Chhapra: सारण पुलिस ने भगवान बाज़ार थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि दिनांक – 07.04.2024 को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक विडियो प्राप्त हुआ, जिसमे तीन युवको द्वारा हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ अलग-अलग अंदाज़ में प्रदर्शन कर खेल रहे हैं और जनता में खौफ का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

उक्त विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि विडियो में दिख रहे युवक की पहचान 1. पियूष कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता- विजय सिंह, सा०- रामलीला मठिया दारोगा राय चौक, थाना भगवान बाज़ार, जिला- सारण,  2. अमन कुमार, उम्र- 24 वर्ष पिता- स्व० मंजीत शर्मा, सा० बिन्दुसार बुजुर्ग, थाना- महादेवा ओ०पी०, जिला-सिवान 3. विकाश कुमार, उम्र- 19वर्ष, पिता- नागेन्द्र राय, सा०- प्यारेपुर, थाना बनियापुर, जिला- सारण के रूप में की गयी है। 

इस सम्बन्ध में भगवानबाज़ार थाना काण्ड संख्या 167/24, दिनांक 07.04.2024, धारा- 188 भा0द0वि0 एवं 25(1- b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों अभियुक्त को 01 जिन्दा कारतूस व 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा थाना में कार्यरत महिला सिपाही के द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

इस संबंध में विज्ञप्ति के माध्यम से सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-08.04.24 को मढ़ौरा थाना में कार्यरत महिला सिपाही सं०-1418 कुसुम लता कुमारी के द्वारा स्वयं अपने बाँये हाथ के कलाई का नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की सूचना प्राप्त हुई थी।

जिसकी जाँच की गई। जांच के उपरांत  पाया गया कि उक्त महिला सिपाही का एक अन्य सिपाही जो दूसरी जाति का है जिससे प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिससे शादी की बात पर अन-बन के बाद यह क़दम उठाया गया है। 

पुलिस ने बताया है कि उक्त महिला सिपाही ख़तरे से बाहर है एवं इनके परिजन को सूचित किया गया है। इस संबंध में घटना की जाँच की जा रही है।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05616 गुवाहाटी-श्री गंगानगर एकल यात्रा विशेष गाड़ी का संचलन 15 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को किया जायेगा।

05616 गुवाहाटी-श्री गंगानगर एकल यात्रा विशेष गाड़ी 15 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को गुवाहाटी से 18.00 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 18.17 बजे, गोलपारा टाउन से 20.12 बजे, न्यू बोंगाईगांव से 21.45 बजे, कोकराझार से 22.10 बजे, अलीपुर द्वार जं0 से 23.15 बजे, दूसरे दिन दलगांव 00.57 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 04.05 बजे, किशनगंज से 05.17 बजे, बरसोई जं0 से 06.03 बजे, कटिहार जं0 से 07.15 बजे, नौगछिया से 08.15 बजे, खगड़िया जं0 से 09.10 बजे, बेगूसराय से 09.48 बजे, बरौनी जं0 से 10.25 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर जं0 से 12.40 बजे, हाजीपुर से 13.35 बजे, छपरा से 15.20 बजे, सीवान से 16.17 बजे, भटनी से 17.15 बजे, देवरिया सदर से 17.55 बजे, गोरखपुर से 19.50 बजे, मनकापुर से 22.35 बजे, अयोध्या धाम जं0 23.35 बजे, अयोध्या कैण्ट से 23.58 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 02.20 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 04.20 बजे, इटावा से 06.40 बजे, शमशाबाद टाउन से 09.32 बजे, आगरा कैण्ट से 10.40 बजे, भरतपुर जं0 से 11.22 बजे, बांदीकुंई जं0 से 13.45 बजे, गांधीनगर जयपुर से 14.48 बजे, जयपुर जं0 से 15.25 बजे, रिंगस जं0 से 16.10 बजे, सीकर जं0 से 17.20 बजे, चुरू से 20.00 बजे, रतनगढ़ से 20.55 बजे, श्री डूंगरगढ़ से 21.50 बजे, चैथे दिन बीकानेर से 00.25 बजे, लूनकरनसर से 01.30 बजे, अरजनसर से 02.32 बजे, सूरतगढ़ जं0 से 03.35 बजे, रायसिंह नगर से 04.25 बजे तथा श्री करनपुर से 04.53 बजे छूटकर श्री गंगानगर 06.45 बजे पहुंचेगी ।

इस गाडी में शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जी.एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय अंतर्विभागीय कार्य समूह की बैठक

Chhapra: खेतों में फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण के नुकसान के साथ साथ मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी कम होती है।

राज्य सरकार द्वारा फसल अवषेश प्रबंधन हेतु विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों- स्ट्रॉ बेलर, हैप्पी सीडर, जीरो टिल सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल, रीपर-बाइंडर , स्ट्रॉ रीपर, रोटरी मल्चर आदि पर अनुदान दिया जाता है।

समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फसल अवशेष हेतु जिला स्तरीय अंतर्विभागीय कार्य समूह की बैठक आहुत की गई।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभागीय प्रावधान के अनुसार जिला में किसी भी कंबाइन हार्वेस्टर के संचालन हेतु प्राप्त आवेदन के आधार पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा पास निर्गत किया जायेगा। बगैर वैध पास के हार्वेस्टर का संचालन अवैध होगा।

खेतों में फसल अवशेष जलाने वाले किसानों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है। ऐसे किसानों को डीबीटी पोर्टल पर तीन वर्षों के लिये ब्लॉक कर दिया जाता है। इस अवधि में वे कृषि विभाग के किसी भी योजना का लाभ लेने से वंचित रहेंगे।

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर कृषि विभाग एवं आत्मा के माध्यम से किसानों को निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। किसान चौपाल के माध्यम से उन्हें लगातार जागरूक किया जा रहा है।

अन्य विभागों के सहयोग से भी जागरूकता लाने की आवश्यकता है। शिक्षा विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, पंचायती राज विभाग एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से भी किसानों को इस संबंध में जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

चमकी बुखार (जेई- एईएस) की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित

चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों को पूरी जवाबदेही एवं तत्परता के साथ एईएस पर कार्य करने की जरूरत: जिलाधिकारी

शहरी क्षेत्र के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर टेक्निकल मालाथियॉन का फॉगिंग कराने को लेकर दिया गया आवश्यक निर्देश

Chhapra: सदर अस्पताल स्थित कंट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय होना चाहिए: सिविल सर्जन जेई- एईएस के रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्धारित दायित्वों का तत्परता से निर्वहन कर इस बीमारी को आसानी के साथ रोका जा सकता है। उक्त बातें जिलाधिकारी अमन समीर ने जेई- एईएस से सबंधित अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक के दौरान कही। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में जिले के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने- अपने प्रखंड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी भौतिक रूप से सभागार में उपस्थित थे। जबकि इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीवीबीडीसीओ डॉ दिलीप कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी, डीआईओ डॉ चंदेश्वर प्रसाद सिंह, एनसीडीओ डॉ भूपेंद्र कुमार, डीपीएम अरविंद कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार सुधीर कुमार सिंह के अलावा कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों को पूरी जवाबदेही एवं तत्परता के साथ एईएस पर कार्य करने की जरूरत: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अमन समीर ने स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों को पूरी जवाबदेही एवं तत्परता के साथ एईएस पर कार्य करने को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है। आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को पारासिटामोल एवं ओआरएस का कीट उपलब्ध कराने तथा वितरण से संबंधित प्रखण्डवार रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया है। वहीं जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम से नियमित अनुश्रवण कर सूचना प्राप्त करने तथा उससे अवगत कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है।

शहरी क्षेत्र के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर टेक्निकल मालाथियॉन का फॉगिंग कराने को लेकर दिया गया आवश्यक निर्देश: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अमन समीर ने सिविल सर्जन और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीडीसीओ) डॉ दिलीप कुमार को जेई- एईएस के चिकित्सकीय प्रबंधन में सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित रखने को लेकर निर्देशित किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से जिला अस्पताल में 10, अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर और मढ़ौरा में 05/05 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 02/02 बेड सुरक्षित रखने, एसओपी के अनुसार चिन्हित औषधियों की शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने, चिकित्सकों का 24X7 रोस्टर ड्यूटी रखने, दर्पण प्लस ऐप के माध्यम से चिकित्सकों की उपस्थिति का अनुश्रवण करने, आईईसी सामग्रियों का वितरण करने, ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत परिचालित एम्बुलेंसों का पंचायतों से टैगिंग तथा शहरी क्षेत्रों के झुग्गी-झोपड़ियों, अस्पताल परिसरों में नगर निगम और नगर पंचायतो के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर टेक्निकल मालाथियॉन का फॉगिंग कराने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

सदर अस्पताल स्थित कंट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय होना चाहिए: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि जिले में अत्यधिक गर्मी बढ़ने पर चमकी के मामले अक्सर देखें जाते है। क्योंकि यह बच्चों की एक गंभीर जानलेवा बीमारी है। जिसमें तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है। लेकिन इस संबंध में इलाज या व्यवस्था में कोताही बरते जाने पर किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के अलावा जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में भी कंट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय है। सभी अस्पतालों में बेड, दवा और एंबुलेंस के साथ- साथ संबंधित चिकित्सको को 24 घंटे उपलब्ध रहना होगा। वहीं संबंधित क्षेत्र के अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों को चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभुकों द्वारा क्रय किये गये वाहनों की टैगिंग संबंधित प्रखंड के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के साथ सुनिश्चित करने को कहा गया। इन वाहनों का उपयोग चमकी के मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिये किया जायेगा। चमकी के मरीज को अस्पताल लाने वाले वाहनों को तुरंत नगद भुगतान करने की व्यवस्था की गई है।

0Shares

मुजफ्फरपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस में लायंस क्लब छपरा सारण की टीम ने लिया हिस्सा

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की जिला इकाई द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक जिला अधिवेशन का आयोजन किया जाता है। सत्र 2024 -25 हेतु दो दिवसीय 43वां वार्षिक अधिवेशन का आयोजन शनिवार और रविवार को मुजफ्फरपुर के लैंडमार्क रिजॉर्ट में किया गया, जिसमें पूरे बिहार एवं झारखंड के क्लबों के साथ लायंस क्लब छपरा सारण की टीम ने भी हिस्सा लिया और अपने सेवा कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया।

छपरा से रहे लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल लायन डा एस के पांडे ने बताया कि यह अधिवेशन जिस भी जिला में आयोजित किया जाता है उस जिला के लिए यह गौरव की बात होती है, छपरा भी 2018-19 में पूरे बिहार का नेतृत्व कर चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिवेशन में हीं नए सत्र के लिए पूरे बिहार को गवर्न करने के लिए चुनाव का भी आयोजन होता है जिसमें सभी क्लबो के सदस्य वोट देते हैं और अपना जिलापाल चुनते हैं। सत्र 2024-25 के लिए पटना की लायन संगीता नंदा भारी मतों से जीतकर पूरे बिहार की वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दो के लिए चयनित हुई।

अधिवेशन में भाग ले कर सभी सदस्यों को पूरे बिहार के सदस्यों से मिलने का मौका मिलता है, साथ ही अपने-अपने क्लब के अलग अलग परिधान में पैरेड में शामिल होते हैं जिसका दृश्य बहुत ही खूबसूरत होता है।

मौके पर लायंस क्लब के वरीय पदाधिकारियों के साथ छपरा से लायन अध्यक्ष रणधीर जायसवाल ने लगभग 40 सदस्यों के साथ अपने टीम का नेतृत्व किया। उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

0Shares

इसुआपुर में सैनिक कैंटीन ने रमज़ान पर समरसता का सन्देश देते हुए दावते- ए – इफ्तार का किया आयोजन

इसुआपुर: स्थानीय इसुआपुर बाजार स्थित सैनिक कैंटीन द्वारा रमज़ान के मौके पर समरसता का संदेश देते हुए दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने दावते इफ्तार में शामिल होकर रोजा खोला. प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने समरसता के साथ इफ्तार किया.

दावते-ए – इफ्तार की जानकारी देते हुए सैनिक कैंटीन के पूर्व सैनिक मोहम्मद वारिश ने बताया कि रमजान के पाक महीने में रोजेदार 30 दिनों का रोजा रखते है.

इसुआपुर की धरती भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है जहां सभी तरह के पर्व त्यौहार में सभी समुदाय बढ़ चढ़कर एकता के साथ मनाते है. सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया है. जिसमे मुस्लिम भाइयों के साथ साथ अधिसंख्य संख्या में हिंदू भाई भी शामिल हुए.

वही मेराज अहमद ने बताया कि रमजान का महीना ही हमे सद्भाव सिखाता है. इस पाक माह में सभी समुदाय के लोग एक साथ मिलकर इस दावत-ए-इफ्तार में शामिल होकर रोजा खोल रहे है.

इस मौके पर जिप सदस्य छविनाथ सिंह, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, मुखिया अजय राय, मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, पूर्व मुखिया दीदार वारिस, श्याम कुमार, पप्पू कुमार सिंह, सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में नव वर्ष संवत्सर 2081 के शुभ आगमन पर छपरा शहर में सवा लाख दीपों से जगमग होगा ।

श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति न्यास के तत्वावधान में छपरा शहर के सैकड़ो मंदिर में दीप तेल बत्ती का वितरण किया गया। समिति के वरिष्ठ सदस्य अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक के साथ विनोद कुमार सिंह सारण आई टीआई एवं समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने वितरण में सहयोग किया।

बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा बाजार शीतला माता मंदिर, हनुमान मंदिर कटरा, वेंकटेश्वर मंदिर , जैन मंदिर कटरा, रथ वाली दुर्गा जी बारादरी काठ की देवी जी, काली बाड़ी सत्यनारायण मंदिर सांवलिया जी का मंदिर लक्ष्मी मंदिर धर्मनाथ मंदिर दुर्गा मंदिर दाऊजी का मंदिर बटुकेश्वर नाथ पंच मंदिर दौलतगंज माता वैष्णो देवी मंदिर अन्नपूर्णा मंदिर दुर्गा मंदिर गुदरी बाजार, साह बनवारी लाल पंच मंदिर गुदरी, काशी बाजार चौक शिव हनुमान मंदिर, अस्पताल चौक दुर्गा मंदिर, छत्रधारी बाजार राम जानकी मंदिर भूटेला शाह शिव मंदिर अस्पताल रोड, बहुरिया फूल पति कुंवर शिव पंच मंदिर, मणिनाथ मंदिर, नई बाजार अड़बड़ नाथ मंदिर, दु:ख हरण महादेव नई बाजार, राम जानकी मंदिर नई बाजार, महर्षी दधिचि आश्रम उमानाथ मंदिर दहियावां, जयराम दास की मठिया, कठिया दास की मठिया सोनार पट्टी, वैष्णो मंदिर सोनार पट्टी, अयोध्या साह राम जानकी मंदिर सोनार पट्टी साहिबगंज शिव मंदिर कटहरी बाग हनुमान मंदिर, राम लक्ष्मण जानकी मंदिर आजाद रोड, मौना, नीम हनुमान मंदिर कचहरी स्टेशन, दुर्गा मंदिर जोगणिया कोठी, दुर्गा मंदिर, माता शाकंभरी देवी दुर्गा मंदिर दहियावां, शिव पार्वती मंदिर टाउन थाना चौक, काली मंदिर भगवान बाजार, पंच मंदिर भगवान बाजार,मारुति मानस मंदिर राजेंद्र स्टेडियम के सामनेएवं तपोवन गीता अध्ययन केंद्र शिव मंदिर शिशु पार्क सहित सैकड़ो मंदिरों में दीप तेल बत्ती पहुंचाया गया। अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक ने कहा 2014 से यह कार्यक्रम नव वर्ष के शुभ आगमन पर प्रतिवर्ष किया जाता है।

 

0Shares

Chhapra: स्मार्ट सिटी की ओर कदम बढ़ाने के संदेश के साथ छपरा नगर निगम क्षेत्र को संवारा जा रहा है। शहर की स्वच्छता और सुंदरता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

छपरा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर नगर निगम प्रशासन ने अपनी ओर से प्रयास को शुरू कर दिया है।

स्मार्ट सिटी के तर्ज पर शहर के दीवारों को अब विभिन्न तरह के कलाकृतियां और संदेशों के माध्यम से सजाया जा रहा है।

इन कलाकृतियों के माध्यम से स्वच्छता और सुंदरता का संदेश दिया जा रहा है।

छपरा शहर की मुख्य सड़कों के दोनों ओर की दीवारों को रंग रोगन कर उन पर कलाकृतियों के माध्यम से संदेश देने की कोशिश हो रही है।

फिलहाल नगर निगम प्रशासन की ओर से इस पहल के बाद कलाकारों के द्वारा दीवारों पर कलाकृतियों को बनाने का कार्य जारी है। समाहरणालय के सामने वाली सड़क और डाकबंगला रोड के दोनो ओर यह कार्य जारी है।

इस कार्य में लगी कलाकार शिगनी शोसिया ने बताया कि स्मार्ट सिटी की ओर एक कदम के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन के द्वारा शहर के दीवारों को आकर्षक पेंटिंग्स से सजाया जा रहा है।

नगर निगम के द्वारा शहर की एक सड़क को बड़े शहरों के तर्ज पर मॉडल सड़क बनाने की योजना है।

 

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के निगम के प्रयास में जनता की भागीदारी भी बेहद जरूरी है। ताकि हमारा शहर भी बड़े शहरों के जैसा सुंदर दिखे।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के चौक चौराहों और दीवारों को नए ढंग से आकर्षक रूप से सजाने की निगम प्रशासन की तैयारी है। इसी क्रम में नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेशानुसार शहर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के लिए म्युनिसिपल चौक से थाना चौक होते हुये दरोगा राय चौक तक लगाए जा रहे वेंडर्स को समझाकर वेंडर्स को महमूद चौक एवं जेल से पीछे के तरह सिफ्ट करावाया गया.

सभी वेंडर्स को शहर को सुन्दर बनाने में सहयोग की अपील फुटपाथी वेंडर्स संघ के द्वारा किया गया है। 

शहर को सुन्दर बनाने के लिए नगर आयुक्त के आदेशानुसार दीवाल पेंटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल जिलाधिकारी कार्यालय के सामने के दीवाल को आकर्षक पेंटिंग से सजाने का कार्य जारी है। 

इस दौरान स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, अर्चना सिंह, नगर थाना से पुलिस बल एवं महिला बल, सामुदायिक संगठन नितेश चौहान, सुनील कुमार, अभिनव कुमार, चन्दन कुमार सिंह, अरविन्द कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में ईद की खरीदारी करने परिवार के साथ बाजार निकले पांच साल के मासूम की मौत सड़क हादसे में हो गयी। बेलगाम सरकारी बस ने बच्चे को रौंद दिया। चक्के से दबने के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी।

इस घटना से गुस्साएं लोगों ने बस में सवार यात्रियों को उतारा और ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की। सरकारी बस में लगे शीशे को चकनाचुर कर दिया। लोगों के हंगामे की वजह से इस दौरान यातायात भी बाधित हो गया। ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र की इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।

आक्रोशित लोग मृतक के परिजनो को मुआवजा और बस के ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और उसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक पांच साल का बच्चा अपने माता-पिता के साथ ईद की खरीदारी करने बाजार गया था। मृत बच्चे की पहचान सोनबरसा निवासी अबू बकर के रूप में हुई है।

अबू बकर परिवार के साथ मोटरसाइकिल से मेंहदी हसन चौक पहुंचा था। तभी बैरिया की तरफ से आ रही एक सरकारी बस ने बाइक को टक्कर मारी दी जिसके बाद बस के पिछले चक्के से दबने के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना के बाद बस का ड्राइवर भागने लगा, जिसे लोगों ने दौड़कर पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

वही बस में तोड़फोड़ भी की गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के ड्राइवर को अपने कब्जे में लिया है। जिसके बाद उसे थाने पर लाया गया। जहां उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वही बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

0Shares

सारण के लाल ऋषभ राज को एनडीए में मिला देश भर में 43 वां रैंक 

Chhapra:  संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमिक और नौसेना एकेडमिक के कंबाइंड परीक्षा में सारण के लाल ऋषभ राज ने सफलता का परचम बुलंद किया है.

उन्हें इस परीक्षा में देश भर में 43 वां स्थान प्राप्त हुआ है. उन्होंने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में अर्जित किया है. अभी वह बारहवीं के अपीयरेंस छात्र हैं. अभी 11 मार्च को उनके सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा समाप्त हुई है.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी( एनडीए) में चयनित ऋषभ राज छपरा के नारायण नगर नेवाजी टोला निवासी शिक्षक राधे श्याम सिंह और ममता देवी के पुत्र हैं. उनका पैतृक गांव गरखा प्रखंड का नराव है. उन्होंने वर्ग छह तक की पढ़ाई छपरा में करने के बाद सातवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई हरियाणा कुरुक्षेत्र के गुरुकुल से पूरी की. ऋषभ का बचपन से ही हवाई जहाज उड़ाने का सपना था.

उसने अपने सपने को साकार करने के लिए शुरू से ही प्रयास किया और अपने पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की. ऋषभ ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने जिला समेत माता पिता का नाम रोशन किया है. उनके सफलता पर आमी अवस्थित ननिहाल, फुआ-फूफा व बड़े भाई रवि राज समेत परिवार के सदस्यों में जश्न का माहौल है. सभी ने उनको बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

0Shares