सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लू’टकां’ड में अप्राथमिक अभियुक्त लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लू’टकां’ड में अप्राथमिक अभियुक्त लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

Chhapra: अमनौर थानान्तर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा अपहर में हुई लूट की घटना में एक अन्य अप्राथमिक अभियुक्त को लूट की राशि व मोबाईल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-03.06.2024 को अमनौर थानान्तर्गत ग्राम अपहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आठ अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मी, ग्राहकों को बंधक बनाकर 8,94,988 रूपया, तीन मोबाईल की लूट को अंजाम देकर फरार हो गये थे।

इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-164/24 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में एक विशेष अनुसंधान दल व एस०टी०एफ० टीम द्वारा दिनांक-06.06.2024 को कांड का उद्‌भेदन कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।

उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध तकनीकी अनुसंधान के कम में प्राप्त आसूचना के आधार पर एक अन्य अभियुक्त सुल्तान अली उर्फ मुहर्रम, पिता स्व० मुस्तफा अली, सा० परसा शंकरडीह, थाना परसा, जिला-सारण को लूटी गई राशि- 68,300 रू, एक मोटरसाईकिल, एक  हेलमेट, एक मोबाईल तथा घटना के समय पहने कपड़ा को बरामद किया गया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें