Chhapra: नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा होल्डिंग निर्धारण मामलों के सुनवाई प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को निर्धारित हैं।
कैंप मोड मे होल्डिंग निर्धारण मामलों मे लगभग 100 से अधिक लोग कैंप मे उपस्थित हुये। जिस मामले की सुनवाई उप नगर आयुक्त वेद प्रकाश वर्णवाल, सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा एवं होल्डिंग निर्धारण लिपिक रौशनी कुमारी के संयुक्त सहयोग द्वारा किया जा रहा है.
इस तरह के कैंप से लोगो को बहुत राहत मिल रही है और कार्य समय पर होने पर कैंप मे सभी लोग ख़ुश है. कैंप मे 50 लाभार्थी का सुनवाई एवं 50 लाभार्थी का निष्पादन किया गया.