इसुआपुर के होटल से बाल श्रमिक हुआ विमुक्त
इसुआपुर: श्रम आयुक्त, बिहार के निर्देश के आलोक में श्रम विभाग के धावा दल द्वारा प्रखंड के इसुआपुर बाजार और सढ़वारा बाजार में बाल श्रम विमुक्ति हेतू छापेमारी की गई।
अभियान में श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी इसुआपुर संजय कुमार झा, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी पानापुर सत्यवान कुमार तथा श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी मढ़ौरा जाहिद अख्तर अंसारी शामिल थे। इस दौरान धावा दल द्वारा इसुआपुर बाजार स्थित एक होटल से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया।
वहीं होटल संचालक के विरुद्ध इसुआपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। साथ ही 20 हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया गया है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि विमुक्त कराए गए बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति, सारण के समक्ष प्रस्तुत कर उनके आदेश पर बाल गृह को सौंप दिया गया है।
साथ ही बताया कि विमुक्त बाल श्रमिक को श्रम विभाग के बाल श्रमिक पुनर्वास योजना के तहत देय सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा। वहीं उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में बाल मजदूरी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अतर्गत पूरे पदेश में बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया जा रहा है।