Chhapra: बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को छपरा पहुंचें।
यहां उन्होंने विगत दिनों चुनावी रंजिश में हुए गोलीकांड मेंं मृतक चंदन कुमार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। जो भी अपराधी हैं बाहर हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन दवाब में कार्य कर रही है। राज्य में रोज हत्याएं हो रहीं हैं। सरकार चुप है। जनता इन सब का हिसाब लेगी।
इसके बाद उन्होंने घटना में घायल हुए युवकों से भी मुलाकात की।
साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव के परिजनों से भी की मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।