प्रदूषण मुक्त शहर बनाने की कवायद, ग्रीन शहर के नाम से जाना जायेगा छपरा
Chhapra: एनजीटी एवं सिविल कोर्ट के आदेश के आलोक में नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेशानुसार लीगेसी वेस्ट रिमेडियेशन एवं डेली कलेक्ट म्युनिसिपल वेस्ट का प्रोसेसिंग हेतु ई टेंडरिंग के माध्यम से निविदा का प्रकाशन किया गया था।
जिसके लिए एजेंसी का चयन कर लिगसी वेस्ट श्याम चक में प्रोसेसिंग 6 माह के अंदर पूर्ण करा लिया जाए एवं कटसा में चिन्हित स्थल पर प्रोसेसिंग का कार्य विधवत तरीके से किया जाएगा।
अब शहर मे प्रोसेसिंग का कार्य होने से शहर प्रदूषण मुक्त हो जायेगा और शहर ग्रीन शहर के नाम से जाना जायेगा। नगर आयुक्त के इस पहल से शहर मे निकल रहे अपशिष्ट को इस प्रोससिंग यूनिट से हरित करके उस बने हुए खाद को शहर मे बेचा जायेगा। जिससे नगर निगम के आंतरिक कोष मे वृद्धि होंगी और शहर का विकास होगा।