वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाईयों के कारण 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं आवृत्ति में कमी निम्नवत् किया जायेगा ।
पूर्ण निरस्तीकरण
1. बरौनी जं. से 04 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
2. अम्बाला से 02 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
3. आनन्द विहार टर्मिनस से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
4. सीतामढ़ी से 03 दिसम्बर, 2023 से 02 मार्च, 2024 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिक्ष्वी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
5. मुजफ्फरपुर से 04 दिसम्बर, 2023 से 28 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग बापूधाम एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
6. प्रयागराज रामबाग से 04 दिसम्बर, 2023 से 28 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
7. अमृतसर से 05 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
8. जयनगर से 07 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
9. गोरखपुर से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
10. वाराणसी सिटी से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
11. कामाख्या से 07 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
12. आनन्द विहार टर्मिनल से 08 दिसम्बर, 2023 से 01 मार्च, 2024 तक चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनल – कामाख्या एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
13. बलिया से 07 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी,2024 तक चलने वाली 04055 बलिया – आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
14. आनन्द विहार टर्मिनल से 06 दिसम्बर, 2023 से 28 फरवरी,2024 तक चलने वाली 04055 आनन्द विहार टर्मिनल – बलिया साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
15. जयनगर से 03 दिसम्बर, 2023 से 01 मार्च,2024 तक चलने वाली 04651 जयनगर – अमृतसर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
16. अमृतसर से 01 दिसम्बर, 2023 से 28 फरवरी,2024 तक चलने वाली 04652 अमृतसर -जयनगर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
17. बनमखी से 03 दिसम्बर, 2023 से 02 मार्च,2024 तक चलने वाली 14617 बनमखी – अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
18. अमृतसर से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी,2024 तक चलने वाली 14618 अमृतसर – बनमखी साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
आवृत्ति में कमी
1) पाटलिपुत्र से चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र -लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी 04, 05, 06, 11, 12, 13, 18, 19, 20, 25, 26, 27 दिसम्बर, 2023, 01, 02, 03, 08, 09, 10, 15, 16, 17, 22, 23, 24, 29, 30, 31 जनवरी,2024 एवं 05, 06, 07,12,13,14, 19, 20, 21,26,27 से 28 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,मगलवार एवं बुधवार को निरस्त रहेगी।
2) लखनऊ से चलने वाली 12530 लखनऊ- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी 04,05,06,11,12,13,18,19,20,25,26,27 दिसम्बर, 2023, 01,02,03,08,09,10,15,16,17,22,23,24,29,30,31 जनवरी,2024 एवं 05,06,07,12,13,14,19,20,21,26,27 से 28 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,मगलवार एवं बुधवार को निरस्त रहेगी।
3) छपरा से चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी 02,03,06 ,07,09,10, 13,14, 16,17, 20,21, 23, 24,27,28,30,31 दिसम्बर, 2023, 03,04,06,07,10,11, 13,14,17,18, 20,21,24,25, 27,28,31 जनवरी,2024 एवं 01,03,04,07,08,10,11,14, 15,17,18,21,22, 24,25,28 से 29 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक बुधवार,गुरुवार,शनिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।
4) लखनऊ से चलने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस गाड़ी 02, 03, 05, 06, 09, 10, 12, 13, 16, 17, 19, 20, 23, 24 ,26, 27 ,30, 31 दिसम्बर, 2023, 02,03,06 ,07,09,10 ,13,14,16, 17,20,21, 23,24,27, 28,30,31 जनवरी,2024 एवं 03,04,06,07,10,11, 13,14,17,18,20,21,24,25,27 से 28 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार,बुधवार, शनिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।
5) छपरा से चलने वाली 15083 छपरा-फरुखाबाद एक्सप्रेस गाड़ी 01,02, 04, 07, 08 ,09,11,14,15, 16,18, 21,22, 23,25, 28,29 ,30 दिसम्बर, 2023, 01,04,05, 06,08,11,12, 13,15,18,19,20, 22,25,26, 27,29 जनवरी,2024 एवं 01,02,03,05, 08,09,10,12,15,16,17,19,22,23,24,26 एवं 29 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,गुरुवार,शुक्रवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी।
6) फरुखाबाद से चलने वाली चलने वाली 15084 फरुखाबाद -छपरा एक्सप्रेस गाड़ी 01, 02, 04, 05, 11, 12, 15,16, 18,19,22, 23,25, 26,29,30 दिसम्बर, 2023, 01,02,05,06, 08,09,12,13, 15,16,19,20, 22,23, 26,27,29,30, जनवरी,2024 एवं 02,03,05,06, 09,10,12,13,16,17,19,20,23,24,26 एवं 27 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,मंगलवार ,शुक्रवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी।
7) दिल्ली से प्रतिदिन चलने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफ़ियात एक्सप्रेस गाड़ी 02,06,09,13,16,20,23,27 एवं 30 दिसम्बर, 2023, 03,06,10, 13,17,20,24,27 एवं 31 जनवरी, 2024 तथा 03,07,10,14,17,21,24 एवं 28 फरवरी, 2024 दिन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सप्ताह में दो निरस्त रहेगी।
8) आजमगढ़ से प्रतिदिन चलने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली़ कैफ़ियात एक्सप्रेस गाड़ी गाड़ी 03,07,10,14,17,21,24,28 एवं 31 दिसम्बर, 2023, 04,07,11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जनवरी, 2024 तथा 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 एवं 29 फरवरी, 2024 दिन वृहस्पतिवार एवं रविवार को सप्ताह में दो दिन निरस्त रहेगी।
9) मऊ से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 15025 मऊ-आनंदविहार एक्सप्रेस गाड़ी 03, 10, 17, 24 एवं 31 दिसम्बर,2023, 07, 14, 21 एवं 28 जनवरी,2024 तथा 04, 11, 18 एवं 25 फरवरी,2023 दिन प्रत्येक मंगलवार को सप्ताह में एक दिन निरस्त रहेगी।
10) आनंदविहार से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 15026 आनंदविहार – मऊ एक्सप्रेस गाड़ी 04,11, 18 एवं 25 दिसम्बर,2023, 01, 08, 15, 22 एवं 29 जनवरी,2024 तथा 05, 12, 19 एवं 26 फरवरी, 2024 प्रत्येक शुक्रवार को सप्ताह में एक दिन निरस्त रहेगी।
11) बनारस से प्रतिदिन चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी 01,05,08,12,15,19,22,26 एवं 29 दिसम्बर,2023, 02,05,09,12,16,19,23,26 एवं 30 जनवरी,2024 तथा 02,06,09,13,16,20,23 एवं 27 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सप्ताह में दो दिन निरस्त रहेगी।
12) नई दिल्ली से प्रतिदिन चलने वाली 15128 नई दिल्ली – बनारस एक्सप्रेस गाड़ी 02,06,09,13,16,20,23,27 एवं 30 दिसम्बर,2023, 03,06,10,13,17,20,24,27 एवं 31 जनवरी,2024 तथा 03,07,10,14,17,21,24 एवं 28 फरवरी, 2024 प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सप्ताह में दो दिन निरस्त रहेगी।
13) छपरा से प्रतिदिन चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 एवं 30 दिसम्बर,2023, 01,03,06,08,10,13,15,17,20,22,24,27,29 एवं 31 जनवरी,2024 तथा 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17,19, 21,24, 26 एवं 28 फरवरी, 2024 प्रत्येक सोमवार,बुधवार एवं शनिवार को सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी।
14) दुर्ग से प्रतिदिन चलने वाली 15160 दुर्ग – छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 दिसम्बर,2023, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 जनवरी,2024 तथा 01, 04 ,06, 08, 11, 13, 15, 18, 20,22, 25,27 एवं 29 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक मंगलवार,गुरुवार एवं रविवार को सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी।
15) बनारस से प्रतिदिन चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस गाड़ी 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर,2023, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22,25, 27 एवं 29 जनवरी,2024 तथा 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17,19, 22, 24 एवं 29 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक सोमवार,गुरुवार एवं शनिवार को सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी।
16) देहरादून से प्रतिदिन चलने वाली 15120 देहरादून – बनारस एक्सप्रेस गाड़ी 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24,26 ,29 एवं 31 दिसम्बर,2023, 02,05, 07,09, 12,14, 16,19, 21,23,26,28 एवं 30 जनवरी,2024 तथा 02,04,06, 09,11,13, 16,18, 20,23,25 एवं 27 फरवरी, 2024 प्रत्येक मंगलवार,शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी।
17) पाटलिपुत्र से चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र -गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी 01,03,04,06,08,10,11,13,15,17,18,20,22,24,25,27,29 एवं 31 दिसम्बर,2023, 01,03, 05, 07,08,10, 12,14, 15,17 ,19, 21,22, 24,26, 28, 29 एवं 31 जनवरी,2024 एवं 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26 से 28 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,बुधवार,शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में चार दिन निरस्त रहेगी।
18) गोरखपुर से चलने वाली 15080 गोरखपुर – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी 01, 03, 04, 06, 08, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29, एवं 31 दिसम्बर,2023, 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28,29 एवं 31 जनवरी,2024 एवं 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26 से 28 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,बुधवार,शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में चार दिन निरस्त रहेगी।
19) न्यू जलपाईगुड़ी से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी -नई दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी 05,12,19 एवं 26 दिसम्बर,2023, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जनवरी,2024 तथा 06, 13, 20 एवं 27 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी।
20) नई दिल्ली से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 12524 नई दिल्ली – न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस गाड़ी 06, 13, 20, एवं 27 दिसम्बर,2023, 03, 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी,2024 तथा 07, 14, 21 एवं 28 फरवरी, 2024 प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी।
21) कटिहार से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 15705 कटिहार -नई दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी 07,14,21 एवं 28 दिसम्बर,2023, 04, 11, 18 एवं 25 जनवरी,2024 तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक गुरुवार को निरस्त रहेगी।
22) नई दिल्ली से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 15706 नई दिल्ली – कटिहार एक्सप्रेस गाड़ी 08, 15, 22 एवं 29 दिसम्बर,2023, 05, 12, 19, एवं 26 जनवरी,2024 तथा 02, 09, 16, 23 फरवरी, 2024 एवं 01 मार्च,2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी।
23) डिब्रूगढ़ से प्रतिदिन चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़ -लालगढ़ एक्सप्रेस गाड़ी 02, 09, 16, 23 एवं 30 दिसम्बर,2023, 06,13,20 एवं 27 जनवरी,2024 तथा 03, 10, 17 एवं 24 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक शनिवार को निरस्त रहेगी।
24) लालगढ़ से प्रतिदिन चलने वाली 15910 लालगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गाड़ी 05,12,19 एवं 26 दिसम्बर,2023, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जनवरी,2024 तथा 06, 13, 20 एवं 27 फरवरी, 2024 प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी।