Chhapra: शहर के नगरपालिका चौक स्थित प्रतिष्ठित स्मार्टफोन आउटलेट Mobility द्वारा बुधवार को आयोजित Lucky Draw के विजेताओं को उपहार दिए गए.

इस दौरान एक विजेता को सैमसंग का A10 Smartphone इनाम में दिया गया. मोबाइल पाकर ग्राहक काफी खुश नजर आया. Lucky Draw को लेकर Mobility के सनिष अर्णव ने बताया कि उनके दुकान में समय-समय पर Offer निकाले जाते हैं. हालांकि यह Lucky Draw Offer Samsung Smartphone की खरीदारी पर था.

सनिष ने बताया कि त्योहार शुरू हो रहे हैं. अभी से Smartphone बाजार में पूरी तैयारी चल रही है. इस बार दशहरा व दीपावली में ग्रहकों के लिए कई शानदार ऑफर निकाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि Mobility Mobile Store पूरे सारण में एक अलग ही नाम और विश्वास है.

 

0Shares

नई दिल्ली: आर्थिक मंदी की खबरों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार शाम प्रेस वार्ता कर कहा कि आर्थिक सुधार सरकार के एजेंडा में सबसे ऊपर है, सुधारों की प्रक्रिया जारी है, इसकी रफ्तार थमी नहीं है.’ प्रेस वार्ता में सीतारमण ने जानकारी दी कि चीन, अमेरिका, जर्मनी, यूके, फ्रांस, कनाडा, इटली, जापान जैसे देशों से भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट ज्यादा है.

सीतारमण ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध तथा मुद्रा अवमूल्यन के चलते वैश्विक व्यापार में काफी उतार-चढ़ाव वाली स्थिति पैदा हुई है. सीतारमण ने कहा कि अब होम, ऑटो और अन्य लोन पर ईएमआई घटाई जाएगी.

सीतारमण ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि RBI की ओर से ब्याज दरों में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देने पर सभी बैंक सहमत हो गए हैं. वे होम, ऑटो और अन्य लोन पर ईएमआई घटाएंगे. रेपो रेट में कटौती के मुताबिक एमसीएलआर में कटौती होगी. सरकारी बैंकों को लोन पूरा होने के 15 दिन के भीतर डॉक्यूमेंट ग्राहकों को देने पड़ेंगे. सभी तरह के लोन अप्लीकेशन ऑनलाइन होंगे. लोन अप्लीकेशन की ऑनलाइन ट्रैकिंग होगी.

0Shares

Chhapra: छपरा के विभिन्न घरों में इन दिनों मॉड्यूलर किचन लगवाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ता जा रहा है. छपरा की कई गृहणियां अपने अपने घरों में मॉड्यूलर किचन लगवा रही है. आम भाषा मे बोले तो मोड्यूलर किचन यानी की आधुनिक रसोई. पहले सिर्फ बड़े शहरों व बड़े घरों ही मोड्यूलर किचन देखने को मिलता था, लेकिन अब यह छपरा में भी खूब प्रचलित हो रहा है.

छपरा के Shankar Plywood के माध्यम से लगवाए आधुनिक किचन 

रसोई में खानपान के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए छपरा के नगरपालिका चौक स्थित Shankar Plywood के मालिक आशुतोष अग्रवाल, जो छपरा में कई घरों में मोड्यूलर किचन लगवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि हर गृहिणी की पहली इच्छा होती है कि उसके घर का किचन उसकी इच्छा के अनुरूप सुव्यवस्थित तरीके से बनाया जाए. मोड्यूलर किचन बनवाने से पूरे किचन का लुक बदल जाता है.

घर में मॉड्यूलर किचन लगवाने के लिए कॉल करें: 9472011820, शंकर प्लाई वुड, नगरपालिका चौक, छपरा

ऐसा होता है मॉड्यूलर किचन

यह आधुनिक किचन बेहद आकर्षक, सुसज्जित, टेक्नोलॉजी से लैस एवं साफसुथरा दिखता है. यहां चूल्हे के ऊपर चिमनी भी लगाई जाती है, जो धुंआ को ऑब्सर्व कर घर से बाहर निकाल देता है.मॉड्यूलर किचन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है कि छोटी जगहों में किराने का ज्यादा से ज्यादा सामान रखा जा सके.

ऐसे बनवा सकते हैं मोड्यूलर किचन

रसोई घर के नाप के अनुसार और ग्राहक की जरूरत के अनुसार मॉड्यूलर बनाए जाते हैं, जो कि लेमिनेटेड पार्टीकल बोर्ड से बने होते हैं. यह मजबूत व टिकाऊ तो होते ही हैं, साथ ही इसमें सफाई भी आसानी से होती है और दीमक व कॉकरोच की भी समस्या नहीं होती. इसमें हर बर्तन के लिए निश्चित जगह होती है, जैसे भारी बर्तन के लिए रोलिंग स्टैण्ड, हल्के बर्तन के लिए अगल स्टैण्ड. साथ ही सिंक यूनिट एवं बड़े डिब्बों के लिए बड़ी जगह वाली यूनिट एवं छोटे डिब्बों के लिए कम जगह वाली यूनिट लगाई जाती है.

इस तरह का किचन बनवाने के लिए घर में तोड़फोड़ की भी जरूरत नहीं पड़ती. इस तरह का किचन 800 रु. प्रति वर्गफुट के हिसाब से बनता है.अलग-अलग यूनिट के उपकरण लगाए जाते हैं. जिस दिन रसोई घर बनकर तैयार होता है, उसी दिन से खाना पकाने का काम शुरू किया जा सकता है.

मॉड्यूलर किचन बनवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए-

1. किचन निर्माण में जो भी सामान इस्तेमाल किया गया है, वह पानी और आग रोधक हो.
2. जो भी हार्डवेयर्स इस्तेमाल में लाएं, जैसे हैंडल, ड्राअर स्लाइड्स इत्यादि सभी अच्छी क्वालिटी के हों.
3. रसोई घर में सामान रखने के लिए भरपूर स्टोरेज स्पेस हो.
4. रखरखाव आसान हो, बेस यूनिट बाहर निकलने वाली या ट्रॉलीनुमा हो जिससे उनकी सफाई आसानी से की जा सके.
5. किचन का स्लैब या प्लेटफॉर्म आपकी लंबाई के अनुसार हो, न अधिक नीचा और न ही बहुत ऊंचा, दोनों ही स्थिति में थकावट अधिक होगी.
6. डिश वाशर के नीचे एक प्लेटफॉर्म बनाएं, जिससे वह लगभग 6 इंच ऊंचा हो जाए, इससे बर्तन धोते समय आपकी कमर पर जोर नहीं पड़ेगा.
7. किचन में फ्रिज, कुकिंग रेंज और सिंक पास ही हों. यह तीनों ही अत्यधिक प्रयोग में आने वाले आइटम हैं. यदि इनके बीच दूरी ज्यादा होगी तो आप अनावश्यक रूप से थकेंगी
8. प्लेटफॉर्म दाग, धब्बेरहित एवं स्क्रेचप्रूफ हो। किचन हवादार और रोशनी से भरपूर हो।
9. एग्जास्ट फैन जरूर लगवाएं.इस तरह के किचन बनवाकर आप अपने किचन को आकर्षक बना सकते हैं.

0Shares

Chhapra: त्योहारों से पहले शहर के दरोगा राह चौक स्थित ए टू जेड जेड सुपर मार्केट में अभी से महाबचत ऑफर के साथ लकी ड्रॉ आफर शुरू कर दिया गया है.15 अगस्त रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के दौरान विभिन्न सामानों की खरीदारी करने पर लोगों को विशेष ऑफर के साथ साथ लकी ड्रॉ गिफ्ट भी दिया जाएगा. फ्री होम 
डिलीवरी के लिये काल करें 8505885051 पर काल करें.
मैनेजर ने बताया कि 11 से 15 अगस्त तक 5 दिन महाबचत ऑफर चलेगा. जिसमें प्रत्येक खरीदारी पर लोगों को लकी ड्रा कूपन दिया जाएगा. साथ ही साथ लकी ड्रॉ गिफ्ट भी उन्हें दिया जाएगा. इसके तहत लोगों को एयर बैग, इंडक्शन चूल्हा, स्मार्टफोन, स्पीकर समेत कई उपहार दिए जाएंगे.
मैनेजर ने बताया कि प्रत्येक वस्तु की खरीदारी पर काफी ज्यादा छूट दी जा रही है. खाने-पीने से लेकर मार्केट में पांच हज़ार से अधिक प्रोडक्ट्स मौजूद है. जिसमें लोग खरीदारी का मजा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि छपरा का ए टू जेड सुपर मार्केट किस महीने में पूरे जिले में मशहूर हो गया है हर रोज यहां बड़ी संख्या में लो खरीदारी करने पहुंच रहे हैं लोगों को या मार्केट काफी पसंद आ रहा है.
0Shares

Chhapra: वो दिन बीत गए जब लोगों को MI के स्मार्टफोन और LED टीवी खरीदने के लिए ऑनलाइन सेल शुरू होने का इंतजार करना पड़ता था. छपरा के साहेबगंज स्थित Yantram में MI का पहला प्रिफर्ड पार्टनर स्टोर खुल गया है. अब लोगों को किसी प्रकार के ऑनलाइन सेल का इंतजार नहीं करना होगा. यहां MI के तमाम तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध है.

 

इसके तहत MI के सभी मॉडल के स्मार्टफोन के साथ साथ MI LED TV के साथ चार्जर, स्पीकर आदि इस स्टोर में आसानी से उपलब्ध हैं. इसके अलावा फोन की गारंटी वारंटी में भी ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी. इसके अलावा MI के बैग शूज, पावर बैंक के साथ साथ 50 अलग-अलग तरह के गैजेट आसानी से उपलब्ध है.

रक्षा बंधन और 15 अगस्त ऑफर सेल हुआ शुरू

स्टोर के मालिक अनिकेत कश्यप ने बताया कि रक्षाबंधन और 15 अगस्त सेल शुरू हो गया है. जिसमें भारी छूट दी जा रही है.उसके तहत सभी भाई अपनी बहनों के लिए यहां से गिफ्ट खरीद सकते हैं.

MI का है लोगों में क्रेज

आपको बता दें कि छपरा के बाजार में भी MI का लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज है. लोगों को हमेशा इसके ऑनलाइन सेल का इंतजार रहता था. ताकि आसानी से सस्ते स्मार्टफोन के साथ साथ टीवी आदि की खरीदारी की जा सके. लेकिन छपरा में स्टोर खुल जाने से लोगों को ऑनलाइन सेल के इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लोग अब आसानी से स्टोर में जाकर किसी प्रकार के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

इस स्टोर में MI ही नहीं OPPO, VIVO, RealMe, Samsung समेत सभी ब्रांडों के फोन पहले से ही आसानी से उपलब्ध हैं.

0Shares

Chhapra: इसी साल छपरा के साढ़ा में खुले महिंद्रा फर्स्ट चॉइस गोपाल सर्विसेज विभन्न ब्रांड के गाड़ियों के सर्विसिंग के लिए अब लोगों के लिए पहली पसंद बन गया है. गोपाल सर्विसेज के नाम से जाने जाने वाले इस महिंद्रा फर्स्ट चॉइस सेंटर में किसी भी कंपनी की गाड़ी की सर्विसिंग बेहद आधुनिक तरीके से की जा रही है.

यहां के मालिक ने बताया कि एक महिंद्रा फर्स्ट चॉइस के तहत एक ही छत के नीचे हर ब्रांड की गाड़ियों की सर्विसिंग हो रही है. यहां वाशिंग, एलाइनमेंट, गाड़ियों का इंश्योरेंस, फुल बॉडी काम से लेकर इंजन का काम हर तरह का काम पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड बेस्ड किया जाता है. उन्होंने बताया कि गाड़ियों की सर्विसिंग पर फिलहाल तमाम ऑफर चल रहे हैं. काफी लोगों ने सर्विस सेंटर को सराहा है. लोगों के लिए एक अच्छी सर्विस यहां दी जा रही है.


उन्होंने बताया कि पहले गाड़ियों की सर्विसिंग के लिए लोगों को बाहर कंपनी के सर्विस सेंटर भेजना पड़ता था. लेकिन अब गोपाल सर्विसेज खुल जाने की वजह से लोगों के लिए गाड़ियों की सर्विसिंग कराना काफी आसान हो गया है.

0Shares

Business: छपरा में जयपुर के महलों के तर्ज पर राज भवन बनकर तैयार हो गया है. यहां शादी-विवाह समेत तमाम आयोजनों के लिए इस राजभवन को बुक किया जा सकता है. बहुत जल्द ही इसका ओपनिंग होने वाली है. जिसके बाद लोगों को छपरा में कुछ नया अनुभव करने को मिलेगा. इसको लेकर अभी से बुकिंग शुरू हो गई है . वहीं लोगों ने बुकिंग कराना भी शुरू कर दिया है.

छपरा के गरखा ढाला के समीप स्थित राठौर नेवाजी टोला के पास बने यह भव्य राज भवन लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. इसका लुक पूरी तरह राजमहलों की तरह बनाया गया है. इसमें प्रवेश करते ही आपको महलों वाली फीलिंग आएगी.

ये है सुविधाएं

शादी विवाह तथा तमाम आयोजनों को खास बनाने के लिए इसका निर्माण कराया गया है. इसमें 4000 स्क्वायर फीट का एसी हॉल, अत्याधुनिक रोशनी युक्त खूबसूरत सजावट के साथ निर्मित हुआ है. कार्यक्रम हेतु बड़ा सा सुसज्जित रोशनी युक्त मंच बनाया गया है. यह पूरी तरह से एयर कंडीशन है.

यहां 750 sq फ़ीट का एक अन्य हाल का निर्माण हुआ है. राजभवन में 7 कमरे, यही नहीं 1500 स्क्वायर फीट का बड़ा सा रसोईघर भी बनाया गया है. साथ ही साथ 12000 स्क्वायर फीट का ओपन लॉन की भी सुविधा है. राजभवन में राजमहल जैसे डिजाइन से सुसज्जित फूडिंग काउंटर वाटरप्रूफ बनाया गया है. वाहन पार्किंग के साथ साथ हर तरह की तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

0Shares

Chhapra: बिहार के अब गाँव व दूर इलाकों में आपको दवाईयों के लिए परेशान होनी की जरूरत नही है. अब आपके एक क्लिक पर आपके घर तक दवाई पहुँच जाएगी. जो दवाई आपको मार्केट में आसानी से उपलब्ध नही हो पाती है वो भी दवाई आप आसानी से घर तक मंगवा सकते है. इस App से दवाई खरीदने पर 35 प्रतिशत तक छूट मिलेगी.

दवाई मँगवाने के लिए Download करें ये App
अपने घर तक दवाई मँगवाने के लिए आपको Indivihar Medicare App डाउन्लोड करना होगा. यह App आसानी से Google Play Store पर उपलब्ध है. सिर्फ अपने आंड्रोइड मोबाइल के Google Play Store पर जाना होगा और Indivihar Medicare लिखते ही App दिखेगा जिसे आपको Download करना होगा.

Download करने का लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.indivihar.medical

Ambulance और ब्लड की सुविधा भी उपलब्ध
अब आपको Ambulance की जरूरत पड़ती है तो आप इस App के माध्यम से आप कॉल कर बुला सकते है. वहीं इस App में ब्लड देने और लेने की सुविधा भी उपलब्ध है. अगर आप ब्लड देना चाहिए है तो आपको इस App के ब्लड सेक्शन मे जाकर अपना नाम, ब्लड ग्रुप, शहर और मोबाइल नंबर देना होगा. जिससे डोनर से संपर्क किया जा सके.

मार्केट में नही मिल रही दवाई के लिए कर सकते है ऑर्डर

गर कोई ऐसी दवाई है जो डॉक्टर ने लिखा है और आपको मार्केट मे आसानी से उपलब्ध नही है तो आप ऑर्डर भी दे सकते है. दवा ऑर्डर करने के साथ डॉक्टर का Prescription आपको अपलोड करना होगा.

0Shares

Chhapra: अबतक सिर्फ ऑनलाइन मिलने वाला MI ब्रांड फोन अब रिटेल आउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध होगा. छपरा के गाँधी चौक स्थित पूजा कम्युनिकेशन (PUJA COMMUNICATION) में MI का आउटलेट खुल चुका है. अब MI का कोई भी फोन ग्राहक आसानी से इस दुकान से खरीद सकते हैं.

साथ ही साथ कई ऑफर्स भी निकाले गए हैं. इसके तहत किसी भी MI ब्रांड की फ़ोन की खरीदार पर विशेष छूट दी जा रही है. वहीं ग्राहकों को सुनिश्चित उपहार भी दिया जा रहा है. यह ऑफर 30 जुलाई तक चलेगा.

पूजा कम्युनिकेशन के ओनर सीटू कुमार ने बताया कि MI के अलावें अन्य सभी ब्रांड्स के फोन यहां उपलब्ध हैं. जैसे OPPO, VIVO, SAMSUNG, REALME, HONOR इत्यादि, जिसपर विशेष डिस्काउंट ऑफर चल रहा है. महंगा मोबाइल अब सबकी पहुँच में आसानी से उपलब्ध होगा, 0% इन्टरेस्ट पर आप मोबाइल फोन खरीद सकते है.

0Shares

New Delhi: आम करदाताओं को टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने में आ रही परेशानियों के मद्देनजर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गयी है.

अब टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गयी है.

कई संस्थाओं की मांग थी कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया जाए. जिसे मद्देनजर इसे विस्तारित किया गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा के पहले पैरामेडिकल संस्थान DPMI के एक साल पूरे होने पर पहली वर्षगाँठ बड़े ही धूम धाम से मनाया. इस अवसर पर संस्थान में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाट्न CPS निदेशक हरेंद्र सिंह के साथ DPMI निदेशक राज शेखर सिंह ने द्वीप प्रवज्वल्लित कर किया.

जुलाई 2018 में हुआ शुरू

आपको बता दें कि छ्परा का पहला पैरामेडिकल संस्थान DPMI पिछले साल ही जुलाई में शुरू किया गया है. यहाँ पैरामेडिकल से सम्बंधित दर्जनों कोर्सेस चलाये जाते हैं. संस्थान के निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि पहले यहां के छात्रों को बाहर जाकर पैरामेडिकल की पढ़ाई करनी पड़ती थी. लेकिन सारण के छात्रों के लिए DPMI पहली पसंद बन गया है

पहली वर्षगांठ के अवसर पर DPMI छात्रों के साथ उन के अभिभावक भी पहुंचे थे. अतिथियों के रूप में डॉक्टर जेपी भारती, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, चैयरमैन सीपीएस ग्रूप, डॉक्टर गुंजन रानी , रंजन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान सभी ने छात्रों को भविष्य की शुभकामनायें दी.

0Shares

  1. पूरे बिहार में होगी होम डिलीवरी
  2. बाजार से सस्ती होंगी दवाएं
  3. ऐप के माध्यम से एम्बुलेंस की सुविधा 
  4. मनचाहे डॉक्टर से फिक्स कर सकते हैं अपॉइंटमेंट

Chhapra: बिहार की पहली ऑनलाइन मेडिसिन सलूशन मोबाइल एप्लीकेशन “इंडिविहार मेडीकेयर” का लॉन्चिंग 21 जुलाई को किया जाएगा. इसके तगत कोई भी व्यक्ति मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे दवा बाजार से सस्ते दामों में मंगा सकता है. इस ऐप को बनाने वाले छ्परा से ही हैं. यह ऐप गांव देहातों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा. आपको बता “इंडिविहार मेडिकेयर” आम लोगों को सस्ती और आसानी से दवा उपलब्ध कराने की अनूठी पहल है.

बेहद खास है ऐप

ऐप की लॉचिंग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडीविहार मेडिकेयर नेहाल अहमद के प्रबंधक निदेशक निहाल अहमद ने बताया कि छ्परा की धरती से पूरे बिहार के लिए मेडिसिन ऐप की लॉन्चिंग होगी. जो अपने आप में गर्व की बात है. ऐप पर दवाइयां तो सस्ती मिलेंगी ही साथ ही साथ कोई भी व्यक्ति डॉक्टरों से अपॉइंटमेंट भी ले सकता है इसके लिए डॉक्टरों की लिस्ट तैयार की जा रही है साथ ही साथ ऐप में लैब टेस्टिंग वह एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
21 को एकता भवन में होगा कार्यक्रम
लॉन्चिंग का कार्यक्रम एकता भवन छपरा में आयोजित किया गया है. इस दौरान एक शाम सेहत के नाम ‘हिंदी -उर्दू -ऐसा हो कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमें देश के नामचीन कवि और शायर का आना सुनिश्चित हुआ है. कार्यक्रम में डॉ कलीम जौहर कानपुरी, शबीना अदीब, सुनील कुमार तंग तथा डॉ चारूशीला सिंह इत्यादि शिरकत करेंगे. कवि सम्मेलन मुशायरा का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ाना है.
0Shares