पारा मेडिकल संस्थान और एएनएम स्कूल में चलाया गया जागरूकता अभियान

छात्र और छात्राओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव को लेकर किया गया जागरूक: मनोवैज्ञानिक

बेवक्त आने वाली मौत का मुख्य कारण तंबाकू उत्पाद, लेकिन इसके लिए सामाजिक चेतना अतिआवश्यक: एनसीडीओ

बिहार में अधिकांश मुंह कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू सेवन: सिविल सर्जन

chhapra: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर स्थित पारा मेडिकल संस्थान के अलावा एएनएम स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र—छात्राओं को तंबाकू की लत से होने वाले नुकसान तथा बचने के उपायों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर गैर – संचारी रोग पदाधिकारी (एनसीडीओ) डॉ भूपेंद्र कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट वरुण कुमार सिंह, मनोवैज्ञानिक निधि कुमारी, एएनएम स्कूल की प्राचार्या काजल कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। वहीं पारा मेडिकल संस्थान तथा एएनएम स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पेंटिंग भी बनाया गया। जिसमें छोटू कुमार, गजेंद्र कुमार, राधा कुमारी, काजल कुमारी, प्रवीण कुमार, विवेक कुमार, शशिकांत, अनुभा कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रियंका, नेहा, ज्योति, कल्पना, साक्षी, मनीषा कुमारी ने भाग लिया।

छात्र—छात्राओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव को लेकर किया गया जागरूक: मनोवैज्ञानिक

मनोवैज्ञानिक निधि कुमारी ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र और छात्राओं से अपील किया गया की अपने आस पास के वैसे लोग जो तंबाकू का सेवन कर रहे है, वैसे लोगों को इसके दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक करने की आवश्यकता है। तभी हमलोग इसको सार्थक रूप दे सकते हैं। हालंकि इसके साथ ही उस्पथित सभी छात्रों से जिंदगी में कभी भी तंबाकू सेवन नही करने के लिए शपथ दिलाई गई। क्योंकि तंबाकू का सबसे अधिक दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों और युवाओं पर हो रहा है। बिहार में तंबाकू का प्रयोग करने वाले 25.9 प्रतिशत, धुआं रहित तंबाकू यानी पान मसाला, जर्दा, खैनी का प्रयोग करने वाले 23.5 प्रतिशत, बीड़ी पीने वाले 4.2 प्रतिशत और सिगरेट पीने वाले 0.9 प्रतिशत लोग हैं।

बेवक्त आने वाली मौत का मुख्य कारण तंबाकू उत्पाद, लेकिन इसके लिए सामाजिक चेतना अतिआवश्यक: एनसीडीओ
जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी (एनसीडीओ)

डॉ भूपेंद्र कुमार ने कहा कि तंबाकू सेवन के कारण कैंसर, ह्रदय रोग जैसी बीमारियों की समस्या बढ़ती जा रही है। लेकिन तंबाकू, सिगरेट व्यवसाय जैसे शक्तिशाली व्यावसायिक समूह से मुकाबला करने के लिए सामाजिक चेतना अतिआवश्यक है। क्योंकि युवाओं में नशा करना भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो। लेकिन यह जिंदगी में बेवक्त आने वाली मौत का मुख्य कारण भी माना जाता है। हालांकि लोग भले ही इसका मजा कुछ पल के लिए करते हैं लेकिन यह मजा कब लोगों लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए, इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते है। तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक माना जा रहा है। क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू सेवन के बाद थूकना स्वास्थ्य के लिए काफ़ी खतरा होता है। तंबाकू सेवन करने वाले की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर प्रकार की गंभीर बीमारी तथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है।बिहार में अधिकांश मुंह

कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू सेवन: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा का कहना है कि तंबाकू सेवन की रोकथाम को लेकर विभागीय स्तर से दो स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें पहला सरकार एवं सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर, दूसरा समाज में जागरूकता अभियान चलाकर शत प्रतिशत रोकथाम लागू करने के लिए हमलोग कटिबद्ध है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान जिले में शुरुआत की जा चुकी है। सबसे अहम बात यह है कि 40% कैंसर सिर्फ तंबाकू के सेवन से होता है। बिहार में सबसे ज्यादा मुंह का कैंसर होता है जिसमें 90% कैंसर तंबाकू सहित बीड़ी, सिगरेट, गांजा आदि के सेवन से होता है। तंबाकू का सेवन करने वाला सिर्फ अपना नहीं बल्कि आने वाली नस्लों को भी खराब कर देता है। अगर कोई गर्भवती महिला तंबाकू का सेवन करती है तो इससे उनके होने वाले बच्चे पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। जैसे- जन्म के समय ही मृत्यु हो जाना, बच्चे का सही तरीके से विकास नहीं होना, कम वजन का बच्चा होना या कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित होना। तंबाकू का सेवन करने से आपके जीवन से 11 साल कम हो जाता है। तंबाकू सिर्फ हमारे स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि हमारे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है।इसीलिए तम्बाकू का सेवन सभी लोग अविलंब छोड़ें।

0Shares

सारण के नए जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे विद्यानंद ठाकुर

Chhapra: सारण के नए जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर विद्यानंद ठाकुर को पदस्थापित किया गया है. इस आशय से संबंधित आदेश निदेशक प्रशासन पर सचिव सुबोध कुमार चौधरी द्वारा जारी कर दिया गया है.

विद्यानंद ठाकुर विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना में पदस्थापित थे. जिनकी प्रतिनियुक्ति जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के रूप में की गई है.

बताते चले की शुक्रवार 31 मई 24 को सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं.

श्री सिंह के सेवानिवृत्ति के उपरांत निदेशक प्रशासन द्वारा आदेश जारी करते हुए विद्यानंद ठाकुर को प्रतिनिधित्व किया गया है.

0Shares

सरकारी विद्यालय के संचालन अवधि में बदलाव 7:00 बजे से 11:00 बजे तक होंगे संचालित

Chhapra: सारण जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के संचालन समय अवधि में बदलाव किया गया है. राज्य में चल रहे गर्मी के प्रकोप एवं हीट वेव को लेकर पूर्व में ही सरकार के निर्देश पर जिले के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्यों पर पूर्ण बंदी है.

वहीं शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने पत्र जारी करते हुए जिले के सरकारी विद्यालयों में के संचालन अवधि में भी बदलाव किया है.

जारी पत्र के अनुसार डीईओ श्री सिंह ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों का संचालन सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक किया जाएगा.

श्री सिंह ने कहा कि गर्मी एवं हीट वेव को लेकर सारण जिला अधिकारी के निर्देश पर पूर्व में ही आगामी 8 जून तक जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है, साथ ही शिक्षकों को विद्यालय में आने के लिए भी पूर्व के समय अनुसार निर्धारित किया गया था. लेकिन अब शिक्षक एवं कर्मी सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक ही कार्य करेंगे.

वहीं श्री सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था 8 जून तक लागू रहेगी इसके अलावा 11:30 बजे से सभी प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक में भाग लेंगे.

0Shares

Chhapra:  छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में 31वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1 – 2 जून को राजेंद्र स्टेडियम के नजदीक स्थित निजी स्कूल में किया जाएगा ।

इस प्रतियोगिता में सारण जिले का किसी उम्र का कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है । इस प्रतियोगिता में 7 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी तथा दिव्यांग खिलाड़ियों का कोई प्रवेश शुल्क नहीं होगा । प्रतियोगिता के प्रथम 10 विजेताओं के साथ कुल 20 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

संघ के सचिव डॉ. मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित प्रथम चार खिलाड़ी, बिहार राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एक आयोजन समिति बनायी गई है जिसमें डॉ संजीव कुमार सिंह को आयोजन अध्यक्ष, राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी धनंजय कुमार को आयोजन सचिव एवं रिबेल के निदेशक विक्की आनंद को आयोजन कोषाध्यक्ष बनाया गया है । राष्ट्रीय निर्णायक कुमार शुभम प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक होंगे जबकि उपेंद्र कुमार सिन्हा एवं सनी कुमार सिंह प्रतियोगिता के निर्णायक होंगे । संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प प्रतियोगिता निदेशक होंगे ।

 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के द्वारा आगामी मानसून को देखते हुए 40 मुख्य नालो की सफाई युद्ध स्तर पर सफाई एजेंसी के माध्यम से कराई जा रही हैI 40 मुख्य नालो मे से एक मुख्य नाला खनुआ नाला भी है, जिसकी सफाई नगरपालिका चौक से गाँधी चौक तक कराई जा रही है।

एजेंसी द्वारा बताया गया कि 15 जून के पहले सभी मुख्य नालो एवं वार्ड के नालो की सफाई पूरी कर ली जाएगी I

नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा रात्रि मे हो रहे नालो की सफाई का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि शहर के मुख्य एवं वार्ड के नालो की सफाई ससमय की जा सके.

नगर निगम के द्वारा मानसून के आपात स्थिति में 6 सक्सन मशीन, एवं 4 पंप की व्यवस्था की गयी है, ताकि मानसून में शहर में कही भी जल -जमाव ना होI

नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा क्यू आर टी टीम का गठन किया गया है, ताकि किसी वार्ड मे मानसून के समय जलजमाव ना हो. इस टीम मे सभी वार्ड के सफाई निरीक्षक, दोनों सिटी मैनेजर एवं दोनों स्वच्छता पदाधिकारी हैंI

0Shares

चुनाव कार्य नही करने वाले कर्मियों से 15 जून तक भुगतान राशि वसूली का डीएम ने दिया निर्देश

Chhapra: लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान कर्मी के रूप में प्रतिनियुक्ति कर्मियों द्वारा चुनाव कार्य नही करने वाले कर्मियों पर प्रशासन की सख्ती दिख रही है.

सारण डीएम ने बताया कि मतदान कराने के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा योगदान नहीं देने के उपरांत उनकी जगह रिज़र्व कर्मियों को लगाया गया था।

ऐसे सभी कर्मियों से उनको मतदान कार्य कराने हेतु पूर्व में उनके बैंक खाते में भुगतान की गई राशि की वसूली 15 जून तक सुनिश्चित करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को चुनाव कार्य हेतु उन्हें दी गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने का निदेश दिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता लोक शिकायत, उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभिन्न एआरओ, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न एआरओ, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे।

0Shares

डीएम ने सभी डिस्पैच सेंटर को पूर्ववत स्थित में लाने का एआरओ को निर्देश

Chhapra: सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार सभी एआरओ एवं विभिन्न कोषांगों के नोडल तथा वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर कर्मियों, ईवीएम एवं वाहनों के डिस्पैच के लिए अधिग्रहित किये गये भवनों एवं परिसरों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ववत स्थिति में लाने का निदेश सभी संबंधित एआरओ को दिया गया।

मतगणना कार्य सम्पन्न होने के उपरांत 7 जून तक बाजार समिति को भी पूर्ववत स्थिति में लाने का निदेश दिया गया। सभी एआरओ को तीन दिनों के अंदर सभी टेंट/पंडाल आदि से संबंधित कार्यों को सत्यापित कर प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया। जिन कोषांगों का कार्य समाप्त हो चुका है, उनमें प्रतिनियुक्त कर्मियों को अविलंब मूल जगह पर योगदान हेतु कोषांग से विरमित करने का निदेश दिया गया। मतगणना के दिन रात्रि 12 बजे तक सभी ईवीएम को वेयरहाउस में जमा कराने का निदेश सभी एआरओ को दिया गया।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को सभी एआरओ एवं विभिन्न कोषांगों के नोडल तथा वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर कर्मियों, ईवीएम एवं वाहनों के डिस्पैच के लिए अधिग्रहित किये गये भवनों एवं परिसरों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ववत स्थिति में लाने का निदेश सभी संबंधित एआरओ को दिया गया।

मतगणना कार्य सम्पन्न होने के उपरांत 7 जून तक बाजार समिति को भी पूर्ववत स्थिति में लाने का निदेश दिया गया। सभी एआरओ को तीन दिनों के अंदर सभी टेंट/पंडाल आदि से संबंधित कार्यों को सत्यापित कर प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया।

जिन कोषांगों का कार्य समाप्त हो चुका है, उनमें प्रतिनियुक्त कर्मियों को अविलंब मूल जगह पर योगदान हेतु कोषांग से विरमित करने का निदेश दिया गया। मतगणना के दिन रात्रि 12 बजे तक सभी ईवीएम को वेयरहाउस में जमा कराने का निदेश सभी एआरओ को दिया गया।

मतदान कराने हेतु प्रतिनियुक्त जिन कर्मियों ने योगदान नहीं दिया था और उनकी जगह रिज़र्व कर्मियों को लगाया गया था। ऐसे सभी कर्मियों से उनको मतदान कार्य कराने हेतु पूर्व में उनके बैंक खाते में भुगतान की गई राशि की वसूली 15 जून तक सुनिश्चित करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को चुनाव कार्य हेतु उन्हें दी गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने का निदेश दिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत, उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभिन्न एआरओ, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न एआरओ, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे।

0Shares

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, कोचिंग एवम् आंगनवाड़ी केंद्रों में शिक्षण कार्य को 30 मई से 8 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में बताया गया है कि मुख्य सचिव, बिहार के पत्रांक 617/ आ० प्र० दिनांक 29.05.2024 द्वारा वर्तमान में जारी अप्रत्याशित भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के कारण दिनांक 29.05.024 को संपन्न आपदा प्रबंधन समूह (CG) की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय (कोचिंग संस्थान सहित) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 30.05.2024 से 08.06.2024 तक शिक्षण कार्य बन्द रखने का निदेश दिया गया है। ताकि भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सके।

उक्त परिप्रेक्ष्य में सारण जिलान्तर्गत सभी सरकारी सरकारी एवं निजी विद्यालय (कोचिंग संस्थान सहित) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 30.05.2024 से 08.06.2024 तक शिक्षण कार्य बन्द रखने का आदेश दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई सी डी एस) सारण अपने स्तर से इस आदेश का अनुपालन का आदेश दिया गया है।

0Shares

इसुआपुर में सड़क दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के छपरा- सतरघाट एस एच 90 मुख्य सड़क के चहपुरा काली स्थान के पास बुधवार की अगले सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही इसुआपुर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव के टुकड़ों को बोरी में समेट कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। समाचार प्रेषण तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों का कहना था कि मृतक साधारण कपड़े पहने हुए था तथा पैर में हवाई चप्पल था। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक स्थानीय नहीं होगा। अन्यथा अब तक घर वाले आकर शव की शिनाख्त कर लिए होते।

0Shares

Chhapra: साईबर थाना द्वारा सोशल मीडिया पर हिंसा एवं उन्माद फैलाने के लिए उत्प्रेरित करने के आरोप में दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार है।

भगवान बाजार थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में एएसपी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि दिनांक-21.05.2024 को भिखारी ठाकुर चौक पर हुए घटना के बाद कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा निरंतर जाति समुदायों के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां एवं हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है। सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर ऐसे असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ऐसे लोगो को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इसी कड़ी में दिनांक-28.05.2024 को सारण साईबर थाना काण्ड संख्या- 161/24, 162/24 एवं 163/24 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों 1. चन्दन कुमार, उम्र- 24 वर्ष, पिता- सवलिया राय, सा०- मेथवलिया, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण एवं 2. संतोष कुमार उर्फ़ संतोष रेनू यादव, उम्र- 34 वर्ष, पिता- रामाशीष प्रसाद, सा०- बैरम चक, थाना- मसौढ़ी, जिला- पटना को गिरफ्तार किया गया है। इनके द्वारा सोशल मीडिया (Facebook, Youtube) के माध्यम से लोगों को जाति विशेष के विरुद्ध हिंसा, शत्रुता एवं दंगा के लिए प्रेरित किया जा रहा था एवं सार्वजनिक शांति को भंग करने का प्रयास किया जा रहा था। इससे दो जाति- समुदाय विशेष के बीच गंभीर तनाव उत्पन्न हो गया हैं, जो विधि- व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है।

उन्होंने कहा कि सारण पुलिस सभी से निवेदन करती है कि सोशल मीडिया (Facebook, Instagram Youtube, Twitter/X) पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बाते एवं अफवाह नहीं फैलायें। ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-

1. संतोष कुमार उर्फ़ संतोष रेनू यादव, उम्र- 34 वर्ष, पिता- रामाशीष प्रसाद, सा०- बैरम चक, थाना- मसौढ़ी, जिला- पटना।

आपराधिक इतिहास

1. औरंगाबाद नगर थाना काण्ड संख्या 517/22, –

2. औरंगाबाद नगर थाना काण्ड संख्या- 88/22,

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संतोष रेणु यादव पर इसके अलावा इनके विरुद्ध कटिहार एवं कैमूर थाने में भी प्राथमिकी होने की सूचना प्राप्त है।

वहीं चन्दन कुमार, उम्र- 24 वर्ष, पिता- सवलिया राय, सा०- मेथवलिया, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है।

0Shares

#Chhapra: सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी को सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने और गोलीकांड को लेकर विवादित बयान देने वाले भोजपुरी गायक संतोष रेणु यादव को सारण पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है।

संतोष रेणु यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से सांसद सह भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी को धमकी दी थी। जिसके बाद शिकायत दर्ज कि गई थी। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए सारण पुलिस ने राजधानी पटना से उसे गिरफ्तार किया है।   

 #Saran

0Shares