छपरा में खुल गया MI मोबाइल का नया शोरूम, विशेष डिस्काउंट पर मिल रहा फोन

छपरा में खुल गया MI मोबाइल का नया शोरूम, विशेष डिस्काउंट पर मिल रहा फोन

Chhapra: अबतक सिर्फ ऑनलाइन मिलने वाला MI ब्रांड फोन अब रिटेल आउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध होगा. छपरा के गाँधी चौक स्थित पूजा कम्युनिकेशन (PUJA COMMUNICATION) में MI का आउटलेट खुल चुका है. अब MI का कोई भी फोन ग्राहक आसानी से इस दुकान से खरीद सकते हैं.

साथ ही साथ कई ऑफर्स भी निकाले गए हैं. इसके तहत किसी भी MI ब्रांड की फ़ोन की खरीदार पर विशेष छूट दी जा रही है. वहीं ग्राहकों को सुनिश्चित उपहार भी दिया जा रहा है. यह ऑफर 30 जुलाई तक चलेगा.

पूजा कम्युनिकेशन के ओनर सीटू कुमार ने बताया कि MI के अलावें अन्य सभी ब्रांड्स के फोन यहां उपलब्ध हैं. जैसे OPPO, VIVO, SAMSUNG, REALME, HONOR इत्यादि, जिसपर विशेष डिस्काउंट ऑफर चल रहा है. महंगा मोबाइल अब सबकी पहुँच में आसानी से उपलब्ध होगा, 0% इन्टरेस्ट पर आप मोबाइल फोन खरीद सकते है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें