उत्तरकाशी के टनल से बाहर निकला छपरा का लाल, घरवालों ने जताया पीएम का आभार
Chhapra: उत्तरकाशी के टनल में इलेक्ट्रीशियन का काम करने गए सारण जिले के एकमा प्रखंड निवासी सोनू साह भी टनल से सकुशल वापस आ गया है.
टनल से वापस आने के बाद सोनू ने अस्पताल से वीडियो कॉल के जरिए बुधवार को अपने परिवार से बात की. अपने लाल की तस्वीर मोबाइल पर देख परिवार के लोग भावुक हो गए लेकिन इसके बाद भी उन्होंने सोनू को जल्द से जल्द घर आने की बात कहते हुए ढाढस बढ़ाया. सोनू साह भी टनल में फंसा हुआ था.
विगत दिनों टनल में काम के दौरान अंदर फंसने की जानकारी मिलने के बाद से ही परिवार चिंतित था.
सारण जिला स्थित एकमा प्रखंड के खजुहान गांव निवासी सवालिया साह ने अपने पुत्र की जानकारी देते हुए बताया कि सोनू उत्तरकाशी मे बन रहे टनल मे इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे.
उन्होंने बताया कि जैसे ही बेटे के टनल में फंसने की बात पता चली तो छोटे भाई सुधांशु तुरंत उत्तरकाशी चले गए. सुधांशु ही परिजनों को पल-पल की जानकारी सूचना लगातार देते रहे. परिवार की नजर लगातार मोबाइल और टीवी पर बनी हुई थी और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य देख चिंतित भी हो रहे थे.
टनल से निकलने के बाद परिजनों के साथ-साथ गाँव में खुशी का माहौल देखने को मिला. सोनू साह टनल से बाहर निकालने के बाद आज सुबह पहली बार वीडियो कॉल के माध्यम से अपने परिजनों से बात किया. अस्पताल में मौजूद सोनू के छोटे भाई सुधांशु ने बात कराई.
सुधांशु ने बताया कि उन्हें 48 घंटे के बाद अस्पताल से छोड़ दिया जाएगा. फिलहाल स्वास्थ्य जांच में उन्हें कोई परेशानी नहीं है. सब कुछ नॉर्मल है. सोनू से पिता सवालिया साह, मां और परिजन के साथ-साथ आसपास के मोहल्ले वालों ने भी बात की. अब बस सोनू के घर आने का इतजार है.
वही सोनू के पिता व परिजन ने बिहार सरकार के उदासीन रवैया पर भी दुख जताया.