प्रयागराज जं रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य को लेकर 27 से 08 जनवरी 2024 तक प्लेटफार्म नम्बर-9 एवं 10 रहेगा बंद, कई ट्रेन निरस्त

प्रयागराज जं रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य को लेकर 27 से 08 जनवरी 2024 तक प्लेटफार्म नम्बर-9 एवं 10 रहेगा बंद, कई ट्रेन निरस्त

प्रयागराज जं रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य को लेकर 27 से 08 जनवरी 2024 तक प्लेटफार्म नम्बर-9 एवं 10 रहेगा बंद, कई ट्रेन निरस्त

Chhapra; उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जं0 रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य हेतु 27 नवम्बर, 2023 से 08 जनवरी,2024 तक प्लेटफार्म नम्बर-9 एवं 10 को बन्द किये जाने के फलस्वरूप गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।

निरस्तीकरण

– दादर से 27 नवम्बर,2023 से 05 जनवरी,2024 तक चलने वाली 01025 दादर-बलिया त्रै-साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– बलिया से 29 नवम्बर,2023 से 07 जनवरी,2024 तक चलने वाली 01026 बलिया-दादर त्रै-साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दादर से 28 नवम्बर,2023 से 07 जनवरी,2024 तक चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी (सप्ताह में चार दिन) निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 30 नवम्बर,2023 से 09 जनवरी,2024 तक चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी (सप्ताह में चार दिन) निरस्त रहेगी।

– बलिया से 30 नवम्बर,2023 से 04 जनवरी,2024 तक चलने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 29 नवम्बर,2023 से 03 जनवरी,2024 तक चलने वाली 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– जालना से 29 नवम्बर,2023 से 03 जनवरी,2024 तक चलने वाली 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– छपरा से 01 दिसम्बर,2023 से 05 जनवरी,2024 तक चलने वाली 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर,2023 से 05 जनवरी,2024 तक निरस्त रहेगी।

– ओखा से 28 नवम्बर,2023 से 02 जनवरी,2024 तक चलने वाली 09525 ओखा-नाहरलागुन साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– नाहरलागुन से 02 दिसम्बर,2023 से 06 जनवरी,2024 तक चलने वाली 09526 नाहरलागुन-ओखा साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– दरभंगा से 29 नवम्बर,2023 से 03 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– अहमदाबाद से 01 दिसम्बर,2023 से 05 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।

– गोरखपुर से 27 नवम्बर,2023 से 08 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 नवम्बर,2023 से 07 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयाग- वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।

– रक्सौल से 02 दिसम्बर,2023 से 06 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 नवम्बर,2023 से 01 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।

– पुणे से 30 नवम्बर,2023 से 04 जनवरी,2024 तक चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।

– गोरखपुर से 02 दिसम्बर,2023 से 06 जनवरी,2024 तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– पुणे से 29 नवम्बर,2023 से 03 जनवरी,2024 तक चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।

– दरभंगा से 01 दिसम्बर,2023 से 05 जनवरी,2024 तक चलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– रांची से 29 नवम्बर,2023 से 03 जनवरी,2024 तक चलने वाली 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धिारित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 दिसम्बर,2023 से 05 जनवरी,2024 तक चलने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।

– पुणे से 27 नवम्बर,2023 से 01 जनवरी,2024 तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धिारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी ।

– बनारस से 29 नवम्बर,2023 से 03 जनवरी,2024 तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– सिकन्दराबाद से 27 नवम्बर,2023 से 07 जनवरी,2024 तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।

– दानापुर से 27 नवम्बर,2023 से 07 जनवरी,2024 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

 

 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें