छपरा के पहले पैरामेडिकल संस्थान DPMI के 1 साल पूरे, पैरामेडिकल के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं
Chhapra: छपरा के पहले पैरामेडिकल संस्थान DPMI के एक साल पूरे होने पर पहली वर्षगाँठ बड़े ही धूम धाम से मनाया. इस अवसर पर संस्थान में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाट्न CPS निदेशक हरेंद्र सिंह के साथ DPMI निदेशक राज शेखर सिंह ने द्वीप प्रवज्वल्लित कर किया.
जुलाई 2018 में हुआ शुरू
आपको बता दें कि छ्परा का पहला पैरामेडिकल संस्थान DPMI पिछले साल ही जुलाई में शुरू किया गया है. यहाँ पैरामेडिकल से सम्बंधित दर्जनों कोर्सेस चलाये जाते हैं. संस्थान के निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि पहले यहां के छात्रों को बाहर जाकर पैरामेडिकल की पढ़ाई करनी पड़ती थी. लेकिन सारण के छात्रों के लिए DPMI पहली पसंद बन गया है
पहली वर्षगांठ के अवसर पर DPMI छात्रों के साथ उन के अभिभावक भी पहुंचे थे. अतिथियों के रूप में डॉक्टर जेपी भारती, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, चैयरमैन सीपीएस ग्रूप, डॉक्टर गुंजन रानी , रंजन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान सभी ने छात्रों को भविष्य की शुभकामनायें दी.