योग दिवस: जेपी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों व शिक्षक-कर्मियों ने किया योगाभ्यास

योग दिवस: जेपी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों व शिक्षक-कर्मियों ने किया योगाभ्यास

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं व शिक्षक-कर्मियों ने योगाभ्यास किया।

कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर समायोजक, महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. वीरेंद्र कुमार, कुलसचिव प्रो.रणजीत कुमार, एनएसएस समन्वयक प्रो. हरिश्चंद्र, खेल निदेशक प्रो. राजेश नायक, सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी तथा छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

कुलपति ने स्वयं भी विभिन्न प्रकार के योगासन किए। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत रामजयपाल कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, नारायण कॉलेज, गोरेयाकोठी सहित अन्य महाविद्यालयों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि योग स्वस्थ रहने के लिए सर्वोत्तम विधा है। यह प्रसन्नता की बात है कि विश्वविद्यालय में शीघ्र ही योग का पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किया जानेवाला है।

वहीं, राजभवन, पटना में 20 जून को आयोजित अन्तर्विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता-2024 में जयप्रकाश विश्वविद्यालय की टीम ने भी हिस्सा लिया।

टीम में 3 छात्र एवं 2 छात्रा शामिल थे। प्रतियोगिता में जयप्रकाश विश्वविद्यालय की टीम ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें