चुनाव कार्य नही करने वाले कर्मियों से 15 जून तक भुगतान राशि वसूली का डीएम ने दिया निर्देश
Chhapra: लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान कर्मी के रूप में प्रतिनियुक्ति कर्मियों द्वारा चुनाव कार्य नही करने वाले कर्मियों पर प्रशासन की सख्ती दिख रही है.
सारण डीएम ने बताया कि मतदान कराने के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा योगदान नहीं देने के उपरांत उनकी जगह रिज़र्व कर्मियों को लगाया गया था।
ऐसे सभी कर्मियों से उनको मतदान कार्य कराने हेतु पूर्व में उनके बैंक खाते में भुगतान की गई राशि की वसूली 15 जून तक सुनिश्चित करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को चुनाव कार्य हेतु उन्हें दी गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने का निदेश दिया गया।
बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता लोक शिकायत, उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभिन्न एआरओ, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न एआरओ, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे।