Baniyapur: लॉक डाउन के कारण कोलकता में फंसी पत्नी के घर नहीं आने पर पति ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली. घटना सहाजितपुर थानाक्षेत्र के पिपरपांती का है. मृतक लड्डू साह का 25 वर्षीय पुत्र रेमू साह बताया जाता है. मृतक की शव को पुलिस ने उसके कमरे से बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि मृत युवक देर रात को गर्दन में गमछे का फंदा लगाया था. बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

शव को लटके हुए देख आसपास के लोगो ने इसकी सूचना थाने को दी थी. बताया जाता है कि मृतक ( रेमू साह) कोलकता में मजदूरी करता था उसकी पत्नी भी इसके साथ कोलकता में ही रहती थी. लॉक डाउन होने पर रेमू साईकिल से ही घर आ गया था. उसने पत्नी को भी साथ चलने के लिए कहा था.परंतु पत्नी ने गोद में छोटे बच्चे होने का हवाला देकर साथ आने से मना कर दिया था. घर आने के बाद मृतक पत्नी को बार बार गांव आने का दबाव बना रहा था. रविवार की शाम को भी मृतक ने पत्नी को आने के लिए कहा था.जिसके बाद फोन पर ही पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद मृतक अपने कमरे में चला गया था. परिजनों को लगा कि वह सोने चला गया. लेकिन देर रात उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच में जुटी है.

0Shares

Chhapra: बनियापुर प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विधालय बालक, राजकीय मघ्य विधालय कन्या, बनियापुर, उच्च विधालय कन्हौली, उच्च विधालय कोल्हुआ एवं मघ्य विधालय पिपरा में स्थापित क्वारेंटीन केन्द्रों का अपर समाहर्त्ता डॉ गगन ने निरीक्षण किया.

अपर समाहर्त्ता के द्वारा इन सभी केंद्रों पर आवासित प्रवासियों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा गया तथा उनको उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें: Covid19: परसा प्रखंड के तितरा ग्राम के आस-पास के क्षेत्र को किया गया सील
इसे भी पढ़ें: Covid19: मढ़ौरा के वार्ड 14 वैश्य टोला के आस-पास का क्षेत्र बना कॉटेन्मेंट जोन

अपर समाहर्त्ता ने सभी से डिग्निटी किट मिलने के बारे में पूछा. अपर समाहर्त्ता के द्वारा महिलाओं को साड़ी एवं बच्चों के लिए कपड़ा देने का निदेश दिया गया. अपर समाहर्त्ता को कुछ लोगों ने दरी नही मिलने की शिकायत की जिसपर अपर समाहर्त्ता ने अंचलाधिकारी को फटकार लगायी और सभी को दरी उपलब्ध करा दिया गया.

खान-पान और भोजन-नास्ता का सभी प्रवासियों ने एक स्वर से प्रशंसा की और बताया कि सभी चीजें समय पर मिल रही है. यहाँ रहने में कोई समस्या नही है. इस पर अपर समाहर्त्ता ने कहा कि आप लोग बाहर से आये हैं और बिल्कुल अपने परिवार के निकट हैं. धैर्य रखिये 14 दिन बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर आप अपने घर जाएँगे. केन्द्र प्रभारी के द्वारा समय-समय पर दिये गये दिशा-निदेशों का पालन करें. अगर कोई समस्या हो तो जिला आपदा संचालन केन्द्र के नं0 06152-245023 पर इसकी सूचना दें, तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

अपर समाहर्त्ता के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कैम्प प्रभारी तथा स्थानीय मुखिया एवं वार्ड सभी को समन्वय बनाकर इस आपदा की घड़ी में बेहतर कार्य करने को कहा. निरीक्षण के समय अपर समाहर्त्ता के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर सुदामा प्रसाद सिंह तथा अंचलाधिकारी स्वामी नाथ राम उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: Covid19 का संक्रमण सारण जिले में बढ़ गया है. जिले में दो और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

संक्रमित मरीजों में सोनपुर के सबलपुर दियारा के 62 साल के एक पुरुष और बनियापुर प्रखंड के नजीबा की एक 35 साल की महिला शामिल है. जिले में अबतक 6 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से एक स्वस्थ भी हो चुका है.

सारण जिले में पहला मरीज इसुआपुर प्रखण्ड का, दूसरा अमनौर प्रखण्ड से, तीसरा रिविलगंज प्रखण्ड, चौथा मांझी प्रखण्ड के सरयू पार का एक 46 वर्षीय व्यक्ति और अब सोनपुर के सबलपुर दियारा और बनियापुर के नजीबा में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है.

बता दें कि छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये क्वारेंटिन सेंटर में भी 2 संक्रमित मरीज मिले थे जिनमे से एक बांका और दूसरा अररिया के निवासी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों मामलों को सम्बंधित जिलों के डाटा में जोड़ दिया है. जिससे सारण में कोरोना संक्रमण से अबतक 6 मरीज ही है.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए. सिवान से सटे सारण जिले के कई प्रखंडों में स्क्रीनिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया है. जिला प्रशासन द्वारा सारण के छह प्रखंडों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग के लिए 371 सर्वे टीम व 136 सुपरवाइजर को प्रतिनियुक्त किया है. जो घर घर जाकर सभी लोगों की स्क्रीनिंग करेगे.

शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बनियापुर प्रखंड में चल रहे स्क्रीनिंग कार्य का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यो को देखा. कर्मियों से पूछताछ की और आवश्यक निर्देश दिए.

0Shares

Baniyapur: बनियापुर में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक वृद्ध को पड़ोसियों ने पीट-पीट कर मार डाला. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई उत्तर टोला गांव की है. घटना में अवकाश प्राप्त आर्मी जवान सहित आधा दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं. मृतक 60 वर्षीय जगत सिंह बताया जाते है. गम्भीर रूप से जख्मी राजकली देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतक का पुत्र गुड्डू सिंह, रूबी देवी, राजन सिंह, अनिता कुमारी तथा रामनारायण सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

इसे भी पढे: कोरोना से जंग: आयुर्वेदिक पद्धतियां अपनाकर घर में ही बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता

मृतक के पुत्र गुड्डू सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर पट्टीदारों से उनका पूर्व से विवाद चल रहा था. जिसकी शिकायत सीओ व वरीय अधिकारियों से भी की गई थी.  शनिवार की सुबह आधा दर्जन पट्टीदारों ने गाली गलौज शुरू कर दी. जिसके बाद विवाद तूल पकड़ने लगा. हलांकि, स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत करा लिया गया.

इसे भी पढे: पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक, कई सीएम ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग

लेकिन कुछ देर बाद पुनः दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. इस बीच दूसरे पक्ष के लोगो ने ईंट पत्थर और लाठी डंडे का प्रहार कर दिया. लाठी डंडे की प्रहार से वृद्ध गंभीर रूप से चोटिल होकर भूमि पर गिर गया. परिजन आनन फानन में वृद्ध को रेफरल अस्पताल बनियापुर लाये. जहां डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढे: Mobile app से होगी बच्चों की पढ़ाई, 13 अप्रैल से शुरु करने का निर्देश

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि वृद्ध के सीने पर गहरे जख्म का निशान है. निशान देखकर सीने पर गम्भीर चोट आने की बात बताई जा रही है. ईधर, घटना के बाद सभी पट्टीदार गांव छोड़ कर फरार बताये जाते है. समाचार प्रेषण तक मामले की प्राथमिकि दर्ज नही हो सकी थी.

इसे भी पढे: NER वाराणसी मंडल ने 32 बोगियों को बनाया आइसोलेशन वार्ड, चिकित्सकीय उपयोग लिए तैयार

0Shares

Chhapra: जिले के 66 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन कर इन्हें मॉडल केन्द्र के रूप में विकासित किया गया है. जिले में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.

 

अब इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ वातावरण एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को पौष्टिक आहार भी प्राप्त हो रहा है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए इन केन्द्रों को बाल सुलभ बनाया गया है. जिसमें बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं अलग से किचेन की भी व्यवस्था की गयी है. मॉडल केन्द्रों में बच्चां के लिए झूले लगाये गए हैं.बच्चों में अक्षरज्ञान के लिए बाल पेन्टिंग एवं पोषण के प्रति जागरूकता के लिए पोषण वाटिका का भी निर्माण किया गया है. लाभार्थियों को साप्ताहिक पोषाहार सूची के ही अनुसार पूरक पोषाहार प्रदान कराया जा रहा है. नाश्ते में चुडा-गुड के अलावा अंकुरित चना-गुड को भी अलग-अलग दिन दिया जा रहा है. प्रत्येक बुधवर को नाश्ते में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 18 ग्राम सुधा दूध पाउडर 150 मिलीलीटर शुद्ध पानी में घोलकर पिलाया जा रहा है.

महीने के 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेनू के आधार पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन खिचड़ी, एक दिन चावल पुलाव या पोहा पुलाव, एक दिन रसियाव एवं एक दिन सूजी का हलवा दिया जा रहा है. माह के अलावा एक दिन खिचड़ी, चावल पुलाव, पोहा पुलाव दिया जा सकता है. इस तरह महीने में कुल 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समान रूप से दिया जा रहा है. प्रत्येक शुक्रवार को सुबह में नाश्ते के साथ एक उबला हुआ अंडा भी दियाजा रहा है.  3 वर्ष से 6 वर्ष तक के अति-कुपोषित बच्चों को दोगुना पूरक आहार दिया जा रहा है.

अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन मोड्यूल के तहत पोषण पर भी चर्चा
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) दिवस पर पढाई के साथ पोषण पर भी जानकारी दी जाती है। इस दौरान विभिन्न सब्जियों और फलों का प्रदर्शन भी किया जाता है। साथ ही सब्जी एवं फलों से प्राप्त होने वाले पोषण के विषय में भी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा माताओं को विभिन्न रोगों में सब्जी या फल के सेवन के विषय में भी जागरूक किया जाता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन दिवस पर माताओं को बच्चे के 6 महीने पूरा होने क बाद अनुपूरक आहार देने की जरूरत पर भी जानकारी देती है. माताओं को खेल-खेल में बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने के संबंध में बताया जाता है.

अनुपूरक आहार पुस्तिका के माध्यम से खाने की तकनीक पर चर्चा
बच्चों को 6 महीने के बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार की जरूरत होती है. इससे बच्चे का बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. इसको लेकर इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक आहार पुस्तिका की मदद से 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने की तकनीक पर चर्चा की जाती है. जिसमें बच्चे को कोई तस्वीर दिखाते हुए या फिर कोई वीडियो दिखाते हुए अनुपूरक आहार खिलाने के विषय में बताया जाता है. ताकि छोटे बच्चे आसानी से अनुपूरक आहार का सेवन कर सकें.

गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया गया जांच कॉर्नर
आंगनबाड़ी केद्रों पर प्रसव पूर्व जाँच जांच के लिए आने वाली महिलाओं को भी अब बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा रही है. सभी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्दायुक्त पंजीकरण कॉर्नर बनाया गया है. जिससे गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में काफी सहुलियत हो रही है.

0Shares

बनियापुर: प्रखड में 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली दहेज उन्मूलन नशा मुक्ति के समर्थन में तथा बाल विवाह के विरोध में बनने वाला राज्य स्तरीय मानव श्रृंखला का शनिवार को बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने अपने सभी विभाग के कर्मियो के साथ पूर्वाभ्यास कराया.जहाँ बीडीओ ने बताया कि समाज में फैली बुराइयो के जड़ से समाप्ति के लिए सभी को संकल्प लेन है.

जल जीवन हरियाली से पर्यावरण के शुद्धता के लिए वृक्षारोपण स्वच्छ्ता को बढ़ावा देना जरूरी है, वही शिक्षको आंगनबाड़ी कर्मी स्वस्थ विभाग पीआरएस विकास मित्र मनरेगा सहित सभी विभागों के प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी सब सेक्टर पदाधिकारी संयोजक सहित पदाधिकारियो के साथ बैठक कर समीक्षा किया तथा सभी सेक्टर पदाधिकारियो कोबी 19 जनवरी को नियत समय पर दायित्वों का निर्वहन का निर्देश दिया. साथ ही सभी कर्मियो के साथ मानव श्रृंखला निर्माण का पूर्वाभ्यास कराया गया. मौके पर सभी विभाग के कर्मी शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: 4 से 6 दिसंबर तक बनियापुर के संत जलेश्वर एकेडमी, लौंवा में आयोजित होने वाले 46 वी. बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. 
 अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने बताया प्रतियोगिता में 38 जिलों की टीमें भाग ले रही है. टीमों के सुविधा के लिए आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और सभी टीमों को छपरा से बनियापुर ले जाने की व्यवस्था की गई है.
आयोजन सचिव डॉ देव कुमार सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप की सफलता के लिए राष्ट्रीय स्तर के 20 निर्णायक एवं  राज्य स्तर के 20 निर्णायक आये है. जिनमें प्रो कबड्डी के बेस्ट रेफरी का अवार्ड  जीत चुके राणा रंजीत सिंह भी शामिल है. आयोजन उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी टीमों और निर्णायकों को छपरा जंक्शन पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम और रोटरी क्लब छपरा की टीम के संयुक्त तत्वाधान में स्वागत किया तथा खिलाड़ियों के अल्पाहार एवं उनके प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रखी गयी है. 
आज के हुए मुकाबले में सारण की टीम ने मुजफ्फरपुर को हराया, वहीं पटना की टीम ने समस्तीपुर को पराजित किया. सिवान की टीम और मूंगे की टीम में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला एक पॉइंट से सीवान की टीम ने बाजी मारा. वही गया ने खगड़िया को हराया, भागलपुर में मधुबनी को हराया, लखीसराय ने कटिहार को हराया, वैशाली ने नालंदा को हराया, बक्सर ने जहानाबाद को हराया और सीतामढ़ी में मधेपुरा को हराया.
JUNIOR KABADDI SARAN BIHAR BANIYAPUR
0Shares

बनियापुर: दो अलग अलग घटनाओं में टेम्पू चालक सहित दो लोगो की मौत हो गई. पहली घटना थानाक्षेत्र के हंसराजपुर में हुई है. जहां तेज गति से छपरा की ओर जा रही अनियंत्रित बोलेरो ने एक टेम्पू को टक्कड़ मार दिया. टक्कर के बाद टैम्पू में सवार चालक की मौत ईलाज के दौरान हो गई. मृतक पुछरी निवासी 28 वर्षीय पवन कुमार साह बताया जाता है.


चालक की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने पुछरी के निकट एनएच पर मृत चालक का शव रख जमकर प्रदर्शन किया. वही सड़क पर आगजनी करते हुए बांस बल्ले लगाकर सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशितों लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी देने के घण्टो बाद भी मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुँचे. बाद में थाने की पुलिस मौके पर पहुंच लोगो को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ योजना की राशि दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि टैम्पू चालक देर रात को छपरा जा रहा था. तभी पीछे से तेज गति से आ रहे बोलेरो सवार ने जोड़दार टक्कर मार दी. टक्कर से टैम्पू पलट गया और चालक उसी में दब गया. आसपास के लोग चालक को पीएचसी जलालपुर ले गए. जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. इधर, टक्कर मारने वाला बोलेरो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है.


ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत

दूसरी घटना एनएच पर ही कन्हौली संग्राम के निकट हुई. जिसमें ट्रैक्टर की टक्कर से 35 वर्षीय व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी व पैगम्बरपुर निवासी ओमप्रकाश प्रसाद की मौत ईलाज के दौरान हो गई है. बताया जाता है कि मृतक बनियापुर से अपने घर बाइक से जा रहा था. तभी वह ट्रैक्टर की चपेत में आ गया. उसके सिर में काफी चोट आई थी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने जख्मी को रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया. जहां गंभीर स्थिति को देखते ही उसे छपरा रेफर कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

0Shares

छपरा/ बनियापुर: बनियापुर के हरपुर कराह गंडकी नदी पर इस बार छठ की अनुपम छटा बिखरने वाली है.भक्तों के आस्था के महापर्व पर संध्या गंगा आरती के साथ छठ के अर्घ्य और सांस्कृतिक संध्या के भरपूर आनंदमयी माहौल मिलेगा. इस कार्तिक मास के छठ पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और संयोजक राकेश कुमार निकुम्भ ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ हमारी सांस्कृतिक पहचान है, ऐसे में इस महापर्व को 10 वर्षों से महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. जिसकी चर्चा प्रखंड जिला नहीं वरन प्रदेश स्तर पर होती रही है. जिसे कायम रखने के लिए इसे 11 साल भी भव्य सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया है.

श्री निकुंभ ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्ष धूप नारायण सिंह, सचिव विनोद कुमार सिंह, सहायक संयोजक अनुज शशांक, सोहराय और सूरज सिंह, डब्लू सिंह, राजेश सिंह के अलावा विपुल, सोनू ,सुमन, नितेश और प्रणव के साथ युवकों के टोली को स्वच्छता एवं विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम कई मायनों में खास है.गण्डकी नदी घाट पर स्वक्षता अभियान चलाया जाएगा.साथ ही 2 नवंबर को बिहार के दिव्यांग लोक कलाकार आशुतोष सिंह शेर के साथ पारंपरिक लोकगीतों के प्रदर्शन के लिए प्रिया मिश्रा, राजू मिश्रा की टीम के साथ गोरखपुर और मथुरा के कृष्ण लीला और महाकाल के आकर्षक झांकियां सांस्कृतिक मंच से प्रसारित होगी. साथ ही साथ गंगा महाआरती के लिए काशी के दो बटुक की टोली हरिद्वार और काशी के तर्ज पर बनियापुर के गंडकी नदी घाट पर गंगा महाआरती करेंगे. इसके अलावा 3 नवंबर को 121 गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा.

पूर्ण रूप से जन सहयोग से होने वाले इस आयोजन में लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है और उम्मीद है कि इस बार का आयोजन भव्य एवं ऐतिहासिक होगा.

