Chhapra: इसी साल छपरा के साढ़ा में खुले महिंद्रा फर्स्ट चॉइस गोपाल सर्विसेज विभन्न ब्रांड के गाड़ियों के सर्विसिंग के लिए अब लोगों के लिए पहली पसंद बन गया है. गोपाल सर्विसेज के नाम से जाने जाने वाले इस महिंद्रा फर्स्ट चॉइस सेंटर में किसी भी कंपनी की गाड़ी की सर्विसिंग बेहद आधुनिक तरीके से की जा रही है.

यहां के मालिक ने बताया कि एक महिंद्रा फर्स्ट चॉइस के तहत एक ही छत के नीचे हर ब्रांड की गाड़ियों की सर्विसिंग हो रही है. यहां वाशिंग, एलाइनमेंट, गाड़ियों का इंश्योरेंस, फुल बॉडी काम से लेकर इंजन का काम हर तरह का काम पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड बेस्ड किया जाता है. उन्होंने बताया कि गाड़ियों की सर्विसिंग पर फिलहाल तमाम ऑफर चल रहे हैं. काफी लोगों ने सर्विस सेंटर को सराहा है. लोगों के लिए एक अच्छी सर्विस यहां दी जा रही है.


उन्होंने बताया कि पहले गाड़ियों की सर्विसिंग के लिए लोगों को बाहर कंपनी के सर्विस सेंटर भेजना पड़ता था. लेकिन अब गोपाल सर्विसेज खुल जाने की वजह से लोगों के लिए गाड़ियों की सर्विसिंग कराना काफी आसान हो गया है.

0Shares

Business: छपरा में जयपुर के महलों के तर्ज पर राज भवन बनकर तैयार हो गया है. यहां शादी-विवाह समेत तमाम आयोजनों के लिए इस राजभवन को बुक किया जा सकता है. बहुत जल्द ही इसका ओपनिंग होने वाली है. जिसके बाद लोगों को छपरा में कुछ नया अनुभव करने को मिलेगा. इसको लेकर अभी से बुकिंग शुरू हो गई है . वहीं लोगों ने बुकिंग कराना भी शुरू कर दिया है.

छपरा के गरखा ढाला के समीप स्थित राठौर नेवाजी टोला के पास बने यह भव्य राज भवन लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. इसका लुक पूरी तरह राजमहलों की तरह बनाया गया है. इसमें प्रवेश करते ही आपको महलों वाली फीलिंग आएगी.

ये है सुविधाएं

शादी विवाह तथा तमाम आयोजनों को खास बनाने के लिए इसका निर्माण कराया गया है. इसमें 4000 स्क्वायर फीट का एसी हॉल, अत्याधुनिक रोशनी युक्त खूबसूरत सजावट के साथ निर्मित हुआ है. कार्यक्रम हेतु बड़ा सा सुसज्जित रोशनी युक्त मंच बनाया गया है. यह पूरी तरह से एयर कंडीशन है.

यहां 750 sq फ़ीट का एक अन्य हाल का निर्माण हुआ है. राजभवन में 7 कमरे, यही नहीं 1500 स्क्वायर फीट का बड़ा सा रसोईघर भी बनाया गया है. साथ ही साथ 12000 स्क्वायर फीट का ओपन लॉन की भी सुविधा है. राजभवन में राजमहल जैसे डिजाइन से सुसज्जित फूडिंग काउंटर वाटरप्रूफ बनाया गया है. वाहन पार्किंग के साथ साथ हर तरह की तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

0Shares

Chhapra: बिहार के अब गाँव व दूर इलाकों में आपको दवाईयों के लिए परेशान होनी की जरूरत नही है. अब आपके एक क्लिक पर आपके घर तक दवाई पहुँच जाएगी. जो दवाई आपको मार्केट में आसानी से उपलब्ध नही हो पाती है वो भी दवाई आप आसानी से घर तक मंगवा सकते है. इस App से दवाई खरीदने पर 35 प्रतिशत तक छूट मिलेगी.

दवाई मँगवाने के लिए Download करें ये App
अपने घर तक दवाई मँगवाने के लिए आपको Indivihar Medicare App डाउन्लोड करना होगा. यह App आसानी से Google Play Store पर उपलब्ध है. सिर्फ अपने आंड्रोइड मोबाइल के Google Play Store पर जाना होगा और Indivihar Medicare लिखते ही App दिखेगा जिसे आपको Download करना होगा.

Download करने का लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.indivihar.medical

Ambulance और ब्लड की सुविधा भी उपलब्ध
अब आपको Ambulance की जरूरत पड़ती है तो आप इस App के माध्यम से आप कॉल कर बुला सकते है. वहीं इस App में ब्लड देने और लेने की सुविधा भी उपलब्ध है. अगर आप ब्लड देना चाहिए है तो आपको इस App के ब्लड सेक्शन मे जाकर अपना नाम, ब्लड ग्रुप, शहर और मोबाइल नंबर देना होगा. जिससे डोनर से संपर्क किया जा सके.

मार्केट में नही मिल रही दवाई के लिए कर सकते है ऑर्डर

गर कोई ऐसी दवाई है जो डॉक्टर ने लिखा है और आपको मार्केट मे आसानी से उपलब्ध नही है तो आप ऑर्डर भी दे सकते है. दवा ऑर्डर करने के साथ डॉक्टर का Prescription आपको अपलोड करना होगा.

0Shares

Chhapra: अबतक सिर्फ ऑनलाइन मिलने वाला MI ब्रांड फोन अब रिटेल आउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध होगा. छपरा के गाँधी चौक स्थित पूजा कम्युनिकेशन (PUJA COMMUNICATION) में MI का आउटलेट खुल चुका है. अब MI का कोई भी फोन ग्राहक आसानी से इस दुकान से खरीद सकते हैं.

साथ ही साथ कई ऑफर्स भी निकाले गए हैं. इसके तहत किसी भी MI ब्रांड की फ़ोन की खरीदार पर विशेष छूट दी जा रही है. वहीं ग्राहकों को सुनिश्चित उपहार भी दिया जा रहा है. यह ऑफर 30 जुलाई तक चलेगा.

पूजा कम्युनिकेशन के ओनर सीटू कुमार ने बताया कि MI के अलावें अन्य सभी ब्रांड्स के फोन यहां उपलब्ध हैं. जैसे OPPO, VIVO, SAMSUNG, REALME, HONOR इत्यादि, जिसपर विशेष डिस्काउंट ऑफर चल रहा है. महंगा मोबाइल अब सबकी पहुँच में आसानी से उपलब्ध होगा, 0% इन्टरेस्ट पर आप मोबाइल फोन खरीद सकते है.

0Shares

New Delhi: आम करदाताओं को टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने में आ रही परेशानियों के मद्देनजर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गयी है.

अब टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गयी है.

कई संस्थाओं की मांग थी कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया जाए. जिसे मद्देनजर इसे विस्तारित किया गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा के पहले पैरामेडिकल संस्थान DPMI के एक साल पूरे होने पर पहली वर्षगाँठ बड़े ही धूम धाम से मनाया. इस अवसर पर संस्थान में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाट्न CPS निदेशक हरेंद्र सिंह के साथ DPMI निदेशक राज शेखर सिंह ने द्वीप प्रवज्वल्लित कर किया.

जुलाई 2018 में हुआ शुरू

आपको बता दें कि छ्परा का पहला पैरामेडिकल संस्थान DPMI पिछले साल ही जुलाई में शुरू किया गया है. यहाँ पैरामेडिकल से सम्बंधित दर्जनों कोर्सेस चलाये जाते हैं. संस्थान के निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि पहले यहां के छात्रों को बाहर जाकर पैरामेडिकल की पढ़ाई करनी पड़ती थी. लेकिन सारण के छात्रों के लिए DPMI पहली पसंद बन गया है

पहली वर्षगांठ के अवसर पर DPMI छात्रों के साथ उन के अभिभावक भी पहुंचे थे. अतिथियों के रूप में डॉक्टर जेपी भारती, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, चैयरमैन सीपीएस ग्रूप, डॉक्टर गुंजन रानी , रंजन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान सभी ने छात्रों को भविष्य की शुभकामनायें दी.

0Shares

  1. पूरे बिहार में होगी होम डिलीवरी
  2. बाजार से सस्ती होंगी दवाएं
  3. ऐप के माध्यम से एम्बुलेंस की सुविधा 
  4. मनचाहे डॉक्टर से फिक्स कर सकते हैं अपॉइंटमेंट

Chhapra: बिहार की पहली ऑनलाइन मेडिसिन सलूशन मोबाइल एप्लीकेशन “इंडिविहार मेडीकेयर” का लॉन्चिंग 21 जुलाई को किया जाएगा. इसके तगत कोई भी व्यक्ति मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे दवा बाजार से सस्ते दामों में मंगा सकता है. इस ऐप को बनाने वाले छ्परा से ही हैं. यह ऐप गांव देहातों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा. आपको बता “इंडिविहार मेडिकेयर” आम लोगों को सस्ती और आसानी से दवा उपलब्ध कराने की अनूठी पहल है.

बेहद खास है ऐप

ऐप की लॉचिंग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडीविहार मेडिकेयर नेहाल अहमद के प्रबंधक निदेशक निहाल अहमद ने बताया कि छ्परा की धरती से पूरे बिहार के लिए मेडिसिन ऐप की लॉन्चिंग होगी. जो अपने आप में गर्व की बात है. ऐप पर दवाइयां तो सस्ती मिलेंगी ही साथ ही साथ कोई भी व्यक्ति डॉक्टरों से अपॉइंटमेंट भी ले सकता है इसके लिए डॉक्टरों की लिस्ट तैयार की जा रही है साथ ही साथ ऐप में लैब टेस्टिंग वह एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
21 को एकता भवन में होगा कार्यक्रम
लॉन्चिंग का कार्यक्रम एकता भवन छपरा में आयोजित किया गया है. इस दौरान एक शाम सेहत के नाम ‘हिंदी -उर्दू -ऐसा हो कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमें देश के नामचीन कवि और शायर का आना सुनिश्चित हुआ है. कार्यक्रम में डॉ कलीम जौहर कानपुरी, शबीना अदीब, सुनील कुमार तंग तथा डॉ चारूशीला सिंह इत्यादि शिरकत करेंगे. कवि सम्मेलन मुशायरा का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ाना है.
0Shares

Chhapra: छपरा में पिछले सौ साल से चल रहे घोष मिष्टान भंडार के एक और नई शाखा का शुभारंभ शहर के सलेमपुर चौक के पास किया गया. आपको बता दें कि घोष मिष्ठान भंडार  छपरा में आज़ादी से पहले सन 1918 से चल रहा है. यह दुकान अपने स्वादिष्ट रसगुल्लों व मिठाइयों के लिए एक शताब्दी से जाना जा रहा है. दुकान के मालिक आज भी खुद अपने हाथों से मिठाइयां बनाते हैं.

बंगाली रसगुल्लों, सन्देश व लाजवाब मिठाइयों के लिए है मशहूर
आपको बता दें कि घोष मिष्ठान भंडार का बंगाली रसगुल्ला, सन्देश व अन्य मिठाइयां पिछले एक शताब्दी से मसहूर हैं. यह दुकान अपने मिठास और शुद्ध स्वाद के मिठाइयों के लिए पूरे सारण में जाना जाता है. सारण के साथ-साथ यूपी के भी कुछ जिलों के लोग यहां आज भी मिठाइयां खरीदने आते हैं. यह दुकान अब 100 साल से अधिक पुराना हो गया है. लेकिन स्वाद में आज भी वही शुद्धता बरकरार है. आज एक ही परिवार की तीसरी पीढ़ी इस इस दुकान को चला रही .


दुकान के मालिक अभिजीत घोष ने बताया कि घोष मिष्टान मंडार सारण के लिए एक विरासत बन गया है. आज भी किसी से पूछो को सबसे पहले लोगों की जुबां पर घोष मिस्ठान ही सबसे पहले आता है. इस दुकान से लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. स्वाद और शुद्धता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होता.
0Shares

Chhapra: शहर के पहले सुपरमार्केट (ए टू जेड)  का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया. दरोगा राय चौक स्थित महादेव कॉम्प्लेक्स में छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार पोद्दार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर इसका उदघाट्न किया. शुभारंभ होते ही सुपरमार्केट में ग्राहकों की भीड़ लग गयी. इस दौरान लोगों ने यहां से तमाम चीजों की जमकर खरीदारी की. साथ ही ख़रीदारी के बाद उपहार मिलने पर ग्राहक काफी खुश नजर आए.

इसे भी पढे:  छपरा जंक्शन से वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार पोद्दार ने कहा कि छपरा में इस तरह का मार्केट खुलना बेहद जरूरी था. इससे शहर की रौनक भी बढ़ेगी. इस दौरान उन्होंने सुपरमार्केट की खूब तारीफ की. वहीं खरीदारी करने आये लोगों का कहना था कि शहर में ऐसे मार्ट, मॉल, सुपरमार्केट की बेहद आवश्यकता है. अगर शहर का बाजार बेहतरीन हो तो जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए बाहर जाना नहीं पड़ता. उदघाट्न के दौरान मेयर के साथ एसबीआई के तमाम अधिकारियों की पूरी टीम, सीपीएस निदेशक हरेंद्र सिंह, एडीएम अरुण कुमार समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढे: चारा घोटाला: झारखंड HC से लालू को देवघर कोषागार केस में मिली जमानत, जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे, जानिए क्यों

एक छत के नीचे 4 हज़ार से अधिक प्रोडक्ट्स

आपको बता दें कि छपरा के ए टू जेड सुपरमार्केट में आकर लोग खरीदारी का आनंद उठा सकेंगे. सुपरमार्केट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहाँ एक छत के नीचे चार हज़ार से अधिक तरह के समान उपलब्ध हैं. सुपरमार्केट के ओनर ने बताया कि काफी प्रयास के बाद छपरा में पहला सुपरमार्केट खोला जा रहा है. यहां खाने-पीने से लेकर घरेलू रोजमर्रा के समान, स्टेशनरी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, एफएमसीजी प्रोडक्ट्स के साथ हज़ारो तरह के समान उपलब्ध हैं. साथ ही साथ गिफ्ट आइटम्स, होम डेकॉर समेत हज़ारो तरह के सामानों की खरीदारी की जा सकती है.

इसे भी पढे: सारण के लाल इस IAS अधिकारी ने अमेरिका में कर दिया कमाल

समानों की होगी होम डिलीवरी

जो लोग बाजार नहीं आ सकते उनके लिए होम डिलीवरी की भी व्यवस्था शुरू की जाएगी. उदघाट्न के बाद सुपमार्केट में 12 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक मेगा सेल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें तमाम उपहारों के साथ ग्रहकों को छूट भी दी जाएगी.

यहीं नहीं यहां प्रत्येक समान को बाजार रेट से कम करके बेचा जा रहा है ताकि ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो.

0Shares

Chhapra: शहर में व्यवसायियों की तमाम समस्याओं के मद्देनजर सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय की पहल पर मंगलवार को व्यवसायियों और पुलिस प्रशासन के बीच बैठक हुई.

बैठक में व्यवसायियों ने अपने विचार व्यक्त किए और व्यवसायियों को आने वाली समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि व्यवसायियों की तमाम समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की गई. जिसमें नो एंट्री के समय को 10:00 बजे रात से लेकर 6:00 बजे सुबह से बढ़ाकर 9:00 बजे सुबह तक करने की मांग की गई. वहीं व्यवसायियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग की गई.

दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने व्यवसायियों से शहर में अतिक्रमण रोकने में सहायता करने की अपील की. व्यवसायियों से कहा गया कि वे अपनी दुकानों के बाहर सामान निकाल कर ना बेंचे, जिससे सड़क जाम आदि की समस्या उत्पन्न ना हो. वही व्यवसायियों से कैश ट्रांजैक्शन कम करने और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पैसे की लेनदेन करने की अपील की गई.

इस बैठक में पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष मदन मोहन माहेश्वरी, महासचिव पवन कुमार अग्रवाल, व्यवसाई मदन मोहन सिंह, पारस गुप्ता, सत्य नारायण प्रसाद गुप्ता, औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार समेत शहर के व्यवसाई, डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी ट्रैफिक, टाउन इंस्पेक्टर उपस्थित थे.

0Shares

नई दिल्ली: कल पेश हुए बजट के बाद आज से इसका साइड इफेक्ट दिखना शुरू हो गया है. पेट्रोल और डीजल पर 1 रुपये एडिशनल एक्साज ड्यूटी और 1 रुपये रोड और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस लगने के बाद पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. आज सुबह 6 बजे से पेट्रोल 2.5 रुपए और डीजल 2.4 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. इसका सीधा असर जनता की जब पर होगा.

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.51 रुपए प्रति लीटर था जो अब बढ़कर 73.01 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 64.33 रुपए प्रति लीटर था जो बढ़कर अब 66.73 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए पेट्रोल और डीजल पर 1 रुपये एडिशनल एक्साज ड्यूटी और 1 रुपये रोड और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस लगाने का एलान किया था. बता दें कि कि तेल कंपनियों की ओर से रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय की जाती हैं. यह नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से प्रभावी होती हैं.

0Shares

Chhapra: बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि यह बजट गांव, गरीब और किसान को समर्पित है. प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना एवं स्वच्छ भारत अभियान पर फोकस करना इस सरकार की नियत को दर्शाता है.

READ ALSO: इस बजट से गरीब को बल मिलेगा, युवा को बेहतर कल मिलेगा: PM

10 हजार नये कृषि उत्पादक संगठन बनाने की पहल, गांवों को बाजार से जोड़ने वाली सड़कों को अपग्रेड किये जाने की घोषणा, अन्नदाता को ऊजार्दाता बनाने के लिए कई योजनाओं की बात की गयी है.

READ ALSO: बजट प्रतिक्रिया: किसी ने सराहा तो किसी ने नकारा

कृषि से संबधित ग्रामीण उद्योग में 75 हजार नये उद्यमी तैयार करने की योजना, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अंत्योदय हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1.5 करोड़ मकान बनाने की घोषणा. 2019-20 से 2021-22 के बीच 1.95 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य. 2022 तक हर ग्रामीण को गैस और बिजली का कनेक्शन की घोषणा ये सभी ग्रामीण सशक्तिकरण के सरकार के प्रयास को दर्शाती हैं.

READ ALSO: BUDGET 2019: वित्तमंत्री ने कहा- गांव, ग़रीब और किसान हमारी योजनाओं के केंद्र बिंदु हैं

0Shares