Chhapra: अमनौर थानान्तर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा अपहर में हुई लूट की घटना में एक अन्य अप्राथमिक अभियुक्त को लूट की राशि व मोबाईल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-03.06.2024 को अमनौर थानान्तर्गत ग्राम अपहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आठ अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मी, ग्राहकों को बंधक बनाकर 8,94,988 रूपया, तीन मोबाईल की लूट को अंजाम देकर फरार हो गये थे।

इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-164/24 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में एक विशेष अनुसंधान दल व एस०टी०एफ० टीम द्वारा दिनांक-06.06.2024 को कांड का उद्‌भेदन कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।

उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध तकनीकी अनुसंधान के कम में प्राप्त आसूचना के आधार पर एक अन्य अभियुक्त सुल्तान अली उर्फ मुहर्रम, पिता स्व० मुस्तफा अली, सा० परसा शंकरडीह, थाना परसा, जिला-सारण को लूटी गई राशि- 68,300 रू, एक मोटरसाईकिल, एक  हेलमेट, एक मोबाईल तथा घटना के समय पहने कपड़ा को बरामद किया गया।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा नामित सशक्त स्थायी समिति के सात सदस्यों को बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के धारा 24 (2) के आलोक में सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

अजय कुमार, उप सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति को शपथ दिलाया गया.

नगर निगम बोर्ड में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले पार्षदों में

1. नेहा देवी (वार्ड 02)
2. अजय साह (वार्ड 05)
3. उर्मिला देवी (वार्ड 17)
4. संजय प्रसाद (वार्ड 26)
5. कृष्ण कुमार शर्मा (वार्ड 33)
6. काजल कुमारी (वार्ड 37)
7. हेमंत कुमार (वार्ड 39) शामिल हैं।

इस अवसर पर नगर आयुक्त सुमित कुमार, महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं उप महापौर रागनी कुमारी उपस्थित थीं।

शपथ दिलाने उपरांत बहुत जल्द अब बोर्ड की बैठक कराई जाएगी और शहर के विकास एवं बजट को रफ्तार मिलेगी.

0Shares

Chhapra: बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को छपरा पहुंचें।

यहां उन्होंने विगत दिनों चुनावी रंजिश में हुए गोलीकांड मेंं मृतक चंदन कुमार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। जो भी अपराधी हैं बाहर हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन दवाब में कार्य कर रही है। राज्य में रोज हत्याएं हो रहीं हैं। सरकार चुप है। जनता इन सब का हिसाब लेगी।

इसके बाद उन्होंने घटना में घायल हुए युवकों से भी मुलाकात की।

साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव के परिजनों से भी की मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

0Shares

Chhapra: सारण साइबर थाना ने आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष अमन ने बताया कि विगत 11 मई 2024 को सूचना प्राप्त हुई कि दिलीप कुमार, पिता- सदन चौधरी, सा०- मांझी थाना बाज़ार, थाना- मांझी, जिला- सारण द्वारा अपने पडोसी सचिन कुमार चौधरी, पिता- कंचन चौधरी को प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत लाभ दिलवाने का झांसा देकर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, छपरा में खाता खोलवाकर उनके अकाउंट से करोड़ो रुपया का लेनदेन किया गया, जो एक प्रकार का आर्थिक धोखाधड़ी है।

इस सम्बन्ध में सारण साइबर थाना कांड संख्या -151/24, दिनांक- 11.05.24, धारा- 419/420 भा0द0वि0 एवं 66(C)/ 66(D) IT एक्ट दर्ज किया गया था।

दिनांक- 21.06.24 को सारण साइबर थाना द्वारा काण्ड के नामजद अभियुक्त दिलीप कुमार, पिता- सदन चौधरी, सा०- मांझी थाना बाज़ार, थाना- मांझी, जिला- सारण सहित इस फ्रॉड कांड में संलिप्त तीन अन्य साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्तों में दिलीप कुमार, उम्र- 22 वर्ष, पिता- सदन चौधरी, सा०- मांझी थाना बाज़ार ( दक्षिण टोला), थाना- मांझी, जिला- सारण, कृष्णा राम, उम्र-38 वर्ष, पिता-स्व० गणेश राम, सा०- मांझी थाना बाज़ार( दक्षिण टोला), थाना- मांझी, जिला- सारण, विकाश कुमार दास , उम्र-37 वर्ष, पिता-स्व० हीरालाल राम, सा०- मांझी थाना बाज़ार ( दक्षिण टोला), थाना- मांझी, जिला- सारण और सुनील कुमार राम, उम्र-38 वर्ष, पिता-स्व० सीताराम दास, सा०- मांझी थाना बाज़ार( दक्षिण टोला), थाना- मांझी, जिला- सारण शामिल हैं।

इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले छापामारी दल में अमन पुलिस उपाधीक्षक -सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना, पु०अ०नि० निरंजन कुमार, साईबर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

Chhapra: शहर मे बुडको द्वारा बने आउट फॉल संरचना का निरीक्षण महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा किया गया.

मानसून को देखते हुये मुख्य नाले के पानी का निकासी सही से हो रही है या नहीं, उसमे बने हुये छोटे नालो को उसमे जोड़ा गया हैं कि नहीं इन सब बातों के मद्देनजर निरीक्षण किया गया.

नमामि गंगे के द्वारा जो आउट फॉल संरचना बन रहा है उसका भी निरीक्षण किया गया. ताकि उस आउट फॉल संरचना मे अन्य नालो को भी जोड़ा जा सके और शहर को जल जमाव से मुक्ति मिल जाएगी.

निरीक्षण भिखारी ठाकुर चौक से गाँधी चौक, गरखा ढाला, गाँधी चौक से मेवालाल चौक, मेवालालचौक से रावल टोला, दलदली बाजार, मौना मिश्रा टोली, जगदम कॉलेज वाले रोड से लेकर ब्राह्मपुर तक सभी मुख्य नालो एवं छोटे नालो का निरीक्षण किया गया.

महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता द्वारा कहा गया कि जो आउट फॉल संरचना बन रहा है उसमे सभी नालो को जोड़ना हैं. अगर सभी नालो का उस आउट फॉल संरचना मे निकासी नहीं हो पा रही है तो इसके अतिरिक्त आउट फॉल संरचना का निर्माण कराने के लिए बुडको एजेंसी को निर्देशित किया गया.

महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी मुख्य नालो की सफाई अभी पूर्ण नहीं हो पायी है उसे अतिरिक्त मानव बल, मशीन लगाकर सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे.

निरीक्षण के क्रम मे नगर आयुक्त सुमित कुमार, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल, विकास कुमार, पथ निर्माण विभाग, के कार्यपालक अभियंता, सत्येंद्र पाठक, सहायक अभियंता राजश्री, राहुल कुमार सिंह, कनीय अभियता अभय कुमार, नवीन कुमार, अलियो के कार्यपालक अभियंता, बुडको एजेंसी मौजूद थे। 

0Shares

Chhapra: नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा होल्डिंग निर्धारण मामलों के सुनवाई प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को निर्धारित हैं।

विगत कई सप्ताहो से सुनवाई की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पा रही थी, जिसके कारण मामलों का निष्पादन दिनांक 21.06.2024 एवं 25.06.2024 को 12.30 बजे अपराह्न से कैंप मोड मे लगाकर मामले का निस्तारण किया जायेगा.

कैंप मोड मे होल्डिंग निर्धारण मामलों मे लगभग 100 से अधिक लोग कैंप मे उपस्थित हुये। जिस मामले की सुनवाई उप नगर आयुक्त वेद प्रकाश वर्णवाल, सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा एवं होल्डिंग निर्धारण लिपिक रौशनी कुमारी के संयुक्त सहयोग द्वारा किया जा रहा है.

इस तरह के कैंप से लोगो को बहुत राहत मिल रही है और कार्य समय पर होने पर कैंप मे सभी लोग ख़ुश है. कैंप मे 50 लाभार्थी का सुनवाई एवं 50 लाभार्थी का निष्पादन किया गया.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं व शिक्षक-कर्मियों ने योगाभ्यास किया।

कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर समायोजक, महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. वीरेंद्र कुमार, कुलसचिव प्रो.रणजीत कुमार, एनएसएस समन्वयक प्रो. हरिश्चंद्र, खेल निदेशक प्रो. राजेश नायक, सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी तथा छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

कुलपति ने स्वयं भी विभिन्न प्रकार के योगासन किए। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत रामजयपाल कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, नारायण कॉलेज, गोरेयाकोठी सहित अन्य महाविद्यालयों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि योग स्वस्थ रहने के लिए सर्वोत्तम विधा है। यह प्रसन्नता की बात है कि विश्वविद्यालय में शीघ्र ही योग का पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किया जानेवाला है।

वहीं, राजभवन, पटना में 20 जून को आयोजित अन्तर्विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता-2024 में जयप्रकाश विश्वविद्यालय की टीम ने भी हिस्सा लिया।

टीम में 3 छात्र एवं 2 छात्रा शामिल थे। प्रतियोगिता में जयप्रकाश विश्वविद्यालय की टीम ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया।

0Shares

You need to add a widget, row, or prebuilt layout before you’ll see anything here. 🙂

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सारण जिले का एकमात्र सुप्रसिद्ध फार्मेसी संस्थान विवेकानंद VIP फार्मेसी संस्थान में निदेशक डॉ० राहुल राज की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया।

इस योग शिविर में संस्थान के प्राचार्य, सभी शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों, अभिभावकों और शहरवासियों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। इस मौके विशिष्ट योग आचार्य ने योग के महत्त्व को सिखाया। उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता हैं।

कार्यक्रम की शुरूआत ऊं व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई। उसके बाद योगाचार्य ने सभी को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होनेवाले लाभ के बारे में बताया।

निदेशक डॉ० राहुल राज ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग अभ्यास प्रतिदिन करना चाहिए। योग हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और तनाव मुक्त रखता है।

संस्थान के प्राचार्य महोदय ने भी बच्चों को योग के बारे में विस्तार से बताया तथा योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों से अवगत कराया।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को योग अपनी नित्य दिनचर्या में अपनाना चाहिए, क्योंकि यह हमारी सोच, हमारे विचार और क्रिया में सकारात्मक बदलाव लाता है। निदेशक ने देश के प्रत्येक नागरिक को योगासन कर शरीर और मन दोनों से सेहतमंद रहने का संदेश दिया।

अध्यक्ष सह पूर्व प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार सिंह ने योग शिविर को सफल करने के लिए सभी योग शिक्षको का धन्यवाद किया तथा अपने मन्तव्यों में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण आज योग विश्व के कोने-कोने तक पहुंचा है और योग दिवस को एक उत्सव के रूप में पूरे विश्व में मनाया जा रहा है।

योग से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। आदिकाल से ऋषि-मुनियों ने योग को अपनाया है और उनकी शक्ति एवं सफलता के पीछे योग एवं ध्यान ही रहे हैं।

योगाचार्य ने सभी को योग कराया तथा शिविर में योग साधकों ने प्रार्थना से योग की शुरूआत की।

इस दौरान सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, बज्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, भुजंगासन, मकरासन, उत्तान पाद आसन, अर्ध हलासन, पवन मुक्तासन, शवासन, कपालभाती, अनुलोम विलोम, नाड़ी शोधन, भ्रामरी का अभ्यास करने के साथ ध्यान लगाने का अभ्यास किया। योगाचार्य ने कहा कि भारतीय योग व ध्यान से मन में प्रसन्नता आती है।

योग से जीवन के सर्वांगीण विकास के साथ ही शांति का अनुभव होता है। यदि योग को अपना लिया जाए तो बीमारियां कोसों दूर रहेंगी।

योग से जीवन के सर्वांगीण विकास के साथ ही शांति का भी अनुभव होता है। सभी उपस्थितजनों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया।

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजेंद्र कॉलेज में सेहत केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना एवम एनसीसी तथा नेहरू युवा केंद्र छपरा के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर आयोजित किया गया।

प्राचार्य प्रो सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए योग को जीवनशैली के रूप में परिभाषित किया।

उन्होंने कहा कि योग एवम प्राणायाम, चरित्र-निर्माण की पूँजी है। चरित्र निर्माण, व्यक्ति के,क्षमता निर्माण और उत्पादकता का आधार है ।

योग प्रशिक्षक अनामिका कुमारी एवम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन में शिक्षक, छात्र छात्राएं एवम शिक्षकेतर कर्मियों ने योग एवम प्राणायाम के विविध आसनों को किया। इसके साथ ही इस वर्ष की थीम – स्वयं एवम समाज के लिए योग विषय पर पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता एवम क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रो संजय कुमार, एनसीसी कंपनी कमांडर, सेहत केंद्र की नोडल पदाधिकारी डॉ जया कुमारी पांडेय, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ देवेश रंजन, डॉ अनुपम कुमार सिंह, डॉ रांकेश जायसवाल, जिला युवा अधिकारी रश्मि शबनम, सत्यनारायण यादव सहित बड़ी संख्या में छात्रों ने सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।

0Shares

इसुआपुर के होटल से बाल श्रमिक हुआ विमुक्त

इसुआपुर: श्रम आयुक्त, बिहार के निर्देश के आलोक में श्रम विभाग के धावा दल द्वारा प्रखंड के इसुआपुर बाजार और सढ़वारा बाजार में बाल श्रम विमुक्ति हेतू छापेमारी की गई।

अभियान में श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी इसुआपुर संजय कुमार झा, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी पानापुर सत्यवान कुमार तथा श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी मढ़ौरा जाहिद अख्तर अंसारी शामिल थे। इस दौरान धावा दल द्वारा इसुआपुर बाजार स्थित एक होटल से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया।

वहीं होटल संचालक के विरुद्ध इसुआपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। साथ ही 20 हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया गया है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि विमुक्त कराए गए बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति, सारण के समक्ष प्रस्तुत कर उनके आदेश पर बाल गृह को सौंप दिया गया है।

साथ ही बताया कि विमुक्त बाल श्रमिक को श्रम विभाग के बाल श्रमिक पुनर्वास योजना के तहत देय सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा। वहीं उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में बाल मजदूरी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अतर्गत पूरे पदेश में बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: सारण जिला अंतर्गत निर्माणाधीन राष्ट्रीय उच्च पथ 19 के कार्य प्रगति की जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को समीक्षा की।

हाजीपुर से छपरा तक 66.74 किलोमीटर लंबाई के इस पथान्श का 3.10 किलोमीटर अंश वैशाली जिला में तथा 63.64 किलोमीटर अंश सारण जिला में निर्माणाधीन है।

इस पथ के एक एक खंड के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई तथा प्रत्येक के खंड के लिये शेष कार्यों को पूर्ण करने हेतु समय सीमा का निर्धारण किया गया।

संवेदक द्वारा बताया गया कि हाजीपुर से यदुवंशी चौक के बीच दोनों लेन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इस खंड में गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल का कार्य 6 महीने में पूरा किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने अतिरिक्त संसाधन की व्यवस्था कर पुल निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने का निदेश दिया।

यदुवंशी चौक से विजय ढाबा के बीच दोनों लेन को 31 जुलाई तक पूरा कर लिया जायेगा। विजय ढाबा से पट्टी पुल तक के दोनों लेन के शेष कार्यों को भी 31 जुलाई तक पूरा करने का निदेश दिया गया।

पट्टीपुल से आगे आमी आरओबी तक का कार्य भी जुलाई माह के अंत तक पूरा करने को कहा गया। निर्माणधीन आरओबी के एप्रोच पथ को भी जुलाई माह में पूरा करने का निदेश दिया गया।

आमी आरओबी से बिशनपुरा तक के भाग के शेष कार्य को 20 जुलाई तक पूरा किया जायेगा।बिशनपुरा के पुराने आरओबी की मरम्मती या इसकी जगह नये आरओबी के निर्माण हेतु रेलवे प्रशासन से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर आगे की कार्रवाई तेजी से सुनिश्चित करने का निदेश एन एच ए आई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को दिया गया।

बिशनपुरा से मेथवलिया चौक तक के खंड को 15 जुलाई तक दुरुस्त करने को कहा गया।

इस पथ के लिये किये गये भू-अर्जन में अद्यतन 42 रैयतों द्वारा भुगतान नहीं लिया गया है। जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवश्यक प्रक्रिया पूरा कर सभी रैयतों को भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

कुछ जगहों पर जमीन से संबंधित स्थानीय व्यवधान के कारण कार्य बाधित होने की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर को 10 दिनों के अंतर्गत इन सभी स्थलों पर स्थानीय समस्या का निराकरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

साथ ही कार्यकारी एजेंसी एनएचएआई के पी डी एवं संवेदक मधुकॉन प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्रतिनिधि को तय की गई समय सीमा के अंतर्गत कार्य को पूरा करने का स्पष्ट निदेश दिया।

बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, एन एच ए आई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजू कुमार, संवेदक प्रतिनिधि सहित अन्य अभियंता उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जीवन की आपाधापी के बीच बच्चों की आकांक्षा पाले दो दंपति जोड़ों के लिए गुरुवार का दिन खुशियां देने वाला रहा.

सारण जिला प्रशासन ने दो बच्चों के दत्तक ग्रहण की कारवाई पूरी की. डीएम अमन समीर ने अपने कार्यालय कक्ष में दोनों बच्चों को उनके परिजनों को अंतिम रूप से सौंप दिया.

अडॉप्शन की प्रक्रिया पूरी होते ही दोनो बच्चे अपने नए माता पिता को सुपुर्द कर दिए गए, इस दौरान दंपति जोड़ों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने भावविह्वल होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया.

जिन बच्चों को दत्तक ग्रहण कराया गया उनमें पायल उम्र 2 वर्ष तथा शिवांश उम्र 7 महीना शामिल रहे. पायल को जहां बंगलोर के निवासी दंपत्ति ने गोद लिया।

वहीं शिवांश को तमिलनाडु चेन्नई के दंपत्ति ने गोद लिया. इन्होंने 2015 में बच्चा गोद लेने के लिए CARA पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था.

इनका नबर आने और सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद इन्हें चिन्हित बच्चों का प्री अडॉप्शन कराया गया था. गुरुवार को फाइनल अडॉप्शन की प्रक्रिया पूर्ण की गई.

इस अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, रवि प्रकाश, बाल संरक्षण पदाधिकारी (सीपीओ) पंकज प्रसाद, समन्वयक कहकशां रशीद, दीपांशु राज आदि उपस्थित रहे.

ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, सारण के माध्यम से बच्चों के दत्तक ग्रहण की कारवाई की जाती है. संस्थान में अनाथ बच्चों को पूरी सुरक्षा और सुविधाओं के बीच रख कर उनका भरपूर पालन पोषण किया जाता है. सारण जिला में 2015 से अब तक कुल 95 बच्चों को गोद दिया जा चुका है.

0Shares