विक्रम संवत 2081 नववर्ष के शुभागमन को लेकर शहर के मंदिरों में दीप का वितरण: अरुण पुरोहित

विक्रम संवत 2081 नववर्ष के शुभागमन को लेकर शहर के मंदिरों में दीप का वितरण: अरुण पुरोहित

Chhapra: श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में नव वर्ष संवत्सर 2081 के शुभ आगमन पर छपरा शहर में सवा लाख दीपों से जगमग होगा ।

श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति न्यास के तत्वावधान में छपरा शहर के सैकड़ो मंदिर में दीप तेल बत्ती का वितरण किया गया। समिति के वरिष्ठ सदस्य अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक के साथ विनोद कुमार सिंह सारण आई टीआई एवं समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने वितरण में सहयोग किया।

बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा बाजार शीतला माता मंदिर, हनुमान मंदिर कटरा, वेंकटेश्वर मंदिर , जैन मंदिर कटरा, रथ वाली दुर्गा जी बारादरी काठ की देवी जी, काली बाड़ी सत्यनारायण मंदिर सांवलिया जी का मंदिर लक्ष्मी मंदिर धर्मनाथ मंदिर दुर्गा मंदिर दाऊजी का मंदिर बटुकेश्वर नाथ पंच मंदिर दौलतगंज माता वैष्णो देवी मंदिर अन्नपूर्णा मंदिर दुर्गा मंदिर गुदरी बाजार, साह बनवारी लाल पंच मंदिर गुदरी, काशी बाजार चौक शिव हनुमान मंदिर, अस्पताल चौक दुर्गा मंदिर, छत्रधारी बाजार राम जानकी मंदिर भूटेला शाह शिव मंदिर अस्पताल रोड, बहुरिया फूल पति कुंवर शिव पंच मंदिर, मणिनाथ मंदिर, नई बाजार अड़बड़ नाथ मंदिर, दु:ख हरण महादेव नई बाजार, राम जानकी मंदिर नई बाजार, महर्षी दधिचि आश्रम उमानाथ मंदिर दहियावां, जयराम दास की मठिया, कठिया दास की मठिया सोनार पट्टी, वैष्णो मंदिर सोनार पट्टी, अयोध्या साह राम जानकी मंदिर सोनार पट्टी साहिबगंज शिव मंदिर कटहरी बाग हनुमान मंदिर, राम लक्ष्मण जानकी मंदिर आजाद रोड, मौना, नीम हनुमान मंदिर कचहरी स्टेशन, दुर्गा मंदिर जोगणिया कोठी, दुर्गा मंदिर, माता शाकंभरी देवी दुर्गा मंदिर दहियावां, शिव पार्वती मंदिर टाउन थाना चौक, काली मंदिर भगवान बाजार, पंच मंदिर भगवान बाजार,मारुति मानस मंदिर राजेंद्र स्टेडियम के सामनेएवं तपोवन गीता अध्ययन केंद्र शिव मंदिर शिशु पार्क सहित सैकड़ो मंदिरों में दीप तेल बत्ती पहुंचाया गया। अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक ने कहा 2014 से यह कार्यक्रम नव वर्ष के शुभ आगमन पर प्रतिवर्ष किया जाता है।

 

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें