छठ पूजा पर नदियों में नावों के परिचालन पर रोक रहेगी रोक

छठ पूजा पर नदियों में नावों के परिचालन पर रोक रहेगी रोक

आरा: भोजपुर जिले के विभिन्न छठ घाटो से जुड़े नदियों,नहरों और तालाबों में आगामी 10 नवम्बर के पूर्वाह्न से लेकर 11 नवम्बर के अपराह्न तक नावों का परिचालन पूर्णतः बन्द रहेगा। भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने छठ पूजा को लेकर व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए बुधवार को जिले के सभी अनुमण्डलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए नदियों,नहरों और तालाबों में निर्धारित अवधि में नावों के परिचालन बन्द कराने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि छठ घाटों पर बड़ी संख्या में व्रती और श्रद्धालु अर्घ्य देने के लिए जुटते हैं और लोग नदियों,नहरों एवं तालाबों में नावों से घूमने लगते हैं और आतिशबाजी भी करते हैं, जिससे सुरक्षा को खतरा पैदा होता है। जिलाधिकारी कुशवाहा ने कहा है कि नावों से लोगो के घूमने और आतिशबाजी से छठ व्रतियों को असुविधा तो होती ही है साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में भी कठिनाई आती है।

जिलाधिकारी ने अधिक गहराई वाले नदियों,नहरों एवं तालाबों को चिन्हत करते हुए खतरनाक घाटों के संबंध में प्रचार प्रसार कर व्रतियों एवं श्रद्धालुओ को सतर्क करने और सुरक्षा के तहत उन घाटो पर बैरिकेटिंग कराने के निर्देश भी आरा सदर,पीरो और जगदीशपुर के एसडीओ को दिए हैं। जिलाधिकारी ने छठ पर्व के दौरान छठ घाटों पर नाव एवं गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने और दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने के भी निर्देश दिए हैं।

0Shares
Prev 1 of 240 Next
Prev 1 of 240 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें