अब घर बैठे पायें दवाईयां, इस App को अपने मोबाइल में करें Download

अब घर बैठे पायें दवाईयां, इस App को अपने मोबाइल में करें Download

Chhapra: बिहार के अब गाँव व दूर इलाकों में आपको दवाईयों के लिए परेशान होनी की जरूरत नही है. अब आपके एक क्लिक पर आपके घर तक दवाई पहुँच जाएगी. जो दवाई आपको मार्केट में आसानी से उपलब्ध नही हो पाती है वो भी दवाई आप आसानी से घर तक मंगवा सकते है. इस App से दवाई खरीदने पर 35 प्रतिशत तक छूट मिलेगी.

दवाई मँगवाने के लिए Download करें ये App
अपने घर तक दवाई मँगवाने के लिए आपको Indivihar Medicare App डाउन्लोड करना होगा. यह App आसानी से Google Play Store पर उपलब्ध है. सिर्फ अपने आंड्रोइड मोबाइल के Google Play Store पर जाना होगा और Indivihar Medicare लिखते ही App दिखेगा जिसे आपको Download करना होगा.

Download करने का लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.indivihar.medical

Ambulance और ब्लड की सुविधा भी उपलब्ध
अब आपको Ambulance की जरूरत पड़ती है तो आप इस App के माध्यम से आप कॉल कर बुला सकते है. वहीं इस App में ब्लड देने और लेने की सुविधा भी उपलब्ध है. अगर आप ब्लड देना चाहिए है तो आपको इस App के ब्लड सेक्शन मे जाकर अपना नाम, ब्लड ग्रुप, शहर और मोबाइल नंबर देना होगा. जिससे डोनर से संपर्क किया जा सके.

मार्केट में नही मिल रही दवाई के लिए कर सकते है ऑर्डर

गर कोई ऐसी दवाई है जो डॉक्टर ने लिखा है और आपको मार्केट मे आसानी से उपलब्ध नही है तो आप ऑर्डर भी दे सकते है. दवा ऑर्डर करने के साथ डॉक्टर का Prescription आपको अपलोड करना होगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें