Chhapra: चुनाव कराना पूर्णतः टीम वर्क का कार्य है. इसके लिए आपसी समन्वय और तालमेल बहुत आवश्यक है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने लोकसभा चुनाव के लिए गठित सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को देर संध्या में परिसदन में आयोजित प्रथम बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि यह बैठक कोषांगों के अधिकारियों के समन्वय और मेलजोल के लिए आयोजित की गयी है.

उन्होंने कहा कि चुनाव एक वृहद आयोजन है. सभी कोषांग एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं. एक का कार्य सापेक्ष रूप से दूसरे के कार्य को आगे बढ़ाता है. डीएम श्री समीर ने कहा कि निर्वाचन कार्य 80 प्रतिशत प्लानिंग और 20 प्रतिशत क्रियान्वयन पर आधारित है. उन्होंने सभी वरीय और नोडल पदाधिकारियों को चुनावी मोड में आने की बात कहते हुए कहा कि अपने कोषांग के कार्य और दायित्व को ठीक ढंग से समझ कर योजना का संधारण करें. साथ ही एक टाइम फ्रेम निर्धारित कर उसे समय पर पूरा करने की योजना बनाएँ एवं त्रुटिरहित क्रियान्वयन करें.

उन्होंने आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए हैंडबुक, चेकलिस्ट, डूज एंड डाॅन्टस, कंपेडियम आदि सभी मैटेरियल को सूक्ष्मता से अध्ययन कर प्रत्येक कार्य नियम, गाइडलाइन और एसओपी के अनुरूप करने का आग्रह किया. डीएम ने सभी अधिकारियों को इवीएम परिचालन सीखने का निदेश दिया. उन्होंने इसके लिए एक विशेष हैंड्सऑन प्रशिक्षण आयोजित करने का आदेश दिया. कार्मिकों के प्रशिक्षण पर उन्होंने खास जोर देते हुए मास्टर ट्रेनर के माध्यम से इवीएम हैंडलिंग, विभिन्न प्रपत्रों को भरने और मोबाईल ऐप के ईस्तेमाल आदि को सूक्ष्मता और दक्षता से सिखाने को कहा. उन्होंने कहा कि कर्मियों को इस प्रकार दक्ष किया जाए कि रिसीविंग सेंटर पर उन्हें परेशान न होना पड़े. डीएम ने अधिकारियों को दबाव और घबराहट से बचते हुए कार्य को सटीकता, सुगमता और सरलता से संपन्न करने का निदेश दिया.

बैठक में उपस्थित एसपी डॉ गौरव मंगला ने कहा कि आदर्श आचार संहिता सभी अधिकारियों और कर्मी पर भी प्रभावी होता है. हमारा आचार-व्यवहार उसके अंतर्गत ही आना चाहिए. स्वयं को बिल्कुल निष्पक्ष और न्यूट्रल रखते हुए कार्य को त्रुटि रहित और पारदर्शिता के साथ करने का प्रयास करना होगा. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी चुनाव के परिपेक्ष्य में प्रशिक्षित करने की योजना पर बात की. संबंधित अधिकारियों को केंद्रीय अर्धसैनिक बल के आवासन, आवागमन समेत आवश्यक सुविधाओं को पूर्व से पूरा करने को कहा. उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने आयोग के दिशा निर्देश और एसओपी से सभी को विस्तार से अवगत कराया. इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने पूर्व के अनुभव को शेयर किया. डीएम ने उससे सीख और लाभ लेने को कहा.

बैठक में डीडीसी प्रियंका रानी, नगर आयुक्त सुमित कुमार, सहायक जिलाधिकारी श्रेयाश्री, एडीएम मो मुमताज आलम, एडीएम विधि व्यवस्था नीरज कुमार दास, एसडीएम सोनपुर, एडीएम पीजीआरओ संजय कुमार, निदेशक डीआरडीए कैयूम अंसारी, एसडीओ सदर संजय कुमार राय, डीसीएलआर गौरव शंकर, डीसीओ हरिशंकर कुमार, डीटीओ शंकर शरण ओमी, डीएसओ कमर आलम, टीओ कुमार विजय प्रताप, सहायक टीओ संजय कुमार सुमन, भूअर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, अवर निबंधक गोपेश कुमार चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, डीईओ दिलीप कुमार, डीपीओ स्थापना धनंजय पासवान, डीपीओ आईसीडीएस कुमारी अनुपमा, आईटी प्रबंधक मिश्रा, डीडब्लूओ योगेन्द्र कुमार, डीएमडब्लूओ रजनीश कुमार राय, एसजीपीआरओ प्रमोद कुमार, डीपीआरओ नरेंद्र कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अंसारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर एवं जिला के अन्य स्थलों में जिला परिषद द्वारा विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिलाधिकारी अमन समीर ने आज इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक किया।

सांढा ढाला के पास व्यवस्थित यातायात के उद्देश्य से सड़क के चौड़ीकरण एवं नाला के निर्माण हेतु जिला परिषद द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। जिलाधिकारी ने निविदा की प्रक्रिया अविलम्ब पूर्ण करते हुये कार्य प्रारंभ करने को कहा। नाले की सुगम निकासी की व्यवस्था करने को कहा गया। इस स्थल को व्यवस्थित करने हेतु अतिक्रमण को भी हटाया जायेगा। ऑटो रिक्शा/टोटो की पार्किंग के लिये जिला परिषद की जमीन पर व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही मोटरसाइकिल/कार पार्किंग हेतु भी स्थल चिन्हित करने को कहा गया।

महिला आई टी आई के पास नये बस स्टैंड का निर्माण:- नये बस स्टैंड के निर्माण हेतु महिला आई टी आई के पास लगभग 5 एकड़ जमीन चिन्हित है। इसके विकास के लिये बुडको द्वारा समेकित डीपीआर बनाया गया है। बताया गया कि नये बस स्टैंड का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सबसे पहले स्थल पर मिट्टी भराई एवं अलग अलग जोन एवं लेन के निर्माण हेतु तत्काल कार्रवाई का निदेश दिया। तत्काल किये जाने वाले कार्यों के लिये अविलम्ब प्राक्कलन तैयार करने का निदेश बुडको के अभियंता को दिया गया। जिला अभियंता को भी तुरंत स्थल निरीक्षण करने का निदेश दिया गया।

खैरा-बिनटोलिया सड़क के निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल को त्वरित अग्रेतर कार्रवाई का निदेश दिया गया। इसके माध्यम से नये बस स्टैंड को बाईपास सड़क से कनेक्टिविटी मिलेगी। थाना चौक से जोगनिया कोठी तक सड़क निर्माण हेतु भी कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल द्वारा कार्रवाई की जा रही है, इसमें तेजी लाने का निदेश दिया गया।

सोनपुर में डाकबंगला एवं रमना मैदान के विकास हेतु भी कार्ययोजना पर चर्चा की गई तथा महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला अभियंता, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, बुडको के सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में सारण के जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने तीन प्रकार की फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कर सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (आईडीए) की शुरुआत की।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीएमओ डॉ दिलीप सिंह और सीडीओ डॉ आरपी सिंह सहित जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा मीडिया कर्मियों, जीएनएम कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ ही एनसीसी कैडेटों ने भी दवाओं का सेवन किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि फाइलेरिया रोग से मनुष्य में अपंगता हो जाती है और वह इससे उबर नहीं पाता है। इसलिए यह दवा सभी को खानी चाहिए। दवा खाना ही मात्र इस रोग का बचाव है। इस अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता की टीम लोगों को दवा देकर नहीं आएगी बल्कि अपने समक्ष दवा खुद खिलाएगी, जिससे शत प्रतिशत लोगों को दवा खिलाई जा सके। इस दवा के खाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है, लेकिन जिन लोगों में फाइलेरिया के कीटाणु होंगे उन्हें दवा खाने पर चक्कर आ सकता है परंतु इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने यह भी बताया कि फाइलेरिया रोग से संक्रमित व्यक्ति सामान्य व्यक्ति की तरह ही दिखता है क्योंकि किसी भी व्यक्ति को संक्रमण के पश्चात बीमारी का पता लगने में 5 से 15 वर्ष तक लग सकता है। इसलिए आईडीए के दौरान मुफ्त में दी जाने वाली फाइलेरिया रोग की दवा जरूर खाएं। मच्छरदानी का प्रयोग करें और अपने आसपास गंदा पानी न इकट्ठा होने दें।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ आरपी सिंह, उपाधीक्षक डॉ आर एन तिवारी, डीपीएम अरविंद कुमार, डीवीडीसी सुधीर कुमार, डीसीएम व्रजेंद्र कुमार सिंह, डीएमएनई ब्रजेश कुमार, एचएम राजेश्वर प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के प्रिंस राज, पीरामल स्वास्थ्य के आरएम हरिशंकर कुमार, सिफार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक, डीसी बिनोद श्रीवास्तव, एडीसी अमित कुमार, पीसीआई के डीएमसी सौरिष बनर्जी, पीरामल के बीसी पंकज कुमार शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

लगभग 7 लाख घरों के 44 लाख लोगो को खिलाई जाएगी दवा: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि जिले के 21 प्रखंडों में कुल 51, 44, 728 लोगों की जनसंख्या है। जिसके आधार पर 43, 73, 019 लोगों को लक्षित किया गया है। जिनको आईडीए के तहत दवाओं का सेवन कराया जाएगा। अभियान के सफल संचालन के लिए 2130 भ्रमणशील टीम का गठन किया गया है। जिनमें आशा कार्यकर्ता, आईसीडीएस की सेविकाएं और स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल है। जो 6, 85, 963 घरों में जाकर लाभुकों को अपने समक्ष दवाओं का सेवन कराएंगी। इनकी निगरानी के लिए 208 पर्यवेक्षक को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि आईडीए का यह अभियान 17 दिनों तक चलाया जायेगा। जिसमें प्रथम तीन दिन बूथ लगाकर दवाएं खिलाई जाएंगी। वहीं, 14 दिनों तक घर घर जाकर दवा का सेवन कराया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ सहयोगी संस्थान जैसे: – डब्ल्यूएचओ, पीरामल स्वास्थ्य, पीसीआई इंडिया, सिफार, जीविका, आईसीडीएस, एनसीसी, एनएसएस व अन्य संस्थानों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि, लोगों को सामुदायिक स्तर पर जागरूक किया जा सके।

उम्र के हिसाब से करना होगा फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन: डॉ दिलीप
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में 02 वर्ष से 05 वर्ष के बच्चों को आईवरमेक्टिन, डीईसी तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली, 06 वर्ष से 14 वर्ष तक के लोगों को डीईसी की दो तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी। जिलेवासियों से अपील है कि आप सभी अल्बेंडाजोल का सेवन आशा या स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उपस्थिति में चबाकर ही खाना है। हालांकि सबसे अहम बात यह है कि 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को कोई भी दवा नहीं खिलानी है। कार्यक्रम में छूटे हुए घरों में आशा कर्मियों द्वारा पुनः भ्रमण कर दवा खिलाई जाएगी।

सदर अस्पताल परिसर से प्रचार प्रसार के लिए चार वाहन को शहरी क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर और सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वही दूसरी तरह जीएनएम, एएनएम और एनसीसी कैडेटों द्वारा रैली निकाली गई।

ध्यान रखने योग्य अहम जानकारी:
– किसी भी हालत में खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है।
– स्वास्थ्यकर्मियों के सामने ही दवा खाना है।
– अल्बेंडाजोल की गोली चबाकर ही खाना है।
– फाइलेरिया से सुरक्षित रहने के लिए अपने घरों के आसपास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें।
– सोते समय अनिवार्य रूप से मच्छरदानी का उपयोग करें।

0Shares

शहर की सफाई पर निगम आयुक्त सख्त, कहा सड़कों पर नहीं दिखना चाहिए कचड़ा

Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त ने सफाई एजेंसी के द्वारा डोर टू डोर किए जा रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 17 में डोर टू डोर कचरा का संग्रहण नहीं किए जाने को शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा की गई. जिसके लिए नगर आयुक्त ने सख्त आदेश दिया कि 100% डोर टू डोर कचरा का संग्रहण करना सुनिश्चित करेंगे.

साथ ही वार्ड नंबर 17 में नाला उराही का कार्य एवं सफाई का कार्य का निरीक्षण किया गया. 18 नंबर वार्ड में भी सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया. वहां के सफाई निरीक्षक को आदेश दिया गया कार्य का अनुश्रवण सही तरीके से करें. वार्ड से कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए.

उसके बाद निचला रोड का सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया. नाला को भर दिया गया था उसको तत्काल नाला को उराही करने का आदेश नगर प्रबंधक को दिया गया.

वार्ड नंबर 39 के लाला टोली नाला के बारे में अद्धतन जानकारी की गई. लाला टोली में नाला का निर्माण कर दिया गया है और जल जमाव की जो समस्या थी उसको भी समाप्त कर दिया गया है.

वार्ड 39 में नल जल का पाइप टूटा पाया गया कुंदन कुमार सहायक अभियंता को आदेश दिया गया इसका जल्द से जल्द निवारण करें.

नगर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग पर डस्टबिन भरा हुआ पाया गया. जज कॉलोनी के पास डस्टबिन भर पाया गया, नगर आयुक्त ने दोनों सिटी मैनेजर एवं सभी सफाई निरीक्षक को सख्त आदेश दिया गया कि शहर में कहीं भी गंदगी पड़ा हुआ नहीं रहना चाहिए.

जिसका अनुश्रवण करना है और नगर आयुक्त को सूचना देना है.

सफाई एजेंसी अगर सही तरीके से काम नहीं कर रही है और डोर टू डोर का कार्य 100% सभी वार्डों में नहीं हो रहा है तो उसकी सूचना लिखित रूप से कार्यालय को देना सुनिश्चित करेंगे.

सभी वार्डों में सफाई एजेंसी के द्वारा कचरा उठाव के लिए हाथ ठेला का प्रयोग नहीं किया जा रहा है.

जिसके लिए सफाई एजेंसी को सख्त आदेश दिया गया की हाथ ठेला का उपयोग करें.

सभी वार्डों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की भी जांच किया गया. वार्ड 43, 44 और 45 में बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं बन रहा है. जिसके लिए संबंधित कर्मी का वेतन रोकने का आदेश दिया गया.

वार्ड नंबर 17 एवं 18 में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की जांच की गई जिसमें से 11 मजदूर में से चार मजदूर ही उपस्थित पाए गए.

गांधी चौक से नेहरू चौक तक का रोड का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम एवं आर सीडी के आपसी सानिध्य के द्वारा पूरा किया जाएगा.

उपनगर आयुक्त ओमप्रकाश सिंह, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश बरनवाल, नीरज कुमार झा, सफाई निरीक्षक एवं नगर निगम कर्मी उपलब्ध थे.

0Shares

10 फरवरी को रोजगार शिविर का होगा आयोजन

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा, सारण द्वारा बताया गया कि दिनांक 10 फरवरी 2024 को 11:00 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में (बाजार समिति के नजदीक) रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में खुशग्राम खादी ग्रामोद्योग लिमिटेड, गोपालगंज, नियोक्ता कंपनी द्वारा ब्लॉक सेल्स आफिसर के 60 रिक्तियों पद के विरुद्ध चयन किया जाएगा.

