लहलादपुर में 1, जलालपुर में 1, मसरख में 9, पानापुर में 6, इसुआपुर के 8, तरैया के 3, रिवीलगंज के 3, छपरा के 5, अमनौर के 6, मकेर के 10, परसा के 1, दिघवारा के 4 एवं सोनपुर के 1 BLO कर्मी का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है.

जारी पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि आगामी चुनाव के मध्य नजर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है ऐसे में 1 जनवरी 2024 की अर्हता पूरी करने वाले सभी निर्वाचकों को मतदाता बनाया जा रहा है. लेकिन विगत 32 दिन से जारी इस कार्य के दौरान इन सभी 58 बीएलओ द्वारा प्रपत्र 6,7 एवं 8 में एक भी प्रपत्र का निष्पादन नहीं किया गया है.

जिससे यह चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में इन कर्मियों की शिथिलता देखी जा रही है.

जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से 72 घंटे के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. साथ ही शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों में कार्यरत इन BLO के वेतन को स्थगित करने का भी निर्देश दिया है.

बताते चले कि आगामी 9 दिसंबर दावा आपत्ति की अंतिम तिथि निर्धारित है.

0Shares

वाराणसी: रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है। छपरा यार्ड रिमाडलिंग का कार्य यार्ड की क्षमता वृद्वि हेतु किया जा रहा है, जिसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी।

परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा।

छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा।

गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।

 

कोहरा शुरू होने के पूर्व ही रेलवे ने कर ली तैयारी, इन ट्रेनों को किया निरस्त

0Shares

वाराणसी: रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है। छपरा यार्ड रिमाडलिंग का कार्य यार्ड की क्षमता वृद्वि हेतु किया जा रहा है, जिसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी।

परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा।

छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा।

गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।

यार्ड रिमाडलिंग किये जाने के कारण छपरा पिट लाइन 29 नवम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक ब्लॉक रहेगा। परिणामस्वरूप गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत् किया जायेगा।

निरस्तीकरण-
– 05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक निरस्त रहेगी।
– 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक निरस्त रहेगी।
– 05459/05460 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक निरस्त रहेगी।

– वाराणसी सिटी से 29 एवं 30 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

– छपरा से 05, 12,19, 26 दिसम्बर, 2023 एवं 02 तथा 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा के भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 नवम्बर, 07, 14, 21, 28 दिसम्बर, 2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।

– छपरा से 02, 09, 16, 23, 30 दिसम्बर, 2023 एवं 06 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी।

– दिल्ली से 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 2023 एवं 07 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।

– छपरा से 29, 30 नवम्बर, 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 दिसम्बर, 2023 तथा 02, 04, 05, 07, 09 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी।

– दुर्ग से 27, 28, 29, 30 नवम्बर, 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 05, 06, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।

– छपरा से 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 05, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी।

– मथुरा से 29 नवम्बर, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 05, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी।

– चेन्नई से 27 नवम्बर, 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23, 25, 30 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 06 एवं 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।

– छपरा से 29 नवम्बर, 04, 06, 11, 13, 18, 20, 25, 27 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 08 एवं 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी।

 

कोहरा शुरू होने के पूर्व ही रेलवे ने कर ली तैयारी, इन ट्रेनों को किया निरस्त

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाईयों के कारण 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं आवृत्ति में कमी निम्नवत् किया जायेगा ।

पूर्ण निरस्तीकरण

1. बरौनी जं. से 04 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
2. अम्बाला से 02 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
3. आनन्द विहार टर्मिनस से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
4. सीतामढ़ी से 03 दिसम्बर, 2023 से 02 मार्च, 2024 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिक्ष्वी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
5. मुजफ्फरपुर से 04 दिसम्बर, 2023 से 28 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग बापूधाम एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
6. प्रयागराज रामबाग से 04 दिसम्बर, 2023 से 28 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
7. अमृतसर से 05 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
8. जयनगर से 07 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
9. गोरखपुर से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
10. वाराणसी सिटी से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
11. कामाख्या से 07 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
12. आनन्द विहार टर्मिनल से 08 दिसम्बर, 2023 से 01 मार्च, 2024 तक चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनल – कामाख्या एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
13. बलिया से 07 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी,2024 तक चलने वाली 04055 बलिया – आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
14. आनन्द विहार टर्मिनल से 06 दिसम्बर, 2023 से 28 फरवरी,2024 तक चलने वाली 04055 आनन्द विहार टर्मिनल – बलिया साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
15. जयनगर से 03 दिसम्बर, 2023 से 01 मार्च,2024 तक चलने वाली 04651 जयनगर – अमृतसर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
16. अमृतसर से 01 दिसम्बर, 2023 से 28 फरवरी,2024 तक चलने वाली 04652 अमृतसर -जयनगर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
17. बनमखी से 03 दिसम्बर, 2023 से 02 मार्च,2024 तक चलने वाली 14617 बनमखी – अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
18. अमृतसर से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी,2024 तक चलने वाली 14618 अमृतसर – बनमखी साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।


आवृत्ति में कमी

1) पाटलिपुत्र से चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र -लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी 04, 05, 06, 11, 12, 13, 18, 19, 20, 25, 26, 27 दिसम्बर, 2023, 01, 02, 03, 08, 09, 10, 15, 16, 17, 22, 23, 24, 29, 30, 31 जनवरी,2024 एवं 05, 06, 07,12,13,14, 19, 20, 21,26,27 से 28 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,मगलवार एवं बुधवार को निरस्त रहेगी।
2) लखनऊ से चलने वाली 12530 लखनऊ- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी 04,05,06,11,12,13,18,19,20,25,26,27 दिसम्बर, 2023, 01,02,03,08,09,10,15,16,17,22,23,24,29,30,31 जनवरी,2024 एवं 05,06,07,12,13,14,19,20,21,26,27 से 28 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,मगलवार एवं बुधवार को निरस्त रहेगी।
3) छपरा से चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी 02,03,06 ,07,09,10, 13,14, 16,17, 20,21, 23, 24,27,28,30,31 दिसम्बर, 2023, 03,04,06,07,10,11, 13,14,17,18, 20,21,24,25, 27,28,31 जनवरी,2024 एवं 01,03,04,07,08,10,11,14, 15,17,18,21,22, 24,25,28 से 29 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक बुधवार,गुरुवार,शनिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।
4) लखनऊ से चलने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस गाड़ी 02, 03, 05, 06, 09, 10, 12, 13, 16, 17, 19, 20, 23, 24 ,26, 27 ,30, 31 दिसम्बर, 2023, 02,03,06 ,07,09,10 ,13,14,16, 17,20,21, 23,24,27, 28,30,31 जनवरी,2024 एवं 03,04,06,07,10,11, 13,14,17,18,20,21,24,25,27 से 28 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार,बुधवार, शनिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।