0Shares

Chhapra: जिले के बनियापुर में दर्जनों गांव के लोगो को महापर्व छठ में बैंकों द्वारा खाता फ्रीज़ किये जाने से परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड के नौ ग्रामीण बैंकों के 15 हजार से अधिक ग्राहकों का खाता फ्रीज हो चुका है. जिससे उनकी परेशानी इस महापर्व में बढ़ गयी है.

खाते में पैसा रहने के बावजूद खाताधारियों को दूसरे से कर्ज लेकर समानों की खरीददारी करनी पड़ रही है. सबसे अहम मुद्दा यह है कि लोग कर्ज के रूप में पैसा देने से भी कतरा रहे है. ऐसे में व्रतियों को उनकी उम्मीदों पर पानी फिर रहा है. आलम यह है कि वह सिर्फ पूजा पाठ के सामानों की खरीददारी कर ही इस पर्व को मनाने को मजबूर है. वही कई लोग अपना लॉक हटवाने के प्रयास में बैंकों में जमे हुए है.

बैंक कर्मियों के मुताबिक सबसे बड़ा कारण केवाईसी है. खाताधारियों द्वारा केवाईसी नही कराए जाने सहित कई अन्य समस्याओं के कारण पंजाब नेशनल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तथा इनसे सम्बद्ध कई सीएससी पर 15 हजार से अधिक खाताधारियों का खाता फ्रीज़ मोड में है. जिससे पैसे की निकासी नही हो पा रही है.

बैंक कर्मियों के अनुसार जैसे जैसे खाताधारी अपने कागजात को लेकर बैंक आ रहे है उनका त्वरित समाधान किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: राजस्व समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुयी. जिसमे ऑन लाईन म्यूटेशन की समीक्षा जिलाधिकारी ने की.

जिलाधिकारी ने कई अंचलो में कार्य शिथिलता पायी. उस पर न केवल नाराजगी व्यक्त की गयी वाल्कि दरियापुर, बनियापुर, दिघवारा, एकमा और इसुआपुर के अंचलाधिकारियों पर दण्ड अधिरोपित कर राशि वसूली के बाद ही उनका वेतन रिलीज करने का निदेश दिया गया. वहीं जलालपुर के अंचलाधिकारी के द्वारा इस मामले में एक भी नोटिस निर्गत नहीं करने पर उनसे स्पष्टीकरण की माँग की गयी और उनके विरूद्ध आरोप पत्र गठित करने का निदेश दिया गया.

एसडीओ मढ़ौरा के द्वारा बताया गया कि तरैया में कम्यूटर अपरेटर के द्वारा ठीक ढंग से कार्यों को नहीं करने पर 29 हजार रूपये का दण्ड अधिरोपित किया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा सभी डीसीएलआर को निदेश दिया गया कि सभी अंचलों की नियमित समीक्षा करें और कार्यों को गति दिलायें.

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि ऑनलाईन म्यूटेशन का कोई मामला न तो लम्बित रहना चाहिए न हीं एक्सपायर होना चाहिए. जिलाधिकारी के द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक अंचल में 25 नोटिस निर्गत करने का निदेश भी दिया गया. जिला में ऑन लाईन म्यूटेशन 68 प्रतिशत पायी गयी.

समीक्षा में ऑनलाईन लगान जमा करने की स्थिति भी अच्छी नहीं पाई गयी. इस मामले में मढ़ौरा, मशरख और जलालपुर के अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा किसी भी साईवर कैफे से ऑन लाईन लगान जमा कराया जा सकता है. जिलाधिकारी के द्वारा आंतरिक संसाधन के अन्तर्गत परिवहन, वाणिज्यकर, खनन, सहकारिता, राष्ट्रीयबचत, निबंधन, नहर प्रमण्डल, नगर निकाय, एवं विधुत विभाग की राजस्व प्रप्ति की समीक्षा की गयी तथा इन सभी विभाग के पदाधिकारियों को सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत्-प्रतिशत् प्रप्त करने का निदेश दिया.

समीक्षा में पाया गया कि जिला में अभी तक 68 प्रतिशत जमाबंदी इन्ट्री करायी जा चूकि है परन्तु जलालपुर में 41 हजार, बनियापुर में 16 हजार, सोनपुर में 20 हजार इशुआपुर में 14 हजार तथा मशरख में 12 हजार जमाबंदी इन्ट्री के मामाले लम्बित पाये गये. जिलाधिकारी ने कहा कि चार-पाँच अंचलों में शिथिलता के कारण जिला की उपलब्धि प्रभावित हो रही है. इस पर अपर समाहर्ता विभागीय जाँय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीम बनाकर उन अँचलों की जाँच कराने का निदेश दिया गया.

0Shares