ब्लॉक सेल्स आफिसर पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना जरूरी है. उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष एवं वेतन -15000 रूपये होगी. इनका कार्यस्थल सारण जिला अंतर्गत होगा.

इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे. नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में होना अनिवार्य है. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है. कोई भी अभी स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है.

अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है.

0Shares

प्रदूषण मुक्त शहर बनाने की कवायद, ग्रीन शहर के नाम से जाना जायेगा छपरा

Chhapra: एनजीटी एवं सिविल कोर्ट के आदेश के आलोक में नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेशानुसार लीगेसी वेस्ट रिमेडियेशन एवं डेली कलेक्ट म्युनिसिपल वेस्ट का प्रोसेसिंग हेतु ई टेंडरिंग के माध्यम से निविदा का प्रकाशन किया गया था।

जिसके लिए एजेंसी का चयन कर लिगसी वेस्ट श्याम चक में प्रोसेसिंग 6 माह के अंदर पूर्ण करा लिया जाए एवं कटसा में चिन्हित स्थल पर प्रोसेसिंग का कार्य विधवत तरीके से किया जाएगा।

अब शहर मे प्रोसेसिंग का कार्य होने से शहर प्रदूषण मुक्त हो जायेगा और शहर ग्रीन शहर के नाम से जाना जायेगा। नगर आयुक्त के इस पहल से शहर मे निकल रहे अपशिष्ट को इस प्रोससिंग यूनिट से हरित करके उस बने हुए खाद को शहर मे बेचा जायेगा। जिससे नगर निगम के आंतरिक कोष मे वृद्धि होंगी और शहर का विकास होगा।

0Shares

विद्यालय की चाहरदीवारी का विधायक ने किया उद्घाटन

Chhapra: तेंनुआ पंचायत के अंतर्गत महतों मुसहेरी गांव के कन्या मध्य विद्यालय में नव निर्मित चहारदीवारी का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक डा. सीएन गुप्ता ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता हमेसा से रही है। इस विद्यालय के निरीक्षण का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ था।स्थानीय आमजनो ने विद्यालय भवन में चहारदीवारी नहीं होने को लेकर उसके निर्माण की पहल की थी।उनकी इस सोच पर अमल करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विद्यालय की चारदीवारी का निर्माण कराया है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विधायक डा. सी एन गुप्ता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कल तक विद्यालय के क्लास रूम तक जानवर और आसामाजिक तत्व प्रवेश कर जाते थे।

चहारदीवारी निर्माण एवं उसमें गेट लग जाने से विद्यालय पूरी तरह सुरक्षित हो गया। स्थानीय आमजनों ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता की प्रसंशा करते हुए कहा की जो ये कहते है वो बिल्कुल पुरा करते है.इस दौरान विद्यालय के शिक्षक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

0Shares

डीएम ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण, वीक्षक पर कार्यवाई का दिया निर्देश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बुधवार 07.02.24 को इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2024 के अवसर पर मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया.

डीएम ने खेदन प्रसाद उच्च विद्यालय, सिल्हौरी से एक वीक्षक को उनसे संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में तथा उक्त परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक द्वारा विक्षकों के बीच कार्य का बंटवारा सही ढंग से नहीं करने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षक एवम् केंद्राधीक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई करने का निदेश दिया गया.

इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये.

0Shares

शिलहौड़ी मंदिर और गढ़देवीं मंदिर को विकसित करने के लिए डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

Madhaura: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बुधवार 07.02.24 को मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत शिल्हौड़ी मंदिर एवम् गढ़देवी मंदिर का भ्रमण किया गया.

इस दौरान पर्यटन के दृष्टिकोण से उक्त मंदिरों को विकसित करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवम् उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार को कमिटी गठित कर भविष्य में की जानेवाली व्यवस्थाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया. साथ ही एक प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया, ताकि पर्यटन विभाग से इस संबंध में अग्रेत्तर कारवाई की जा सके.

जिलाधिकारी द्वारा मढ़ौरा चीनी मिल का निरीक्षण कर उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार को गहन जांच करते हुए उक्त चीनी मिल की समस्त भूमि का विवरण, विवादित/अविवादित भूमि का विवरण तथा उक्त मिल की भूमि पर दायर किए गए सभी वादों का पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.

0Shares

फुलवरिया एचडब्ल्यूसी केंद्र पर पोषक क्षेत्रों के निवासियों को बेहतर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Chhapra: जिले के मकेर प्रखंड अंतर्गत के फुलवरिया गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) के परिसर में पोषक क्षेत्रों के निवासियों को बेहतर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नियमित टीकाकरण, फाइलेरिया, कालाजार, डेंगू और मलेरिया बीमारी से संबंधित बचाव और सुरक्षित रहने के प्रखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों सहित एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डब्ल्यूएचओ के प्रखंड समन्वयक मंटू सिंह, वीबीडीएस मारुति करुणाकर और पीरामल स्वास्थ्य के बीसी सतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से सभी को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रत्नेश कुमार पाण्डेय के अलावा स्थानीय प्रखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम और आशा कार्यकर्ता सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।

आईडीए अभियान के तहत तीन प्रकार की दवाओं का सेवन करना होगा: एमओआईसी

प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण ने कहा कि जिले में आगामी 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) कार्यक्रम के तहत खिलाई जाने वाली तीन प्रकार की दवाओं को खाने के लिए लोगो को प्रेरित करना है। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता या आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह भरण कर अपने सामने ही 2 वर्ष से अधिक लोगों को दवा खिलाना है। लेकिन खाली पेट कभी भी किसी को दवा नही खिलाना होगा। लेकिन गर्भवती महिला या किसी अन्य गंभीर रूप से ग्रसित रोगियों को किसी भी हालत में दवा का सेवन नही होगा।

0Shares

सारण कमिश्नरी के लिए प्रस्तावित वृहद सिंचाई योजना का उठाया मुद्दा

• रुडी द्वारा प्रस्तावित वृहद सिंचाई परियोजना का प्रमंडल की पौने दो करोड़ आबादी को लाभ

• 7000 करोड़ की यह योजना, वेप्कॉस ने बनाया, बिहार सरकार ने भारत सरकार को भेजा

• रुडी ने कहा, कमिश्नरी की आबादी से छोटे है देश के आठ राज्य

• परियोजना से सारण, सीवान और गोपालगंज के किसानों की उन्नति होगी 

• लाखों हेक्टेयर में सिचाई की व्यवस्था सुनिश्चित होगी

• नहरों के विकास से जल जमाव और बाढ़ की समस्या को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी

• प्रमंडल की 7 नदियों की सफाई भी होगी

• गंडक, गंगा और सोन नदियों से होगा बाढ़ नियंत्रण

• ड्रिप सिंचाई की होगी व्यवस्था

• नेपाल से उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार का हिस्सा लगभग 7000 क्यूसेक पानी नहीं मिलता

Chhapra: सारण प्रमंडल की पौने दो करोड़ की आबादी को रुडी द्वारा प्रस्तावित वृहद सिंचाई परियोजना का लाभ मिलेगा। इससे न केवल लाखों हेक्टेयर में सिचाई की व्यवस्था सुनिश्चित होगी बल्कि अन्य कार्यों के लिए निर्बाध जलापूर्ति हो सकेगी। साथ ही नहरों के विकास से जल जमाव और बाढ़ की समस्या से नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। क्षेत्रीय विकास व जनहित के विविध मुद्दों को समय-समय पर संसद में उठाने वाले सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने इस बाबत मंगलवार को लोकसभा में प्रश्न पुछा। उन्होंने सारण प्रमंडल में बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई की वृहद परियोजना से संबंधित पूरक प्रश्न किया।

श्री रुडी ने सदन के माध्यम से कहा कि 14 करोड़ की आबादी वाले बिहार के सारण कमिश्नरी की जनसंख्या 1 करोड़ 75 लाख है और शायद देश के लगभग 8 राज्यों की आबादी इससे कम है। सारण में सिंचाई के लिए नेपाल से उत्तर प्रदेश होते हुए पानी आता है। बिहार को लगभग 7000 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए जो नहीं मिलता है। प्रमंडल के किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए भारत सरकार के उपक्रम वेप्कॉस से एक प्रस्ताव बनवाकर बिहार सरकार द्वारा भारत सरकार को भेजा गया है, जो लंबित है। सांसद ने सरकार से उसे स्वीकृति प्रदान करने की मांग की जिसके बाद कृषि मंत्री कैलाश चौधरी ने श्री रुडी को आश्वस्त करते हुए सदन के माध्यम से कहा कि उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करके आपको अवगत कराउंगा।

इसके पूर्व सांसद रुडी ने सदन में कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 7000 करोड़ की यह योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि सारण जिला चार नदियों से घिरा हुआ है जिसके कारण बाढ़ प्रभावित जिला की श्रेणी में है। इस परियोजना के माध्यम से न केवल सिंचाई की व्यवस्था हो सकेगी बल्कि बेहतर ढंग से बाढ़ प्रबंधन भी किया जा सकेगा। केंद्रीय जल आयोग के माध्यम से केंद्र सरकार के पास भेजी गई इस परियोजना से सारण प्रमंडल के तीनों जिला सारण, सीवान और गोपालगंज के किसानों की उन्नति होगी और अन्नदाता खुशहाल होंगे। कृषि मंत्री परियोजना की प्रगति का पूरा विवरण शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन सांसद रुडी को दिया।

0Shares

लोकसभा चुनाव: डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजंस कमेटी की बैठक आयोजित, डीएम ने इंफोर्समेंट एजेंसियों को व्यापक अभियान चलाने का दिया निर्देश 

40 स्थानों पर लगाए जाएंगे चेक पोस्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Chhapra: आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर इंफोर्समेंट एजेंसियां व्यापक अभियान शुरू करें. उक्त निदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजंस कमेटी की बैठक में दीं.

उन्होंने कहा कि कमेटी में शामिल पुलिस, परिवहन, आबकारी, राज्य कर, आयकर आदि विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि चुनाव व्यय पर नियंत्रण रखना इस कमेटी का मुख्य लक्ष्य है. इसके तहत इलाके में शराब, मादक पदार्थ, जाली करेंसी, अनाधिकृत राशि, बहुमूल्य धातु, अवैध हथियार, कारतूस, संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन, विदेशी मुद्रा आदि के परिचालन पर रोक लगाने की कार्रवाई की जानी है. इसके लिए जिले के 40 स्थानों पर उन्होंने चेक पॉइन्ट बनाने का आदेश देते हुए चौबीस गुणे सात के आधार पर निगरानी, जांच और सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी.

डीएम ने विगत दो चुनावों में की गयी कार्रवाइयों का तुलनात्मक अध्ययन कर संदिग्धों को चिन्हित करने और कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने अवैध बालू खनन और परिवहन, फरारी अभियुक्तों की गिरफ्तारी और गैर पंजीकृत वाहनों के परिचालन को भी कार्रवाई के दायरे में लाने का आदेश दिया.

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने कहा कि रिविलगंज और मांझी प्रखंड के अंतरराज्यीय सीमा पर विशेष चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि मांझी के सीमांत क्षेत्र में नदी का भी इलाका है. वहां लगातार और नियमित रिवर पेट्रोलिंग को सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गयी है.

उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, भय और प्रलोभन रहित चुनाव कराना प्रशासन का लक्ष्य है. नियम, कानून और प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

मौके पर डीटीओ शंकर शरण ओमी, उत्पाद अधीक्षक, राज्य कर आयुक्त, राज्य कर उपायुक्त, अग्रणी बैंक प्रबंधक, आयकर अधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल आदि उपस्थित थे.

0Shares