5) छपरा से चलने वाली 15083 छपरा-फरुखाबाद एक्सप्रेस गाड़ी 01,02, 04, 07, 08 ,09,11,14,15, 16,18, 21,22, 23,25, 28,29 ,30 दिसम्बर, 2023, 01,04,05, 06,08,11,12, 13,15,18,19,20, 22,25,26, 27,29 जनवरी,2024 एवं 01,02,03,05, 08,09,10,12,15,16,17,19,22,23,24,26 एवं 29 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,गुरुवार,शुक्रवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी।
6) फरुखाबाद से चलने वाली चलने वाली 15084 फरुखाबाद -छपरा एक्सप्रेस गाड़ी 01, 02, 04, 05, 11, 12, 15,16, 18,19,22, 23,25, 26,29,30 दिसम्बर, 2023, 01,02,05,06, 08,09,12,13, 15,16,19,20, 22,23, 26,27,29,30, जनवरी,2024 एवं 02,03,05,06, 09,10,12,13,16,17,19,20,23,24,26 एवं 27 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,मंगलवार ,शुक्रवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी।
7) दिल्ली से प्रतिदिन चलने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफ़ियात एक्सप्रेस गाड़ी 02,06,09,13,16,20,23,27 एवं 30 दिसम्बर, 2023, 03,06,10, 13,17,20,24,27 एवं 31 जनवरी, 2024 तथा 03,07,10,14,17,21,24 एवं 28 फरवरी, 2024 दिन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सप्ताह में दो निरस्त रहेगी।
8) आजमगढ़ से प्रतिदिन चलने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली़ कैफ़ियात एक्सप्रेस गाड़ी गाड़ी 03,07,10,14,17,21,24,28 एवं 31 दिसम्बर, 2023, 04,07,11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जनवरी, 2024 तथा 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 एवं 29 फरवरी, 2024 दिन वृहस्पतिवार एवं रविवार को सप्ताह में दो दिन निरस्त रहेगी।
9) मऊ से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 15025 मऊ-आनंदविहार एक्सप्रेस गाड़ी 03, 10, 17, 24 एवं 31 दिसम्बर,2023, 07, 14, 21 एवं 28 जनवरी,2024 तथा 04, 11, 18 एवं 25 फरवरी,2023 दिन प्रत्येक मंगलवार को सप्ताह में एक दिन निरस्त रहेगी।
10) आनंदविहार से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 15026 आनंदविहार – मऊ एक्सप्रेस गाड़ी 04,11, 18 एवं 25 दिसम्बर,2023, 01, 08, 15, 22 एवं 29 जनवरी,2024 तथा 05, 12, 19 एवं 26 फरवरी, 2024 प्रत्येक शुक्रवार को सप्ताह में एक दिन निरस्त रहेगी।
11) बनारस से प्रतिदिन चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी 01,05,08,12,15,19,22,26 एवं 29 दिसम्बर,2023, 02,05,09,12,16,19,23,26 एवं 30 जनवरी,2024 तथा 02,06,09,13,16,20,23 एवं 27 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सप्ताह में दो दिन निरस्त रहेगी।
12) नई दिल्ली से प्रतिदिन चलने वाली 15128 नई दिल्ली – बनारस एक्सप्रेस गाड़ी 02,06,09,13,16,20,23,27 एवं 30 दिसम्बर,2023, 03,06,10,13,17,20,24,27 एवं 31 जनवरी,2024 तथा 03,07,10,14,17,21,24 एवं 28 फरवरी, 2024 प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सप्ताह में दो दिन निरस्त रहेगी।
13) छपरा से प्रतिदिन चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 एवं 30 दिसम्बर,2023, 01,03,06,08,10,13,15,17,20,22,24,27,29 एवं 31 जनवरी,2024 तथा 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17,19, 21,24, 26 एवं 28 फरवरी, 2024 प्रत्येक सोमवार,बुधवार एवं शनिवार को सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी।
14) दुर्ग से प्रतिदिन चलने वाली 15160 दुर्ग – छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 दिसम्बर,2023, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 जनवरी,2024 तथा 01, 04 ,06, 08, 11, 13, 15, 18, 20,22, 25,27 एवं 29 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक मंगलवार,गुरुवार एवं रविवार को सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी।
15) बनारस से प्रतिदिन चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस गाड़ी 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर,2023, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22,25, 27 एवं 29 जनवरी,2024 तथा 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17,19, 22, 24 एवं 29 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक सोमवार,गुरुवार एवं शनिवार को सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी।
16) देहरादून से प्रतिदिन चलने वाली 15120 देहरादून – बनारस एक्सप्रेस गाड़ी 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24,26 ,29 एवं 31 दिसम्बर,2023, 02,05, 07,09, 12,14, 16,19, 21,23,26,28 एवं 30 जनवरी,2024 तथा 02,04,06, 09,11,13, 16,18, 20,23,25 एवं 27 फरवरी, 2024 प्रत्येक मंगलवार,शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी।
17) पाटलिपुत्र से चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र -गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी 01,03,04,06,08,10,11,13,15,17,18,20,22,24,25,27,29 एवं 31 दिसम्बर,2023, 01,03, 05, 07,08,10, 12,14, 15,17 ,19, 21,22, 24,26, 28, 29 एवं 31 जनवरी,2024 एवं 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26 से 28 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,बुधवार,शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में चार दिन निरस्त रहेगी।
18) गोरखपुर से चलने वाली 15080 गोरखपुर – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी 01, 03, 04, 06, 08, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29, एवं 31 दिसम्बर,2023, 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28,29 एवं 31 जनवरी,2024 एवं 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26 से 28 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,बुधवार,शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में चार दिन निरस्त रहेगी।
19) न्यू जलपाईगुड़ी से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी -नई दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी 05,12,19 एवं 26 दिसम्बर,2023, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जनवरी,2024 तथा 06, 13, 20 एवं 27 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी।
20) नई दिल्ली से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 12524 नई दिल्ली – न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस गाड़ी 06, 13, 20, एवं 27 दिसम्बर,2023, 03, 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी,2024 तथा 07, 14, 21 एवं 28 फरवरी, 2024 प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी।
21) कटिहार से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 15705 कटिहार -नई दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी 07,14,21 एवं 28 दिसम्बर,2023, 04, 11, 18 एवं 25 जनवरी,2024 तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक गुरुवार को निरस्त रहेगी।
22) नई दिल्ली से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 15706 नई दिल्ली – कटिहार एक्सप्रेस गाड़ी 08, 15, 22 एवं 29 दिसम्बर,2023, 05, 12, 19, एवं 26 जनवरी,2024 तथा 02, 09, 16, 23 फरवरी, 2024 एवं 01 मार्च,2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी।
23) डिब्रूगढ़ से प्रतिदिन चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़ -लालगढ़ एक्सप्रेस गाड़ी 02, 09, 16, 23 एवं 30 दिसम्बर,2023, 06,13,20 एवं 27 जनवरी,2024 तथा 03, 10, 17 एवं 24 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक शनिवार को निरस्त रहेगी।
24) लालगढ़ से प्रतिदिन चलने वाली 15910 लालगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गाड़ी 05,12,19 एवं 26 दिसम्बर,2023, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जनवरी,2024 तथा 06, 13, 20 एवं 27 फरवरी, 2024 प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी।

0Shares

उत्तरकाशी के टनल से बाहर निकला छपरा का लाल, घरवालों ने जताया पीएम का आभार

Chhapra: उत्तरकाशी के टनल में इलेक्ट्रीशियन का काम करने गए सारण जिले के एकमा प्रखंड निवासी सोनू साह भी टनल से सकुशल वापस आ गया है.

टनल से वापस आने के बाद सोनू ने अस्पताल से वीडियो कॉल के जरिए बुधवार को अपने परिवार से बात की. अपने लाल की तस्वीर मोबाइल पर देख परिवार के लोग भावुक हो गए लेकिन इसके बाद भी उन्होंने सोनू को जल्द से जल्द घर आने की बात कहते हुए ढाढस बढ़ाया. सोनू साह भी टनल में फंसा हुआ था.

विगत दिनों टनल में काम के दौरान अंदर फंसने की जानकारी मिलने के बाद से ही परिवार चिंतित था.

सारण जिला स्थित एकमा प्रखंड के खजुहान गांव निवासी सवालिया साह ने अपने पुत्र की जानकारी देते हुए बताया कि सोनू उत्तरकाशी मे बन रहे टनल मे इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे.

उन्होंने बताया कि जैसे ही बेटे के टनल में फंसने की बात पता चली तो छोटे भाई सुधांशु तुरंत उत्तरकाशी चले गए. सुधांशु ही परिजनों को पल-पल की जानकारी सूचना लगातार देते रहे. परिवार की नजर लगातार मोबाइल और टीवी पर बनी हुई थी और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य देख चिंतित भी हो रहे थे.

टनल से निकलने के बाद परिजनों के साथ-साथ गाँव में खुशी का माहौल देखने को मिला. सोनू साह टनल से बाहर निकालने के बाद आज सुबह पहली बार वीडियो कॉल के माध्यम से अपने परिजनों से बात किया. अस्पताल में मौजूद सोनू के छोटे भाई सुधांशु ने बात कराई.

सुधांशु ने बताया कि उन्हें 48 घंटे के बाद अस्पताल से छोड़ दिया जाएगा. फिलहाल स्वास्थ्य जांच में उन्हें कोई परेशानी नहीं है. सब कुछ नॉर्मल है. सोनू से पिता सवालिया साह, मां और परिजन के साथ-साथ आसपास के मोहल्ले वालों ने भी बात की. अब बस सोनू के घर आने का इतजार है.

वही सोनू के पिता व परिजन ने बिहार सरकार के उदासीन रवैया पर भी दुख जताया.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के वार्ड नंबर 20 में रोड और नाले का विधायक डा. सी एन गुप्ता ने उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मेरे द्वारा मेरे विधानसभा में जो भी काम मेरे संज्ञान में आता है उससे मैं पूरा करने का प्रयास करता हूं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, प्रो एच के वर्मा, अनुरंजन कुमार, राकेश कुमार, करण सिंह, आशु उमाजी, अवधेश कुमार, अनिल भारती, टूना, विनय कुमार, अजीत स्वर्णकार, विक्की श्रीवास्तव, रचित भारती, अंकुर श्रीवास्तव, डॉ सुजय बोस, गौतम ठाकुर आदि उपस्थित थें। 

0Shares

प्रयागराज जं रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य को लेकर 27 से 08 जनवरी 2024 तक प्लेटफार्म नम्बर-9 एवं 10 रहेगा बंद, कई ट्रेन निरस्त

Chhapra; उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जं0 रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य हेतु 27 नवम्बर, 2023 से 08 जनवरी,2024 तक प्लेटफार्म नम्बर-9 एवं 10 को बन्द किये जाने के फलस्वरूप गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।

निरस्तीकरण

– दादर से 27 नवम्बर,2023 से 05 जनवरी,2024 तक चलने वाली 01025 दादर-बलिया त्रै-साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– बलिया से 29 नवम्बर,2023 से 07 जनवरी,2024 तक चलने वाली 01026 बलिया-दादर त्रै-साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दादर से 28 नवम्बर,2023 से 07 जनवरी,2024 तक चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी (सप्ताह में चार दिन) निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 30 नवम्बर,2023 से 09 जनवरी,2024 तक चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी (सप्ताह में चार दिन) निरस्त रहेगी।

– बलिया से 30 नवम्बर,2023 से 04 जनवरी,2024 तक चलने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 29 नवम्बर,2023 से 03 जनवरी,2024 तक चलने वाली 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– जालना से 29 नवम्बर,2023 से 03 जनवरी,2024 तक चलने वाली 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– छपरा से 01 दिसम्बर,2023 से 05 जनवरी,2024 तक चलने वाली 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर,2023 से 05 जनवरी,2024 तक निरस्त रहेगी।

– ओखा से 28 नवम्बर,2023 से 02 जनवरी,2024 तक चलने वाली 09525 ओखा-नाहरलागुन साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– नाहरलागुन से 02 दिसम्बर,2023 से 06 जनवरी,2024 तक चलने वाली 09526 नाहरलागुन-ओखा साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– दरभंगा से 29 नवम्बर,2023 से 03 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– अहमदाबाद से 01 दिसम्बर,2023 से 05 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।

– गोरखपुर से 27 नवम्बर,2023 से 08 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 नवम्बर,2023 से 07 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयाग- वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।

– रक्सौल से 02 दिसम्बर,2023 से 06 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 नवम्बर,2023 से 01 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।

– पुणे से 30 नवम्बर,2023 से 04 जनवरी,2024 तक चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।

– गोरखपुर से 02 दिसम्बर,2023 से 06 जनवरी,2024 तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– पुणे से 29 नवम्बर,2023 से 03 जनवरी,2024 तक चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।

– दरभंगा से 01 दिसम्बर,2023 से 05 जनवरी,2024 तक चलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– रांची से 29 नवम्बर,2023 से 03 जनवरी,2024 तक चलने वाली 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धिारित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 दिसम्बर,2023 से 05 जनवरी,2024 तक चलने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।

– पुणे से 27 नवम्बर,2023 से 01 जनवरी,2024 तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धिारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी ।

– बनारस से 29 नवम्बर,2023 से 03 जनवरी,2024 तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– सिकन्दराबाद से 27 नवम्बर,2023 से 07 जनवरी,2024 तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।

– दानापुर से 27 नवम्बर,2023 से 07 जनवरी,2024 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

 

 

 

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थानान्तर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दरोगा राय चौक के पास से अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक रोहित कुमार, पिता सुरेश साह, सा० कटहरी बाग, थाना नगर, जिला सारण है। जिसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, एक चाकू, एवं एक मोटरसाईकिल को जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में भगवान बाजार थाना कांड संख्या-279 / 23, दिनांक – 16.11.2023, धारा – 414 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1-बी) ए/26 आर्म्स अधि0 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

Chhapra: आगामी 3 दिसंबर को शहर के प्रेक्षा गृह सभागार में देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती धूम-धाम से मनाई जाएगी। साथ ही,सैकड़ो चित्रांश व्यक्तियों को भी उनके प्रतिभा एवं उपलब्धियों के मद्दे नजर सम्मानित किया जाएगा।

इस आशय से सम्बंधित जानकारी शनिवार को शहर के भगवान बाजार स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स मार्केट के उत्सव भवन सभागार में कायस्थ परिवार द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई।

इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अभिजीत श्रीवास्तव ने कहा कि जयंती समारोह में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त लोग सम्मिलित होंगे। जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य, विधि एवं प्रशासनिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चित्रांश समाज के लोगों को चित्रांश सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश रत्न ड़ॉ. राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का अनुसरण आज सम्पूर्ण भारत कर रहा है। ऐसे में युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज का नाम विश्व पटल पर स्थापित करने की आवश्यकता है। आज सभी विधा में चित्रांश समाज का योगदान अतुलनीय है।

आयोजन समिति के सक्रिय व कर्मठ सदस्य प्रिंस राज ने बताया कि आज युवा पीढ़ी को अपने विरासत को आगे बढ़ाने की जरूरत है। ऐसे में जयंती -सह – चित्रांश सम्मान समारोह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक होगा।

इस मौके पर संयोजक राजेश कुमार सिन्हा, आलोक कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता अजीत कुमार, अजय कुमार सहाय, मनीष कुमार, रूपेश नंदन, भूपेश नंदन, राकेश दत्त, मनोज कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।

0Shares