गोपालगंज में फिर से जहरीली शराब का कहर, चार लोगों की मौत से हड़कंप

गोपालगंज में फिर से जहरीली शराब का कहर, चार लोगों की मौत से हड़कंप

गोपालगंज: गोपालगंज प्रशासन के दावे और जिला उत्पाद विभाग के उदासीनता ने फिर एक बार गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई,वहीं आधा दर्जन लोग जीवन ओर मौत से जुझ रहे है। सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों की माने तो जहरीली शराब पीने से मौत हुई है वहीं प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने की इंतजार कर रहा है। यहां चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत के बाद हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि जिलाधिकारी डॉ नवल किशाेर चौधरी ने दो शवों के मिलने की बात कही है।

चारों मृतक मोहम्मदपुर के कुशहर गांव के रहने वाले हैं। मृतकों में 55 वर्षीय संतोष साह, छोटे लाल साह और पप्पू कुमार शामिल हैं। जबकि 3 अन्य लोग बीमार हैं। जिन्हें कुछ लोगों को मोतिहारी के निजी क्लीनिक में भी भर्ती कराया गया है।नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार राय के देखरेख में चारोंं शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद देर शाम सौंप दिया गया। बुधवार की सुबह चार लोगों कि संदेहास्पद स्थिति मे मौत हो गई।मृतकों में संतोष कुमार साह,छोटे लाल प्रसाद ,मुकेश राम और छोटेलाल सोनी है।छोटे लाल सोनी अपने एक रिश्तेदार के घर महम्मदपुर आया था और अन्य तीनों महम्मदपुर के ही रहने वाले थे।

घटना के संबंध में बताया गया कि चौक मोड़ पर से जहरीली शराब पीकर घर लौटे उसके बाद से देर रात चारों की स्थिति बिगड़ने लगी। स्थित बिगड़ते देख परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले गए।इसी दौरान संतोष कुमार और छोटे लाल सोनी की मौत हो गई।छोटे लाल प्रसाद और मुकेश राम की मौत मोतिहारी इलाज के क्रम में हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शशि रंजन घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।थाना प्रभारी ने चार लोगों के संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं जहरीली शराब पीने से महम्मदपुर के रामबाबू यादव,मनोरंजन सिंह,पप्पू साह और कुशहर के भोला राम की स्थिति चिंताजनक है।जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

राजद विधायक प्रेमशंकर यादव ने सरकार और जिला प्रशासन पर निशाना साधा है। विधायक ने कहा है कि शराब पीने से 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4 लोग बीमार है।मृतक संतोष साह की मां अमरावती देवी के मुताबिक वो मंगलवार की शाम 6 बजे ही घर आ गए थे। रात को 3 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। बीमार होने के बाद उन्होंने परिजनों से बातचीत की। उसके बाद ही उनकी मौत हो गई।

बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही कुशहर गांव में डीएम एसपी के अलावा सदर एसडीपीओ, एसडीएम और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि इस मामले में दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।मृतक संतोष साह के परिजनों के मुताबिक वो रोज शराब पीता था। घरवालों का आरोप है कि पंचायत चुनाव का समय चल रहा है और प्रत्याशी भी अपने पक्ष में मतदान करने के लिए उन्हें शराब पिलाते थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें